Home Blog Page 45

666666666… मैक्सवेल ने WC इतिहास का सबसे तेज़ शतक ठोका, 52 साल में पहली बार बना ये रिकॉर्ड

0

नीदरलैंड्स के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में ग्लेन मैक्सवेल का तूफान आया है. मैक्सवेल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक ठोक डाला है. मैक्सवेल ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए महज 40 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. मैक्सवेल ने एडम मार्करम का रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला है.

मैक्सवेल ने ठोका सबसे तेज शतक

मार्नस लाबुशेन के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे ग्लेन मैक्सवेल ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई. मैक्सवेल ने मैदान पर कदम रखने के साथ ही चौके-छक्कों की बरसात कर डाली. कंगारू बल्लेबाज ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए महज 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि, फिफ्टी पूरी होने के बाद मैक्सवेल ने असल मायनों में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया और अगली 13 गेंदों पर अगले पचास कर कूट डाले.

मैक्सवेल ने अपनी सेंचुरी महज 40 गेंदों पर पूरी की. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने सिर्फ 44 गेंदों पर 106 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान मैक्सवेल ने 9 चौके और आठ गगनचुंबी छक्के जमाए. यानी मैक्सवेल ने 84 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बनाए. मैक्सवेल की तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 399 रन बनाए हैं.

तोड़ा मार्करम का रिकॉर्ड

ग्लेन मैक्सवेल ने विश्व कप में सबसे तेज सेंचुरी लगाने के मामले में एडम मार्करम को पीछे छोड़ दिया है. मार्करम ने इसी वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए 49 गेंदों पर सेंचुरी लगाई थी. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर केविन ओ ब्रयान का नाम दर्ज है, जिन्होंने यह कारनामा 50 गेंदों पर करके दिखाया था. वहीं, मैक्सवेल वर्ल्ड कप में 51 गेंदों पर भी साल 2015 में शतक लगा चुके हैं.

ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज

मिक लुईस बनाम साउथ अफ्रीका, 2006- 113 रन

वहाब रियाज बनाम इंग्लैंड, 2016- 110 रन

एडम जंपा बनाम साउथ अफ्रीका, 2023- 113 रन

राशिद खान बनाम इंग्लैंड, 2019- 110 रन

बास डी लीडे बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2023- 115 रन

..पाकिस्तान अगले चारों मैच हार जाए, खुद बाबर के भाई ने अपनी टीम को दी बद्दुआ, लाइव शो में उगला जहर

0

वर्ल्ड कप 2023  में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. टीम अपने पिछले तीन मुकाबले लगातार हराकर प्वाइंट्स टेबल पर इस समय पांचवें स्थान पर काबिज है. वहीं, अभी हाल ही में खेलेंगे पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मुकाबले में अफगानिस्तान ने इतिहास रचते हुए अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप इतिहास में अपनी पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत दर्ज की है इसके बाद अब पाकिस्तान टीम को हर कोई ट्रोल करता हुआ नजर आ रहा है. इस बीच पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के भाई और पाक टीम के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने पाक टीम के लिए जहर उगला है.

कामरान अकमल ने अपनी ही टीम के लिए उगला जहर

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम ने अब तक नीदरलैंड और श्रीलंका को ही इस वर्ल्ड कप में हरा पाई है. जबकि इसके अलावा इस टीम को भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान जैसी टीमों के साथ हार का सामना करना पड़ा है. इसके बाद अब पाकिस्तान टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने एक शो के दौरान पाकिस्तान टीम की इस खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने अपनी टीम के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा कि,

“अगर पाकिस्तान की क्रिकेट को बेहतर करना है तो टीम अगले किसी भी मैच को ना जीते और टॉप 4 में भी ना पहुंचे. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने आगामी मैच नहीं जीतने चाहिए, तभी पाकिस्तान में क्रिकेट बेहतर हो सकता है. अगर वे फॉर्म में वापस आते हैं तो वे वही काम शुरू करेंगे.”

अफगानिस्तान के खिलाफ मिली करारी हार

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम ने अपना पांचवा मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर खेला. इस मुकाबले में ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि पाकिस्तान टीम वापसी करेगी और अफगानिस्तान को हराकर प्वाइंट्स टेबल पर दो बहुमूल्य अंक हासिल करेगी. लेकिन ऐसा हो ना सका और अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर मुकाबला जीता. इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने अफगानिस्तान के सामने 283 रनों के लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम में 2 विकेट के नुकसान पर छह गेंद शेष रहते ही मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया.

धमाकों की आवाज़ में बीता बचपन, पाकिस्तान में रिफ्यूजी बनकर रहे, जानें राशिद खान की इमोशनल कहानी

0

राशिद खान (Rashid Khan) का नाम अब किसी पहचान का मोहताज नहीं है. राशिद की गिनती दुनिया के उन चुनिंदा क्रिकेटर में होती है, जो कि दुनियाभर की क्रिकेट लीग में अपना जलवा दिखा चुक हैं. राशिद खान आज अफ़ग़ानिस्तान ही नहीं बल्कि दुनियाभर के करोड़ों लोगों के लिए रोल मॉडल हैं. हांलकी, राशिद के स्टार क्रिकेटर बनने का सफ़र उतना आसान नहीं रहा. राशिद को रिफ्यूजी के रूप में अपना बचपन गुज़ारना पड़ा था. यहाँ जानिए उनके संघर्ष की कहानी.

Rashid Khan की कहानी

राशिद खान का जन्म 1998 में अफगानिस्तान के नांगरहार में हुआ था. वे जलालाबाद से आते हैं और दस भाईबहनों में से एक हैं

खान जब छोटे थे, तब अफगानिस्तान में गृहयुद्ध से जूझ रहा था. जिसके बाद उनके परिवार को देश छोड़कर भागना पड़ा था.
राशिद का परिवार भागकर पाकिस्तान चला गया था. जहां वे कुछ साल तक रहे थे

Rashid Khan - Thefocuslive.com
बचपन में कुछ ऐसे दिखते थे राशिद खान

गृहयुद्ध खत्म होने के बाद उनका परिवार फिर अफगानिस्तान लौट आया. जहां राशिद ने अपनी नॉर्मल लाइफ और स्कूलिंग शुरू की.
ये अफगान क्रिकेटर विराट कोहली और शाहिद अफरीदी का सबसे बड़ा फैन है. राशिद बॉलिंग स्टाइल में भी शाहिद अफरीदी को ही कॉपी करते हैं.

राशिद खान के 5 बड़े भाई हैं. सभी क्रिकेट खेलते हैं. बड़े भाइयों के साथ खेलते हुए राशिद हमेशा प्रेशर में रहते थे. इसी कारण आज वो प्रेशर हैंडल करना अच्छी तरह समझ गए हैं. इस बारे में राशिद ने खुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया था.

राशिद खान Rashid Khan - Thefocuslive.com
अपने परिवार के साथ राशिद खान

IPL ने बदली क़िस्मत

  • राशिद खान (Rashid Khan) अफगानिस्तान जैसे गरीब देश के क्रिकेटर हैं. उनके परिवार की आर्थिक स्थिति भी नॉर्मल ही रही. उनकी फैमिली का छोटा सा बिजनेस है
  • IPL ऑक्शन में इस क्रिकेटर की किस्मत चमकी और वो करोड़पति बन गया. 2017 के आईपीएल ऑक्शन में राशिद को 4 करोड़ रुपए की कीमत मिली थी. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपए था.
  • IPL 2018 के लिए हुई ऑक्शन में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 9 करोड़ रुपए में खरीदा. पहली बार एक झटके में करोड़पति बनने के बाद राशिद को यकीन ही नहीं हुआ था कि उन्हें इतनी ऊंची कीमत मिली है.
  • साल 2022 में गुजरात टाइंटस ने राशिद खान को 15 करोड़ की बड़ी धनराशि खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल किया.

राशिद खान द फोकस लाइव.कॉम

राशिद के नाम ये दिलचस्प रिकॉर्ड

  • राशिद खान (Rashid Khan)  सबसे कम उम्र (19 साल 159 दिन) में कप्तान बनने का रिकॉर्ड बना चुके हैं. इस मामले में उन्होंने बरमूडा के रोडनी ट्रॉट (20 साल 332 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ा.
  • राशिद के नाम वनडे रैंकिंग में सबसे कम उम्र में नंबर वन बॉलर बनने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्‍तान के सकलैन मुश्‍ताक के नाम था.
  • राशिद खान के नाम वनडे में सबसे तेज़ 100 विकेट हासिल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है.

अफगानिस्तान से हार के बाद बड़े एक्शन के मूड में PCB, खतरे में बाबर आज़म की कप्तानी

0

ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की स्थिति नाजुक है. उसे लगातार अपने तीन मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. यही नहीं टूर्नामेंट में कप्तान बाबर आजम भी अपने छवि के मुताबिक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. फैंस एवं पूर्व क्रिकेटर लगातार उनपर सवाल उठा रहे हैं. इस बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. बताया जा रहा है कि बाबर आजम की कप्तानी खतरे में है. वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद पीसीबी उनकी कप्तानी पर बड़ा फैसला ले सकती है.

पीटीआई से बात करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्र ने बताया कि वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम अब कोई चमत्कार करती है और आगे के अपने सभी मुकाबले जीतते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की करती है तो ही बाबर आजम के कप्तानी के बचने की संभावना है. इसके बावजूद ऐसा लग रहा है कि उन्हें अब केवल टेस्ट की कप्तानी ही सौंपी जाएगी. उनके हाथ से वनडे और टी20 की कप्तानी जा सकती है.

तूफानी शतक ठोक डीकॉक ने रचा इतिहास, कोहली-रोहित को पछाड़ बने नम्बर 1, तोड़े 5 रिकॉर्ड

0

वर्ल्ड कप 2023 का 23वां मैच साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) अपने वनडे करियर का 20वां शतक लगाने में कामयाब हुए हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पारी का आगाज करते हुए कुल 140 गेंदों का सामना किया। इस बीच वह 124.28 की स्ट्राइक रेट से 174 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके एवं सात बेहतरीन छक्के निकले। मैच के दौरान उन्होने कई बड़े रिकॉर्ड भी बनाए, जो इस प्रकार है-

बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज वर्ल्ड कप में सर्वाधिक शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने Quinton de Kock

क्विंटन डी कॉक वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सर्वाधिक शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. पहले स्थान पर पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा का नाम आता है. संगकारा ने सर्वाधिक चार छक्के लगाए हैं. वहीं डी कॉक के बल्ले से तीन शतक निकले हैं.

कुमार संगकारा – श्रीलंका – चार शतक
क्विंटन डी कॉक – साउथ अफ्रीका – तीन शतक
एबी डिविलियर्स – साउथ अफ्रीका – दो शतक
ब्रेंडन टेलर – जिम्बाब्वे – दो शतक

साउथ अफ्रीका के लिए वर्ल्ड कप की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

नौ छक्के – डेविड मिलर – बनाम जिम्बाब्वे – हैमिल्टन – साल 2015
आठ छक्के – एबी डिविलियर्स – बनाम वेस्टइंडीज – सिडनी – साल 2015
आठ छक्के – हेनरिक क्लासेन – बनाम बांग्लादेश – मुंबई – साल 2023
सात छक्के – हर्शल गिब्स – बनाम नीदरलैंड – बस्सेटेरे – साल 2007
सात छक्के – क्विंटन डी कॉक – बनाम बांग्लादेश, मुंबई – साल 2023

वनडे में बतौर विकेटकीपर सर्वाधिक बार 150 प्लस की पारी 

तीन बार 150 प्लस – क्विंटन डी कॉक – साउथ अफ्रीका
दो बार 150 प्लस – एडम गिलक्रिस्ट – ऑस्ट्रेलिया
दो बार 150 प्लस – जोस बटलर – इंग्लैंड

साउथ अफ्रीका के लिए वर्ल्ड कप में उच्चतम स्कोर

188* – गैरी कर्स्टन – बनाम यूएई – रावलपिंडी – 1996
174 – क्विंटन डी कॉक – बनाम बांग्लादेश – मुंबई – 2023
162* – एबी डिविलियर्स – बनाम वेस्टइंडीज – सिडनी – 2015
161 – एंड्रयू हडसन – बनाम नीदरलैंड – रावलपिंडी – 1996
159 – हाशिम अमला – बनाम आयरलैंड – कैनबरा – 2015

वनडे में बतौर विकेटकीपर उच्चतम स्कोर

183* – एमएस धोनी – भारत – बनाम श्रीलंका – जयपुर – 2005
178 – क्विंटन डी कॉक – साउथ अफ्रीका – बनाम ऑस्ट्रेलिया – सेंचुरियन – 2016
176 – लिटन दास – बांग्लादेश – बनाम जिम्बाब्वे – सिलहट – 2020
174 – क्विंटन डी कॉक – साउथ अफ्रीका – बनाम बांग्लादेश – मुंबई – 2023
173* – जसकरन मल्होत्रा ​​-यूएसए – बनाम पीएनजी – अल अमेरात – 2021

साउथ अफ्रीका ने BAN को 149 रन से हराया, अंत तक लड़े महमदुल्ला ने जीता दिल, तोड़े कई रिकॉर्ड

0

वर्ल्ड कप 2023 के 23वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से हरा दिया है. साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 382 रन का स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 46.3 ओवर में 223 रन पर सिमट गई. बांग्लादेश की यह हार और बड़ी हो सकती थी. लेकिन महमदुल्ला ने शतकीय पारी खेलकर बांग्लादेश को एक बड़ी हार से बचा लिया.

बांग्लादेश के लिए महमदुल्लाह ने शानदार शतकीय पारी खेली. महमदुल्लाह ने 111 गेंदों पर 111 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 4 छक्के  जड़े. इसके अलावा बांग्लादेश के बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. नतीजतन, शाकिब अल हसन की टीम को बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश के लिए तंजीद हसन ने 17 गेंदों पर 12 रन बनाए. जबकि लिटन दास 44 गेंदो 22 रन बनाकर चलते बने.

महमूदुल्लाह ने बनाया खास रिकॉर्ड

महमूदुल्लाह बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने खास मामले में सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को पीछे छोड़ा है. इकबाल ने वर्ल्ड कप में खेलते हुए 718 रन बनाए हैं. वहीं महमूदुल्लाह के नाम अब 720* रन हो गए हैं. पहले स्थान पर टीम के मौजूदा कप्तान शाकिब अल हसन काबिज हैं. शाकिब ने अपनी टीम के लिए वर्ल्ड कप में 1202 रन बनाए हैं. दूसरे स्थान पर मुशफिकुर रहीम का नाम आता है. रहीम ने वर्ल्ड कप में 1042 रन बनाए हैं.

वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप चार बल्लेबाज

शाकिब अल हसन – 1202 रन
मुशफिकुर रहीम – 1042 रन
महमूदुल्लाह – 720* रन
तमीम इकबाल – 718

सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है खास रिकॉर्ड:

वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने का खास रिकॉर्ड भारतीय टीम के महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. तेंदुलकर ने क्रिकेट के महाकुंभ में 1992 से 2011 के बीच 45 मुकाबलों में शिरकत की. इस बीच 44 पारियों में 56.95 की औसत से 2278 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से छह शतक और 15 अर्धशतक निकले।

AFG से हार के बाद PAK की सेमीफाइनल की राह हुई कांटो भरी, अब दवा के साथ दुआ की भी जरूरत

0

अफगानिस्तान के खिलाफ हारकर पाकिस्तान ने अपने पैर पर ही कुल्हाड़ी मार ली है. इस हार के बाद पाकिस्तान की सेमीफाइनल के लिए राह मुश्किल हो गई है. बाबर एंड कंपनी के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना अब उतना आसान नजर नही आ रहा है.

जाने सेमीफाइनल का गणित

चेन्नई में अफगानिस्तान के हाथों 8 विकेट से रौंदे जाने के बाद पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान की पोजिशन पर कोई फर्क नहीं पड़ा है. वो वर्ल्ड कप 2023 के पॉइंट्स टेबल में अब भी 5वें नंबर पर ही है. मतलब अपने पुराने वाले स्थान पर. लेकिन, उसे हराकर अफगानिस्तान ने जो छठे नंबर पर छलांग लगाई है, उसने बाबर की फौज को डरा दिया है. पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों के 5 मैचों के बाद 2 जीत और 3 हार है. दोनों के अंक भी एक समान हैं. मतलब सिर्फ बेहतर रनरेट के चलते पाकिस्तान, अफगानिस्तान से आगे है. अब आप कहेंगे कि पाकिस्तान तो आगे है, फिर उस पर वर्ल्ड कप से बाहर होने की तलवार कैसे लटक रही है? इस सवाल का जवाब आपको उसके आगे के मैचों के शेड्यूल से पता चलेगा.

पाकिस्तान ने 9 में से अपने 5 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उसके 4 अंक हैं और उसका रनरेट -0.400 का है. अब उसे 4 मुकाबले और खेलने हैं. ये चारों मैच उसके साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से है. पाकिस्तान चाहता है कि वो वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचे तो उसे ये चारों मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे. ताकि इनके 8 अंक तो उसके खाते में जुड़े ही साथ ही रनरेट भी दुरुस्त हो जाए. पाकिस्तान अगर अपने अगले चारों मैच जीत लेता है तो उसके 6 जीत भी हो जाएंगे. मतलब इंग्लैंड के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे बंद हो जाएंगे.

हालांकि, अगर पाकिस्तान रनरेट का ख्याल नहीं रखता है और सिर्फ जीत दर्ज करता हुआ आगे बढ़ता है तो फिर इस सूरत में उसे ये दुआ करनी होगी कि साउथ अफ्रीका अपने आखिरी 4 मैच, जो कि उसे बांग्लादेश, भारत, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड से खेलने हैं, उनमें से कम से कम 2 हारे. इस तरह उसके 9 मैच में 5 जीत ही रहेंगे.

साउथ अफ्रीका नहीं हारा तो न्यूजीलैंड की हार की दुआ करनी होगी कि वो अपने आखिरी 3 मैच में से कम के कम 2 हारे. ये मुकाबले न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने हैं. ऐसा होने पर न्यूजीलैंड के कुल 9 मैचों में 5 जीत ही रहेंगे और वो सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगा. मतलब पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.

बहरहाल, जहां तक पॉइंट्स टेबल के मौजूदा समीकरण का सवाल है, उसमें तो अभी टॉप की फोर टीम भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया है. भारत ने अपने सभी 5 मैच जीते हैं और उसके 10 अंक है. वहीं 5 में से 4 मैच जीतकर न्यूजीलैंड के 8 अंक हैं. साउथ अफ्रीका ने शुरुआती 4 मैच में से 3 जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैच में 2 जीते, 2 हारे हैं.

झूमे जो पठान… अफगानिस्तान की जीत के बाद नाचे इरफान पठान, राशिद खान के साथ थिरकाए कदम

0

Irfan Pathan dance with Rashid Khan on Afghanistan victory: अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर कर दिया है. सोमवार को उसने पाकिस्तान को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. ये वर्ल्ड कप 2023 का तीसरा बड़ा उलटफेर रहा. इससे पहले अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराया था. अफगानिस्तान की जीत के बाद फैंस के रोंगटे खड़े हो गए. जीत के बाद खिलाड़ी खुशी से झूम उठे, लेकिन यहां एक खास बात रही. जीत के बाद भारत के पूर्व स्टार ऑलराउंडर और कमेंटेटर इरफान पठान भी जमकर नाचे. वह राशिद खान के साथ खुशी में कदम थिरकाते नजर आए. इरफान का ये रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है.

इरफान ने खुद ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- और मैंने अपना वादा पूरा किया. राशिद खान ने मुझसे कहा कि वे फिर से जीतेंगे और मैंने उनसे कहा कि मैं फिर से डांस करूंगा.

इरफान इस वीडियो में अफगानी सॉन्ग पर कदम थिरकाते नजर आ रहे हैं. इरफान का ये रिएक्शन फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है. वे कई मौकों पर पाकिस्तान के ‘पड़ोसियों’ को सोशल मीडिया के जरिए ट्रोल करते नजर आते हैं.

मैच की बात की जाए तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 282 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट के लिए 130 रन की शानदार पार्टनरशिप बनाई. गुरबाज ने 65 और जादरान ने 87 रनों की पारी खेली. 34वें ओवर में जादरान के आउट होने के बाद रहमत शाह ने 77 और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 48 रनों की नाबाद पारी खेलकर एक ओवर पहले ही 8 विकेट से धमाकेदार जीत दिला दी.

जडेजा के चक्रव्यूह में फंसा पाक, अफगानिस्तान ने रौंदकर रचा इतिहास, बाबर की एक गलती पड़ी टीम को भारी

0

विश्व कप ICC Cricket World Cup 2023) के 22वें मैच (Pakistan vs Afghanistan, 22nd Match) में पाकिस्तान की टक्कर अफगानिस्तान से हुई। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium, Chennai) में खेला गया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले खेलले हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 282 रन का स्कोर खड़ा किया।

Pakistan vs Afghanistan, 22nd Match

पहले खेलने उतरी पाकिस्तान टीम के लिए कप्तान बाबर आजम और अब्दुल्ला शफीक ने अर्धशतक लगाया। टीम के लिए कप्तान बाबर ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। वहीं सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने 58 रन की पारी खेली। आखिरी ओवरों में शादाब खान और इफ्तिखार अहमद ने शानदार बल्लेबाजी की और पाकिस्तान टीम को 282 रन तक पहुंचाया।

इफ्तिखार और शादाब दोनों ने पाक की तरफ से 40-40 रनों का योगदान दिया। सऊद शकील ने 25 और इमाम उल हक ने 17 रन की पारी खेली। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान आठ रन ही बना सके। शाहीन अफरीदी तीन रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान के लिए नूर अहमद ने सबसे अधिक तीन विकेट और नवीन उल हक ने दो विकेट हासिल किये। मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह ओमरजई को एक-एक विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करते हुए रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान अफगानिस्तान के लिए ओपनिंग की। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज गुरबाज ने 53 गेंद में 65 रन बनाए। वहीं इब्राहिम जादरान 113 गेंद में 87 रन बनाकर आउट हुए। शाहीदी और रहमत ने जुझारू पारियां खेलते हुए अफगानिस्तान को मैच में विजयी बना दिया। टीम अफगानिस्तान की जीत के बाद कोच जडेजा काफी खुश नजर आये|

PLAYER OF THE MATCH
Ibrahim Zadran

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को रौंदा, सेमीफाइनल के लिए लगाई लंबी छलांग, टूटे कई रिकॉर्ड, ये बना मैन ऑफ द मैच

0

विश्व कप ICC Cricket World Cup 2023) के 22वें मैच (Pakistan vs Afghanistan, 22nd Match) में पाकिस्तान की टक्कर अफगानिस्तान से हुई। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium, Chennai) में खेला गया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले खेलले हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 282 रन का स्कोर खड़ा किया।

Pakistan vs Afghanistan, 22nd Match

पहले खेलने उतरी पाकिस्तान टीम के लिए कप्तान बाबर आजम और अब्दुल्ला शफीक ने अर्धशतक लगाया। टीम के लिए कप्तान बाबर ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। वहीं सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने 58 रन की पारी खेली। आखिरी ओवरों में शादाब खान और इफ्तिखार अहमद ने शानदार बल्लेबाजी की और पाकिस्तान टीम को 282 रन तक पहुंचाया।

इफ्तिखार और शादाब दोनों ने पाक की तरफ से 40-40 रनों का योगदान दिया। सऊद शकील ने 25 और इमाम उल हक ने 17 रन की पारी खेली। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान आठ रन ही बना सके। शाहीन अफरीदी तीन रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान के लिए नूर अहमद ने सबसे अधिक तीन विकेट और नवीन उल हक ने दो विकेट हासिल किये। मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह ओमरजई को एक-एक विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करते हुए रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान अफगानिस्तान के लिए ओपनिंग की। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज गुरबाज ने 53 गेंद में 65 रन बनाए। वहीं इब्राहिम जादरान 113 गेंद में 87 रन बनाकर आउट हुए। शाहीदी और रहमत ने जुझारू पारियां खेलते हुए अफगानिस्तान को मैच में विजयी बना दिया। टीम अफगानिस्तान की जीत के बाद कोच जडेजा काफी खुश नजर आये|

PLAYER OF THE MATCH
Ibrahim Zadran