Home Blog Page 35

अफ्रीका की हार से बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, 20 साल पुराना दर्द आया सामने, सहवाग ने बचाई थी लाज, टूटे कई रिकॉर्ड

0

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप ( ICC Cricket World Cup 2023) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डंस (Eden Gardens, Kolkata) में खेला गया। प्रोटियाज के कप्तान टेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया| पहले खेलते हुए अफ़्रीका की पूरी टीम 212 रनों पर सिमट गई। एक समय ऑस्ट्रेलिया टीम भी संकट में दिखाई दी लेकिन अंत में कंगारू टीम ने जीत हासिल कर वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड 8वीं बार वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाजी के रूप में कप्तान बवुमा और क्विंटन डी कॉक मैदान पर आये। पहले ही ओवर में बवुमा और बाद में दूसरे सलामी बल्लेबाज डी कॉक को जल्दी अपना विकेट गंवा बैठे। एडेन मार्करम और रासी वैन डर डूसेन भी फ्लॉप रहे| ऑस्ट्रेलियाई पैस अटैक के समक्ष एक समय पर प्रोटियाज टीम ने 24 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए| हालांकि मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आये हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया। क्लासेन और मिलर दोनों बल्लेबाजों ने 5वें विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की। हेनरिक क्लासेन (47 रन) का बड़ा विकेट ट्रेविस हेड ने झटका| इसी ओवर की अगली गेंद पर हेड ने मार्को जानसेन को शून्य पर पवेलियन भेज दिया।

डेविड मिलर एक छोर पर खड़े रहे, और दूसरी तरफ से विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। डेविड मिलर ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया, तो साथ ही टीम का स्कोर 200 के पार पहुँचाया। मिलर का विकेट पैट कमिंस ने चटकाया और प्रोटियाज की टीम 50 ओवर से पहले 212 रनों पर सिमट गई। डेविड मिलर ने 116 गेंदों पर 8 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए 101 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने 3-3 विकेट अपने नाम किये| वहीं जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड को 2-2 विकेट मिले।

213 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। हेड और वार्नर दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 6.1 ओवर में 60 रन जोड़े। वॉर्नर 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके तुरंत बाद तूफानी बल्लेबाज मिचेल मार्श भी शून्य पर आउट हुए। स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने तीसरे विकेट के लिए 44 रनों की अहम साझेदारी की। इस दौरान ट्रेविस हेड ने 62 रनों की पारी खेल आउट हुए। मार्नस लैबूशेन 18 रन और ग्लेन मैक्सवेल 1 रन बनाकर तबरेज शम्सी का शिकार बने। इसके बाद स्मिथ 30 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए।

अंतिम ओवरों में जोश इंग्लिश ने 49 गेंदों पर 28 रन बनाये तो मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस 46 गेंदों पर 22 रनों की धीमी साझेदारी कर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोट्जी और तबरेज शम्सी को 2-2 विकेट हासिल हुए।

अब से 20 साल पहले भारत को 2003 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 359 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया 234 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी। भारत को फाइनल में 125 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में रिकी पोंटिंग ने 140 रनों की शानदार पारी खेली था। भारत के लिए वीरेंद्र सहवाग ने 82 रन बनाए थे।

Most wickets in a World Cup edition for South Africa
20 – Gerald Coetzee (2023)
17 – Lance Klusener (1999)
17 – Morne Morkel (2015)
17 – Marco Jansen (2023)

आखिरी गेंद तक लड़ा अफ्रीका, 5वी बार टूटा फाइनल का सपना, 8वीं बार फाइनल में AUS, टूटा 24 साल का रिकॉर्ड

0

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप ( ICC Cricket World Cup 2023) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डंस (Eden Gardens, Kolkata) में खेला गया। प्रोटियाज के कप्तान टेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया| पहले खेलते हुए अफ़्रीका की पूरी टीम 212 रनों पर सिमट गई। एक समय ऑस्ट्रेलिया टीम भी संकट में दिखाई दी लेकिन अंत में कंगारू टीम ने जीत हासिल कर वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड 8वीं बार वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाजी के रूप में कप्तान बवुमा और क्विंटन डी कॉक मैदान पर आये। पहले ही ओवर में बवुमा और बाद में दूसरे सलामी बल्लेबाज डी कॉक को जल्दी अपना विकेट गंवा बैठे। एडेन मार्करम और रासी वैन डर डूसेन भी फ्लॉप रहे| ऑस्ट्रेलियाई पैस अटैक के समक्ष एक समय पर प्रोटियाज टीम ने 24 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए| हालांकि मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आये हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया। क्लासेन और मिलर दोनों बल्लेबाजों ने 5वें विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की। हेनरिक क्लासेन (47 रन) का बड़ा विकेट ट्रेविस हेड ने झटका| इसी ओवर की अगली गेंद पर हेड ने मार्को जानसेन को शून्य पर पवेलियन भेज दिया।

डेविड मिलर एक छोर पर खड़े रहे, और दूसरी तरफ से विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। डेविड मिलर ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया, तो साथ ही टीम का स्कोर 200 के पार पहुँचाया। मिलर का विकेट पैट कमिंस ने चटकाया और प्रोटियाज की टीम 50 ओवर से पहले 212 रनों पर सिमट गई। डेविड मिलर ने 116 गेंदों पर 8 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए 101 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने 3-3 विकेट अपने नाम किये| वहीं जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड को 2-2 विकेट मिले।

213 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। हेड और वार्नर दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 6.1 ओवर में 60 रन जोड़े। वॉर्नर 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके तुरंत बाद तूफानी बल्लेबाज मिचेल मार्श भी शून्य पर आउट हुए। स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने तीसरे विकेट के लिए 44 रनों की अहम साझेदारी की। इस दौरान ट्रेविस हेड ने 62 रनों की पारी खेल आउट हुए। मार्नस लैबूशेन 18 रन और ग्लेन मैक्सवेल 1 रन बनाकर तबरेज शम्सी का शिकार बने। इसके बाद स्मिथ 30 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए।

अंतिम ओवरों में जोश इंग्लिश ने 49 गेंदों पर 28 रन बनाये तो मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस 46 गेंदों पर 22 रनों की धीमी साझेदारी कर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोट्जी और तबरेज शम्सी को 2-2 विकेट हासिल हुए।

Most wickets in a World Cup edition for South Africa
20 – Gerald Coetzee (2023)
17 – Lance Klusener (1999)
17 – Morne Morkel (2015)
17 – Marco Jansen (2023)

VIDEO:अश्विन ने चूमे शमी के हाथ, अय्यर के छलके आंसू, गले मिले रोहित-कोहली, फाइनल में पहुंची IND जश्न में डूबी

0

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के पहले सेमीफाइनल (India vs New Zealand, 1st Semi-Final (1st v 4th)) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया| जिसके जवाब में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) ने जबरदस्त खेल दिखाया लेकिन कीवी टीम टारगेट से 70 रन दूर रह गई। भारत की तरफ से गेंदबाजी में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपना शानदार योगदान दिया। शमी ने वर्ल्ड कप में एक बार फिर 5 विकेट हॉल लेते हुए 7 विकेट अपने नाम किये और टीम इंडिया को फाइनल तक पहुँचाया।

इस विश्व कप 2023 (World Cup 2023) टूर्नामेंट विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा की बाउंडेशन ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। इससे पहले इन दोनों खिलाड़ियों कभी इस तरह एक साथ नहीं देखा गया। वर्ल्डकप के प्रत्येक मैच में मैदान से लेकर ड्रेसिंग रुप तक रोहित-विराट एक साथ कंधे से कंधा मिलाए नजर आए। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली जीत के बाद ड्रेसिंग रुप में रोहित ने विराट की पीठ और सीना थपथपाते हुए मुबारकबाद दी। BCCI ने टीम इंडिया के जश्न का विडियो का शेयर किया है।

VIDEO: रोहित ने विराट को लगाया गले, अश्विन ने चूमा शमी का हाथ, 12 साल बाद वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने पर भावुक हुए भारतीय खिलाड़ीवहीँ वर्ल्डकप के दौरान मोहम्मद शमी ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में जो गेंदबाजी की है, उससे उन्होंने हर किसी को अपना मुरीद बना लिया है। हर कोई शमी की तारीफ करते हुए नहीं थक रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में शमी इंडिया की जीत की चाभी साबित हुए। मोहम्मद शमी ने मैच में 7 विकेट लेकर कीवी बल्लेबोंजों को घुटने टेकने को मजबूर कर दिया। शमी इस टूर्नामेंट में अब तक 3 बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। शमी की खतरनाक स्विन्गिंग बॉल को बल्लेबाज झेल नहीं पा रहे हैं। सेमीफाइनल में जीत के बाद अश्विन ने ड्रेसिंग रुप में शमी का हाथ चूमा और उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

वर्ल्ड कप में मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्य़र शुरुआती मुकाबलों में रन नहीं बना पाए। जिसकी वजह से अय्यर की कड़ी आलोचना हुई और उन्हें टीम से बाहर किए जाने की मांग उठने लगी। हालांकि कप्तान और कोच ने अय्यर पर पूरा भरोसा जताया। जिस पर अय्यर पूरी तरह खरा उतरने में सफल रहे। अय्यर ने कीवी टीम के विरुद्ध सेमीफाइनल समेत बैक टू बैक शतकीय पारी खेली। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत के बाद श्रेयस अय्यर भावुक हो गए।

मैंने विलियमसन का कैच छोड़ा जो मुझे… जीत के बाद शमी ने कही ऐसी बात, जीत लिया करोड़ों फैंस का दिल

0

भारत के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का इस वर्ल्ड कप 2023 (WC 2023) में न्यूजीलैंड (Ind vs Nz Semifinals) के खिलाफ एक बार फिर जलवा देखने को मिला. सेमीफाइनल मुकाबले से पहले धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप गेम में शमी ने इस टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में पांच विकेट लिए थे. ऐसे में सेमीफाइनल में भी शमी ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को नहीं छोड़ा और कीवी टीम के 7 बल्लेबाजों का इस गेंदबाज ने शिकार बनाया. शमी ने 57 रन देकर कुल 7 विकेट अपने नाम किए और वर्ल्ड कप इतिहास के 5वें ऐसे गेंदबाज बने जिन्होंने नॉकआउट मैच में 7 विकेट अपने नाम किए.

मोहम्मद शमी के नाम अब विश्व कप में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड है. शमी ने विश्व कप इतिहास में 4 बार पांच विकेट लिए हैं, जिनमें से तीन अकेले इस टूर्नामेंट में हैं. शमी ने मिचेल स्टार्क के तीन बार पांच विकेट लेने के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.  हालांकि, इतने बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद मैच में शमी के लिए एक ऐसा पल आया जब सबकुछ टीम इंडिया के हाथों से निकल सकता था. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पूरी तरह सेट हो चुके थे और तभी मोहम्मद शमी ने उनका कैच ड्रॉप कर दिया. ये कैच 29वें ओवर में शमी ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर ड्रॉप किया. ये तब हुआ जब विलियमसन और डेरिल मिचेल लगातार भारतीय गेंदबाजों पर हमला बोल रहे थे. कैच छूटते ही पूरे स्टेडियम में खामोशी छा गई.

 

मैंने गलती की

कैच छोड़ने को लेकर शमी से जब मैच के बाद पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, मैंने विलियमसन का कैच छोड़ा जो मुझे नहीं करना चाहिए था और इसके लिए मुझे काफी बुरा लग रहा है. बता दें कि इस गेंदबाज ने कैच ड्रॉप करने के 4 ओवर के बाद ही पहले विलियमसन और फिर टॉम लेथम को पवेलियन भेजकर अपना बदला पूरा कर लिया.

इस 7 विकेट के साथ मोहम्मद शमी अब केवल 6 मैचों में 23 विकेट लेकर विश्व कप 2023 के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. मैच के बाद शमी ने कहा कि, “मैं अपने मौके का इंतजार कर रहा था. मैंने ज्यादा सफेद गेंद वाला क्रिकेट नहीं खेला. मेरी वापसी न्यूजीलैंड के खिलाफ (धर्मशाला में) हुई थी.” बता दें कि शमी ने दूसरे गेंदबाजों की तुलना में आधे मैच खेले हैं. लेकिन इसके बावजूद ये गेंदबाज टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में नंबर 1 है.

बाबर आज़म ने दिया कप्तानी से इस्तीफा, शाहीन की चमकी किस्मत, तीन नये कप्तान का ऐलान

0

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम में भूचाल आ गया है. बाबर आजम ने बुधवार (15 नवंबर) को सभी फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी. बाबर के इस्तीफे के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने दो अलग-अलग कप्तान नियुक्त किए हैं. स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को टी20 फॉर्मेट की कमान सौंपी गई है. वहीं, बल्लेबाज शान मसूद पाकिस्तान टेस्ट टीम की बागडोर संभालेंगे. पीसीबी ने फिलहाल वनडे टीम के कप्तान की घोषणा नहीं की.

शाहीन ने टी20 कप्तान नियुक्त होने के बाद बाबर की तारीफ की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”बाबर आजम, आपके अनुकरणीय नेतृत्व में सच्चा टीम वर्क और भाईचारा देखना सौभाग्य की बात है. टीम की एकता और सामूहिक सफलता के लिए आपका अग्रणी नेतृत्व और प्रतिबद्धता सराहनीय है. मैं आपको और अधिक बल्लेबाजी रिकॉर्ड तोड़ते देखने का इंतजार कर रहा हूं, इंशा अल्लाह.” शाहीन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 2018 में डेब्यू किया. वब अब तक 27 टेस्ट, 53 वनडे और 52 टी29 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 154, 196 और 48 विकेट चटकाए. मसूद ने 2013 में डेब्यू किया. मसूद ने 30 टेस्ट, 9 वनडे और 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 1597, 163 और 396 रन जुटाए.

गौरतलब है कि बाबर के इस्तीफे के बाद पीसीबी ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्हें टेस्ट कप्तान के रूप में बने रहने का ऑप्शन दिया गया था लेकिन उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया. पीसीबी ने कहा, “बाबर ने अपने परिवार से सलाह मशविरा करने के बाद कप्तान का पद छोड़ने का फैसला किया. पीसीबी उनके फैसले का सम्मान करता है और एक खिलाड़ी के रूप में उनका समर्थन करना जारी रखेगा.” पीसीपी चीफ जका अशरफ ने कहा, “बाबर वाकई एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं और हम चाहते हैं कि वह एक खिलाड़ी के रूप में आगे बढ़ते रहें.”

बता दें कि बाबर की अगुवाई में पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में 9 मैचों में से 4 मैच जीते. पाकिस्तान पांचवें स्थान पर रहा और सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सका. बाबर ने कप्तानी छोड़ने के निर्णय की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, ”आज मैं सभी प्रारूपों से पाकिस्तान के कप्तान का पद छोड़ रहा हूं. यह मुश्किल फैसला है लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा करने का यह सही समय है.” उन्होंने कहा, ”मैं तीनों प्रारूप में एक खिलाड़ी के रूप में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा. मैं अपने अनुभव और समर्पण से नए कप्तान और टीम का समर्थन करता रहूंगा.

टूटा युवराज का 16 साल का रिकॉर्ड, 8 छक्के जड़ श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास, ध्वस्त गांगुली का 24 साल का रिकॉर्ड

0

ICC Cricket World Cup 2023: भारतीय टीम के नंबर 4 के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में विस्फोटक पारी खेली| सेमीफाइनल में श्रेयस अय्यर ने 08 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 70 गेंदों पर 105 रन बनाए। मैच (India vs New Zealand, 1st Semi-Final (1st v 4th)) में विराट कोहली ने भी 117 रन बनाए| कोहली और अय्यर दोनों की शतकीय पारी के दम पर कीवी टीम के खिलाफ टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 397 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपनी पारी के दौरान 8 गगनचुंबी छक्के लगाए| श्रेयस अय्यर ने अपनी शतकीय पारी से एक साथ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

गांगुली और युवराज से आगे निकले श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने कीवी टीम के खिलाफ 150.00 की स्ट्राइक रेट के साथ 105 रन की पारी खेली| अय्यर ने अपनी पारी के दौरान 8 गगनचुंबी छक्के जड़े। इन छक्कों की मदद से श्रेयस अय्यर भारत की तरफ से वर्ल्ड कप के एक मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। श्रेयस अय्यर से पहले यह रिकॉर्ड सौरव गांगुली और युवराज सिंह के नाम पर दर्ज था| अय्यर की पारी के बाद अब दोनों पूर्व खिलाड़ी संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए।

Imageसौरव गांगुली ने साल 1999 वर्ल्ड कप के एक मैच की एक पारी में 7 गगनचुंबी छक्के लगाए थे| जबकि पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह ने ऐसा कमाल 2007 में किया था| युवराज ने भी अपनी पारी के दौरान कुल 7 छक्के जड़े थे। श्रेयस ने गांगुली का रिकॉर्ड 24 साल के बाद जबकि युवराज सिंह का रिकॉर्ड 16 साल के बाद तोड़ दिया। भारत की तरफ से वर्ल्ड कप की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर क्रमशः 6-6 छक्के को साथ कपिल देव, रोहित शर्मा हैं।

विश्व कप की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

8 – श्रेयस अय्यर बनाम न्यूजीलैंड, 2023
7 – सौरव गांगुली बनाम श्रीलंका, 1999
7 – युवराज सिंह बनाम बारमुडा, 2007
6 – कपिल देव बनाम जिम्बाब्वे, 1983
6 – रोहित शर्मा बनाम पाकिस्तान, 2023
6 – श्रेयस अय्यर बनाम श्रीलंका, 2023

शमी ने रचा इतिहास, तोड़े 10 महारिकॉर्ड, ध्वस्त जहीर का रिकॉर्ड, बदला 49 साल का इतिहास, बने नंबर 1 गेंदबाज

0

ICC Cricket World Cup 2023: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium, Mumbai)में विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल (India vs New Zealand, 1st Semi-Final (1st v 4th)) खेला गया। भारत ने मैच (India vs New Zealand, 1st Semi-Final (1st v 4th)) में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर फाइनल प्रवेश किया। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मुकाबले में सर्वाधिक 7 विकेट हासिल किये।

शमी ने अकेले ही पूरी कीवी टीम को धाराशाई कर दिया है। अब भारत 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेलने वाला है। आपको बता दें फाइनल मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मौजूदा वर्ल्डकप में भारत फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।

इसके साथ ही वर्ल्ड कप में भारत की यह लगातार 10वीं जीत भी है। मैच (India vs New Zealand, 1st Semi-Final (1st v 4th)) में पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर्स में 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में कीवी टीम ने भी खूब लड़ाई की और 10 विकेट खोकर 327 रन बना लिए थे। हालांकि अंत में वह लक्ष्य से 70 रन पीछे रह गई।

इसके साथ ही भारतीय टीम पहली बार आईसीसी नॉकआउट में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर पाई है। इससे पहले तीन मौकों पर टीम इंडिया को हार ही मिली थी। 2000 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल (गांगुली, कप्तान), 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था।

जश्न में डूबी टीम इंडिया

जीत के बाद रोहित ने पहले स्टार प्लेयर शमी को गले से लगाया और फिर गोद में उठा लिया। इसके अलावा मोहम्मद शमी भी इस दौरान काफी खुश दिखे। दूसरी ओर, ड्रेसिंग रूम में मौजूद भारतीय खिलाड़ियों ने भी टीम की जीत का जश्न मनाया और एक-दूसरे को गले से लगाया। विलियमसन ने कोहली को गले लगाकर बंधाई दी| वहीं, अब टीम इंडिया के इस सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

PLAYER OF THE MATCH
Mohammed Shami

शमी ने तोड़े 10 रिकॉर्ड

– Best Bowling Fig for India in ODI (7/57)
– Fastest to pick 50 Worldcup Wickets
– Most 5fers in Worldcup (4)
– Best Bowling fig in ICC Knockout (7/57)
– Most Wickets for India in a WC Series (23) जहीर (22 विकेट)
– Most 5fers in a WC Series (3 in 2023)
– Most M.O.M Awards in 2023WC (3)
– 1st Indian to Pick 5fer in ICC Knockout
– Joint Most ODI M.O.M Awards in 2023 (5)
– Most M.O.M In Worldcup by Indian bowler (4)

For India in an ODI match

1st player to Pick
1 Wicket – Eknath Solkar (1974)
2 Wickets – Eknath Solkar (1974)
3 Wickets – S Madan Lal (1975)
4 Wickets – Roger Binny (1980)
5 Wickets – Kapil Dev (1983)
6 Wickets – Anil Kumble (1993)
7 Wickets – 𝗠𝗼𝗵𝗱 𝗦𝗵𝗮𝗺𝗶 (2023)*

Most sixes in a World Cup edition
28 – Rohit Sharma (2023)
26 – Chris Gayle (2015)
24 – Shreyas Iyer (2023)
22 – Eoin Morgan (2019)
22 – Glenn Maxwell (2023)
22 – Daryl Mitchell (2023)

Best bowling returns for India in ODIs
7/57 – Mohammed Shami vs NZ, Mumbai WS, 2023 WC
6/4 – Stuart Binny vs BAN, Mirpur, 2014
6/12 – Anil Kumble vs WI, Kolkata, 1993

VIDEO: रोहित ने शमी को गोद में उठाया, विलियमसन ने जीता दिल, जीत के बाद टीम इंडिया ने जश्न से लुटी महफ़िल

0

ICC Cricket World Cup 2023: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium, Mumbai)में विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल (India vs New Zealand, 1st Semi-Final (1st v 4th)) खेला गया। भारत ने मैच (India vs New Zealand, 1st Semi-Final (1st v 4th)) में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर फाइनल प्रवेश किया। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मुकाबले में सर्वाधिक 7 विकेट हासिल किये।

शमी ने अकेले ही पूरी कीवी टीम को धाराशाई कर दिया है। अब भारत 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेलने वाला है। आपको बता दें फाइनल मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मौजूदा वर्ल्डकप में भारत फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।

इसके साथ ही वर्ल्ड कप में भारत की यह लगातार 10वीं जीत भी है। मैच (India vs New Zealand, 1st Semi-Final (1st v 4th)) में पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर्स में 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में कीवी टीम ने भी खूब लड़ाई की और 10 विकेट खोकर 327 रन बना लिए थे। हालांकि अंत में वह लक्ष्य से 70 रन पीछे रह गई।

इसके साथ ही भारतीय टीम पहली बार आईसीसी नॉकआउट में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर पाई है। इससे पहले तीन मौकों पर टीम इंडिया को हार ही मिली थी। 2000 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था।

जश्न में डूबी टीम इंडिया

जीत के बाद रोहित ने पहले स्टार प्लेयर शमी को गले से लगाया और फिर गोद में उठा लिया। इसके अलावा मोहम्मद शमी भी इस दौरान काफी खुश दिखे। दूसरी ओर, ड्रेसिंग रूम में मौजूद भारतीय खिलाड़ियों ने भी टीम की जीत का जश्न मनाया और एक-दूसरे को गले से लगाया। विलियमसन ने कोहली को गले लगाकर बंधाई दी| वहीं, अब टीम इंडिया के इस सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

PLAYER OF THE MATCH
Mohammed Shami

Most sixes in a World Cup edition
28 – Rohit Sharma (2023)
26 – Chris Gayle (2015)
24 – Shreyas Iyer (2023)
22 – Eoin Morgan (2019)
22 – Glenn Maxwell (2023)
22 – Daryl Mitchell (2023)

Best bowling returns for India in ODIs
7/57 – Mohammed Shami vs NZ, Mumbai WS, 2023 WC
6/4 – Stuart Binny vs BAN, Mirpur, 2014
6/12 – Anil Kumble vs WI, Kolkata, 1993

रोहित की चाल में फंसे कीवी, टीम इंडिया ने सूद समेत लिया 23 साल का बदला, टूटे कई रिकॉर्ड, शमी का धमाल

0

ICC Cricket World Cup 2023: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium, Mumbai)में विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल (India vs New Zealand, 1st Semi-Final (1st v 4th)) खेला गया। भारत ने मैच (India vs New Zealand, 1st Semi-Final (1st v 4th)) में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर फाइनल प्रवेश किया। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मुकाबले में सर्वाधिक 7 विकेट हासिल किये।

शमी ने अकेले ही पूरी कीवी टीम को धाराशाई कर दिया है। अब भारत 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेलने वाला है। आपको बता दें फाइनल मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मौजूदा वर्ल्डकप में भारत फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।

इसके साथ ही वर्ल्ड कप में भारत की यह लगातार 10वीं जीत भी है। मैच (India vs New Zealand, 1st Semi-Final (1st v 4th)) में पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर्स में 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में कीवी टीम ने भी खूब लड़ाई की और 10 विकेट खोकर 327 रन बना लिए थे। हालांकि अंत में वह लक्ष्य से 70 रन पीछे रह गई।

इसके साथ ही भारतीय टीम पहली बार आईसीसी नॉकआउट में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर पाई है। इससे पहले तीन मौकों पर टीम इंडिया को हार ही मिली थी। 2000 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था।

PLAYER OF THE MATCH
Mohammed Shami

Most sixes in a World Cup edition
28 – Rohit Sharma (2023)
26 – Chris Gayle (2015)
24 – Shreyas Iyer (2023)
22 – Eoin Morgan (2019)
22 – Glenn Maxwell (2023)
22 – Daryl Mitchell (2023)

Best bowling returns for India in ODIs
7/57 – Mohammed Shami vs NZ, Mumbai WS, 2023 WC
6/4 – Stuart Binny vs BAN, Mirpur, 2014
6/12 – Anil Kumble vs WI, Kolkata, 1993

WWWWWWW Mohammed Shami की करिश्माई गेंदबाजी, 7 विकेट लेकर 7 रिकॉर्ड तोड़े, भारत 70 रन से जीता

0

भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है. भारतीय टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची है. इससे पहले टीम 1983, 2003 और 2011 में इस टूर्नामेंट फाइनल में पहुंची थी.

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट 397 रन बनाए. विराट कोहली ने करियर की 50वीं वनडे सेंचुरी जमाते हुए 117 रन की पारी खेली. श्रेयस अय्यर ने 105 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन पर ऑलआउट हो गई. डेरिल मिचेल ने 134 रन बनाए. मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लिए. वे शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच रहे.

Mohammed Shami ने तोड़े कई रिकॉर्ड

  • मोहम्मद शमी ने 57 रन देकर 7 विकेट लिए. वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह किसी भी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन है. वनडे में पहली बार किसी भारतीय गेंदबाज ने 7 विकेट लिए हैं.
  • मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा विकेट लेने के साथ ही वर्ल्ड कप में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए. इसके लिए उन्होंने महज 17 पारियां लीं, जो टूर्नामेंट इतिहास में सबसे तेज है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 19 पारियों में 50 विकेट लिए थे.
  • मोहम्मद शमी के वर्ल्डकप में 53 विकेट हो गए हैं. उन्हे न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट की बराबरी कर ली है. इसके अलावा उन्होने श्रीलंका के वास (49 विकेट) को पछाड़ दिया.
  • मोहम्मद शमी का यह 100वां वनडे मैच था. उनके नाम 100 मैचों में 194 विकेट दर्ज हो गए हैं. शमी ने अपने करियर में 5 बार 5 विकेट लिए हैं.