Home Blog Page 40

57 छक्के-चौके, 426 रन, आखिरी ओवर में हारी पांड्या की टीम, अनमोलप्रीत के शतक व नेहाल के छक्कों से जीता पंजाब

0

Syed Mushtaq Ali Trophy 2023: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) का फाइनल मैच पंजाब और बड़ौदा की टीमों के मध्य खेला गया। मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम (Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mohali) में खेले गये मैच में पंजाब ने जीत दर्ज कर पहली बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया। फाइनल (Punjab vs Baroda, Final) में पंजाब ने मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल सबसे बड़ा स्कोर बनाया| इसके साथ ही पंजाब की टीम पहली बार ये टूर्नामेंट जीता। इससे पहले पंजाब 4 बार मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंचा।

पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह ने ठोका शतक

मैच (Punjab vs Baroda, Final) में बड़ोदा के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने टॉस जीतकर पहले पंजाब को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। आमंत्रण पर पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 223 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

फाइनल (Punjab vs Baroda, Final) में पंजाब की तरफ से अनमोलप्रीत सिंह सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज रहे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये अनमोलप्रीत सिंह ने 61 गेंदों पर 10 चौकों और छह छक्कों की मदद से 113 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं, नेहाल वढेरा ने आखिर में तूफानी पारी खेली। नेहाल ने 27 गेंदों पर 4 गगनचुंबी छक्के और 6 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ नाबाद 61 रन का योगदान दिया।

पीछा करते हुए 20 रन से बड़ौदा को मिली हार

Image224 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ौदा की टीम 20 ओवर में 203 रन ही बना सकी| पांड्या की कप्तानी वाली बड़ौदा की टीम 20 रन से ये मुकाबला (Punjab vs Baroda, Final) हार गई। अभिमन्युसिंह राजपूत ने बड़ौदा के लिए सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। वहीं, निनाद राठवा ने 22 गेंद पर 47 रन और कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 32 गेंद पर 45 रन की पारी खेली। पंजाब के लिए अर्शदीप ने सबसे अधिक 4 विकेट चटकाए|

अर्शदीप के तूफ़ान में उड़ी पांड्या की टीम, पंजाब ने जीती सैयद मुश्ताक ट्रॉफी, युवराज के चेले ने की छक्कों की बारिश

0

Syed Mushtaq Ali Trophy 2023: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) का फाइनल मैच पंजाब और बड़ौदा की टीमों के मध्य खेला गया। मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम (Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mohali) में खेले गये मैच में पंजाब ने जीत दर्ज कर पहली बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया। फाइनल (Punjab vs Baroda, Final) में पंजाब ने मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल सबसे बड़ा स्कोर बनाया| इसके साथ ही पंजाब की टीम पहली बार ये टूर्नामेंट जीता। इससे पहले पंजाब 4 बार मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंचा।

पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह ने ठोका शतक

मैच (Punjab vs Baroda, Final) में बड़ोदा के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने टॉस जीतकर पहले पंजाब को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। आमंत्रण पर पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 223 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

फाइनल (Punjab vs Baroda, Final) में पंजाब की तरफ से अनमोलप्रीत सिंह सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज रहे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये अनमोलप्रीत सिंह ने 61 गेंदों पर 10 चौकों और छह छक्कों की मदद से 113 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं, नेहाल वढेरा ने आखिर में तूफानी पारी खेली। नेहाल ने 27 गेंदों पर 4 गगनचुंबी छक्के और 6 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ नाबाद 61 रन का योगदान दिया।

पीछा करते हुए 20 रन से बड़ौदा को मिली हार

Image224 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ौदा की टीम 20 ओवर में 203 रन ही बना सकी| पांड्या की कप्तानी वाली बड़ौदा की टीम 20 रन से ये मुकाबला (Punjab vs Baroda, Final) हार गई। अभिमन्युसिंह राजपूत ने बड़ौदा के लिए सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। वहीं, निनाद राठवा ने 22 गेंद पर 47 रन और कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 32 गेंद पर 45 रन की पारी खेली। पंजाब के लिए अर्शदीप ने सबसे अधिक 4 विकेट चटकाए|

क्रिकेट इतिहास में हुआ पहली बार, बिना क्रीज़ पर उतरे बल्लेबाज OUT , मैथ्यूज के नाम अनचाहा रिकॉर्ड

0

भला ऐसा कैसे हो सकता है कि इतने बड़े टूर्नामेंट में एक भी विवाद देखने को न मिले. हाल ही में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 38वें मैच में श्रीलंका और बांग्लादेश के मैच में एक बड़ा बवाल हो गया.

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज ऐंजेलो मैथ्यूज बिना कोई गेंद खेले ही आउट हो गए. उन्हें जिस तरह से आउट किया गया, उसकी उम्मीद भी किसी को नहीं थी.

बता दें कि एंजेलो मैथ्यूज सदीरा के आउट होने के बाद मैदान पर पहुंच रहे थे, लेकिन गलत हेलमेट की वजह से उन्हें मैदान पर पहुंचने में एक मिनट की देर हुई और इस तरह उन्हें नियम के अनुसार ‘टाइम आउट’ दे दिया गया.

ऐसा क्रिकेट में पहली बार देखने को मिला है एंजेलो मैथ्यूज इंटरनेशनल क्रिकेट के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्हें टाइम आउट दिया गया. आइए जानते हैं MCC के इस नियम के बारे में विस्तार से.

क्रिकेट में पहली बार हुआ ‘टाइम आउट’, Angelo Mathews बने शिकार

दरअसल, एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) ऐसे पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्हें टाइम आउट दिया गया है. बता दें कि श्रीलंकाई टीम की पारी के 25वें ओवर के दौरान एंजेलो मैथ्यूज सदीरा के आउट होने के बाद क्रीज पर आ रहे थे, लेकिन इस दौरान उन्हें सही हेलमेट नहीं लाने की वजह से पवेलियन जाना पड़ा.

क्रीज पर आकर दूसरा हेलमेट लाने के लिए उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी की ओर इशारा किया, लेकिन इस बीच मैदान पर मौजूद कप्तान शाकिब अल हसन ने अंपायर से टाइम आउट देने की अपील की और वीडियो में देखने से पहला कि यह मजाक है, लेकिन ऐसा सही में हो गया.

दोनों मैदानी अंपायर ने आपस में बात की और मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया गया. इस तरह मैथ्यूज को निराश होकर बिना एक भी गेंद खेले पवेलियन लौटना पड़ा. इस फैसले पर निराश एंजेलो मैदान पर अंपायर से बहस करते हुए दिखाई दिए, लेकिन आखिरी में उनके पास कोई ऑप्शन नहीं था और वह निराश होकर वापस पवेलियन लौटे.

टाइम आउट के लिए MCC का नियम के अनुसार-

”विकेट गिरने या बल्लेबाज के रिटायर हर्ट होने के बाद, आने वाले बल्लेबाज को, 3 मिनट के अंदर क्रीज पर आकर गेंद को खेल लेना होता है, लेकिन ऐसा नहीं हो पाता है तो विरोधी टीम बल्लेबाज के लिए टाइम आउट की अपील कर सकती है और अंपायर नए बल्लेबाज को आउट करार दे सकता है.”

सर जडेजा ने रचा इतिहास, तोड़ा युवराज-डेल स्टेन व कैलिस का रिकॉर्ड, खत्म हुआ 12 साल का सूखा, देखें लिस्ट

0

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 37वें मैच (India vs South Africa, 37th Match) में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को कोलकाता में 243 रनों के विशाल अंतर से हराया| इसके साथ ही टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में 8 मैचों में लगातार आठवीं जीत दर्ज की। मैच (India vs South Africa, 37th Match) में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 326/5 का मजबूत स्कोर खड़ा किया|

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में सिर्फ 83 रन बनाकर सिमट गई। मध्यक्रम के बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने जन्मदिन पर 49वां शतक लगाया| कोहली ने 101 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा ने सिर्फ 33 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए।

जडेजा ने रचा इतिहास

बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा भारतीय टीम के लिए नौ ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 3.66 की इकोनॉमी से 33 रन खर्च कर सर्वाधिक पांच विकेट चटकाने में सफल रहे। जडेजा के शिकार विपक्षी टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, केशव महाराज और कगिसो रबाडा बने। जडेजा 12 साल बाद वर्ल्डकप में 5 विकेट लेने वाले स्पिनर बने| आपको बता दें युवराज ने साल 2011 में आयरलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में 31 रन खर्च करते हुए पांच विकेट चटकाए थे। जडेजा (25 विकेट) ने वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में हरभजन, कैलिस, राशिद, रसेल, मदन लाल, स्टेन, मुश्ताक, अब्दुल कादिर और एब्रोज को पीछे छोड़ा|

वर्ल्ड कप में किसी भारतीय स्पिनर द्वारा किए गए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन:

5/31 – युवराज सिंह – बनाम आयरलैंड – बेंगलुरु – 2011
5/33 – रवींद्र जड़ेजा – बनाम दक्षिण अफ्रीका – कोलकाता – 2023

राहुल द्रविड़-रोहित की चाल में फंसा अफ्रीका, डेढ़ घंटे में निकली हेंकड़ी, चकनाचूर 31 साल का रिकॉर्ड, चमके जडेजा

0

ICC Cricket World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) मे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens, Kolkata) में 37वां मैच खेला गया। मैच (India vs South Africa, 37th Match) में टीम इंडिया ने अफ्रीका को शिकस्त देकर 8वीं जीत दर्ज की| मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50 ओवर में 5 विकेट पर 325 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली ने 121 गेंदों पर 10 चौके जड़ते हुए नाबाद 101 रन की पारी खेली। मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मध्यक्रम के बैटर श्रेयस अय्यर का बल्ला भी जमकर बोला। श्रेयस अय्यर ने टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 87 गेंदों पर 88.50 की स्ट्राइक रेट से सात चौके एवं दो छक्के जड़ते हुए 77 रन की शानदार पारी खेली। टीम के सलामी बल्लेबाज व कप्तान रोहित ने पारी का आगाज करते हुए 24 गेंदों पर166.66 की स्ट्राइक रेट से छह चौके एवं दो छक्के जड़ते हुए 40 रन का योगदान दिया। राहुल द्रविड़ और रोहित अय्यर को शुरुआती मैचों में फ्लॉप होने के बाद भी निरंतर मौके देते रहे| आज कठिन परिस्थिति में अय्यर ने शानदार पारी खेलकर कोहली का साथ देकर टीम को विशाल स्कोर तक पहुँछाने में अहम भूमिका निभाई|

सलामी बल्लेबाज गिल 24 गेंद में 23 रन बना सके। वहीं राहुल ने पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंद में 18 एवं सूर्यकुमार यादव ने छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंद में तेजी से 22 रन का योगदान दिया। आखिर में जडेजा ने 15 गेंद पर 3 चौके और एक छक्का जड़ते हुए 29 रन की नाबाद पारी खेली|

लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीका की टीम नियमित अन्तराल पर विकेट गंवाती रही। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 83 रन बना सकी और भारत ने इस टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए एक और आसान जीत हासिल की। टीम इंडिया के लिए जडेजा ने 5 विकेट, शमी-कुलदीप ने 2-2 विकेट और एक विकेट सिराज ने चटकाया|

PLAYER OF THE MATCH
Virat Kohli

Biggest defeats for SA in ODIs (by runs)
243 vs Ind Kolkata 2023
182 vs Pak Port Elizabeth 2002
180 vs SL Colombo RPS 2013
178 vs SL Colombo RPS 2018

WWWWWWWW टीम इंडिया ने रचा इतिहास, अफ्रीका को 243 रन से हराया, 20 साल बाद हुआ ऐसा

0

भारत ने एकतरफा मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 243 रन से हराकर वनडे वर्ल्ड कप में लगातार आठवीं जीत दर्ज कर ली है. इसके साथ ही भारत ने पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 फिनिश भी तय कर लिया है. यानी सेमीफाइनल में भारत का सामना चौथे नंबर पर रहने वाली टीम से होगा.

विराट कोहली के रिकॉर्ड 49वें शतक की बदौलत भारत ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 326 रन बनाए. कोहली ने नाबाद 101 रन बनाए और सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. श्रेयस अय्यर ने 77 रन बनाए.

जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में 83 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. मोहम्मद शमी को 2 और कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले. भारत ने 20 साल बाद किसी वर्ल्ड कप में लगातार आठ मैच जीते हैं. इससे पहले टीम इंडिया ने 2003 वर्ल्ड कप में 8 मैच एक के बाद एक जीते थे.

 

सर जडेजा-शमी का धमाल, अफ्रीका ने टेके घुटने, टीम इंडिया ने जीता 8वां मैच, ये बना मैन ऑफ़ द मैच, टूटे कई रिकॉर्ड

0

ICC Cricket World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) मे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens, Kolkata) में 37वां मैच खेला गया। मैच (India vs South Africa, 37th Match) में टीम इंडिया ने अफ्रीका को शिकस्त देकर 8वीं जीत दर्ज की| मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50 ओवर में 5 विकेट पर 325 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली ने 121 गेंदों पर 10 चौके जड़ते हुए नाबाद 101 रन की पारी खेली। मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मध्यक्रम के बैटर श्रेयस अय्यर का बल्ला भी जमकर बोला। श्रेयस अय्यर ने टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 87 गेंदों पर 88.50 की स्ट्राइक रेट से सात चौके एवं दो छक्के जड़ते हुए 77 रन की शानदार पारी खेली। टीम के सलामी बल्लेबाज व कप्तान रोहित ने पारी का आगाज करते हुए 24 गेंदों पर166.66 की स्ट्राइक रेट से छह चौके एवं दो छक्के जड़ते हुए 40 रन का योगदान दिया।

सलामी बल्लेबाज गिल 24 गेंद में 23 रन बना सके। वहीं राहुल ने पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंद में 18 एवं सूर्यकुमार यादव ने छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंद में तेजी से 22 रन का योगदान दिया। आखिर में जडेजा ने 15 गेंद पर 3 चौके और एक छक्का जड़ते हुए 29 रन की नाबाद पारी खेली|

लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीका की टीम नियमित अन्तराल पर विकेट गंवाती रही। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 83 रन बना सकी और भारत ने इस टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए एक और आसान जीत हासिल की। टीम इंडिया के लिए जडेजा ने 5 विकेट, शमी-कुलदीप ने 2-2 विकेट और एक विकेट सिराज ने चटकाया|

PLAYER OF THE MATCH
Virat Kohli

VIDEO: डीविलियर्स ने लगाया गले, ख़ुशी से झूमी रितिका-प्रीति, 49वां शतक जड़ कोहली ने जश्न से लुटी महफिल

0

ICC Cricket World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens, Kolkata) में 37वां मैच खेला जा रहा है। मैच (India vs South Africa, 37th Match) में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50 ओवर में 5 विकेट पर 325 रन का स्कोर खड़ा किया।

विराट कोहली ने 121 गेंदों पर 10 चौके जड़ते हुए नाबाद 101 रन की पारी खेली। मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रेयस अय्यर का बल्ला भी जमकर बोला। श्रेयस अय्यर ने ब्लू टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 87 गेंदों पर शानदार पारी खेली। श्रेयस अय्यर 88.50 की स्ट्राइक रेट से 77 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान श्रेयस अय्यर के बल्ले से सात चौके एवं दो छक्के निकले। टीम के सलामी बल्लेबाज व कप्तान रोहित ने पारी का आगाज करते हुए 24 गेंदों का सामना किया। इस बीच 166.66 की स्ट्राइक रेट से छह चौके एवं दो छक्के जड़ते हुए 40 रन का योगदान दिया।

Imageसलामी बल्लेबाज गिल 24 गेंद में 23 रन बना सके। वहीं राहुल ने पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंद में 18 एवं सूर्यकुमार यादव ने छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंद में तेजी से 22 रन का योगदान दिया। आखिर में जडेजा ने 15 गेंद पर 3 चौके और एक छक्का जड़ते हुए 29 रन की नाबाद पारी खेली|

एक साल में सबसे ज्यादा वनडे छक्के

  1. रोहित शर्मा- 58 छक्के (2023 अभी तक)
  2. एबी डिविलियर्स- 58 छक्के (2015)
  3. क्रिस गेल- 56 छक्के (2019)
  4. शाहिद अफरीदी- 48 छक्के (2002)
  5. मोहम्मद वसीम (यूएई)- 47 छक्के (2023)

Most runs conceded by a SA bowler in a World Cup game
94 M Jansen v Ind Kolkata 2023
92 M Jansen v SL Delhi 2023
85 W Parnell v Ind Melbourne 2015

कोहली-जडेजा का धमाल, आखिरी 4 ओवर में कूटे 41 रन, शतक से चूके अय्यर, रोहित बने नये सिक्सर किंग

0

ICC Cricket World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens, Kolkata) में 37वां मैच खेला जा रहा है। मैच (India vs South Africa, 37th Match) में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50 ओवर में 5 विकेट पर 325 रन का स्कोर खड़ा किया।

विराट कोहली ने 121 गेंदों पर 10 चौके जड़ते हुए नाबाद 101 रन की पारी खेली। मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रेयस अय्यर का बल्ला भी जमकर बोला। श्रेयस अय्यर ने ब्लू टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 87 गेंदों पर शानदार पारी खेली। श्रेयस अय्यर 88.50 की स्ट्राइक रेट से 77 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान श्रेयस अय्यर के बल्ले से सात चौके एवं दो छक्के निकले। टीम के सलामी बल्लेबाज व कप्तान रोहित ने पारी का आगाज करते हुए 24 गेंदों का सामना किया। इस बीच 166.66 की स्ट्राइक रेट से छह चौके एवं दो छक्के जड़ते हुए 40 रन का योगदान दिया।

सलामी बल्लेबाज गिल 24 गेंद में 23 रन बना सके। वहीं राहुल ने पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंद में 18 एवं सूर्यकुमार यादव ने छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंद में तेजी से 22 रन का योगदान दिया। आखिर में जडेजा ने 15 गेंद पर 3 चौके और एक छक्का जड़ते हुए 29 रन की नाबाद पारी खेली|

एक साल में सबसे ज्यादा वनडे छक्के

  1. रोहित शर्मा- 58 छक्के (2023 अभी तक)
  2. एबी डिविलियर्स- 58 छक्के (2015)
  3. क्रिस गेल- 56 छक्के (2019)
  4. शाहिद अफरीदी- 48 छक्के (2002)
  5. मोहम्मद वसीम (यूएई)- 47 छक्के (2023)

Most runs conceded by a SA bowler in a World Cup game
94 M Jansen v Ind Kolkata 2023
92 M Jansen v SL Delhi 2023
85 W Parnell v Ind Melbourne 2015

Mohammad shami से शादी करने को तैयार ये हॉट एक्ट्रेस, लेकिन सामने रखी दी अजीब शर्त

0

देश भर में इन दिनों स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी की तारीफ हो रही है. वैसे हो भी क्यों न, हाल ही में वर्ल्डकप के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शमी ने श्रीलंका के 5 विकेट अपने नाम किए है. जिसके बाद से हार कोई अब बॉलिंग का फैन हो गया है. बता दे की, इस साल हुए क्रिकेट वर्ल्डकप में किसकी कारणों से मोहम्मद शमी को टीम में शामिल नहीं किया गया था. लेकिन बाद में जब उन्हें टीम इंडिया में एंट्री तो उन्होंने एक के बाद एक विकेट चटकाने शुरू कर दिया. उनका ये कमाल प्रदर्शन देखने के बाद से क्रिकेट लवर्स उन्हें और भी ज्यादा प्यार देने लगे हैं. इन्ही लवर्स की लाइन में एक एक्ट्रेस का नाम भी शामिल, जिन्होंने खुद शमी को शादी का प्रपोजल दे दिया है.

इस एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर किया प्रपोज
हाल ही में एक्ट्रेस पायल घोष ने एक ट्वीट किया. इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर बहस सी छेड़ दी है, साथ ही साथ इस ट्वीट को पढ़ने के बाद लोग काफी हैरान भी नहीं हैं. पायल घोष ने मोहम्मद शमी को टारगेट करते हुए लिखा की, “शमी तुम अपनी इंग्लिश सुधार लो, मैं तुमसे शादी करने को तैयार हूं.” हालांकि ये पायल का कोई पहला ट्वीट नहीं था. इससे पहले भी वो कई बार विवादित बयानों वाले ट्वीट कर चुकी हैं. वैसे आपको बता दें कि शमी पहले से शादीशुदा हैं और उन्‍हें एक बेटी भी है.

मोहम्मद शमी से शादी करने को तैयार हुईं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, पर रख दी है ऐसी शर्त – TV9 Bharatvarsh

कौन है पायल घोष?
पायल घोष ने न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है. वहीं बात करे टीवी इंडस्ट्री की तो पायल घोष पॉपुलर सीरियल “साथ निभाना साथिया” में भी नजर आ चुकी हैं. पायल का डेब्यू साल 2009 में तेलेगु मूवी प्रयानम से हुआ था. पायल अब भले ही फिल्मों में काम दिखती हों पर वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.