Home Blog Page 44

32 छक्के-65 चौके, आखिरी गेंद पर जीता ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया का हुआ जबरदस्त फायदा, टूटे कई महारिकॉर्ड

0

ICC Cricket World Cup 2023: विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के 27वें मैच (Australia vs New Zealand, 27th Match) में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को आखिरी गेंद पर पांच रन से हराया। आपको बता दें वर्ल्डकप में यह न्यूजीलैंड की दूसरी हार है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की चौथी जीत है। अब अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति लगभग एक जैसी हो गई है। Australia vs New Zealand, 27th Match में कीवी टीम को जीत के लिए आखिरी गेंद में छह रन की जरूरत थी, लेकिन लॉकी फर्ग्यूसन छक्का नहीं लगा सके| इस तरह से बेहद अहम मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने पांच रन से मैच अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों टीमें छह में से चार मैच जीतकर अंक तालिका में तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज हैं।

Australia vs New Zealand, 27th Match

मैच (Australia vs New Zealand, 27th Match) में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के 109 और डेविड वॉर्नर के 81 रनों की बदौलत 49.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 388 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। आखिर में मैक्सवेल ने 41, इंग्लिस ने 38 और कमिंस ने 37 रन की ताबड़तोड़ पारियां खेली। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट और ग्लेन फिलिप्स ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट लिए। वहीं बाएं हाथ के स्पिनर सैंटनर को दो और मैट हेनरी-जेम्स निशन को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

389 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 50 ओवर्स में नौ विकेट खोकर 383 रन ही बना सका। न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र ने सबसे अधिक 116 रन बनाए। आखिर में जेम्स नीशम ने 58 और डेरिल मिचेल ने 54 रन की पारी खेली। यंग ने 32 और कॉन्वे ने 28 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जैम्पा ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को दो-दो विकेट मिले। ग्लेन मैक्सवेल ने एक विकेट चटकाया।

Most sixes hit in a WC match
33 – ENG vs AFG, Manchester, 2019
32 – AUS vs NZ, Dharamsala, 2023
31 – NZ vs WI, Wellington, 2015
31 – SA vs SL, Delhi, 2023

रोमांच की हद पार… अंतिम गेंद पर जीता ऑस्ट्रेलिया, Point Table में मच गई खलबली

0

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार चौथी जीत हासिल की है. टीम ने 27वें मुकाबले में न्यूजीलैंड को 5 रन से हराया. इस जीत से ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल के और करीब आ गई है. टीम ने खाते में 6 मैच के बाद 4 जीत के बाद 8 अंक हैं.

धर्मशाला के मैदान पर शनिवार को न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.2 ओवर में 388 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 383 रन ही बना सकी. इस मैच में 771 रन बने, जो वर्ल्ड कप इतिहास के एक मैच में बने सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहला वर्ल्ड कप मैच खेल रहे ट्रैविस हेड (109 रन) ने शतक जमाया. न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रवींद्र (116 रन) शतकीय पारी खेली. वे 23 साल की उम्र में दो वर्ल्ड कप शतक जमाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर यह कारनामा कर चुके हैं.

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया. ऑस्ट्रेलिया पहले बैटिंग करते हुए 49.2 ओवर में 388 रन ऑलआउट हो गई.  ट्रैविस हेड ने शतक बनाया. उन्होंने 109 रन की पारी खेली. उनके अलावा डेविड वॉर्नर ने 81 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स और ट्रेंट बोल्ट ने तीन-तीन विकेट लिए. मिचेल सैंटनर ने दो विकेट झटके. वहीं जेम्स नीशम और मैट हेनरी को एक-एक विकेट मिला.

इस वर्ल्ड कप में 7वीं बार है जब 350 रन से ज्यादा का स्कोर बना है. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने 3-3 बार और इंग्लैंड ने एक बार यह कारनामा किया है. ओवरऑल रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 9वीं बार 350+ का स्कोर खड़ा किया है. साउथ अफ्रीका 8 और भारत 4 दफा 350+ का स्कोर बना चुका है.

इन दो फैसलों ने पाकिस्तान से छीनी जीत, मैच के बाद अंपायर्स के फैसले पर उठे सवाल, देखें VIDEO

0

वर्ल्डकप 2023 के 26वें मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया.पाकिस्तान क्रिकेट टीम की वर्ल्डकप में यह लगातार चौथी हार है. जिसके साथ ही अब उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावने लगभग खत्म हो गई हैं. अब कोई चमत्कार ही उसे सेमीफाइनल में पहुंचा सकता है. वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की छठे मैच में यह पांचवीं जीत थी.

चेपॉक स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, टीम 46.4 ओवर में 270 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. बाबर आजम और सऊद शकील ने फिफ्टी लगाई. साउथ अफ्रीका ने 47.2 ओवर में 9 विकेट गंवाकर टारगेट हासिल कर लिया. ऐडन मार्करम ने 91 रन बनाए. वहीं पाकिस्तान से शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट लिए.  हालांकि फैंस पाकिस्तान की हार के लिए अंपायर के फैसलों को भी जिम्मेदार मान रहे हैं. ये फैसले 46वें ओवर की आखिरी बॉल पर देखने को मिले.

तबरेज शम्सी को नहीं दिया आउट

हुआ यूं कि इस ओवर में हारिस रऊफ तीसरी गेंद पर लुंगी एनगिडी को आउट कर चुके थे. अब पाकिस्तान से जीत बस एक विकेट दूर थी. रऊफ ने नए बल्लेबाज तबरेज शम्सी को आखिरी बॉल डाली तो ये पिच होकर सीधा अंदर की ओर आई, जिस पर शम्सी बीट हुए और गेंद पैड पर लगकर बाहर निकल गई.

 

रऊफ ने बिना देर किए जोरदार अपील कर दी, लेकिन अंपायर ने उंगली नहीं उठाई. तुरंत बाद रऊफ ने रिव्यू ले लिया. जिसमें नजर आया कि पिचिंग आउटसाइड ऑफ थी. इम्पैक्ट इन लाइन था जबकि विकेट्स हिट कर रहा था. हालांकि ये अंपायर्स कॉल था, इसलिए शम्सी आउट होने से बच गए. इस डिसिजन से हारिस रऊफ, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान समेत टीम के खिलाड़ी काफी निराश नजर आए.

 

वाइड वाले डिसिजन पर भी उठे सवाल

इससे पहले अंपायर एलेक्स कार्फ ने इस ओवर की पांचवीं गेंद को भी वाइड दे दिया था, जिस पर भी सवाल उठ रहे हैं. कहा जा रहा है कि ये गेंद शम्सी के पैर से लगकर निकल रही थी. अंपायर के इस निर्णय पर फैंस दो भागों में बंट गए हैं. जहां एक ओर फैंस का कहना है कि अंपायर का डिसिजन ठीक था, तो वहीं दूसरी ओर कुछ ने इस पर सवाल उठाकर पाकिस्तान की हार का जिम्मेदार बताया है.

हार के बाद सेमीफाइनल की रेस से बाहर हुआ पाकिस्तान! RSA की जीत से भारत को नुकसान, देखें Point Table

0

PAK vs SA, World Cup 2023: वर्ल्डकप 2023 के 26वें मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया.पाकिस्तान क्रिकेट टीम की वर्ल्डकप में यह लगातार चौथी हार है. जिसके साथ ही अब उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावने लगभग खत्म हो गई हैं. अब कोई चमत्कार ही उसे सेमीफाइनल में पहुंचा सकता है. वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की छठे मैच में यह पांचवीं जीत थी.

इस मैच में पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम 270 रनों पर सिमट गई थी. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने 47.2 ओवर में 9 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया. यह मैच आखिरी लम्हे तक बेहद रोमांचक रहा और अंत तक मैच दोनों पक्ष में था. लेकिन आखिरकार बाजी साउथ अफ्रीका ने अंत में मारी. 48वें ओवर में केशव महाराज के चौके ने पाकिस्तान को हराया.

पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर

इस हार के बाद पाकिस्तान की टीम लगभग सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. बाबर आजम की टीम के 6 मैचों में 4 हार और दो जीत के बाद महज 4 अंक हैं. अब अगर बचे हुए तीन मैच पाकिस्तान जीत भी जाती है तो उसके ज्यादा से ज्यादा 10 अंक हो पाएंगे. इस स्थिति में उसके लिए सेमीफाइनल में जाना मुश्किल हो जाएगा. क्योंकि अंतिम 4 के लिए कम से कम 6 जीत यानी 12 अंक जरूरी हो सकते हैं. इस लिहाज से इंग्लैंड, नीदरलैंड और बांग्लादेश को भी सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर मान सकते हैं

पाकिस्तान की हार और साउथ अफ्रीका की जीत से टीम इंडिया को नुकसान हो गया है. भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में अब दूसरे स्थान पर खिसक गई है. हालांकि, भारत और साउथ अफ्रीका दोनों के 10-10 अंक हैं. पर अफ्रीका का नेट रनरेट बेहद शानदार है. इस कारण आज भारतीय फैंस पाकिस्तान की जीत की दुआ भी कर रहे थे, पर ऐसा हो नहीं पाया. यानी अब अंतिम-4 के लिए जंग छह टीमों के बीच ही मान सकते हैं.

पाकिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश और नीदरलैंड यह चार टीमें अब अगर बचे हुए सभी मैच जीतती हैं तो भी 12 अंक तक नहीं पहुंच पाएंगी. यानी सेमीफाइनल का रास्ता इन टीमों के लिए लगभग बंद हो चुका है. विश्व चैंपियन इंग्लैंड 9वें और नीदरलैंड 10वें स्थान पर है. अब ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच भले सेमीफाइनल के लिए जंग दिखे लेकिन कहीं ना कहीं अंतिम-4 की तस्वीर अब साफ नजर आने लगी है.

रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका से 1 विकेट से हारा पाकिस्तान, सेमीफाइनल की उम्मीदें हुई धूल,

0

PAK vs SA, World Cup 2023: वर्ल्डकप 2023 के 26वें मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया.पाकिस्तान क्रिकेट टीम की वर्ल्डकप में यह लगातार चौथी हार है. जिसके साथ ही अब उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावने लगभग खत्म हो गई हैं. अब कोई चमत्कार ही उसे सेमीफाइनल में पहुंचा सकता है. वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की छठे मैच में यह पांचवीं जीत थी.

इस मैच में पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम 270 रनों पर सिमट गई थी. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने 47.2 ओवर में 9 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया. यह मैच आखिरी लम्हे तक बेहद रोमांचक रहा और अंत तक मैच दोनों पक्ष में था. लेकिन आखिरकार बाजी साउथ अफ्रीका ने अंत में मारी. 48वें ओवर में केशव महाराज के चौके ने पाकिस्तान को हराया.

पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर

इस हार के बाद पाकिस्तान की टीम लगभग सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. बाबर आजम की टीम के 6 मैचों में 4 हार और दो जीत के बाद महज 4 अंक हैं. अब अगर बचे हुए तीन मैच पाकिस्तान जीत भी जाती है तो उसके ज्यादा से ज्यादा 10 अंक हो पाएंगे. इस स्थिति में उसके लिए सेमीफाइनल में जाना मुश्किल हो जाएगा. क्योंकि अंतिम 4 के लिए कम से कम 6 जीत यानी 12 अंक जरूरी हो सकते हैं. इस लिहाज से इंग्लैंड, नीदरलैंड और बांग्लादेश को भी सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर मान सकते हैं

पाकिस्तान की हार और साउथ अफ्रीका की जीत से टीम इंडिया को नुकसान हो गया है. भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में अब दूसरे स्थान पर खिसक गई है. हालांकि, भारत और साउथ अफ्रीका दोनों के 10-10 अंक हैं. पर अफ्रीका का नेट रनरेट बेहद शानदार है. इस कारण आज भारतीय फैंस पाकिस्तान की जीत की दुआ भी कर रहे थे, पर ऐसा हो नहीं पाया. यानी अब अंतिम-4 के लिए जंग छह टीमों के बीच ही मान सकते हैं.

मैच का हाल

इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान के लिए बल्लेबाजी में बाबर आजम, सऊद शकील, शादाब खान ने अच्छे योगदान दिए. बाबर ने 50 और शकील ने 52 रनों की पारी खेली. अफ्रीका के लिए तबरेज शम्सी टॉप गेंदबाज रहे थे और उन्होंने 60 रन देकर चार विकेट लिए. वहीं मार्को यान्सन को 3 और गेराल्ड कोएट्जे को 2 विकेट मिले थे. फिर बल्लेबाजी में ऐडेन मारक्रम ने 91 रनों की बेहतरीन पारी खेली. अंत तक मारक्रम एक छोर पर डटे रहे और सभी का साथ निभाया. उनके अलावा कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज 30 का भी आंकड़ा नहीं छू सका.

इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज हुआ टीम से बाहर

0

Hasan Ali Ruled out PAK vs SA: लगातार तीन मैच हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. भारत में चल रहे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम को 5 में से 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का हवाला देते हुए जियो न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया है कि तेज गेंदबाज हसन अली को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से बाहर कर दिया गया है. सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए ये अहम मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा.

बोर्ड ने एक संक्षिप्त बयान में कहा- “तेज गेंदबाज हसन अली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान के मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि वह बीमार हैं.” पीसीबी ने कहा कि हसन को कल रात बुखार आया था, लेकिन वह अब ठीक हो रहे हैं. हसन को शेष मैचों से पहले पूरी तरह से ठीक होने के लिए आराम दिया जाएगा.

हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि ये आधिकारिक बयान नहीं है, लेकिन जानकार सूत्रों के अनुसार तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर हसन अली की जगह ले सकते हैं. नीदरलैंड और श्रीलंका पर जीत के साथ शानदार शुरुआत करने के बाद 1992 के चैंपियन को अफगानिस्तान से करारी हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले उसे भारत और ऑस्ट्रेलिया ने हराया था.

हसन अली के विश्व कप प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने पिछले 5 मैचों में 8 विकेट चटकाए हैं. जिसमें श्रीलंका के खिलाफ 71 रन देकर 4 विकेट शामिल रहे. चार ग्रुप मैच खेलने के बाद भी पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकता है, लेकिन अब गलती की गुंजाइश बेहद कम है.

 

पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शादाब खान ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि खराब प्रदर्शन करने वाले साथी मानते हैं कि चमत्कार हो सकता है. कप्तान बाबर आजम के डिप्टी शादाब ने कहा- “यदि आपको विश्वास है, तो चमत्कार होते हैं.”

हारा इंग्लैंड रोया पाकिस्तान, श्रीलंका की जीत ने Point table में किया उलटफेर, पाक को बड़ा नुकसान

0

ENGvsSL: विश्वकप 2023 के 25वें मैच में श्रीलंका ने मौजूदा वर्ल्ड चैंम्पियन इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.2 ओर में 156 रन पर ढेर हो गई थी. इसके जवाब में श्रीलंका ने 25.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस हार के साथ ही इंग्ंलैड की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदे अब लगभग खत्म हो गई हैं.

163 रन पर सिमटी इंग्लैंड

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी. टीम 33.2 ओवर में ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड से बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए, जबकि ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने 30 और डेविड मलान ने 28 रन बनाए.

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लाहिरु कुमार ने 3 विकेट लिए, जबकि कसुन रजिथा और एंजलो मैथ्यूज को 2-2 विकेट मिले. एक सफलता महीश तीक्षणा के हिस्से आई, जबकि एक बैटर रन आउट हुआ.

Image

157 रन का आसान टारगेट चेज करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने इंग्लैंड जैसी शुरुआत की. टीम ने 10 ओवर के खेल में 2 विकेट पर 56 रन बनाए. इंग्लैंड ने पावरप्ले में 2 विकेट पर 59 रन बनाए थे.

श्रीलंकाई टीम ने ओपनर कुसल परेरा का विकेट जल्दी गंवाया. परेरा 9 के टीम स्कोर पर 4 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन इसके बाद निसांका और समारा विक्रमा ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. निसांका ने 83 गेंदों पर 77 रन बनाए. इसके अलावा समराविक्रमा ने 65 रन की उपयोगी पारी खेली.

Point Table में बड़ा बदलाव

Image

श्रीलंकाई टीम ने जीत के साथ ही प्वाइंट टेबल में बड़ी छलांग लगाई है. वह 5 मैचों में 2 जीत के साथ प्वाइंटटेबल में पांचवे पायदान पर पहुंच गई है. उसने पाकिस्तान को अब छठे पायदान पर धकेल दिया है. वहीं इंग्लैड की टीम नौवें स्थान पर आ गई है.

World Cup से बाहर हुई चैम्पियन इंग्लैंड! श्रीलंका ने 8 विकेट से रौंदा, ताश के पत्तों की तरह ढेर हुई टीम

0

ENGvsSL: विश्वकप 2023 के 25वें मैच में श्रीलंका ने मौजूदा वर्ल्ड चैंम्पियन इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.2 ओर में 156 रन पर ढेर हो गई थी. इसके जवाब में श्रीलंका ने 25.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस हार के साथ ही इंग्ंलैड की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदे अब लगभग खत्म हो गई हैं.

163 रन पर सिमटी इंग्लैंड

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी. टीम 33.2 ओवर में ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड से बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए, जबकि ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने 30 और डेविड मलान ने 28 रन बनाए.

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लाहिरु कुमार ने 3 विकेट लिए, जबकि कसुन रजिथा और एंजलो मैथ्यूज को 2-2 विकेट मिले. एक सफलता महीश तीक्षणा के हिस्से आई, जबकि एक बैटर रन आउट हुआ.

157 रन का आसान टारगेट चेज करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने इंग्लैंड जैसी शुरुआत की. टीम ने 10 ओवर के खेल में 2 विकेट पर 56 रन बनाए. इंग्लैंड ने पावरप्ले में 2 विकेट पर 59 रन बनाए थे.

श्रीलंकाई टीम ने ओपनर कुसल परेरा का विकेट जल्दी गंवाया. परेरा 9 के टीम स्कोर पर 4 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन इसके बाद निसांका और समारा विक्रमा ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. निसांका ने 83 गेंदों पर 77 रन बनाए. इसके अलावा समराविक्रमा ने 65 रन की उपयोगी पारी खेली.

पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने मचाया तहलका, 9 छक्के लगाकर ठोके 82 रन, अंतिम ओवर में 18 रन ठोक जीताया मैच

0

इस समय क्रिकेट के महाकुंभ कहे जाने वाले विश्वकप टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. क्रिकेट जगत की 10 बड़ी टीमें इस टूर्नामेंट में खेल रही हैं. टूर्नामेंट में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं. ऐसा ही एक उलटफेर अफगानिस्तान औऱ पाकिस्तान के मैच में देखने को मिला. जहां अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया. इस वर्ल्डकप में 1992 की वर्ल्ड चैम्पियन पाकिस्तान की बल्लेबाजी की काफी आलोचना हो रही है. टीम के बल्लेबाज ना तो बड़ा स्कोर बना पा रहे हैं. और ना ही बड़े शॉट. इसके दूसरी तरफ 2003 के वर्ल्डकप का हिस्सा रह चुकीं नामिबिया और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज़ का आयोजन हो रहा है. इस सीरीज़ के दूसरे मैच में पाकिस्तान मूल के सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza) ने 9 छक्कों की मदद से 82 रन की आतिशी पारी खेलकर तहलका मचा दिया.

Sikandar Raza की आतिशी पारी के दम पर जीता जिम्बाब्वे

इस मैच में नामिबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 198 रन बनाए थे. जिसके जवाब में जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 5 विकेट शेष रहते हुए मैच जीत लिया. जिम्बाब्वे की जीत के हीरो सिकंदर रज़ा रहे. जिन्होने 35 गेंदों पर 3 चौको और 9 छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन बनाए. रजा ने मैच की अंतिम गेंद पर चौका लगाकर जिब्बाबे को जीत दिलाई. आखिरी ओवर में जिम्बाब्वे को जीत के लिए 18 रन की दरकार थी. इस दौरान रजा ने 2 छक्के और एक चौका लगाया.

131 का है स्ट्राइक रेट

37 साल के सिकंदर रजा मूलत: पाकिस्तान के हैं. उन्होंने 68 टी20 इंटरनेशनल में 22.62 की औसत से 1380 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 131.81 का है. 87 रन की बेस्ट पारी खेली है और 7 अर्धशतक लगाया है. इस ऑफ स्पिनर ने 38 विकेट भी लिए हैं. 8 रन देकर 4 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. ओवरऑल इटंरनेशनल क्रिकेट को देखें, तो वे 6 हज़ार से अधिक रन बना चुके हैं. इसके अलावा उनके नाम 150 से अधिक विकेट दर्ज हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, नीदरलैंड को रिकॉर्ड 309 रन हराया, मैच में टूटा 52 साल का ये 5 महारिकॉर्ड

0

विश्वकप 2023 के 24वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रन से हराकर इतिहास रच दिया. वर्ल्डकप के इतिहास में यह किसी भी टीम की रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत है. इसके अलावा वनडे क्रिकेट में यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हिए 50 ओवर में 9 विकेट पर 399 रन बनाए. जवाब में नीदरलैंड की टीम 20.5 ओवर में 309 रन के स्कोर पर सिमट गई.

नई दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर बुधवार को ऑस्ट्रेलिया टीम ने डेविड वॉर्नर (104 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (106 रन) के शतकों के सहारे 50 ओवर में 8 विकेट पर 399 रन बनाए. मैक्सवेल (40 बॉल) ने वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक जमाया. उन्होंने ऐडन मार्करम (49 बॉल) का रिकॉर्ड तोड़ा. उनसे पहले, ओपनर डेविड वॉर्नर ने 93 बॉल पर 104 रन की शतकीय पारी खेली. मार्नस लाबुशेन ने 62 रन का योगदान दिया.

Image

नीदरलैंड के गेंदबाज बास डे लीडे एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बने. उन्होंने 10 ओवर में 2 विकेट लेकर 115 रन खर्च किए, जबकि लॉगन वान बीक ने 4 विकेट झटके.

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक

  1. रोहित शर्मा- 7
  2. सचिन तेंदुलकर- 6
  3. डेविड वॉर्नर- 6
  4. कुमार संगकारा- 5
  5. रिकी पोंटिंग- 5

 

22 वनडे शतक के लिए सबसे कम पारी

  • 126 – हाशिम आमला
  • 143 – विराट कोहली
  • 153 – डेविड वॉर्नर*
  • 186 – एबी डिविलयर्स
  • 188 – रोहित शर्मा

राहुल द्रविड़ की भी बराबरी की

डेविड वॉर्नर का यह 48वां इंटरनेशनल शतक रहा है. उन्होंने इस मामले में टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ की बराबरी की. साथ ही वह एबी डिविलियर्स से आगे भी निकल गए जिनके नाम 47 इंटरनेशनल सेंचुरी दर्ज थीं. एक्टिव क्रिकेटर्स की लिस्ट में वॉर्नर विराट कोहली (78) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं.