Home Blog Page 43

INDvsSL:अय्यर-कोहली का धमाल, टीम इंडिया ने रचा इतिहास, तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड, शतक से चूके 3 धुरंधर

0

ICC Cricket World Cup 2023: विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 33वें मैच में भारत का सामना श्रीलंका से हो रहा है। India vs Sri Lanka, 33rd Match में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 357 रन का स्कोर खड़ा किया। मैच (India vs Sri Lanka, 33rd Match) में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को पारी की दूसरी ही गेंद पर दिलशान मदुशंका ने क्लीन बोल्ड कर दिया।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चार रन बना सके। इसके बाद विराट कोहली ने शुभमन गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए ताबड़तोड़ 189 रन की साझेदारी निभाई। कोहली और गिल की साझेदारी को मदुशंका ने तोड़ा। मदुशंका ने शुभमन को नर्वस 90 में विकेटकीपर कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराया। शुभमन 92 गेंद में 11 चौके और दो छक्के जड़ते हुए 92 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विराट भी शतक से चूक गए। शतक की तरफ अग्रसर हो रहे कोहली को मदुशंका ने निसांका के हाथों कैच कराया।

विराट कोहली ने 94 गेंद में 11 चौके जड़ते हुए 88 रन की शानदार पारी खेली। इसके बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 46 गेंद में 60 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी की। विकेटकीपर राहुल 19 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए। राहुल को दुष्मंथा चमीरा ने आउट कर पवेलियन की राह दिखाई। सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर सके। यादव नौ गेंद में दो चौके जड़ते हुए 12 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच श्रेयस ने वनडे करियर का 16वां अर्धशतक जड़ा। श्रेयस अय्यर ने 36 गेंद में पचास रन पूरे किए। श्रेयस को मदुशंका ने पवेलियन भेजा।

अय्यर ने आउट होने से पहले 56 गेंद में तीन चौके और छह छक्के की मदद से 82 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। मोहम्मद शमी दो रन बनाकर रन आउट हुए। वहीं, रवींद्र जडेजा 24 गेंद में एक चौका और एक छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेलने में सफल रहे। भारतीय पारी की आखिरी गेंद पर जडेजा रन आउट हुए। श्रीलंका की ओर से मदुशंका ने सबसे अधिक पांच विकेच लिए, जबकि चमीरा को एक विकेट मिला।

Highest team scores without an individual hundred (World Cups)
357/8 – IND vs SL, Mumbai WS, today*
348/8 – PAK vs ENG, Nottingham, 2019
341/6 – SA vs UAE, Wellington, 2015
339/6 – PAK vs UAE, Napier, 2015
338/5 – PAK vs SL, Swansea, 1983

कभी केरोसिन बेचते थे Shahrukh Khan, पिता की थी चाय की दुकान… जानिए कैसे बने बॉलीवुड के किंग खान

0

बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. शाहरुख खान ने इस साल ‘पठान’ और ‘जवान’ के जरिए धमाकेदार वापसी की है. ये दोनो फिल्में ब्लॉकबस्टर रही है. शाहरुख खान की इस साल अपनी तीसरी फिल्म ‘डंकी’ का टीजर आ गया है. अगर ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होती है तो शाहरुख खान बॉलीवुड के इतिहास में एक साल में तीन ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले पहले अभिनेता बन जायेंगे.

शाहरुख खान आज भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अमीर अभिनेता हैं. लेकिन एक समय था जब शाहरुख खान की आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं थी और उन्हे केरोसिन भी बेचना पड़ा था. शाहरुख खान के परिवार का ताल्लुक कश्मीर और अफगानिस्तान से भी रहा है. शाहरुख के पिता ताज मोहम्मद पेशे से वकील थे. लेकिन, उन्होने फर्नीचर का काम भी किया था.

शाहरुख खान के दादा मीर जान मोहम्मद अफगानिस्तानी पठान थे. उनके पूर्वजों का ताल्लुक कश्मीर से था, जो सालों पहले अफगानिस्तान में बस गए थे. शाहरुख के पिता मीर ताज मोहम्मद का जन्म भी अफगानिस्तान में ही हुआ था. 1946 में वो दिल्ली यूनिवर्सिटी से वकालत करने भारत आए थे, हालांकि इसके बाद भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से शुरू हुए दंगों के बाद वो अफगानिस्तान नहीं लौट सके. शाहरुख के कई रिश्तेदार आज भी अफगानिस्तान के किस्सा ख्वानी बाजार में रहते हैं.

वैसे तो पेशे से मीर ताज मोहम्मद वकील थे, लेकिन वकालत में कामयाबी न मिलने पर उन्होंने पहले फर्नीचर का बिजनेस किया, फिर वो भी नहीं चला तो ट्रांसपोर्टेशन और केरोसीन डीलिंग का काम शुरू कर दिया. जब सारे बिजनेस एक-एक कर बंद हो गए तो उन्होंने दिल्ली के विलिंगन हॉस्पिटल के पीछे चाय की दुकान खोल ली.

1956 में मीर ताज मोहम्मद, लतीफ फातिमा से शादी कर दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में किराए के घर में रहने लगे. एक बेटी के बाद 2 नवंबर 1965 को उनके घर बेटे शाहरुख का जन्म हुआ. शाहरुख ने 5 साल मैंगलोर में अपने नाना-नानी के साथ गुजारे. उनके नाना इफ्तिखार अहमद, पोर्ट में चीफ इंजीनियर थे. शाहरुख की मां लतीफ फातिमा भी पढ़ी-लिखी थीं. इंग्लैंड की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वालीं लतीफ फातिमा फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट थीं. वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की करीबी थीं और उनके साथ सोशल वर्क किया करती थीं.

साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को हराया, टीम इंडिया को हुआ नुकसान; पाकिस्तान को मिली खुशखबरी

0

साउथ अफ्रीका की टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में अपना बेहतरीन फॉर्म जारी रखा है और अपने सातवें मुकाबले में न्यूजीलैंड को 190 रनों से करारी शिकस्त दी. न्यूजीलैंड की लगातार यह तीसरी हार है. जबकि साउथ अफ्रीका ने भारत के बराबर छठी जीत दर्ज की और पॉइंट्स टेबल में भी पहला स्थान कब्जा लिया. वहीं न्यूजीलैंड की लगातार हार से अब सेमीफाइनल की जंग बेहद रोचक हो गई है. कीवी टीम सबसे मजबूत समझी जा रही थी लेकिन उसकी लगातार तीन हार से समीकरण बदलने लगे हैं. हालांकि, टीम इंडिया अगर गुरुवार को श्रीलंका को हराती है तो फिर से वो नंबर 1 टीम बन जाएगी. 1999 वर्ल्ड कप से अभी तक कुल 6 बार दोनों टीमें भिड़ी थीं पहली बार साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को हराया है.

जबकि वनडे में न्यूजीलैंड की रनों के लिहाज से चौथी सबसे बड़ी हार है. इस मैच की बात करें तो पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 357 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. क्विंटन डी कॉक और रासी वान दर डूसेन ने शानदार शतक जड़े थे. डी कॉक ने 114 और डूसेन ने 133 रन बनाए थे. अंत में मिलर ने 30 गेंदों पर 53 गेंदों की तूफानी पारी खेली थी. 50 ओवर में अफ्रीका ने सिर्फ 4 विकेट गंवाए थे और कीवी टीम के सामने 358 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था. जवाब में कीवी टीम की बल्लेबाजी आज पूरी तरह फ्लॉप रही और 35.3 ओवर में न्यूजीलैंड की टीम 167 रन बनाकर सिमट गई. साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने 4 और मार्को यान्सन ने तीन विकेट झटके.

न्यूजीलैंड की सातवें मैच में लगातार यह तीसरी हार रही है. इस टीम ने पहले चार मैच लगातार जीते थे. भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका की इस जीत से नुकसान हुआ है पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर खिसकते हुए. वहीं अफ्रीका फिर से नंबर 1 टीम बेहतर नेट रनरेट के चलते बन गई है. इसके अलावा न्यूजीलैंड को भी नुकसान हुआ है और वो चौथे स्थान पर आ गई. इसका फायदा ऑस्ट्रेलिया को हुआ जो चौथे से तीसरे स्थान पर आ गई. वहीं पाकिस्तान भी टेबल में पांचवें स्थान पर है. ऐसे में अगर पाकिस्तान बचे हुए मुकाबले जीतती गई और न्यूजीलैंड अगले दो में से एक मैच को हारती है और एक को जीतती है तो समीकरण बदल जाएंगे.

 

इसी के साथ न्यूजीलैंड पर बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है. इसका सीधा फायदा पाकिस्तान को होगा. अगला मैच न्यूजीलैंड 4 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. उस मैच में अगर पाकिस्तान को जीत मिलती है फिर तो कीवी टीम पर खतरा बना रहेगा. वहीं अगर पाकिस्तान हारा तो न्यूजीलैंड आराम से सेमीफाइनल के लिए एलिजिबल हो जाएगी. पाकिस्तान की टीम अगर बचे हुए दोनों मैच जीती, वहीं न्यूजीलैंड पाकिस्तान से हारकर श्रीलंका से जीती तो ऐसे में दोनों टीमें 10-10 अंक पर आ जाएंगी और इस स्थिति में नेट रनरेट गेम में आ जाएगा.

World Cup 2023 Points Table

World Cup 2023 Points Table

World Cup के बीच Riyan Parag ने बल्ले से बरसाई आग, 490 ठोक मचाया तहलका, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

0

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले असम के युवा क्रिकेटर रियान पराग इन दिनों शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. परान ने सैय्यद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में गजब का प्रदर्शन किया है. इस टूर्नामेंट में असम की टीम की अगुआई करते हुए पराग ने अद्भुत प्रदर्शन किया और अपनी टीम को क्वॉर्टरफाइनल में पहुंचा दिया. पिछले मैच में ही रियान पराग ने लगातार छह अर्धशतक ठोकते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. अब उन्होंने लगातार सातवें मैच में भी अर्धशतक ठोक दिया है. इस टूर्नामेंट में 11 विकेट भी उन्होंने लिए हैं. उन्होंने पिछले कुछ महीनों में बतौर ऑलराउंडर खुद को साबित करते हुए टीम इंडिया का दरवाजा भी खटखटाया है.

रियान पराग ने इस टूर्नामेंट के अपने आठवें मैच में सातवां पचासा ठोका है. सिर्फ पहले मैच में वह 45 रन बना पाए थे. उसके बाद हर मैच में उन्होंने अर्धशतक लगाया है. मंगलवार को बंगाल के खिलाफ असम को रियान पराग ने शानदार जीत दिलाई. उनकी अद्भुत बल्लेबाजी से असम ने बंगाल को 8 विकेट से हराकर क्वॉर्टरफाइनल में पहुंचा दिया है. इस मैच में 50 रन की नाबाद पारी के साथ-साथ रियान ने 4 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट भी झटके. रियान पराग के अलावा टी20 क्रिकेट में लगातार कोई 6 अर्धशतक भी दुनियाभर में नहीं लगा पाया था. उन्होंने सात लगाकर महारिकॉर्ड बना लिया है.

SMAT 2023 में रियान पराग का प्रदर्शन
50 नाबाद बनाम बंगाल (प्री क्वॉर्टरफाइनल)
57 नाबाद बनाम केरल
72 बनाम हिमाचल प्रदेश
76 बनाम चंडीगढ़
53 नाबाद बनाम सिक्किम
76 नाबाद बनाम सर्विसेज
61 बनाम बिहार
45 बनाम ओडिशा

गेंद और बल्ले दोनों से कमाल
रियान पराग ने इस टूर्नामेंट के आठ मैचों में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया है. उन्होंने बल्ले से जहां आठ पारियों में 490 रन सात अर्धशतकों के साथ ठोके हैं. वहीं उन्होंने गेंद से भी कमाल किया है और वह 11 विकेट ले चुके हैं. उनका यह अद्भुत फॉर्म संकेत है कि वह अपने इस प्रदर्शन से टीम इंडिया के दरवाजे खटखटाने लगे हैं. उन्होंने इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी और इमर्जिंग एशिया कप में भी कमाल का प्रदर्शन किया था.

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, World Cup से 3 टीमों का पत्ता साफ, Point table में उलटफेर

0

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आखिरकार लगातार चार हार के बाद वर्ल्ड कप 2023 में अपनी तीसरी जीत दर्ज की है. टीम ने बांग्लादेश को ईडेन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में 7 विकेट से हराया. इसी के साथ बांग्लादेश की टीम का सफर खत्म हो गया है. हालांकि, अभी उसके दो मुकाबले बाकी हैं लेकिन सेमीफाइनल के लिए अब उसका कोई चांस नहीं रह गया है. उधर पाकिस्तान ने इस जीत से अपने को एक अंतिम उम्मीद के लिए बरकरार रखा है, लेकिन वो बेहद मुश्किल है. पाकिस्तान ने 205 रन का लक्ष्य 33वें ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

इस मैच की बात करें तो पहले खेलते हुए बांग्लादेश की टीम 204 रन पर सिमट गई थी. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी की और तीन विकेट झटके. मोहम्मद वसीम जूनियर ने भी तीन विकेट अपने नाम किए. इन दोनों के अलावा हारिस रऊफ को दो सफलताएं मिलीं. बांग्लादेश के लिए महमूदुल्लाह आज फिर 56 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. जवाब में पाकिस्तान के लिए अब्दुल्लाह शफीक 68 और फखर जमां ने 81 रन बनाकर टीम को 128 रनों की बेहतरीन शुरुआत दिलाई. जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने आसानी से यह मुकाबला जीत लिया.

पाकिस्तान की यह टूर्नामेंट में तीसरी जीत रही और इसी के साथ उसके 6 अंक हो गए हैं. अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पॉइंट्स टेबल में भी नेट रनरेट में फायदा हुआ है. टीम का नेट रनरेट भी अब सुधर गया है. इस मैच से पहले तक पाकिस्तान का नेट रनरेट -0.387 था. अब इस जीत के बाद टीम का नेट रनरेट -0.02 हो गया है. पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान 6 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में 12 अंक और 0 हार के साथ टॉप पर है. साउथ अफ्रीका 6 में से पांच मैच जीतकर दूसरे स्थान पर बनी है. इसके अलावा न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने 6 में से 4-4 मैच जीते हैं और दोनों के 8-8 अंक हैं. न्यूजीलैंड तीसरे व ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर है.

पाकिस्तान को पहली जीत नीदरलैंड के खिलाफ मिली थी, जबकि दूसरी जीत श्रीलंका के खिलाफ मिली थी. उसके बाद अब पाकिस्तान को तीसरी जीत मिली है. पाकिस्तान के पास अभी 6 प्वाइंट्स है. ऐसे में अगर पाकिस्तान अगले दोनों मुकाबले जीत लेती है तो पाकिस्तान के पास 10 प्वाइंट्स हो जाएंगे. दूसरी ओर अगर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया अपने सभी आगामी मैच हार जाती हैं, तो दोनों के पास 8-8 प्वाइंट्स ही रह जाएंगें. इस स्थिति में पाकिस्तान सेमीफाइनल में जगह बना सकती है. इतना ही नहीं पाकिस्तान को अफगानिस्तान की हार की भी कामना करनी होगी.

एक तीर से दो निशाने… अफगानिस्तान ने जीतकर बिगाडा पाकिस्तान-श्रीलंका का खेल, Point table में उलटफेर

0

अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल की गुत्थी थोड़ी और सुलझा दी है. पहले सेमीफाइनल के रेस में 6 टीमें थी, लेकिन अब एक और टीम सेमीफाइनल की रेस से करीब-करीब बाहर ही हो गया है. श्रीलंका 6 में से सिर्फ 2 मुकाबला ही जीत सकी है, पिछले दिन अफगानिस्तान ने श्रीलंका को एकतरफा मुकाबला हराकर सेमीफाइनल की रेस उसका पत्ता ही काट दिया है. ऐसे में अब सिर्फ 5 टीमें रेस में है.

अफगानिस्तान इस विश्वकप शानदार प्रदर्शन कर रहा है, ऐसे में 6 मुकाबले होने के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी उम्मीद बरकरार है. अफगानिस्तान को 6 मैचों में से 3 में जीत मिली है. अपनी तीसरी जीत के साथ वह पांचवी टीम बन गई है, जो वर्तमान में भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है. श्रीलंका 6 में से सिर्फ 2 ही मैच जीत पाया है, ऐसे में सेमीफाइनल में पहुंचने की उनकी उम्मीद पर भी पानी फिरता दिख रहा है. हालांकि यह अभी तक कन्फर्म नहीं हुआ है, लेकिन इसकी अपार संभावना है की अब श्रीलंका सेमीफाइनल में प्रवेश नहीं कर पाएगा.

Image

सेमीफाइनल की रेस से अब तक 5 टीमें ऐसी है जो करीब-करीब बाहर हो चुकी है, जिसमें श्रीलंका, इंग्लैंड, पाकिस्तान, नीदरलैंड और बांग्लादेश है. दूसरी ओर 5 टीमें है जिसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है, इसमें भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान है. यह देखने वाली बात होगी कि क्या अफगानिस्तान वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश कर पाएंगे या फिर नहीं.

अफगानिस्तान की जीत पर फिर झूमें इरफान पठान, इस बार हरभजन ने भी किया डांस, VIDEO

0

अफगानिस्तान ने इस विश्व कप अपने शानदार प्रदर्शन से पूरी दुनिया को चौंका दिया है. जो टीम 2019 विश्वकप में एक मैच भी नहीं जीती थी, इस साल उसने 3 मैच अपनी झोली में डाल लिया है. बीते दिन अफगानिस्तान ने श्रीलंका को भी बुरी तरह शिकस्त दी है. अफगानिस्तान की जीत के बाद पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान और हरभजन सिंह जमकर नाचे हैं.

अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से मात दे दी है. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 242 रन का टारगेट दिया था, जिसे अफगानिस्तान ने 45.2 ओवर में ही हासिल कर लिया हैं. इस दौरान इरफान पठान और हरभजन सिंह कमेंट्री कर रहे थे. जैसे ही अफगानिस्तान ने मुकाबला अपने नाम किया, पूरी टीम की जश्न के साथ इरफान और भज्जी ने भी स्टूडियो में ही नाचना शुरू कर दिया. एक ओर अफगानिस्तान के सभी खिलाड़ी मैदान पर जश्न मना रहे थे, दूसरी ओर इरफान और भज्जी स्टूडियो में जश्न मना रहे थे.

पहले इरफान पठान ने ही नाचना शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने इशारा करते हुए हरभजन सिंह को भी नाचने के लिए कहा, फिर भज्जी भी हरभजन का साथ देते हुए थिरकने लगे. बता दें कि जब अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया था, इस दौरान भी इरफान पठान राशिद खान के साथ मिलकर बीच मैदान खूब नाचे थे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था. अब इरफान ने एक बार फिर से अफगानिस्तान के जश्न में साथ देते हुए थिरके हैं.

रोहित-शमी का धमाल, भारत ने इंग्लैंड को रौंदा, पॉइंट टेबल में बना नंबर 1, टूटे कई रिकॉर्ड, देखें टॉप 5 बल्लेबाज

0

ICC Cricket World Cup 2023: वनडे विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के 29वें मैच (India vs England, 29th Match) में भारत का मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड से हुआ। मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार तरीके से जीत दर्ज की। लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow) में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 229 रन का स्कोर खड़ा किया। मुकाबले (India vs England, 29th Match) में इंग्लैंड को जीत के लिए 230 रन का लक्ष्य मिला।

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही थी। 40 रन तक टीम इंडिया ने अपने शुरुआती तीन विकेट गंवा दिए। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल नौ रन बनाकर, विराट कोहली खाता खोले बिना और श्रेयस अय्यर चार रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान रोहित ने विकेटकीपर केएल राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी निभाई। विकेटकीपर राहुल 58 गेंद में तीन चौके की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए। रोहित ने आउट होने से पहले 101 गेंद पर 87 रन की अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए। सूर्या 47 गेंद पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 49 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की तरफ से बाएं हाथ के विली ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, क्रिस वोक्स और आदिल रशीद को दो-दो विकेट हासिल हुए। मार्क वुड को एक विकेट मिला।

इंग्लैंड को 100 से हराया

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही| डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो ने तेजी से 30 रन बटोरे। हालांकि बुमराह की गेंद पर मलान 17 गेंद पर 16 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। उनके बाद बल्लेबाजी के लिए जो रूट पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इसके बाद बेन स्टोक्स 10 गेंद पर खाता भी नहीं खोल पाए और मोहम्मद शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। शमी ने 10वें ओवर की पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाज बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद इंग्लैंड की टीम नियमित अन्तराल पर विकेट गंवाती रही|

इंग्लैंड की 34.5 ओवर में 129 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में लगातार छठी जीत हासिल की। मैच में मोहम्मद शमी को मैच में चार सफलता जबकि बुमराह को तीन सफलता मिली।

PLAYER OF THE MATCH
Rohit Sharma

Most bowled dismissals by India in an ODI
6 vs SL Sharjah 1986
6 vs WI Kolkata 1993
6 vs Eng Lucknow 2023

Most matches lost by a defending champion in a World Cup
4 Australia in 1992
4* England in 2023

1 Quinton de Kock 431 रन
2 David Warner 413 रन
3 Rachin Ravindra 406 रन
4 Aiden Markram 356 रन
5 Virat Kohli 354 रन

शमी के तूफ़ान में उड़ा इंग्लैंड, टीम इंडिया पॉइंट टेबल में बनी नंबर 1, ये बना मैन ऑफ द मैच, टूटा 20 साल का रिकॉर्ड

0

ICC Cricket World Cup 2023: वनडे विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के 29वें मैच (India vs England, 29th Match) में भारत का मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड से हुआ। मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार तरीके से जीत दर्ज की। लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow) में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 229 रन का स्कोर खड़ा किया। मुकाबले (India vs England, 29th Match) में इंग्लैंड को जीत के लिए 230 रन का लक्ष्य मिला।

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही थी। 40 रन तक टीम इंडिया ने अपने शुरुआती तीन विकेट गंवा दिए। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल नौ रन बनाकर, विराट कोहली खाता खोले बिना और श्रेयस अय्यर चार रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान रोहित ने विकेटकीपर केएल राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी निभाई। विकेटकीपर राहुल 58 गेंद में तीन चौके की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए। रोहित ने आउट होने से पहले 101 गेंद पर 87 रन की अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए। सूर्या 47 गेंद पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 49 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की तरफ से बाएं हाथ के विली ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, क्रिस वोक्स और आदिल रशीद को दो-दो विकेट हासिल हुए। मार्क वुड को एक विकेट मिला।

इंग्लैंड को 100 से हराया

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही| डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो ने तेजी से 30 रन बटोरे। हालांकि बुमराह की गेंद पर मलान 17 गेंद पर 16 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। उनके बाद बल्लेबाजी के लिए जो रूट पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इसके बाद बेन स्टोक्स 10 गेंद पर खाता भी नहीं खोल पाए और मोहम्मद शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। शमी ने 10वें ओवर की पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाज बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद इंग्लैंड की टीम नियमित अन्तराल पर विकेट गंवाती रही|

इंग्लैंड की 34.5 ओवर में 129 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में लगातार छठी जीत हासिल की। मैच में मोहम्मद शमी को मैच में चार सफलता जबकि बुमराह को तीन सफलता मिली।

PLAYER OF THE MATCH
Rohit Sharma

W,W,W… शमी ने तोड़ा अंग्रेजों का घमंड, बल्लेबाज़ों के हवा में उड़ा दिये डंडे, 20 साल का तिलिस्म टूटा

0

Mohammad Shami, IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पहले खेलते हुए टीम इंडिया 229 रन बना पाई. जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी लग रही थी लेकिन भारतीय पेस बैट्री की खतरनाक जोड़ी ने अंग्रेजों को परेशान कर दिया. पहले जसप्रीत बुमराह ने बैक टू बैक दो विकेट लिए और डेविड मलान व जो रूट को पवेलियन भेजा. उसके बाद मोहम्मद शमी ने आते ही खतरनाक गेंदबाजी की और बैक टू बैक बेन स्टोक्स व जॉनी बेयरस्टो को छकाकर उनके डंडे उड़ा दिए.

शमी ने स्टोक्स-बेयरस्टो को छकाया

इस मुकाबले में शमी ने शुरुआत से ही कसी हुई गेंदबाजी की. उन्होंने पहले ओवर से ही बेन स्टोक्स को रन नहीं बनाने दिए. स्टोक्स अंत तक 9 गेंदें खेलकर खाता नहीं खोल पाए. फिर 10वीं गेंद पर शमी ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. फिर अगले ओवर की पहली गेंद पर शमी ने जॉनी बेयरस्टो का भी डंडा उड़ा दिया. बेयरस्टो ने 23 गेंदों पर सिर्फ 14 रन बनाए. शमी की यह दोनों गेंदें काफी शानदार थी और इसका वीडियो आईसीसी ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया. शमी का सेलिब्रेशन भी बेयरस्टो के विकेट के बाद शानदार था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

 

इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर ध्वस्त

मोहम्मद सिराज ने शुरुआत में कुछ महंगे ओवर डाले लेकिन जसप्रीत बुमराह शुरू से ही कसी गेंदबाजी कर रहे थे. लेकिन सिराज के कारण इंग्लैंड ने तेजी से 30 रन बना लिए. फिर उसके बाद बुमराह ने पहले डेविड मलान को 16 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया. उसके बाद उन्होंने जो रूट को पहली गेंद पर ही गोल्डन डक पर LBW आउट कर दिया. इस तरह भारतीय गेंदबाजी हावी हो गए. फिर शमी ने भी अपनी कसी गेंदबाजी से इंग्लैंड को छकाया. बैक टू बैक स्टोक्स और बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड कर दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

 

यह भी पढ़ें:- World Cup 2023: घातक खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर, LSG के स्टार प्लेयर की हो गई टीम में एंट्री

भारत ने बनाए 229 रन

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में टॉस हारे और टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी. भारत के लिए शुरुआती बल्लेबाज कुछ नहीं कर पाए. सिवाय रोहित शर्मा के जिन्होंने 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसके अलावा अंत में सूर्यकुमार यादव ने 49 रन बनाकर टीम को 229 के स्कोर तक पहुंचाया.