Home Blog Page 41

18 छक्के-14 चौके, 219 रन कूट फखर जमान ने मचाया बवंडर, तोड़ा रोहित-कोहली का रिकॉर्ड, टूटा 48 साल का रिकॉर्ड

0

विश्व कप के 35वें मुकाबले में पाकिस्तान ने डकवर्थ लुईस नियम के सहारे न्यूजीलैंड को 21 रन से हराया. न्यूजीलैंड ने मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 401 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान ने 25.3 ओवर में एक विकेट खोकर 200 रन बनाए. यहां फिर बारिश आई और खेल आगे नहीं हो सका और पाक 21 रन से मैच जीत गया.

फखर जमान 81 गेंद पर आठ चौके और 11 छक्के जड़ते हुए 126 रन बनाकर नाबाद रहे. फखर जमान ने पाकिस्तान के लिए वनडे विश्व कप के एक मैच में सबसे ज्यादा 11 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. सलामी बल्लेबाज जमान ने इस मामले में इमरान नजीर के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. पूर्व सलामी बल्लेबाज नजीर ने 2007 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ आठ छक्के जड़े थे. इसके अलावा फखर पाकिस्तान के लिए एक वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए.

जमान ने वर्ल्डकप में तीन मैचों में 109.50 की औसत से 14 चौके और 18 छक्के जड़ते हुए 219 रन बनाये हैं. जमान ने अब तक एक शतक और एक अर्द्धशतक जमाया है. सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में जमान ने कोहली और रोहित को पीछे छोड़ा. 18 छक्के जड़कर इस वर्ल्डकप में सर्वाधिक सिक्स लगाने के मामले में जमान तीसरे पायदान पर आ गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को रौंदा, स्टोक्स-वोक्स की पारी बेकार, 10वें नंबर के बैटर ने लड़ी लड़ाई, ये बना मैन ऑफ द मैच

0

ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 36वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में इंग्लैंड को 33 रनों से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की| जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया का अब सेमीफाइनल में जाना अब लगभग तय है। मुकाबले (England vs Australia, 36th Match) में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 49.3 ओवर में 286 का स्कोर खड़ा किया| जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 253 का स्कोर ही बना सकी। इंग्लैंड की यह 7 मैचों में छठी हार है और उनका वर्ल्डकप सेमीफाइनल में जगह बनाने का सपना टूट चूका है।

England vs Australia, 36th Match

पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 49.3 ओवर खेलते हुए अपने सभी 10 विकेट गंवाकर 286 रन बनाने में सफल रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 71 रनों की शानदार पारी खेली। मध्यक्रम में कैमरून ग्रीन ने भी 47 रनों की पारी खेली। इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने भी 44 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने सबसे अधिक 4 विकेट हासिल किये। वहीं मार्क वुड और आदिल रशीद को 2-2 सफलताएं मिली। जवाब में इंग्लैंड की टीम 48.1 ओवर में 253 रन बनाकर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए स्टोक्स ने सबसे अधिक 64 रन, मलान ने 50 रन और वोक्स ने 32 रन बनाये| ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को भी 2-2 सफलताएं मिली।

ImageMost consecutive defeats for a Full member side in WCs
11 Afghanistan (2019-23)
7 Sri Lanka (1983-87)
6 Bangladesh (2023) *
5 West Indies (2019)
5 England (2023) *

वर्ल्डकप से बाहर हुआ इंग्लैंड, न्यूजीलैंड पर पड़ी कुदरत की मार, अफगानिस्तान का टूटा दिल, पाक की लगी लॉटरी

0

ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 36वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में इंग्लैंड को 33 रनों से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की| जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया का अब सेमीफाइनल में जाना अब लगभग तय है। मुकाबले (England vs Australia, 36th Match) में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 49.3 ओवर में 286 का स्कोर खड़ा किया| जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 253 का स्कोर ही बना सकी। इंग्लैंड की यह 7 मैचों में छठी हार है और उनका वर्ल्डकप सेमीफाइनल में जगह बनाने का सपना टूट चूका है।

England vs Australia, 36th Match

पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 49.3 ओवर खेलते हुए अपने सभी 10 विकेट गंवाकर 286 रन बनाने में सफल रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 71 रनों की शानदार पारी खेली। मध्यक्रम में कैमरून ग्रीन ने भी 47 रनों की पारी खेली। इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने भी 44 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने सबसे अधिक 4 विकेट हासिल किये। वहीं मार्क वुड और आदिल रशीद को 2-2 सफलताएं मिली। जवाब में इंग्लैंड की टीम 48.1 ओवर में 253 रन बनाकर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए स्टोक्स ने सबसे अधिक 64 रन, मलान ने 50 रन और वोक्स ने 32 रन बनाये| ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को भी 2-2 सफलताएं मिली।

ImageMost consecutive defeats for a Full member side in WCs
11 Afghanistan (2019-23)
7 Sri Lanka (1983-87)
6 Bangladesh (2023) *
5 West Indies (2019)
5 England (2023) *

35 मैच समाप्त, कौन बनेगा मैन ऑफ द टूर्नामेंट, देखें टॉप 5 बल्लेबाज-गेंदबाज व पॉइंट टेबल

0

बैंगलोर में आज खेले गए बारिश से बाधित मैच ( New Zealand vs Pakistan, 35th Match)में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड (NZ vs PAK) को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 21 रनों से हरा दिया है। मैच (New Zealand vs Pakistan, 35th Match)पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम (New Zealand Cricket Team) ने निर्धारित 50 ओवर में 401 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया| जवाब में मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम ने भी तूफानी बल्लेबाजी की। पहला विकेट जल्द गिरने के बाद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और फखर जमान (Fakhar Zaman) के बीच 194 रनों की नाबाद साझेदारी हुई, जिसके चलते पाकिस्तान ने 25.3 ओवर में 200/1 का स्कोर बना लिया था। यही पर बारिश की वजह से आगे खेल नहीं हो सका| पाक को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 21 रनों से जीत हासिल हुई।

टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 545 रनों के साथ टॉप पर हैं। कॉक अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में अफ्रीका की तरफ से 4 शतक जड़ चुके हैं। भारतीय रन मशनी कोहली के वर्ल्ड कप 2023 में 442 रन हो गए हैं, कोहली ने 07 मैचों में 88.40 की शानदार औसत के साथ रन बनाए हैं। कोहली ने इस दौरान 1 शतक तो 4 अर्धशतक जड़ने में कामयाबी हासिल की। वहीं कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ सस्ते में आउट होने के बावजूद 402 रनों के साथ टॉप-5 में शामिल हैं।

सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

क्विंटन डी कॉक- 545
रचिन रविंद्र- 523
विराट कोहली- 442
डेविड वॉर्नर- 413
रोहित शर्मा- 402
श्रीलंका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने भारत के खिलाफ 5 विकेट लेकर गोल्डन बॉल की रेस में लम्बी छलांग लगे। दिलशान के नाम टूर्नामेंट में सर्वाधिक 18 विकेट हो गए हैं। वहीं भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 15 विकेट लेकर सूची के टॉप-5 में बने हुए हैं। मोहम्मद शमी पहले मैच में 5, दूसरे मैच में 4 और अब तीसरे मैच में 5 विकेट के साथ कुल 14 विकेटों के साथ 6ठें पायदान पर आ गए हैं।

सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

दिलशान मदुशंका- 18
शाहीन अफरीदी- 16
मार्को जेनसन- 16
एडम जैम्पा- 16
जसप्रीत बुमराह- 15

पाकिस्तान ने चली चिट्ठी की चाल, कीवी टीम ने टेके घुटने, अफ्रीका को हुआ फायदा, AFG का टूटा सुंदर सपना

0

New Zealand vs Pakistan, 35th Match: चेन्नई में पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 के 35वें मैच में न्यूजीलैंड को हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज कर ली है। वहीं न्यूजीलैंड की पहले चार मैच लगातार जीतने के बाद यह लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी। इस मैच (New Zealand vs Pakistan, 35th Match) में न्यूजीलैंड की टीम 401 रन बनाकर भी हार गई। मैच में बारिश ने खलल डाली उसके बाद पाक टीम को 41 ओवर में 342 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। इसके बाद फिर बारिश ने खलल डाली| जब दूसरी बार बारिश ने मैच को बाधित किया तब पाकिस्तान का स्कोर 25.3 ओवर में 1 विकेट पर 200 रन था। पाकिस्तान की टीम DLS के स्कोर से 21 रन आगे होने की वजह से विजयी घोषित की गयी।

फखर जमां बने पाकिस्तान की जीत के हीरो

हालांकि, पाकिस्तान को जीत DLS मेथड में द्वारा मिली| हालांकि पाकिस्तान टीम को यहां तक पहुँचाने का कार्य फखर जमां ने किया। सलामी बल्लेबाज फखर ने 63 गेंदों पर रिकॉर्ड शतक लगाया और अंत तक नाबाद रहे| फखर जमान 81 गेंदों पर 126 रन बनाए। Fakhar Zaman ने इस पारी में 8 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के लगाए। कप्तान बाबर आजम भी 63 गेंदों पर 2 छक्के और 6 चौके जड़ते हुए 66 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद दूसरे विकेट के लिए शानदार 194 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई। ड्रेसिंग रूम से लगातार पर्ची पर DLS का हिसाब लगाकर दोनों के पास भेजा जा रहा था|

न्यूजीलैंड ने खड़ा किया विशाल स्कोर

Imageमैच में पहले खेलते हुए कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने 94 गेंदों पर 108 रन बनाए| रचिन ने अपना वर्ल्ड कप 2023 का तीसरा शतक लगाया। वहीं केन विलियम्सन ने 79 गेंदों पर शानदार 95 रन बनाए। दोनों की इन शानदार पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप में पहली बार 400 का आंकड़ा छुआ और अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया।

शतक के बदले शतक, पाक ने तोड़ा NZ का गुरुर, टूटे अफगानिस्तान के अरमान, सेमीफाइनल में अफ्रीका

0

New Zealand vs Pakistan, 35th Match: चेन्नई में पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 के 35वें मैच में न्यूजीलैंड को हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज कर ली है। वहीं न्यूजीलैंड की पहले चार मैच लगातार जीतने के बाद यह लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी। इस मैच (New Zealand vs Pakistan, 35th Match) में न्यूजीलैंड की टीम 401 रन बनाकर भी हार गई। मैच में बारिश ने खलल डाली उसके बाद पाक टीम को 41 ओवर में 342 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। इसके बाद फिर बारिश ने खलल डाली| जब दूसरी बार बारिश ने मैच को बाधित किया तब पाकिस्तान का स्कोर 25.3 ओवर में 1 विकेट पर 200 रन था। पाकिस्तान की टीम DLS के स्कोर से 21 रन आगे होने की वजह से विजयी घोषित की गयी।

फखर जमां बने पाकिस्तान की जीत के हीरो

हालांकि, पाकिस्तान को जीत DLS मेथड में द्वारा मिली| हालांकि पाकिस्तान टीम को यहां तक पहुँचाने का कार्य फखर जमां ने किया। सलामी बल्लेबाज फखर ने 63 गेंदों पर रिकॉर्ड शतक लगाया और अंत तक नाबाद रहे| फखर जमान 81 गेंदों पर 126 रन बनाए। Fakhar Zaman ने इस पारी में 8 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के लगाए। कप्तान बाबर आजम भी 63 गेंदों पर 2 छक्के और 6 चौके जड़ते हुए 66 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद दूसरे विकेट के लिए शानदार 194 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई।

न्यूजीलैंड ने खड़ा किया विशाल स्कोर

Imageमैच में पहले खेलते हुए कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने 94 गेंदों पर 108 रन बनाए| रचिन ने अपना वर्ल्ड कप 2023 का तीसरा शतक लगाया। वहीं केन विलियम्सन ने 79 गेंदों पर शानदार 95 रन बनाए। दोनों की इन शानदार पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप में पहली बार 400 का आंकड़ा छुआ और अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया।

400 रन बनाकर भी हारी न्यूजीलैंड, पाकिस्तान 21 रन से जीता, फख़र जमान ने ठोका तूफानी शतक

0

वर्ल्ड कप में करो या मरो की स्थिति वाले मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हरा दिया. बैंगलोर में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 401 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान ने 25.3 ओवर में एक विकेट पर 200 रन बना लिए थे. जिसके बाद मैदान में बारिश आ गई.  बारिश चलते पाकिस्तान को 41 ओवर में 342 रन का लक्ष्य दिया गया. लेकिन खेल केवल 3 ओवर का चल सकता और फिर से बारिश हो गई. जिसके बाद पाकिस्तान को 21 रन से विजेता घोषित किया गया. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने नाबाद 66 और फख़र जमान 126 रन बनाकर की पारी खेली. फखर ने वर्ल्ड कप में पहली बार शतक जमाया है, जबकि बाबर ने मौजूदा सीजन में चौथी फिफ्टी पूरी की है. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अभी जिंदा हैं. उसके 8 मैच में 8 अंक हो गए हैं.

फख़र जमान ने रचा इतिहास
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजी फख़र जमान ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ी की. उन्होने 63 गेंदों पर शतक पूरा किया. जमान 81 गेंदों पर 126 रन बनाकर खेल रहें हैं. इस पारी के साथ ही जमान ने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

फखर जमान वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की ओर से सबसे तेज सेंचुरी जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 63 बॉल पर सेंचुरी पूरी की. उन्होंने इमरान नजीर का रिकॉर्ड तोड़ा. इमरान ने 2007 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 95 बॉल पर सेंचुरी बनाई थी.

इसके अलावा फख़र जमान पाकिस्तान वनडे क्रिकेट के इतिहास में 11 छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं. इससे पहले उन्होने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 193 रन की पारी में 10 छक्के लगाए थे. इसके अलावा  2010 में अब्दुल रज्जाक ने 102 रन की पारी में 10 छक्के जड़े थे. 1996 में शाहिद अफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंदों पर शतक बनाया था. इस मैच में अफरीदी ने 11 छक्के जड़े थे.

11 छक्के, 8 चौके… फख़र ज़मान ने खेली मैराथन पारी, इतिहास के पहले ऐसे बैटर बने

0

वर्ल्ड कप में करो या मरो की स्थिति वाले मैच में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से हो रहा है. बैंगलोर में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 401 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान ने 25.3 ओवर में एक विकेट पर 200 रन बना लिए हैं. बारिश चलते पाकिस्तान को 41 ओवर में 342 रन का लक्ष्य दिया गया. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म 66 और फख़र जमान 126 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं. फखर ने वर्ल्ड कप में पहली बार शतक जमाया है, जबकि बाबर ने मौजूदा सीजन में चौथी फिफ्टी पूरी की है. अब्दुल्लाह

फख़र जमान ने रचा इतिहास
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजी फख़र जमान ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ी की. उन्होने 63 गेंदों पर शतक पूरा किया. जमान 81 गेंदों पर 126 रन बनाकर खेल रहें हैं. इस पारी के साथ ही जमान ने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

फखर जमान वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की ओर से सबसे तेज सेंचुरी जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 63 बॉल पर सेंचुरी पूरी की. उन्होंने इमरान नजीर का रिकॉर्ड तोड़ा. इमरान ने 2007 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 95 बॉल पर सेंचुरी बनाई थी.

इसके अलावा फख़र जमान पाकिस्तान वनडे क्रिकेट के इतिहास में 11 छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं. इससे पहले उन्होने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 193 रन की पारी में 10 छक्के लगाए थे. इसके अलावा  2010 में अब्दुल रज्जाक ने 102 रन की पारी में 10 छक्के जड़े थे. 1996 में शाहिद अफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंदों पर शतक बनाया था. इस मैच में अफरीदी ने 11 छक्के जड़े थे.

54 छक्के-चौके, टूटा 48 साल का रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर, पाक गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

0

ICC Cricket World Cup 2023: विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 35वें मुकाबले में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से हो रहा है। दोनों टीमों के मध्य यह मैच बंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में खेला जा रहा है। मैच (New Zealand vs Pakistan, 35th Match) टॉस हारकर कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट गंवाकर 401 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को मुकाबला जीतने के लिए 402 रन का लक्ष्य दिया। New Zealand vs Pakistan, 35th Match में पाक के आमंत्रण पर खेलने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र ने पहले विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की। सलामी बल्लेबाज कॉन्वे 39 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद चोट से वापसी कर रहे केन विलियम्सन ने रचिन रवींद्र के साथ दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 180 रन की साझेदारी की।

इस बीच रचिन (Rachin Ravindra) ने इस विश्व कप का अपना तीसरा शतक जड़ा। Rachin Ravindra न्यूजीलैंड के लिए किसी एक विश्व कप में तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। 48 साल से कीवी टीम का कोई भी बल्लेबाज ये कारनामा नहीं कर पाया था। वहीं, विलियम्सन ने 79 गेंद में 10 चौके और दो छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 95 रन की पारी खेली। शतक लगाने के बाद Rachin Ravindra भी अपना विकेट दे बैठे। Rachin Ravindra 94 गेंद में 15 चौके और एक छक्के की मदद से 108 रन बनाने में सफल रहे।

इसके बाद डेरिल मिचेल 18 गेंद में 29 रन (4 चौके, 1 छक्का), मार्क चैपमैन 27 गेंद में 39 रन (7 चौके), ग्लैन फिलिप्स ने 25 गेंद में 41 रन (4 चौके, 2 छक्के) की आतिशी पारी खेली। मिचेल सैंटनर 17 गेंद में दो छक्के जड़ते हुए 26 रन और टॉम लाथम दो रन बनाकर नाबाद रहे। वसीम के अलावा हसन अली, इफ्तिखार अहमद और हारिस रऊफ को एक-एक विकेट मिला। शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर में 90 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

Highest team totals vs Pakistan in ODIs
444/3 – England, Nottingham, 2016
401/6 – New Zealand, Bengaluru, today*
392/6 – South Africa, Centurion , 2007
373/3 – England, Southampton, 2019

Highest totals against Pakistan in World Cup
401/6 by New Zealand, Bengaluru, today*
367/9 by Australia, Bengaluru, 2023
344/9 by Sri Lanka, Hyderabad, 2023
336/5 by India, Manchester, 2019

वर्ल्ड कप से पहले मां को खोया, दर्द झेलकर टीम को बुलंदियों पर पहुंचाया, जानिए अफगान कप्तान की कहानी

0

वर्ल्ड कप 2023 खत्म होने में अभी भी कई दिन बाकी हैं. अभी वर्ल्ड चैंपियन का फैसला होना बाकी है. भारत में हो रहे इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ही सबसे मजबूत नजर आई है और लगातार जीत रही है. वर्ल्ड कप के अगले मैचों का नतीजा चाहे कुछ भी हो, चैंपियन चाहे जो भी बने लेकिन इतना साफ है कि ये वर्ल्ड कप दो टीमों के लिए सबसे ज्यादा याद रखा जाएगा- अफगानिस्तान और नीदरलैंड. खास तौर पर अफगानिस्तान, जो पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाने के करीब है. उसकी ये सफलता हर खिलाड़ी के लिए बेहद खास है लेकिन एक नाम ऐसा भी है, जिसके लिए ये और भी ज्यादा अहम है क्योंकि कुछ ही महीने पहले उसने अपनी मां को खोया है.

टूर्नामेंट में अभी तक 7 मैच खेल चुकी अफगानिस्तान ने 4 मैचों में जीत दर्ज की है. ये तीन पूर्व चैंपियन इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका से भी ज्यादा है. खास बात ये भी है कि अफगानिस्तान की चार जीतों में से तीन इन्हीं पूर्व चैंपियन टीमों के खिलाफ आई है. शुक्रवार 3 नवंबर को इस टीम ने नीदरलैंड को हराते हुए वर्ल्ड कप में अपनी चौथी जीत दर्ज की और 8 पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर जगह बनाई.

शनिवार को मिली जीत में जहां अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी स्टार साबित हुए, वहीं एक बार फिर कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी टीम को जीत तक ले गए. अफगानिस्तान ने लगातार तीसरे मैच में जीत दर्ज की और लगातार तीसरे मैच में कप्तान शाहिदी अहम पारी खेलकर नाबाद लौटे. पाकिस्तान के खिलाफ शाहिदी ने 48 रन बनाए और लक्ष्य तक टीम को पहुंचाया. उसके बाद श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 58 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया. नीदरलैंड के खिलाफ भी नाबाद 56 रनों की पारी खेलकर टीम की जीत में योगदान दिया.

हश्मतुल्लाह का लगातार रन बनाना टीम के लिए तो अहम साबित हो ही रहा है, खुद उनके लिए ये अहम है और इसकी वजह बेहद भावुक है. मैच के बाद अफगान कप्तान ने इसका खुलासा भी किया. शाहिदी ने टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के सपने को दोहराया और कहा कि वो पूरी कोशिश करेंगे कि अफगान फैंस के सपने को सच कर सके. शाहिदी ने 3 महीने पहले ही अपनी मां को खोया था और इस दर्द से वो अभी भी जूझ रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनका परिवार अभी भी इस दुख और दर्द में है और ऐसे में अगर वो सेमीफाइनल में पहुंचते हैं तो ये न सिर्फ अफगानिस्तान बल्कि उनके परिवार के लिए भी बेहद खास होगा.

वैसे सेमीफाइनल तक अफगानिस्तानी टीम पहुंचे या नहीं, उसने एक बड़ा काम जरूर कर लिया है. वर्ल्ड कप में 8 पॉइंट्स के साथ अफगानिस्तान ने 2025 में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई कर लिया है. चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसका फैसला वर्ल्ड कप में शीर्ष 8 पर रहने वाली टीमों के हिसाब से होना है. अफगान टीम इन 8 पॉइंट्स के साथ इन 8 टीमों में रहेगी और इस तरह उसकी जगह पक्की हो गई है.