Home Blog Page 38

जवागल श्रीनाथ: इंजीनियरिंग छोड़ खेला क्रिकेट, रफ़्तार से तोड़ा जबड़ा, दो-दो की शादियां, संयास के बाद खेला विश्वकप

0

1969 को जन्मे श्रीनाथ ने 1989 में हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्रॉफी से क्रिकेट करियर की शुरुआत की. Javagal Srinath (जवागल श्रीनाथ) अपनी पहली पारी में हैशटैमुद्दीन अली खान, एमवी रामनमूर्ति और राजेश यादव को बैक टू बैक आउट कर हैट्रिक बनाया.

Javagal Srinath Indias First Fastest Bowler Whose Record Has Not Been Broken Check Details Spl | कहां हैं भारत के पहले स्पीड स्टार जवागल श्रीनाथ, जिनका बॉलिंग एक्शन था खतरनाकJavagal Srinath (जवागल श्रीनाथ) का क्रिकेट करियर-

Page 3 - 5 Indian cricketers who married twiceइस मैच में Javagal Srinath (जवागल श्रीनाथ) ने 85 रन देकर 7 विकेट लिए थे. टीम इंडिया के पूर्व स्टार गेंदबाज श्रीनाथ दूसरे तेज गेंदबाज बने जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 200 से ज्यादा विकेट झटके. श्रीनाथ ने भारत की ओर से टेस्ट खेलते हुए 67 मैचों में 236 विकेट लिए जिसमें 10 बार पांच विकेट झटके.

Madhavi Patravali (Javagal Srinath's wife) wiki, profession, age, casteतेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने 229 एक दिवसीय मैच खेले, जिसमें उन्होंने 315 विकेट झटके. एक दिवसीय क्रिकेट (ODI) करियर में जवागल का 28.08 की एवरेज, 4.44 इकोनॉमी रही. उनकी बेस्ट बॉलिंग 5/23 झटके थे.

10 Cricketer जो नहीं रहते पत्नी के साथ, दे चुके हैं तलाकयही नहीं जवागल श्रीनाथ ने भारत की तरफ से खेलते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 36 मुकाबलों में 54 विकेट झटके हैं. श्रीनाथ का इकॉनमी रेट 5.04 रन प्रति ओवर रहा. जवागल श्रीनाथ भारत की ओर से 90 के दशक में 150 किमी की ज्यादा रफ्तार से गेंद फेंकते थे.

Javagal Srinath (जवागल श्रीनाथ) ने फेंकी सबसे तेज गेंद-

क्रिकइन्फो वेबसाइट के मुताबिक, 1997 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए श्रीनाथ ने 157 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. 1997 में श्रीनाथ ने श्रीलंका के बल्लेबाज डी सिल्वा को गेंद फेंकी जो उनके जबड़े पर जा लगी और वो बुरी तरह से घायल हो गए.

Javagal Srinath wife 23.01.18-1 - NewstrendJavagal Srinath (जवागल श्रीनाथ) पर्सनल लाइफ

Javagal Srinath (जवागल श्रीनाथ) ने पहली पत्नी से तलाक के बाद 2007 में उन्होंने माधव पतरावली नाम की एक पत्रकार के साथ शादी की. जवागल श्रीनाथ ने 1999 विश्व कप की समाप्ति के ठीक बाद ज्योत्सना से शादी की थी, लेकिन दोनों ने कुछ सालों बाद आपसी रजामंदी से तलाक ले लिया. ज्योत्सना से तलाक लेने के बाद श्रीनाथ ने जर्नलिस्ट माधवी पत्रावली से शादी की.

लंका की हार से टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, याद आया 4 साल पुराना दर्द, पाकिस्तान-अफगानिस्तान का कटा पत्ता!

0

ICC Cricket World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 का 41वां मुकाबला न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru में खेला गया। मैच (New Zealand vs Sri Lanka, 41st Match) में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आमंत्रण पर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर सिर्फ 171 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में न्यूजीलैंड ने 23.1 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन बनाकर मैच जीत लिया।

अपने आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने 45, डेरिल मिचेल ने 43 और रचिन रवींद्र ने 42 रन बनाए। वहीं ग्लेन फिलिप्स 17 रन बनाकर नाबाद रहे। कीवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने 14 रन बनाए। अंत में मार्क चैपमैन सात रन बनाकर आउट हुए। टॉम लाथम ने नाबाद दो रन बनाए। श्रीलंका के लिए एंजेलो मैथ्यूज ने सबसे अधिक दो विकेट लिए। वहीं महीश तीक्ष्णा और दुष्मंथा चमीरा को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।

सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ 2.3 ओवर या 6 में लक्ष्य चेज करना होगा। श्रीलंका के विरुद्ध जीत के बाद न्यूजीलैंड ने अपना दावा मजबूत कर लिया है। अगर रनों की बात करें तो पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए रन डिफेंड करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ तकरीबन 300 रनों से मैच जीतना होगा। ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल होना लगभग तय हो गया है। गौरतलब है कि चार साल पहले टीम इंडिया को न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल में शिकस्त दी थी|

हारा श्रीलंका रोया पाकिस्तान… न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचा!, जानिए Points Table का हाल

0

न्यूजीलैंड ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के अपने आखिरी लीग मैच में शानदार जीत दर्ज की है. श्रीलंकाई टीम इस मैच में 171 रन बनाकर ही सिमट गई थी. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 23.2 ओवर में 5 विकेट गंवाकर पांच विकेट से मैच अपने नाम कर लिया है. पहले चार मैच न्यूजीलैंड ने लगातार जीते थे उसके बाद लगातार चार हार उसे मिली थी. अब कीवी टीम ने पांचवीं जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ उसका नेट रनरेट और सेमीफाइनल की उम्मीदें काफी ठोस हो गई हैं. क्योंकि पाकिस्तान और अफगानिस्तान अगर अपने आखिरी मैच जीतते भी हैं तो उनका नेट रनरेट बहुत कम है.

क्या है पॉइंट्स टेबल का हाल?

अगर पॉइंट्स टेबल की बात करें तो पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया मौजूद है. यह टीमें सेमीफाइनल का टिकट भी हासिल कर चुकी हैं. अब इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने भी नंबर 4 पर अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. लेकिन अभी पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आखिरी मैच से पहले कुछ कहा नहीं जा सकता है. हालांकि, कीवी टीम नेट रनरेट में दोनों से बेहद आगे है.

 

इस अंतर को देखें अगर तो जो आंकड़ा न्यूजीलैंड की पारी से पहले सामने आया था उस हिसाब से, अगर न्यूजीलैंड 35 ओवर से पहले यह मैच जीतती है तो पाकिस्तान को आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 6 ओवर में 120 या 7 ओवर में 200 जितने रनरेट से रन बनाने पड़ सकते हैं. न्यूजीलैंड ने यह मैच 23.2 ओवर में ही जीत लिया है. यानी अब पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल होने वाला है. यह भी हो सकता है कि पाकिस्तान अपना आखिरी मैच जीतकर भी बाहर हो जाए. न्यूजीलैंड का नेट रनरेट 0.922 है. जबकि पाकिस्तान का 0.036 और अफगानिस्तान का -0.338 है.

अगर इस मैच की बात करें तो पहले खेलते हुए श्रीलंका ने सिर्फ 171 रन बनाए थे. कुसल मेंडिस ने तेजतर्रार शुरुआत करते हुए 51 रन बनाए थे. वहीं अंत में जब लग रहा था कि टीम 150 के अंदर सिमट जाएगी तब तीक्षाना ने 91 गेंदें खेलकर 38 रन बनाए और पारी को अंत तक संभाले रहे. न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट झटके. वहीं रचिन रवींद्र, लॉकी फर्ग्युसन और मिचेल सैंटनर को 2-2 विकेट मिले. फिर न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी में कॉन्वे 45 और रचिन के 42 रनों से शानदार शुरुआत की. इसके बाद उसके चार विकेट गिरे लेकिन टीम ने आसानी से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. अब यहां से अगर न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंची तो उसका 15 नवंबर को भारत के साथ मुंबई (वानखेड़े) में मुकाबला होगा.

श्रीलंका की हार से पाक-अफगानिस्तान में पसरा मातम, बोल्ट-रविन्द्र का धमाल, टूटा 40 साल का महारिकॉर्ड

0

ICC Cricket World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 का 41वां मुकाबला न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru में खेला गया। मैच (New Zealand vs Sri Lanka, 41st Match) में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आमंत्रण पर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर सिर्फ 171 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में न्यूजीलैंड ने 23.1 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन बनाकर मैच जीत लिया।

अपने आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने 45, डेरिल मिचेल ने 43 और रचिन रवींद्र ने 42 रन बनाए। वहीं ग्लेन फिलिप्स 17 रन बनाकर नाबाद रहे। कीवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने 14 रन बनाए। अंत में मार्क चैपमैन सात रन बनाकर आउट हुए। टॉम लाथम ने नाबाद दो रन बनाए। श्रीलंका के लिए एंजेलो मैथ्यूज ने सबसे अधिक दो विकेट लिए। वहीं महीश तीक्ष्णा और दुष्मंथा चमीरा को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।

New Zealand vs Sri Lanka, 41st Match

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। श्रीलंका का महज तीन रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरा। लंका के सलामी बल्लेबाज निसांका अपना खाता तक नहीं खोल सके। कीवी टीम के तेज गेंदबाज साउदी ने उन्हें आउट किया। इसके बाद परेरा ने तेजी से रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर पर निरंतर विकेट गिरते रहे। श्रीलंका के कप्तान मेंडिस छह रन बनाकर आउट हुए।

समरविक्रमा एक रन और चरिथ असालंका आठ रन बनाकर पवेलियन लौटे। पावरप्ले के आखिरी ओवर में कुसल परेरा भी 51 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गये। पावरप्ले के बाद श्रीलंका की हालत खराब थी और टीम का स्कोर 74/5 था। इसके बाद श्रीलंका की रन गति कम हो गई, लेकिन विकेट नियमित अन्तराल पर गिरते रहे। अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज 16 और धनंजय डिसिल्वा 19 रन बनाकर आउट हुए। चमिका करुणारत्ने भी छह रन बनाकर चलते बने।

दुष्मंता चमीरा ने महज एक रन बनाए। आखिरी विकेट के लिए महीष तीक्ष्णा ने दिलशान मदुशंका के साथ रिकॉर्ड 43 रन की साझेदारी की| दोनों ने मिलकर अपनी टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। महीष ने 91 गेंद पर 38 रन जबकि दिलशान ने 48 गेंद पर 19 रन की पारी खेली| न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। वहीं लॉकी फर्ग्यूसन, मिचेल सैंटनर, रचिन रवींद्र को दो-दो विकेट प्राप्त हुए।

PLAYER OF THE MATCH
Trent Boult

Highest partnerships for 9th wicket or below for SL in World Cups
43- D Madushanka, M Theekshana vs NZ, Bengaluru, 2023
35 – RG de Alwis, RJ Ratnayake vs ENG, Taunton, 1983
34 – HMCM Bandara, MF Maharoof vs AUS, St. George’s, 2007
33 – VB John, RJ Ratnayake vs ENG, Leeds, 1983

श्रीलंका के 11वें नंबर के बैटर का धमाल, 9वें क्रम के बल्लेबाज ने 91 गेंद खेल मचाया ग़दर, टूटा 40 साल का रिकॉर्ड

0

ICC Cricket World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 का 41वां मुकाबला न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru में खेला जा रहा है। मैच (New Zealand vs Sri Lanka, 41st Match) में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आमंत्रण पर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर सिर्फ 171 रन का स्कोर खड़ा किया।

New Zealand vs Sri Lanka, 41st Match

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। श्रीलंका का महज तीन रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरा। लंका के सलामी बल्लेबाज निसांका अपना खाता तक नहीं खोल सके। कीवी टीम के तेज गेंदबाज साउदी ने उन्हें आउट किया। इसके बाद परेरा ने तेजी से रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर पर निरंतर विकेट गिरते रहे। श्रीलंका के कप्तान मेंडिस छह रन बनाकर आउट हुए।

समरविक्रमा एक रन और चरिथ असालंका आठ रन बनाकर पवेलियन लौटे। पावरप्ले के आखिरी ओवर में कुसल परेरा भी 51 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गये। पावरप्ले के बाद श्रीलंका की हालत खराब थी और टीम का स्कोर 74/5 था। इसके बाद श्रीलंका की रन गति कम हो गई, लेकिन विकेट नियमित अन्तराल पर गिरते रहे। अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज 16 और धनंजय डिसिल्वा 19 रन बनाकर आउट हुए। चमिका करुणारत्ने भी छह रन बनाकर चलते बने।

दुष्मंता चमीरा ने महज एक रन बनाए। आखिरी विकेट के लिए महीष तीक्ष्णा ने दिलशान मदुशंका के साथ रिकॉर्ड 43 रन की साझेदारी की| दोनों ने मिलकर अपनी टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। महीष ने 91 गेंद पर 38 रन जबकि दिलशान ने 48 गेंद पर 19 रन की पारी खेली| न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। वहीं लॉकी फर्ग्यूसन, मिचेल सैंटनर, रचिन रवींद्र को दो-दो विकेट प्राप्त हुए।

Highest partnerships for 9th wicket or below for SL in World Cups
43- D Madushanka, M Theekshana vs NZ, Bengaluru, 2023
35 – RG de Alwis, RJ Ratnayake vs ENG, Taunton, 1983
34 – HMCM Bandara, MF Maharoof vs AUS, St. George’s, 2007
33 – VB John, RJ Ratnayake vs ENG, Leeds, 1983

रश्मिका मंदाना के बाद Sara Tendulkar-Shubhman Gill हुए डीपफेक के शिकार, वायरल हो रही फोटो

0

Sara Tendulkar And Shubhman Gill Deepfake Photo Viral: मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का हाल ही में एक डीपफेक वीडियो वायरल हो गया था, जिसके कारण उन्हें काफी ट्रोल किया गया। लेकिन बाद में यह सामने आया रश्मिका के नाम पर वायरल हो रहा वह वीडियो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर जारा पटेल का है, जिसमें AI की मदद से जारा की जगह रश्मिका के चेहरे को एडिट करके जोड़ा गया था। अब रश्मिका के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की मॉर्फ्ड तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें सारा (Sara Tendulkar) अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड शुभमन गिल (Shubhman Gill) के साथ नजर आ रही हैं।

इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि शुभमन गिल (Shubhman Gill) चेयर पर बैठकर आइसक्रीम खा रहे हैं तो वहीं सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) उनके गले में हाथ डालकर खड़ी हैं। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह दावा किया जा रहा कि सारा तेंदुलकर ने पुष्टि कर दी है कि वह शुभमन गिल को डेट कर रही हैं। लेकिन आपको बता दें कि सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल की यह तस्वीर फेक है। दरअसल रश्मिका की तरह ही सारा की इस तस्वीर के साथ भी छेड़छाड़ की गई है। दरअसल असली तस्वीर में सारा तेंदुलकर के साथ शुभमन गिल नहीं बल्कि उनके भाई अर्जुन तेंदुलकर हैं।

सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने शुभमन गिल और सारा तेंदलुकर (Sara Tendulkar) की डेटिंग को किया कंफर्म

बता दें कि ‘कॉफी विद करण 8’ (Koffee With Karan 8) के लेटेस्ट एपिसोड में सारा अली खान (Sara Ali Khan) नजर आने वाली हैं। इस दौरान जब करण जौहर ने सारा अली खान से शुभमन गिल संग उनके रिलेशनशिप को लेकर सवाल किया तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘सारी दुनिया गलत सारा के पीछे पड़ी है।’ एंटरटेनमेंट न्यूज (Entertainment News) की खबरों के अनुसार सारा अली खान के इस बयान के सामने आने के बाद यह कंफर्म हो गया है कि शुभमन गिल सारा अली खान को नहीं बल्कि सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे हैं। हालांकि अपने रिलेशनशिप को लेकर ना तो अभी तक सारा तेंदुलकर और ना ही शुभमन गिल ने रिएक्ट किया है।

6 छक्के जड़ ऋतुराज गायकवाड़ ने मचाई तबाही, ठोक डाला तूफानी शतक, 51 गेंद खेल टीम को दिलाई जीत

0

सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) 2023/24 का खिताब पंजाब ने जीता। सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) 2023/24 संस्करण में 25 अक्टूबर का राउंड-अप कई टीमों के लिए लकी साबित हुआ। इस दिन महाराष्ट्र के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने नाबाद शतक जड़कर अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई। वहीं, रियान पराग (Riyan Parag) ने तूफानी फिफ्टी ठोकी।

जम्मू एंड कश्मीर vs मिजोरम

जम्मू एंड कश्मीर व मिजोरम के मध्य मैच Sawai Mansingh Stadium, Jaipur में खेला गया| जम्मू एंड कश्मीर ने 20 ओवर में 153/4 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में मिजोरम पूरे ओवर खेलकर 146/8 का ही स्कोर बना पाई। जम्मू एंड कश्मीर उमरान मलिक ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट जबकि युधवीर ने भी तीन विकेट हासिल किये|

महाराष्ट्र vs विदर्भ

महाराष्ट्र के खिलाफ 8 विकेट से मुकाबला हारकर विदर्भ को टूर्नामेंट में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा था। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ ने 20 ओवर में 177/9 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य के जवाब में महाराष्ट्र के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 51 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्के जड़ते हुए 102 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए 17वें ओवर में ही टीम को जीत दिला दी।

सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में आया उमरान मलिक का तूफ़ान, WWW… लेकर कश्मीर को दिलाई जीत, राशिद भी चमके

0

सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) 2023/24 का खिताब पंजाब ने जीता। सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) 2023/24 संस्करण में 25 अक्टूबर का राउंड-अप कई टीमों के लिए लकी साबित हुआ। इस दिन महाराष्ट्र के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने नाबाद शतक जड़कर अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई। वहीं, रियान पराग (Riyan Parag) ने तूफानी फिफ्टी ठोकी।

जम्मू एंड कश्मीर vs मिजोरम

जम्मू एंड कश्मीर व मिजोरम के मध्य मैच Sawai Mansingh Stadium, Jaipur में खेला गया| जम्मू एंड कश्मीर ने 20 ओवर में 153/4 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में मिजोरम पूरे ओवर खेलकर 146/8 का ही स्कोर बना पाई। जम्मू एंड कश्मीर उमरान मलिक ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट जबकि युधवीर ने भी तीन विकेट हासिल किये|

महाराष्ट्र vs विदर्भ

महाराष्ट्र के खिलाफ 8 विकेट से मुकाबला हारकर विदर्भ को टूर्नामेंट में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा था। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ ने 20 ओवर में 177/9 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य के जवाब में महाराष्ट्र के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 51 गेंदों में 102 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए 17वें ओवर में ही टीम को जीत दिला दी।

भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकता है सेमीफाइनल, न्यूजीलैंड के साथ हो सकता है बड़ा खेल, जानें समीकरण

0

आईसीसी विश्व कप 2023 का सबसे रोमांचक पल चल रहा है. इन दिनों खेले जाने वाला हर एक मुकाबला टीम के लिए सेमीफाइनल या फिर चैंपियंस ट्रॉफी का भविष्य तय कर रहा है. इस बीच पाकिस्तान को कुदरत का साथ मिलता दिख रहा है. पाकिस्तान के फेवर में समीकरण कुछ इस कदर काम कर रहा है कि सेमीफाइनल में एक बार फिर से भारत बनाम पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हो सकती है. इससे फैंस में सेमीफाइनल को लेकर रोमांच और अधिक बढ़ जाएगा.

भारत इस वक्त विश्व कप प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. अगर भारत अगला मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ हार भी जाता है, तो भी टीम इंडिया टॉप पर ही बनी रहेगी. ऐसे में भारत का सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर रहने वाली टीम के साथ होने वाला है. चौथे पोजीशन के लिए पाकिस्तान और न्यूजीलैंड रेस में सबसे आगे है. दोनों ही टीमों के पास 8-8 प्वाइंट्स है. न्यूजीलैंड का अगला मुकाबला 9 नवंबर को श्रीलंका के साथ होने वाला है, लेकिन मौसम विभाग की मानें तो इस मैच में बारिश होने की संभावना 50 फीसदी है. ऐसे में मुकाबला रद्द होने से न्यूजीलैंड को सिर्फ एक प्वाइंट्स से संतुष्ट होना होगा. इससे पाकिस्तान अगला मुकाबला जीत कर आसानी से 10 प्वाइंट्स के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगा.

स्टोक्स ने ठोका हाहाकारी शतक, इंग्लैंड को मिली जीत, श्रीलंका हुआ वर्ल्डकप से बाहर, पॉइंट टेबल में उलटफेर

0

ICC Cricket World Cup 2023: इंग्लैंड की टीम ने वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 40वें मैच (England vs Netherlands, 40th Match) में नीदरलैंड को हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल की है। वर्ल्डकप 2023 में इंग्लिश टीम लगातार छह हार के बाद मुकाबला जीतने में सफल रही है। इंग्लैंड की जीत से अब कुल चार टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं। वहीं भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं। बचे एक स्थान के लिए अब रेस में सिर्फ पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमों के मध्य टक्कर है।

England vs Netherlands, 40th Match

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स के शानदार शतक की बदौलत 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 339 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य के जवाब में नीदरलैंड की पूरी टीम 37.2 ओवर में महज 179 रन बनाकर ही सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी में बेन स्टोक्स ने सबसे अधिक 108 रनों की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा डेविड मलान ने 87 और आखिर में क्रिस वोक्स ने 51 रन का योगदान दिया।

नीदरलैंड के लिए गेंदबाजी में बास डी लीड ने सबसे अधिक 3 और आर्यन दत्ता व वान बीक ने 2-2 विकेट अर्जित किये। 340 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम शुरू से ही संघर्ष करती नजर आई। अंत में नीदरलैंड की टीम महज 179 रन बनाकर ही सिमट गई। इंग्लैंड के लिए स्पिनर्स का जलवा देखने को मिला।

इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली व आदिल रशीद ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। वहीं डेविड विली को भी दो विकेट हासिल हुए। इंग्लैंड की टीम अब वर्ल्डकप 2023 सेमीफाइनल की रेस में तो फिलहाल नहीं है लेकिन इस जीत से उसकी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की उम्मीदें फिर से ताजा हो गई हैं। पॉइंट टेबल में इंग्लैंड की टीम ने सीधे 10वें से सातवें स्थान पर छलांग लगा दी है।

Most wickets for England in WCs
30 – Chris Woakes*
30 – Ian Botham
29 – Phil Defreitas
27 – James Anderson
24 – Adil Rashid
24 – Mark Wood