Home Blog Page 36

30 चौके-19 छक्के… कोहली-अय्यर ने ठोके तूफानी शतक, रनों के सैलाब में टूटे 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड

0

मुम्बई में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने रनों का सैलाब ला दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 ओवर में 397 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस दौरान विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार शतकीय पारी खेलीं.

कोहली ने जड़ा 50वा शतक, अय्यर का लगातार दूसरा सैंकड़ा

विराट कोहली ने 113 बॉल 117 रन की पारी खेली. उन्होंने वनडे करियर का 50वां शतक जमाया. वे वनडे में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए. विराट ने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा. दूसरी ओर श्रेयस अय्यर ने 70 बॉल पर 105 रन बनाए. अय्यर ने वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी सेंचुरी जमाई. शुभमन गिल ने 66 बॉल पर 80 और कप्तान रोहित शर्मा ने 29 बॉल पर 47 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने 2 विकेट लिए.

मैच में बने ये रिकॉर्ड

  • कोहली एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. तेंदुलकर ने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे.
  • विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने के मामले में श्रीलंकाई बैटर कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ दिया. संगाकारा ने 216 बार 50+ रन बनाए हैं, जबकि विराट 217वीं बार यह कारनामा कर चुके हैं. विराट अब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (217 बार) के बराबर पहुंच गए हैं. सचिन तेंदुलकर इस मामले में टॉप पर हैं. उनके 264 है.
  • वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस रन के मामले में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. विराट ने इस वर्ल्ड कप में आठ बार 50+ रन बनाए हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर 2003 वर्ल्ड कप में 7 और शाकिब अल हसन ने 2019 वर्ल्ड कप में 7 बार 50 प्लस रन बनाए थे.
  • विराट कोहली ने 36वां रन लेते ही वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट में अपना बेस्ट स्कोर बनाया. इससे पहले, कोहली 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 43 बॉल पर 35 रन बनाए थे.
  • विराट कोहली वनडे क्रिकेट के तीसरे टॉप रन स्कोरर बन गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा. न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 28वां रन लेते ही विराट ने पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया. पोंटिंग के नाम 375 वनडे में 13704 रन हैं. कोहली 291वें मैच में इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ चुके हैं. कोहली से आगे श्रीलंका के कुमार संगकारा (14234 रन) और भारत के सचिन तेंदुलकर (18426 रन) ही हैं.
  • विराट कोहली वर्ल्ड कप के एक सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले भारत के तीसरे बैटर बने. इससे पहले, सचिन तेंदुलकर 2003 और रोहित शर्मा 2019 में ऐसा कर चुके हैं.
  • रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वे मौजूदा सीजन में 28 छक्के जमा चुके हैं. रोहित ने कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड ताेड़ा. गेल ने 2015 वर्ल्ड कप में 26 छक्के जमाए थे.
  • रोहित शर्मा ने इस पारी में 4 छक्के जमाए. उन्होंने तीसरा छक्का जमाते ही वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. रोहित के नाम वर्ल्ड कप में 51 छक्के हो गए. उन्होंने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (49 छक्के) का रिकॉर्ड तोड़ा. रोहित का यह तीसरा वर्ल्ड कप है. इससे पहले उन्होंने 2015 और 2019 वनडे वर्ल्ड कप में भी भारत को रिप्रजेंट किया है.

48 साल में 14 बार फैंस का टूटा दिल, नॉक आउट स्टेज में टीम इंडिया का खराब रिकॉर्ड, 6 बार फाइनल हारी

0

कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट हो भारतीय टीम शुरूआत में एक मजबूत टीम की तरह खेलती है. लेकिन नॉक आउट स्टेज आते-आते टीम का प्रदर्शन गिरने लगता है. बीते 10 सालों में भारतीय टीम ने 9 बार नॉक आउट स्टेज पर पहुंचकर मैच गवाएं हैं. इसमें चार फाइनल, चार सेमीफाइनल और एक क्वार्टर फाइनल शामिल हैं.

बुद्धवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले ये आंकड़े भारतीय फैंस को डराने वाले हैं. क्योंकिं आईसीसी टूर्नामेंट में नॉक आउट स्टेज पर आकर टीम इंडिया नर्वस हो जाती है.

2013 के बाद से भारत ने तब से अब तक अलग-अलग ICC टूर्नामेंट के 44 लीग मैचों में से 38 जीते हैं. यानी भारत ने 86% लीग मैच जीते हैं. वहीं, भारतीय टीम इस दौरान 9 में से 8 टूर्नामेंट में नॉकआउट राउंड में बाहर हुई. यानी 89% मौकों पर भारत को एक्जिट टिकट नॉकआउट राउंड में ही मिला.

भारत ने पिछले 10 सालों में एक भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है. वहीं बात करें ओवर ऑल की अब तक टीम इंडिया केवल चार फाइनल ही जीत पाई है. 1975 से 2023 तक टीम इंडिया आईसीसी के अलग-अलग टूर्नामेंट में कुल 14 बार नॉक आउट स्टेज से बाहर हुई है. इसमें 6 बार तो उसे फाइनल में शिकस्त खानी पड़ी है.

हार के बावजूद मालामाल हुआ पाकिस्तान, ICC करेगा करोड़ों रुपयों की बारिश, नीदरलैंड को मिलेगी इतनी रकम

0

ICC Cricket World Cup 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर है. ICC Cricket World Cup 2023 के सेमीफाइनल तय हो चुके हैं.पहला सेमीफाइनल भारत उर न्यू जीलैंड के मध्य खेला जायेगा. आपको बता दें आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से हुआ था. ICC Cricket World Cup 2023 जीतने वाली टीम को मालामाल कर दिया जायेगा. आईसीसी ने वर्ल्ड कप की प्राइज मनी का एलान पहले ही कर दिया था. दरअसल, वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि प्रदान की जाएगी. जबकि फाइनल मुकाबले में हारने वाली यानि रनर अप टीम को 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे.

हारने वाली टीमों पर भी होगी पैसों की बारिश…

अगर भारतीय रूपए में ICC Cricket World Cup 2023 की प्राइज मनी की बात करें तो वर्ल्ड कप चैंपियन टीम को तकरीबन 33 करोड़ 17 लाख रूपए मिलेंगे. वहीं ICC Cricket World Cup 2023 के फाइनल में हारने वाली टीम को तकरीबन 16 करोड़ 58 लाख रूपए बतौर प्राइज मनी मिलेगी. वर्ल्ड कप के एक ग्रुप मैच जीतने पर 40 हजार डॉलर मिलेंगे. जबकि ग्रुप स्टेज के बाद बाहर होने वाली टीम को 1 लाख डॉलर मिलेंगे. इस हिसाब से पाक-अफगानिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड जैसी टीमों को भी अच्छी खासी रकम मिलेगी.

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम को कितने पैसे मिलेंगे?

वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के अंतिम-4 यानि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम को 8 लाख डॉलर मिलेंगे. इस तरह तकरीबन सारी टीमों पर पैसों की बारिश होगी.

वर्ल्डकप विजेता को मिलेंगे 33 करोड़, हारने वाली टीम पर होगी पैसों की बारिश, अफगानिस्तान होगा मालामाल

0

ICC Cricket World Cup 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर है. ICC Cricket World Cup 2023 के सेमीफाइनल तय हो चुके हैं.पहला सेमीफाइनल भारत उर न्यू जीलैंड के मध्य खेला जायेगा. आपको बता दें आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से हुआ था. ICC Cricket World Cup 2023 जीतने वाली टीम को मालामाल कर दिया जायेगा. आईसीसी ने वर्ल्ड कप की प्राइज मनी का एलान पहले ही कर दिया था. दरअसल, वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि प्रदान की जाएगी. जबकि फाइनल मुकाबले में हारने वाली यानि रनर अप टीम को 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे.

हारने वाली टीमों पर भी होगी पैसों की बारिश…

अगर भारतीय रूपए में ICC Cricket World Cup 2023 की प्राइज मनी की बात करें तो वर्ल्ड कप चैंपियन टीम को तकरीबन 33 करोड़ 17 लाख रूपए मिलेंगे. वहीं ICC Cricket World Cup 2023 के फाइनल में हारने वाली टीम को तकरीबन 16 करोड़ 58 लाख रूपए बतौर प्राइज मनी मिलेगी. वर्ल्ड कप के एक ग्रुप मैच जीतने पर 40 हजार डॉलर मिलेंगे. जबकि ग्रुप स्टेज के बाद बाहर होने वाली टीम को 1 लाख डॉलर मिलेंगे.

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम को कितने पैसे मिलेंगे?

वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के अंतिम-4 यानि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम को 8 लाख डॉलर मिलेंगे. इस तरह तकरीबन सारी टीमों पर पैसों की बारिश होगी.

अगर सेमीफाइनल और फाइनल में पड़ी बारिश तो ऐसे होगा विजेता का फैसला, 48 साल में पहली बार इस टीम की लगेगी लॉटरी

0

विश्वकप 2023 सेमीफाइनल की तस्वीर अब पूरी तरह साफ हो गई है. भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.

पहला सेमीफाइनल भारतीय और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवम्बर को मुम्बई में खेला जायेगा. वर्ल्डकप के इतिहास में दूसरी बार भारत और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में आमने सामने होंगी.

इससे पहले 2019 के विश्वकप में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर फाइनल मे जगह बनाई थी. लेकिन इस बार टीम इंडिया के पास अपनी 4 साल पुरानी हार का बदला चुकाने का बड़ा मौका है.

लेकिन क्या हो अगर यह मैच बारिश की वजह से रद्द या ड्रा हो जाए. या फिर दोनो सेमीफाइनल और फाइनल बारिश की भेंट चढ़ जाए. तब किस टीम को विजेता घोषित किया जायेगा.

लेडी हिटमैन हरमनप्रीत ने टी 20 को बनाया टेस्ट, धीमी पारी खेल टीम को हराया मैच, हेली मैथ्यूज की पारी बेकार

0

Womens Big Bash League 2023: WBBL में 12 नवंबर को डबल हेडर के तहत दो मुकाबले खेले गये। पहले मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स ने सिडनी थंडर (PS-W vs ST-W) को शिकस्त देकर बड़ी जीत दर्ज की। वहीं मेलबर्न (Junction Oval, Melbourne) में खेले गये दूसरे मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स को मेलबर्न स्टार्स (MR-W vs MS-W) के खिलाफ करीबी हार का सामना करना पड़ा।

मेलबर्न रेनेगेड्स vs मेलबर्न स्टार्स, मैच 37

मुकाबले (Melbourne Renegades Women vs Melbourne Stars Women, 37th Match) में मेलबर्न स्टार्स को 4 रन हार का मुंह देखना पड़ा। मैच में पहले खेलते हुए मेलबर्न स्टार्स ने निर्धारित 20 ओवर में 144/5 का स्कोर खड़ा किया। मैच में मेलबर्न स्टार्स की टीम के लिए कप्तान मेग लैनिंग ने सबसे ज्यादा 49 गेंदों में 67 रन बनाये। वहीं एनाबेल सदरलैंड ने 16 गेंदों में 24 रन का योगदान दिया। मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए सारा कोयट ने सबसे अधिक दो विकेट लिए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स ने 20 ओवर में 140/6 का स्कोर बनाया। टीम के लिए हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाये| हालांकि हरमनप्रीत कौर ने 39 गेंदें खेली और उनकी पारी काफी धीमी रही। वहीं टैमी ब्यूमोंट ने 33 और कप्तान हेली मैथ्यूज ने 32 रनों का योगदान दिया। Melbourne Renegades Women vs Melbourne Stars Women, 37th Match में Melbourne Renegades की टीम आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन नहीं बना पाई और मुकाबला हार गई।

6 गेंद पर लगातार 6 विकेट, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने मचाई तबाही, आखिरी ओवर में जबड़े से छीनी जीत

0

क्रिकेट अनिश्चितताओं से भरा खेल है. ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया के एक क्लब क्रिकेट मुकाबले में देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया के क्लब क्रिकेट में एक गेंदबाज ने छह गेंद में छह विकेट लेकर इतिहास कायम कर दिया. आपको बात दें क्रिकेट का यह अजूबा ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुआ. जहां गेरेथ मॉर्गन नाम के क्रिकेटर ने थर्ड डिवीजन क्लब मुकाबले में अपने ओवर की सभी छह गेंदों पर विकेट हासिल किये.

मॉर्गन ने मुदगीराबा नेरांग और डिस्ट्रिक्ट्स क्लब की कप्तानी करते हुए सर्फर्स पेराडाइज क्रिकेट क्लब के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में खेले गए मुकाबले में मॉर्गन ने आखिरी ओवर में छह विकेट लिए. मॉर्गन के घातक ओवर की वजह से सर्फर्स की टीम चार रन से मैच हार गई.

abc.net.au की खबर के अनुसार, सर्फर्स पैराडाइज की टीम 40 ओवर के मैच में 178 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्फर्स की टीम ने चार विकेट पर 174 रन बना लिए थे. टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में पांच रन चाहिए थे. हालांकि मॉर्गन ने आखिरी ओवर में पासा पलट दिया. आखिरी ओवर में मॉर्गन को अपनी सभी छह गेंदों पर विकेट मिले. मॉर्गन के आखिरी ओवर की वजह से टीम को अविश्वसनीय जीत मिली.

मॉर्गन ने छह में से पांच बल्लेबाजों को गोल्डन डक पर पवेलियन की राह दिखाई. पहले चार बल्लेबाज कैच आउट हुए तो आखिरी दो क्लीन बोल्ड हुए. मॉर्गन ने मैच में 16 रन देकर कुल सात विकेट हासिल किये. छह गेंद में छह विकेट से पहले उन्हें एक कामयाबी विरोधी टीम के ओपनर जैक गारलैंड के रूप में मिली थी. मॉर्गन ने गेंद से कमाल करने से पहले बल्ले से भी ताबड़तोड़ पारी खेली. मॉर्गन ने 39 रन की आतिशी पारी खेली. आपको बता दें मॉर्गन स्थानीय काउंसिल में काम करते हैं.

ABC वेबसाइट के अनुसार, पेशेवर क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड है. ऐसा न्यूजीलैंड के पेसर नील वैगनर ने 2011 में वेलिंग्टन के खिलाफ ओटैगो, बांग्लादेश के अल अमीन हुसैन ने 2013 और भारत के अभिमन्यु मिथुन ने 2019 में हरियाणा के खिलाफ ऐसा किया था.

टीम इंडिया ने रचा इतिहास, बनी सबसे ज्यादा छक्के उड़ाने वाली टीम, पाक के दो रिकॉर्ड दोहराए, AUS-WI को पछाड़ा

0

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के आखिरी लीग मैच में भारत ने बैंगलोर (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru ) में नीदरलैंड्स को 160 रनों से पराजित किया| इसके साथ ही टीम इंडिया ने 9 मैचों में लगातार 9 जीत के साथ लीग स्टेज का अंत किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 410/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया| इसके जवाब में नीदरलैंड की टीम 47.5 ओवर में महज 250 रन बनाकर सिमट गई।

नीदरलैंड्स के खिलाफ वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मैच (India vs Netherlands, 45th Match) में टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 32 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने 54 गेंदों में 61 रनों की आतिशी पारी खेली| वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये विराट कोहली ने 56 गेंदों में 51 रन बनाए| इसके बाद चौथे क्रम के बैटर श्रेयस अय्यर ने 94 गेंदों में 128 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली|

विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने भी सिर्फ 64 गेंदों में 102 रनों की तेज शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया के स्कोर को 400 रनों के पार पहुंचाया। इस मैच (India vs Netherlands, 45th Match) में टीम इंडिया के टॉप-5 बल्लेबाजों ने 50 से ज्यादा का स्कोर बनाकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया। भारतीय टीम के लिए किसी वनडे मैच में पहली बार ऐसा हुआ है| वनडे फॉर्मेट में यह रिकॉर्ड सबसे पहले पाकिस्तान ने 2008 में जिम्बॉब्वे के खिलाफ कराची में बनाया था। वहीं टीम इंडिया एक कैलंडर वर्ष में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाली टीम भी बन गयी है|

Most ODI sixes by a team in a Calendar year:

215 – India (2023)
209 – West Indies (2019)
203 – South Africa (2023)
179 – New Zealand (2015)
165 – Australia in (2023)

Most bowlers used in an ODI World Cup innings:
9 – England vs Sri Lanka, Peshawar, 1987
9 – New Zealand vs Pakistan, Christchurch, 1992
9 – India vs Netherlands, Bengaluru, 2023*

1-1 रन के लिए लड़ा नीदरलैंड, 6 छक्के जड़ आंध्रा के बैटर ने रचा इतिहास, कोहली-रोहित ने गेंद से लुटी महफ़िल

0

ICC Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 45वां मैच 12 नवंबर को भारत और नीदरलैंड के बीच बेंगलुरु स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में खेला गया। मैच (India vs Netherlands, 45th Match) में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 160 रन से जीत दर्ज की। टीम इंडिया द्वारा दिए गए 411 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड की टीम 47.5 ओवरों में महज 250 रन पर सिमट गयी। वर्ल्डकप 2023 के लीग चरण में रोहित एंड कंपनी अपने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज करने में सफल रही।

भारत की तरफ से मैच (India vs Netherlands, 45th Match) में जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने क्रमशः दो-दो विकेट चटकाये। इसके अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा ने क्रमशः एक-एक विकेट प्राप्त किया। शमी को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। मोहम्मद शमी ने कुल छह ओवरों की गेंदबाजी में 41 रन खर्च किए। नीदरलैंड की तरफ से आंध्रा में जन्मे Teja Nidamanuru ने सबसे अधिक छ छक्के जड़ते हुए 54 रन बनाये|

बेंगलुरु में खेले गये मैच (India vs Netherlands, 45th Match) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम निर्धारित ओवरों 50 ओवर्स में चार विकेट के नुकसान पर 410 रन बनाने में सफल रही। भारतीय टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर ने 94 गेंद में 128 रन की सर्वाधिक नाबाद शतकीय पारी खेली थी। वहीं पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल ने 64 गेंद में 11 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 102 रन का योगदान दिया।

अय्यर व राहुल दोनों बल्लेबाजों के अलावा कैप्टन रोहित शर्मा (61 रन, 54 गेंद), शुभमन गिल (51 रन, 32 गेंद) और विराट कोहली (51 रन, 56 गेंद) अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे। नीदरलैंड के लिए सबसे सफल गेंदबाज बास डी लीडे रहे। बास लीडे ने अपनी टीम के लिए 10 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 82 रन खर्च कर सर्वाधिक दो विकेट हासिल किये। वहीं रूलोफ वान डेर मेरवे और पॉल वैन मीकेरेन ने क्रमशः एक-एक विकेट प्राप्त किया। टीम इंडिया ने 36 साल बाद दिवाली के मौके पर वर्ल्डकप में मैच खेला| वहीं नीदरलैंड अपने एक वर्ल्डकप मैच में सर्वाधिक छक्के (9 vs IND, Bengaluru, today*) जड़ने में कामयाब रही|

Most wickets by an Indian spinner in a single WC edition:
16 – Ravindra Jadeja (2023)*
15 – Anil Kumble (1996)
15 – Yuvraj Singh (2011)
14 – Kuldeep Yadav (2023)
14 – Maninder Singh (1987)

36 साल का सूखा खत्म, नीदरलैंड ने रचा इतिहास, टीम इंडिया की 9वीं जीत, टूटा युवराज का महारिकॉर्ड

0

ICC Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 45वां मैच 12 नवंबर को भारत और नीदरलैंड के बीच बेंगलुरु स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में खेला गया। मैच (India vs Netherlands, 45th Match) में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 160 रन से जीत दर्ज की। टीम इंडिया द्वारा दिए गए 411 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड की टीम 47.5 ओवरों में महज 250 रन पर सिमट गयी। वर्ल्डकप 2023 के लीग चरण में रोहित एंड कंपनी अपने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज करने में सफल रही।

भारत की तरफ से मैच (India vs Netherlands, 45th Match) में जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने क्रमशः दो-दो विकेट चटकाये। इसके अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा ने क्रमशः एक-एक विकेट प्राप्त किया। शमी को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। मोहम्मद शमी ने कुल छह ओवरों की गेंदबाजी में 41 रन खर्च किए।
बेंगलुरु में खेले गये मैच (India vs Netherlands, 45th Match) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम निर्धारित ओवरों 50 ओवर्स में चार विकेट के नुकसान पर 410 रन बनाने में सफल रही। भारतीय टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर ने 94 गेंद में 128 रन की सर्वाधिक नाबाद शतकीय पारी खेली थी। वहीं पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल ने 64 गेंद में 11 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 102 रन का योगदान दिया।

अय्यर व राहुल दोनों बल्लेबाजों के अलावा कैप्टन रोहित शर्मा (61 रन, 54 गेंद), शुभमन गिल (51 रन, 32 गेंद) और विराट कोहली (51 रन, 56 गेंद) अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे। नीदरलैंड के लिए सबसे सफल गेंदबाज बास डी लीडे रहे। बास लीडे ने अपनी टीम के लिए 10 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 82 रन खर्च कर सर्वाधिक दो विकेट हासिल किये। वहीं रूलोफ वान डेर मेरवे और पॉल वैन मीकेरेन ने क्रमशः एक-एक विकेट प्राप्त किया। टीम इंडिया ने 36 साल बाद दिवाली के मौके पर वर्ल्डकप में मैच खेला| वहीं नीदरलैंड अपने एक वर्ल्डकप मैच में सर्वाधिक छक्के (9 vs IND, Bengaluru, today*) जड़ने में कामयाब रही|

Most wickets by an Indian spinner in a single WC edition:
16 – Ravindra Jadeja (2023)*
15 – Anil Kumble (1996)
15 – Yuvraj Singh (2011)
14 – Kuldeep Yadav (2023)
14 – Maninder Singh (1987)