Home Blog Page 37

विराट कोहली ने लिया World Cup में पहला विकेट तो खुशी से उछल पड़ी अनुष्का शर्मा, देखें VIDEO

0

भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के आखिरी लीग मुकाबले में नीदरलैंड को 411 रन का टारगेट दिया है। जवाब में नीदरलैंड ने 28 ओवर में 4 विकेट पर 128 रन बना लिए हैं। सायब्रांड एंगलब्रेक्ट और बास डे लीडे क्रीज पर हैं।

स्कॉट एडवर्ड्स 17 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें विराट कोहली ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया। यह कोहली का पहला वर्ल्ड कप विकेट है। उनके नाम 4 वनडे विकेट हो गए हैं।

रवींद्र जडेजा ने मैक्स ओ’डाउड (30 रन) को बोल्ड किया। कुलदीप ने कॉलिन एकरमैन (35 रन) को LBW किया। वेज्ली बारेसी (4 रन) को मोहम्मद सिराज ने विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच कराया।

6666..हिटमैन रोहित ने रचा इतिहास, तोड़े 8 महारिकॉर्ड, डीविलियर्स-मॉर्गन को पछाड़ा, बने दुनिया के नंबर 1 बैटर

0

ICC Cricket World Cup 2023: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। हिटमैन रोहित ने हर मैच की तरह एक बार फिर नीदरलैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। रोहित शर्मा ने नीदरलैंड के खिलाफ अपनी पारी का पहला छक्का लगाते ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
रोहित शर्मा अब एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। हिटमैन रोहित ने पिछले मैच में क्रिस गेल को पीछे छोड़कर एबी डिविलियर्स की बराबरी की थी। नीदरलैंड के विरुद्ध मैच में अपना पहला छक्का लगाकर रोहित एक वर्ष में सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में एबीडी से भी आगे निकल गए। रोहित ने मिस्टर 360 डिग्री के 8 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा और क्रिकेट के इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित किया।

एक साल में सबसे ज्यादा वनडे छक्के

रोहित शर्मा- 59 छक्के (2023 अभी तक)
एबी डिविलियर्स- 58 छक्के (2015)
क्रिस गेल- 56 छक्के (2019)
शाहिद अफरीदी- 48 छक्के (2002)
मोहम्मद वसीम (यूएई)- 47 छक्के (2023)

Most runs by Indian Captain in a Worldcup Series

475 – 𝗥𝗼𝗵𝗶𝘁 𝗦𝗵𝗮𝗿𝗺𝗮 (2023)*
465 – Sourav Ganguly (2003)
443 – Virat Kohli (2019)
332 – Azharuddin (1992)
303 – Kapil Dev (1983)

Captains with Most 6s in a Worldcup Series

23 – 𝗥𝗼𝗵𝗶𝘁 𝗦𝗵𝗮𝗿𝗺𝗮 (2023)*
22 – Eoin Morgan (2019)
21 – AB Devilliers (2015)
18 – Aaron Finch (2019)
17 – Brendon McCullum (2015)

रोहित ने 100वां अर्द्धशतक जड़ा.

रोहित लगातार दो वर्ल्डकप में 500 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने.

वर्ल्डकप 2023 में सबसे ज्यादा चौके (58 चौके) लगाने वाले बल्लेबाज बने रोहित.

वर्ल्डकप 2023 में सबसे ज्यादा छक्के (23 छक्के) लगाने वाले बल्लेबाज बने रोहित.

रोहित ने बतौर ओपनर 14 हजार रन पुरे किये.
14005 – Rohit Sharma*
12258 – Sunil Gavaskar
10867 – Shikhar Dhawan

दिवाली के जश्न में दीपक से जगमगाए भारतीय क्रिकेटर, शमी से लेकर सिराज तक ने दी बंधाई, देखें तस्वीरें

0

Team India Diwali Celebration: भारतीय टीम विश्व कप 2023 की सबसे सफल टीम है। टीम इंडिया विश्व कप में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है। भारत को विश्व कप का अगला लीग मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेलने है। इस मैच से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने धूमधाम से दिवाली का जश्न मनाया। टीम इंडिया के खिलाड़ियों और अन्य स्टाफ ने बेंगलुरु के होटल में दिवाली का त्यौहार सेलिब्रेट किया।

दिवाली मनाने वालों में कप्तान रोहित शर्मा से लेकर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और कोच राहुल द्रविड़ भी शामिल रहे। भारत बनाम नीदरलैंड के बीच वर्ल्डकप का आखिरी लीग मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम बेंगलुरु के होटल में हैं। नीदरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का मुकाबला दिवाली के मौके पर ही होने वाला है।

भारत के खिलाड़ियों पर नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले को लेकर कोई दबाव नहीं है| ऐसे में मैच से पहले भारत के खिलाड़ियों ने अनोखे अंदाज में खुशी से दिवाली का जश्न मनाया और फैन्स को ढ़ेरों शुभकामनाएं दी।

भारतीय टीम के कप्तान से लेकर कोच राहुल द्रविड़ तक सभी ने बड़े ही धूमधाम से दिवाली का त्यौहार सेलिब्रेट किया। खिलाड़ियों ने इसकी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सभी खिलाड़ी अपनी पत्नियों कोच और टीम के अन्य स्टाफ मेंबर के साथ दिवाली मना रहे हैं। टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी कुर्ता पैजामा में जश्न में शरीक हुए।

सभी खिलाड़ियों और स्टाफ मेंबर्स ने साथ में एक ग्रुप फोटो भी सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर किया है। नीदरलैंड के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम का इस मजेदार अंदाज में दिवाली मनाना यह दर्शाता है कि भारतीय टीम बिल्कुल भी दबाव में नहीं है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम विश्व जीतने के लिए प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

पाकिस्तान की हार से बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, 4 साल पुराना जख्म हुआ हरा, श्रीलंका की फूटी किस्मत, टूटे कई रिकॉर्ड

0

ICC Cricket World Cup 2023: विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के 44वें मैच में पाकिस्तान का मुकाबला इंग्लैंड की टीम से हुआ। दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens, Kolkata) में खेला गया। मुकाबले (England vs Pakistan, 44th Match) में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 337 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पाक टीम 43.3 ओवर में 244 रन पर सिमट गई और मुकाबला हार गई।

England vs Pakistan, 44th Match

मैच (England vs Pakistan, 44th Match) इंग्लैंड ने पाकिस्तान को जीत के लिए 338 रन का लक्ष्य दिया है। पहले खेलते हुए इंग्लिश टीम ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 337 रन बनाए। मैच में इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे अधिक 84, जो रूट ने 60 और जॉनी बेयरस्टो ने 59 रन का योगदान दिया। डेविड मलान ने 31, हैरी ब्रूक ने 30 और जोस बटलर ने 27 रन की पारी खेली।

आखिर में डेविड विली ने 15 रन का योगदान दिया। मोईन अली आठ और क्रिस वोक्स चार रन ही बना सके। टीम में शामिल किये गये एटिंकसन खाता नहीं खोल पाए। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर को दो-दो विकेट अर्जित हुए। स्पिनर इफ्तिखार अहमद ने एक विकेट लिया।

पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल पहुंचना है तो उसे 6.4 ओवर (40 गेंद) में ही मैच को जीतना था। मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने जिस पल 40वीं गेंद फेंकी, ठीक उसी समय पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 से सफर आधिकारिक तौरपर समाप्त हो गया। लक्ष्य का पीछा करते हुए दोनों सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (0) और फखर जमां (एक रन) डेविड विली का सस्ते में शिकार बने।

पाकिस्तान ने 338 रन का पीछा करते हुए सभी विकेट खोकर 244 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 51 रन आगा सलमान ने बनाए। कप्तान बाबर ने 38 और विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान ने 36 रन का योगदान दिया। अंत में हारिस रऊफ ने तीन चौके और 03 छक्के जड़ते हुए 35 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए डेविड विली ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। आदिल राशिद गस एटकिंसन और मोईन अली को दो-दो विकेट प्राप्त हुए। वहीं क्रिस वोक्स ने एक विकेट निकाला।

15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहले सेमीफाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। वर्ल्डकप में टीम इंडिया का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ ख़ास नहीं है| न्यूजीलैंड ने ही साल 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत को 18 रन से शिकस्त दी थी।

विश्व कप में भारत vs न्यूजीलैंड हेड टू हेड
खेले गए मैच – 9
भारत जीता – 3
न्यूजीलैंड जीता – 5
कोई परिणाम नहीं – 1

Most wickets for England in World Cups
31 – Chris Woakes
30 – Ian Botham
29 – Phil DeFreitas
27 – James Anderson
26 – Adil Rashid
24 – Mark Wood

40 गेंद में खत्म हुआ पाकिस्तान का खेल, अफगानिस्तान की अटकी सांसे, टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, टूटे कई रिकॉर्ड

0

ICC Cricket World Cup 2023: विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के 44वें मैच में पाकिस्तान का मुकाबला इंग्लैंड की टीम से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens, Kolkata) में खेला जा रहा है। मुकाबले (England vs Pakistan, 44th Match) में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 337 रन का स्कोर खड़ा किया।

England vs Pakistan, 44th Match

मैच (England vs Pakistan, 44th Match) इंग्लैंड ने पाकिस्तान को जीत के लिए 338 रन का लक्ष्य दिया है। पहले खेलते हुए इंग्लिश टीम ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 337 रन बनाए। मैच में इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे अधिक 84, जो रूट ने 60 और जॉनी बेयरस्टो ने 59 रन का योगदान दिया। डेविड मलान ने 31, हैरी ब्रूक ने 30 और जोस बटलर ने 27 रन की पारी खेली।

आखिर में डेविड विली ने 15 रन का योगदान दिया। मोईन अली आठ और क्रिस वोक्स चार रन ही बना सके। टीम में शामिल किये गये एटिंकसन खाता नहीं खोल पाए। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर को दो-दो विकेट अर्जित हुए। स्पिनर इफ्तिखार अहमद ने एक विकेट लिया।

पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल पहुंचना है तो उसे 6.4 ओवर (40 गेंद) में ही मैच को जीतना था। मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने जिस पल 40वीं गेंद फेंकी, ठीक उसी समय पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 से सफर आधिकारिक तौरपर समाप्त हो गया। लक्ष्य का पीछा करते हुए दोनों सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (0) और फखर जमां (एक रन) डेविड विली का सस्ते में शिकार बने।

पाकिस्तान की टीम को अगर अफगानिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 में गणित बिगाड़ना है तो उनके पास एक और मौका बना गया है। पाकिस्तान की टीम अगर इंग्लैंड के विरुद्ध 338 रनों का पीछा करते हुए 188 या उससे अधिक का स्कोर बना लेती है तो वह वर्ल्ड कप 2023 की अंकतालिका में 5वें स्थान पर बनी रहेगी। वहीं अफगानिस्तान की टीम 6वें स्थान पर ही रहेगी। हालांकि अगर पाकिस्तान की टीम 188 से पहले सिमट जाती है तो वह अफगानिस्तान से नीचे 6वीं पायदान पर चली जाएगी। सेमीफाइनल में अब टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से भिड़ना होगा| ICC इवेंट्स में कीवी टीम के विरुद्ध टीम इंडिया के रिकॉर्ड बेहद ही खराब हैं|

श्रीलंका क्रिकेट टीम को ICC ने किया बैन, World Cup 2024 भी नहीं खेल पायेगी

0

Sri Lanka Cricket Board: वर्ल्ड कप 2023 के बीच श्रीलंका क्रिकेट के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले टीम के खराब प्रदर्शन के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड के सभी सदस्यों को बर्खास्त कर दिया गया था. बीते 7 नवंबर को श्रीलंका कोर्ट ने बोर्ड के सभी अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया था. अब बोर्ड को आईसीसी की ओर से निलंबित कर दिया गया है. श्रीलंका बीते चार सालों में आईसीसी द्वारा सस्पेंड होने वाला दूसरा देश बना.

इससे पहले आईसीसी ने 2019 में ज़िम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड पर प्रतिबंध लगाया था. ज़िम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड को भी सरकार के दखल के चलते सस्पेंड किया गया था. क्रिकेट बोर्ड में सरकार का दखल ही श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के निलंबन का भी कारण बना. आईसीसी की ओर से अब 21 नवंबर को होने वाली मीटिंग में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को लेकर आगे का फैसला लिया जाएगा.

बता दें कि खराब फॉर्म में चल रही श्रीलंका टीम को भारतीय टीम ने 02 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 के 33वें लीग मैच में 55 रनों पर ऑलआउट कर 302 रनों से जीत अपने नाम की. भारत के खिलाफ टीम का ये प्रदर्शन श्रीलंका के खेल मंत्री रोशन रणसिंघे को अच्छा नहीं लगा. उन्होंने 06 नवंबर, सोमवार को पूरा क्रिकेट बोर्ड की बर्खास्त कर दिया और 1996 में श्रीलंका को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले पूर्र कप्तान अर्जुन रणतुंगा को बोर्ड का अंतरिम बना दिया.

वर्ल्ड कप में बेहद खराब रहा श्रीलंका का प्रदर्शन

श्रीलंका ने टूर्नामेंट में हार के साथ शुरुआत की. टीम ने पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ 102 रनों से गंवाया. इसके बाद टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. हालांकि फिर टीम ने लगातार दो मैच जीतते हुए नीदरलैंड्स को 5 विकेट से इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया. लेकिन इसके बाद टीम ने अफगानिस्तान, इंडिया, बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चार मैच गंवा दिए.

कुदरत का निज़ाम… सिक्का उछला और पाकिस्तान वर्ल्डकप से बाहर, 37 गेंद 300 रन… धरे गए सब जोड़-तोड़

0

इसके कुदरत का निज़ाम की कहिए कि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान ने पिछले दो दिनों में जितने समीकरण बनाए थे वो सब एक झटके में चकनाचूर हो गए. कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पाकिस्तान की टीम इस आस से उतरी थी कि अगर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड को 287 रनों के बड़े अंतर से हरा देती है तो फिर सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो जायेगा. लेकिन टॉस उछलते ही पाकिस्तान की किस्मत का फैसला हो गया और सारे जोड़-तोड़ धरे के धरे रह गए.

टॉस हारते ही पाकिस्तान का सेमीफाइनल खेलने का सपना टूट गया है क्योंकि इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए जो स्कोर बनाएगा पाकिस्तान को उसे वो 16 गेंदों में हासिल करना होगा, जो असंभव सा है. वहीं इंग्लैंड तो पहले ही सेमीफाइनल से बाहर है लेकिन इस मैच को जीत वह अपनी साख बचाना चाहेगी और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई करना चाहेगी.

पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करना है तो उसे चमत्कार ही करना होगा. अगर इंग्लैंड 50 रनों का टारगेट देता है तो पाकिस्तान को ये लक्ष्य 2 ओवरों में बनाना होगा. वहीं इंग्लैंड 100 रन बनाता है तो फिर पाकिस्तान को ये लक्ष्य 2.5 ओवरों में चेज करना होगा. अगर इंग्लैंड 200 रन बनाता है तो फिर पाकिस्तान को 4.3 ओवरों में टारगेट चेज करना होगा. अगर इंग्लैंड 300 रन बनाता है तो फिर पाकिस्तान को 6.1 ओवरों में टारगेट चेज करना होगा.

  1. इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
  2. टॉस हारते ही पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गया है.
  3. इंग्लैंड ने इस मैच में अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है.
  4. पाकिस्तान ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. हसन अली की जगह शादाब खान आए हैं.

अफगानिस्तान ने जीता दिल, पाक़ को आखिरी मौका, अफ्रीका ने जीता मैच, टूटा टीम इंडिया का महारिकॉर्ड

0

ICC Cricket World Cup 2023: वनडे विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच टूर्नामेंट का 42वां मुकाबला खेला गया। अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेले गये मैच में साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से जीत हासिल की। हार के साथ ही अफगानिस्तान की टीम विश्व से बाहर हो गयी है। गौरतलब है कि टेबल में दूसरे पायदान पर कायम अफ्रीका की 9 मैचों में ये 7वीं जीत है। वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान की 9 मैचों में पांचवी हार का सामना करना पड़ा।

South Africa vs Afghanistan, 42nd Match

मुकाबले (South Africa vs Afghanistan, 42nd Match) में अफगानिस्तान से मिले 245 रनों के लक्ष्य को साउथ अफ्रीका ने 47.3 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए वान डेर डुसेन ने सबसे अधिक नाबाद 76 रनों की पारी खेली। अपनी में म्ध्यक्रम के बल्लेबाज डुसेन ने 6 चौके और एक गगनचुंबी छक्का लगाया।

डूसेन को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इसके अलावा अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 41 और एंडिले फेहलुकवायो ने आखिर में नाबाद 39 रनों की पारी खेली। अफगानिस्तान की तरफ से स्पिनर राशिद खान और मोहम्मद नबी ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं मुजीब उर रहमान ने एक विकेट अपने नाम किया।

मैच (South Africa vs Afghanistan, 42nd Match) में टॉस जीतकर अफगान टीम ने बल्लेबाजी का फैसला किया। मैच (South Africa vs Afghanistan, 42nd Match) में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफागनिस्तान की टीम 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 244 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही| इस तरह से अफगानिस्तान की टीम ने साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 245 रनों का लक्ष्य रखा। अफगानिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अजमतुल्लाह ने सबसे ज्यादा 97 रनों की नाबाद पारी खेली है। वहीं रहमत शाह 26, नूर अहमद 26 और गुरबाज ने 25 ने रनों का योगदान दिया।

Most overs of spin bowled by a team in a World Cup edition
268.5 – Afghanistan (2023)
251 – India (2011)
233.1 – Sri Lanka (2003)
223.2 – Afghanistan (2019)

पाई-पाई को मोहताज करोड़पति मलिंगा की माँ, 10 साल से माँ से मिलने गाँव नही गये मलिंगा, कपड़े सीकर करती हैं गुजारा

0
Lasith Malinga (लसिथ मलिंगा) Sri Lankan former cricketer:श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा 28 अगस्त 1983 में गाले में जन्मे थे. मलिंगा को उनकी घातक गेंदबाजी के कारण ‘स्लिंगा मलिंगा’ भी कहा जाता है. मलिंगा एक मध्यमवर्गीय परिवार से थे.
11 साल की उम्र में मलिंगा ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. समुन्द्र के किनारे फैली बालू रेट पट टेनिस बॉल से काफी जोर लगाकर मलिंगा गेंदबाजी किया करते थे. मलिंगा को खतरनाक यॉर्कर डालने की वजह से “टो -क्रशर’ भी कहा जाने लगा.
Lasith Malinga के अपनी वाइफ संग खूबसूरत फोटोस, फोटो में देखें दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंगअपनी शानदार गेंदबाजी व अपने चमक-धमक स्टाइल के लिए पहचाने जाने वाले लसिथ मलिंगा, तान्या परेरा नाम की एक चीयरलीडर्स को अपना दिल दे बैठे. काफी टाइम तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद लसिथ मलिंगा ने इसी चीयरलीडर्स के साथ शादी कर हमेशा के लिए अपना घर बसा लिया.

श्रीलंकाई शेर मलिंगा के वाइफ तान्या परेरा का जन्म श्रीलंका में हुआ था हालांकि, बाद में उनका परिवार ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गया कॉलेज लाइफ से ही तान्या को डांस का बहुत शौक था. इसलिए वो एक प्रोफेशनल डांसर है जो ऑस्ट्रेलिया में चीयरलिडर का काम भी कर चुकी है.

हालांकि बाद में  वापस श्रीलंका आने के बाद तान्या परेरा एक डांस कंपनी की मैनेजर बन गई.मलिंगा तान्या परेरा को देखकर पहली नजर में ही अपना दिल दे बैठे और बाद में ये सफर शादी तक पहुंच गया. मलिंगा और तान्या की शादी 22 जनवरी 2010 में हुई और अभी दोनों के दो बच्चे है.

मलिंगा की मां इसी घर में सिलाई को अपनी दिनचर्या का अहम हिस्सा बना चुकी हैं. वे पॉलिस्टर के कपड़े सिलती हैं. मलिंगा के 10 सालों से यहां नहीं आने की बात बताते हुए स्वर्णा कहती हैं, शायद वह ज्यादा व्यस्त रहते हैं या फिर उन्हें कोलंबो की लाइफ पसंद आ गई है. मलिंगा दस सालों से अपने घर नहीं गये हैं.

मलिंगा के मां बाप आर्थिक रूप से कमजोर स्थिति में जीवन यापन कर रहे हैं. श्रीलंका के पूर्व स्टार गेंदबाज मलिंगा के मां बाप गाले के रथगामा कस्बे में एक मंजिला मकान में रहते हैं. एक आम घर जहां लकड़ी का दरवाजा तो है, लेकिन वह भी चरमराया हुआ. मलिंगा की मां इसी घर में सिलाई को अपनी दिनचर्या का अहम हिस्सा बना चुकी हैं.

श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज मलिंगा गांव छोड़ हमेशा के लिए शहर में ही शिफ्ट हो गए”. उन्होंने वहीं शादी की और अपनी पत्नी के साथ रहने लगे. मलिंगा अपनी वाइफ और दोनों बच्चों के साथ कोलंबो में रहते हैं. शुरुआत में मलिंगा की मां बैंक में काम करती थी. माँ को जब बेटे मलिंगा की याद सताती है तो कोलंबो बेटे से मिलने चली जाती हैं.

पेट भरने के लिए कचरा बिना, चोरी भी करनी पड़ी, आज आलीशान जिंदगी जीते हैं Chris Gayle

0

Chris Gayle: कहते हैं कि अच्छे दिनों का रास्ता बुरे दिनों से ही होकर निकलता है. यह कहावत यूनिवर्सल बॉस के नाम से मशहूर कैरोबियाई क्रिकेटर क्रिस गेल पर काफी सटीक बैठती है. इस कैरिबियन खिलाड़ी ने अपने जीवन में अपना एक ऊंचा मुकाम बनाया. लेकिन इनकी ज़िंदगी काफी सघर्ष से गुजरी. इनका बचपना गरीबी और बेबसी में बीता. पेट भरने के लिए गेल ने क्या-क्या नहीं किया, लेकिन आज अपनी संघर्ष और मेहनत के दम पर अपने करोड़ो फैंस के दिलों पर राज करते हैं.

thefocuslive.com chris gayle

क्रिस गेल आज बेहद ही मस्तमौला लाइफ जीते हैं. उनका जमैका में अपना बहुत बड़ा घर है, जिसमें हर तरह की सुविधाएं हैं लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये खिलाड़ी बचपन में इतना गरीब था कि उसे खाना खाने के लिए चोरी तक करनी पड़ी. क्रिस गेल ने पेट पालने के लिए कचरा तक उठाया और उनकी मां सड़क पर मूंगफली बेचती थी.

 गरीबी में बीता Chris Gayle का बचपन

आज क्रिस गेल (Chris Gayle) जमैका की राजधानी किंग्सटन में एक आलीशान घर के मालिक हैं. उनके पास कई कार हैं, वो करोड़पति हैं लेकिन उनका बचपन इतनी गरीबी में बीता, जिसका अंदाजा तक लगाना फैंस के लिए मुश्किल है.

thefocuslive.com Chris Gayle life
झोपड़ी में रहते थे गेल

वेस्टइंडीज के जमैका में 21 सितंबर 1979 में जन्में क्रिस गेल के पिता डूडले गेल थे. वहीं मां सड़क किनारे मूंगफली बेचा करती थीं. गेल का बचपन गरीबी और मुफलिसी में बीता. वो 10वीं क्लास तक ही पढ़े क्योंकि उनके माता-पिता के पास स्कूल फीस भरने के लिए पैसे नहीं थे. गेल ने बताया कि उनका परिवार एक कच्ची झोपड़ी में अपना जीवन-यापन करता था. परिवार की मदद के लिए गेल कचरे से कबाड़ बिनते थे. उसे बेचकर वे पैसे कमाते थे. गरीबी इतनी कि कभी-कभी भूखे पेट ही सोना पड़ता था. आर्थिक तंगी के चलते कॉलेज की शक्ल नहीं देखी. हाईस्कूल के बाद पढ़ाई से नाता टूट गया.

पेट भरने के लिए की चोरी

क्रिस गेल (Chris Gayle) ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि एक बार उन्हें बहुत भूख लगी और घर पर खाने के लिए कुछ नहीं था. उनकी जेब में पैसे नहीं थे तो उन्हें पेट भरने के लिए चोरी तक करनी पड़ी. गेल अपने बचपन की कहानी बताते हुए उस इंटरव्यू में रो पड़े थे. गेल ने बताया कि अगर वो क्रिकेट नहीं खेलते तो उनकी जिंदगी आज भी सड़कों पर ही कटती.

Thefocuslive.com chris gayle
बचपन में कूड़ा बीनते थे क्रिस गेल

क्रिस गेल ने 1998/99 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया और साल 1999 में ही उन्होंने वेस्टइंडीज की टीम में जगह बना ली. गेल ने जब इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना शुरू किया तो उसके 6 साल बाद उन्हें एक बार फिर बड़ा सदमा लगा. गेल को पता चला कि उनके दिल में छेद है. बस फिर क्या था गेल ने अपनी जिंदगी और खेलने का तरीका ही बदल लिया और उसके बाद वो दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज बन गए.

क्रिस गेल का करियर

क्रिस गेल (Chris Gayle) आज दुनिया के सबसे बड़े टी20 खिलाड़ी माने जाते हैं. उनके नाम ऐसे रिकॉर्ड हैं जहां तक पहुंचना ही नामुमकिन सा लगता है. गेल ने टी20 क्रिकेट में 13 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं और उनके बल्ले से 22 शतक निकले हैं. गेल ने टी20 क्रिकेट में 978 छक्के लगाए हैं. यही नहीं गेल ने 103 टेस्ट में 42 से ज्यादा की औसत से 7214 रन भी बनाए हैं. वनडे में उनके बल्ले से 25 शतकों की मदद से 10,480 रन निकले हैं. क्रिस गेल वनडे में दोहरा शतक लगाने का कारनामा भी कर चुके हैं.