Home Blog Page 32

44 छक्के-चौके, मयंक अग्रवाल व समर्थ ने ठोके तूफानी शतक, 402 रन कूट कर्नाटक ने रचा इतिहास, पांडे का धमाल

0

Vijay Hazare Trophy 2023: भारत में विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2023) का आगाज आज से हुआ. भारत में खेली जा रही Vijay Hazare Trophy 2023 में भारतीय टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है. आइये एक नजर डालते हैं विजय हजारे ट्रॉफी में पहले दिन खेले गये मुकाबलों पर-

Jammu and Kashmir vs Karnataka, Round 1, Group C

जम्मू और कश्मीर के खिलाफ कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. समर्थ और मयंक के बीच पहले विकेट के लिए 267 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई. मयंक अग्रवाल ने मैच में बेहतरीन पारी खेलते हुए 133 गेंदों पर 157 रन ठोके. अपनी इस पारी के दौरान मयंक अग्रवाल ने 8 बेहतरीन छक्के और 11 चौके जड़े. देवदत्त पडीक्कल ने 35 गेंदों पर 5 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 71 रन की पारी खेली.

वहीं मनीष पांडे ने भी तबाड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों पर एक छक्का और 2 चौकों की मदद से नाबाद 23 रन बनाये. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए जम्मू की टीम 180 रन पर सिमट गयी. जम्मू और कश्मीर की तरफ से नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करने आये युद्धवीर चरक ने 39 गेंद पर 6 छक्के और 4 चौके जड़ते हुए 64 रन बनाये.

Haryana vs Uttarakhand, Round 1, Group C

Vijay Hazare Trophy 2023 में हरियाणा और उत्तराखंड के बीच मुकाबला खेला गया. मैच में हरियाणा की टीम ने शानदार जीत दर्ज की. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड ने 207 रन ही बनाए. मुकाबले में हरियाणा की तरफ से चहल ने 10 ओवर में 26 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए. चहल के अलावा इस मैच में सुमित कुमार और राहुल तेवतिया ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. उत्तराखंड का कोई भी बल्लेबाज मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सका.

WWWWWW…चहल ने गेंद से मचाई तबाही, 6 विकेट लेकर BCCI को दिखाया आईना, राहुल तेवतिया का धमाल

0

Vijay Hazare Trophy 2023: भारत में विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2023) का आगाज आज से हुआ. भारत में खेली जा रही Vijay Hazare Trophy 2023 में भारतीय टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है. आइये एक नजर डालते हैं विजय हजारे ट्रॉफी में पहले दिन खेले गये मुकाबलों पर-

Haryana vs Uttarakhand, Round 1, Group C

Vijay Hazare Trophy 2023 में हरियाणा और उत्तराखंड के बीच मुकाबला खेला गया. मैच में हरियाणा की टीम ने शानदार जीत दर्ज की. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड ने 207 रन ही बनाए. मुकाबले में हरियाणा की तरफ से चहल ने 10 ओवर में 26 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए. चहल के अलावा इस मैच में सुमित कुमार और राहुल तेवतिया ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. उत्तराखंड का कोई भी बल्लेबाज मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सका.

चहल का टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन:

भारत की तरफ से खेलते हुए वनडे में चहल ने 72 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 121 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा 80 टी20 इंटरनेशनल मैचों चहल ने 96 विकेट हासिल किए है. घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहे युजवेंद्र चहल ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जनवरी 2023 में खेला था. इसके अलावा आखिरी इंटरनेशनल वनडे मैच लेग ब्रेक स्पिनर चहल ने अगस्त 2023 में खेला था.

666.. गेल के तूफ़ान में उड़ी इरफ़ान पठान की टीम, कैलिस-रिचर्ड लेवी की आतिशी पारी, राहुल ने गेंद से मचाया धमाल

0

Legends League Cricket 2023: लीजेंड्स लीग क्रिकेट में गेल ने एक बार फिर से आतिशी पारी खेलकर अपनी टीम को तेजतर्रार शुरूआत दिलाईदी। लीग के चौथे मैच (Bhilwara Kings vs Gujarat Giants, 4th Match) में जैक कैलिस के साथ रांची के मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे गेल ने शुरूआत से ही भीलवाड़ा के गेंदबाजों के खिलाफ आक्रमक रुख अपनाए रखा। कैलिस जहां 7 गेंदों पर 14 रन बनाकर आऊट हो गए थे तो वहीं, गेल ने 27 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 52 रन कि ताबड़तोड़ पारी खेली।

Bhilwara Kings vs Gujarat Giants मैच में गुजरात कि टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 172 रन का स्कोर खड़ा किया| मैच के दौरान 44 की उम्र में ही क्रिकेट में सक्रिय गेल की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें छक्का लगाते वक्त क्रिस गेल का बैट टूटता नजर आ रहा है। भीलवाड़ा किंग्स के विरुद्ध खेले गए मुकाबले में गेल ने गेंदबाज साइडबॉथम की गेंद पर उक्त शॉट लगाया जिसपर गेल का बल्ला हेंडल पर से टूट गया।

गुजरात के लिए गेल के अलावा रिचर्ड लेवी ने तेजी से 28 रन, अभिषेक ने 24 रन, खुराना ने 24 रन और केविन ओ ब्रायन ने 11 रन का योगदान दिया| इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका| Bhilwara Kings कि तरफ से जेसल कारिया ने 2 विकेट, राहुल शर्मा ने दो विकेट और बर्नवेल ने एक विकेट हासिल किया|

अफगानी गेंदबाज के तूफ़ान में उड़ी रैना की टीम, गुप्टिल की धुआंधार पारी, इरफ़ान पठान की टीम को लगा झटका

0

Legends League Cricket 2023: रांची के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (JSCA International Stadium Complex, Ranchi) में लेजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2023) का तीसरा मैच अर्बनराइजर्स हैदराबाद ने अपने नाम किया। मैच में साउदर्न सुपर स्टार्स टीम के कप्तान रॉस टेलर (Ross Taylor) ने टॉस जीता और पहले हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करते हुए अर्बनराइजर्स ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 156 रन का स्कोर खड़ा किया| जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए साउदर्न की टीम 20 ओवर में महज 143 रनों पर सिमट गई|

Southern Super Stars vs Urbanrisers Hyderabad, 3rd Match

मैच (Southern Super Stars vs Urbanrisers Hyderabad, 3rd Match) में पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी मार्टिन गप्टिल और ड्वेन स्मिथ ने पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी कर शानदार शुरुआत दिलाई। टीम के सलामी बल्लेबाज स्मिथ तेजी से 15 रन बनाकर आउट हुए| इसके तुरंत बाद तीसरे क्रम पर आये गुरकीरत सिंह मान खाता नहीं खोल सके और पहली गेंद पर पवेलियन लौट गए। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना फ्लॉप रहे और 14 गेंद पर सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। मध्यक्रम में पीटर ट्रेगो ने 17 स्टुअर्ट बिन्नी ने दो छक्के जड़ते हुए तेजी से 23 और अंत में योगेश नागर ने 29 गेंद पर 5 चौके जड़ते हुए 40 रन का योगदान दिया| इस तरह से अर्बनराइजर्स की टीम 150 के पार पहुंचने में सफल रही। पहले खेलते हुए सुरेश रैना की कप्तानी वाली टीम 19.2 ओवर में 156 रनों पर सिमट गई। अब्दुल रज्जाक ने 2 विकेट चटकाए| अफगानिस्तान के हामिद हसन ने सबसे अधिक चार विकेट लिए|

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउदर्न सुपर स्टार्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने महज 10 रनों के भीतर टीम ने अपने 2 विकेट गंवा दिए। दोनों सलामी बल्लेबाज जेसी राइडर और उपुल थरंगासिर्फ 5-5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| हालांकि तीसरे विकेट के लिए दिलशान मुनावीरा और श्रीवत्स गोस्वामी ने अच्छी साझेदारी की| इसके बाद गोस्वामी 18 रन बनाकर आउट हुए तो उनके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान रॉस टेलर मात्र 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। श्रीलंकाई बल्लेबाज मुनावीरा भी 27 गेंद पर 34 रन की बेहतरीन पारी खेलकर पवेलियन लौटे।

मैच के अंतिम ओवरों में मनविंदर बिसला ने 18 रन, राजेश बिश्नोई ने 11 रन, पवन नेगी ने 10 रन और सुरंगा लकमल ने 11 रन की पारी खेली| इन सभी ने अपनी टीम को जीत दिलवाने की भरपूर कोशिश की| हालांकि पवन सुयाल व बिन्नी की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते हैदराबाद टीम को 13 रनों से जबरदस्त जीत मिली। पवन ने तीन विकेट जबकि मोफू और बिन्नी को 2-2 विकेट हासिल हुए|

अफ़्रीकी बल्लेबाज ने खेली तूफानी पारी, जिम्बाब्वे की बॉलर ने आखिरी ओवर में छीनी जीत, जॉनसन का धमाल

0

Womens Big Bash League 2023: WBBL 2023 में 21 नवंबर को दो मैच खेले गए। सिडनी (Cricket Central, Sydney) में खेले गये टूर्नामेंट के 48वें मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने सिडनी थंडर के खिलाफ करीबी जीत दर्ज की| मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स की लॉरा वोल्वार्ट प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।

Sydney Thunder Women vs Adelaide Strikers Women, 48th Match

मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने आखिरी ओवर में 3 रन से जीत दर्ज की। मैच (Sydney Thunder Women vs Adelaide Strikers Women, 48th Match) में पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम ने 20 ओवर में 121/7 का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से ज्यादातर बल्लेबाज सस्ते में ही आउट हो गये|

हालांकि टीम की सलामी बल्लेबाज लॉरा वोल्वार्ट ने एक छोर से अंत तक डटे रहकर बल्लेबाजी की और 61 गेंदों में आठ चौकों की मदद से सबसे अधिक 70 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आई डेनियल गिब्सन ने 20 और मेगन शूट ने नाबाद 16 रनों का योगदान दिया। सिडनी थंडर के लिए मरिजाने कैप ने 23 रन देकर सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किये।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी थंडर की शुरुआत खराब रही| टीम नियमित अन्तराल पर विकेट गंवाती रही| टीम ने 50 रनों के भीतर ही अपने पांच और 67 के स्कोर तक छह विकेट गंवा दिए। यहाँ से ताहिला विल्सन (23 गेंद 33) और सैमी जॉनसन (14 गेंद 26*) ने जुझारूपन दिखाते हुए स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। आखिरी ओवर में टीम को 9 रन चाहिए थे लेकिन जिम्बाब्वे की Anesu Mushangwe के ओवर में सिर्फ 5 रन बना सकी और करीबी हार का सामना करना पड़ा।

VIDEO: सुरेश रैना की टूक-टूक बल्लेबाजी, अब्दुल रज्जाक ने गेंद से मचाया धमाल, पवन-बिन्नी ने दिलाई जीत

0

Legends League Cricket 2023: रांची के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (JSCA International Stadium Complex, Ranchi) में लेजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2023) का तीसरा मैच साउदर्न सुपर स्टार्स और अर्बनराइजर्स हैदराबाद के मध्य खेला गया। मैच में साउदर्न सुपर स्टार्स टीम के कप्तान रॉस टेलर (Ross Taylor) ने टॉस जीता और हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने के लिए निमंत्रण दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अर्बनराइजर्स ने मार्टिन गप्टिल और योगेश नागर की तूफानी पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवर के खेल में 156 रन का स्कोर खड़ा किया| जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए साउदर्न की टीम महज 143 रनों पर सिमट गई| सुरेश रैना के नेतृत्व वाली हैदराबाद की टीम ने आखिर में जीत हासिल की।

Southern Super Stars vs Urbanrisers Hyderabad, 3rd Match

मैच (Southern Super Stars vs Urbanrisers Hyderabad, 3rd Match) में पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी मार्टिन गप्टिल और ड्वेन स्मिथ ने पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। सलामी बल्लेबाज स्मिथ महज 15 रन बनाकर आउट हुए| इसके तुरंत बाद तीसरे क्रम पर आये गुरकीरत सिंह मान भी पहली गेंद पर पवेलियन लौट गए। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना फ्लॉप रहे और 14 गेंद पर महज 10 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। मध्यक्रम में पीटर ट्रेगो ने 17 स्टुअर्ट बिन्नी ने दो छक्के जड़ते हुए 23 और अंत में योगेश नागर ने 29 गेंद पर 40 रन की पारी खेली| इस तरह से अर्बनराइजर्स की टीम 150 के पार अपना स्कोर पहुंचा पाई। सुरेश रैना की टीम 19.2 ओवर में 156 रनों पर सिमट गई। अब्दुल रज्जा ने 2 विकेट चटकाए|

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउदर्न सुपर स्टार्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने महज 10 रनों के भीतर टीम ने अपने 2 विकेट गंवा दिए। दोनों सलामी बल्लेबाज जेसी राइडर और उपुल थरंगासिर्फ 5-5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| हालांकि तीसरे विकेट के लिए दिलशान मुनावीरा और श्रीवत्स गोस्वामी ने अच्छी साझेदारी की| इसके बाद गोस्वामी 18 रन बनाकर आउट हुए तो उनके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान रॉस टेलर मात्र 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। श्रीलंकाई बल्लेबाज मुनावीरा भी 27 गेंद पर 34 रन की बेहतरीन पारी खेलकर पवेलियन लौटे।

मैच के अंतिम ओवरों में मनविंदर बिसला ने 18 रन, राजेश बिश्नोई ने 11 रन, पवन नेगी ने 10 रन और सुरंगा लकमल ने 11 रन की पारी खेली| इन सभी ने अपनी टीम को जीत दिलवाने की भरपूर कोशिश की| हालांकि पवन सुयाल व बिन्नी की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते हैदराबाद टीम को 13 रनों से जबरदस्त जीत मिली। पवन ने तीन विकेट जबकि मोफू और बिन्नी को 2-2 विकेट हासिल हुए|

666.. मार्टिन गुप्टिल ने की आतिशबाजी, स्टुअर्ट बिन्नी-स्मिथ की ताबड़तोड़ पारी, रैना की टीम ने जीता मैच

0

Legends League Cricket 2023: रांची के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (JSCA International Stadium Complex, Ranchi) में लेजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2023) का तीसरा मैच साउदर्न सुपर स्टार्स और अर्बनराइजर्स हैदराबाद के मध्य खेला गया। मैच में साउदर्न सुपर स्टार्स टीम के कप्तान रॉस टेलर (Ross Taylor) ने टॉस जीता और हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने के लिए निमंत्रण दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अर्बनराइजर्स ने मार्टिन गप्टिल और योगेश नागर की तूफानी पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवर के खेल में 156 रन का स्कोर खड़ा किया| जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए साउदर्न की टीम महज 143 रनों पर सिमट गई| सुरेश रैना के नेतृत्व वाली हैदराबाद की टीम ने आखिर में जीत हासिल की।

Southern Super Stars vs Urbanrisers Hyderabad, 3rd Match

मैच (Southern Super Stars vs Urbanrisers Hyderabad, 3rd Match) में पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी मार्टिन गप्टिल और ड्वेन स्मिथ ने पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। सलामी बल्लेबाज स्मिथ महज 15 रन बनाकर आउट हुए| इसके तुरंत बाद तीसरे क्रम पर आये गुरकीरत सिंह मान भी पहली गेंद पर पवेलियन लौट गए। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना फ्लॉप रहे और 14 गेंद पर महज 10 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। मध्यक्रम में पीटर ट्रेगो ने 17 स्टुअर्ट बिन्नी ने दो छक्के जड़ते हुए 23 और अंत में योगेश नागर ने 29 गेंद पर 40 रन की पारी खेली| इस तरह से अर्बनराइजर्स की टीम 150 के पार अपना स्कोर पहुंचा पाई। सुरेश रैना की टीम 19.2 ओवर में 156 रनों पर सिमट गई।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउदर्न सुपर स्टार्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने महज 10 रनों के भीतर टीम ने अपने 2 विकेट गंवा दिए। दोनों सलामी बल्लेबाज जेसी राइडर और उपुल थरंगासिर्फ 5-5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| हालांकि तीसरे विकेट के लिए दिलशान मुनावीरा और श्रीवत्स गोस्वामी ने अच्छी साझेदारी की| इसके बाद गोस्वामी 18 रन बनाकर आउट हुए तो उनके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान रॉस टेलर मात्र 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। श्रीलंकाई बल्लेबाज मुनावीरा भी 27 गेंद पर 34 रन की बेहतरीन पारी खेलकर पवेलियन लौटे।

मैच के अंतिम ओवरों में मनविंदर बिसला ने 18 रन, राजेश बिश्नोई ने 11 रन, पवन नेगी ने 10 रन और सुरंगा लकमल ने 11 रन की पारी खेली| इन सभी ने अपनी टीम को जीत दिलवाने की भरपूर कोशिश की| हालांकि पवन सुयाल व बिन्नी की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते हैदराबाद टीम को 13 रनों से जबरदस्त जीत मिली। पवन ने तीन विकेट जबकि मोफू और बिन्नी को 2-2 विकेट हासिल हुए|

रॉबिन उथप्पा की तूफानी पारी पर गेल ने फेरा पानी, हरभजन की जादुई गेंदबाजी, कैलिस-परेरा ने खेली तूफानी पारी

0

Legends League Cricket 2023: भारत में खेली जा रही लेजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2023) का दूसरा मुकाबला रांची के JSCA अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम काम्प्लेक्स (JSCA International Stadium Complex, Ranchi) में खेला गया। मैच (Manipal Tigers vs Gujarat Giants, 2nd Match) मनिपाल टाइगर्स और गुजरात जायन्ट्स (MT vs GGT) के बीच टक्कर हुई| मुकाबले को हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के नेतृत्व वाली टीम मनिपाल ने मुकाबले को अपने नाम किया।

मैच (Manipal Tigers vs Gujarat Giants, 2nd Match) पहले बल्लेबाजी करते हुए मनिपाल टाइगर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 173/8 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात जायन्ट्स 163/9 का ही स्कोर बना सकी| आखिर में गुजरात की टीम ने मुकाबले (Manipal Tigers vs Gujarat Giants, 2nd Match) को 10 रनों से गंवा दिया।

Manipal Tigers vs Gujarat Giants, 2nd Match

लीग के दूसरे मैच में गुजरात जायन्ट्स के कप्तान पार्थिव पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मनिपाल के सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा और चैडविक वाल्टन ने टीम सधी हुई शुरुआत दिलाई। सलामी बल्लेबाज वाल्टन 17 रन बनाकर रायड एमरित का शिकार बने। दूसरे विकेट के लिए हमिल्टन मस्काद्जा और उथप्पा ने 44 रन की साझेदारी की।

जिम्बाब्वे के मसकाद्जा ने 28 गेंदों पर तूफानी 37 रन की पारी खेली| सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने भी 23 रनों की पारी खेली। मध्यक्रम के लडखडाने के बाद श्रीलंका के थिसारा परेरा ने 32 रनों की धमाकेदार पारी खेली और इमरान खान ने 16 रनों का योगदान दिया| इस तरह से मनिपाल ने 173 स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। गुजरात के लिए रजत भाटिया ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।

जवाब में 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टीम की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और जैक्स कैलिस ने पहले विकेट के लिए 75 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की। सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल 38 रन बनाकर इमरान खान के शिकार बने| इसके बाद रिचर्ड लेवी 5 रन और केविन ओब्रायन 9 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए। चौथे विकेट के लिए कप्तान पार्थिव ने कैलिस का अच्छा साथ दिया। दोनों ने मिलकर 55 रन जोड़े| भारत के परविंदर अवाना ने एक ही ओवर में पहले कैलिस फिर चिराग खुराना को आउट कर मनिपाल की मैच में वापसी करवा दी।

19वें ओवर में पार्थिव पटेल और ट्रेंट जॉनस्टन भी आउट होकर पवेलियन लौट गए। मनिपाल ने लगातार विकेट हासिल करते हुए आखिरी ओवर में मुकाबले को 10 रनों से अपने नाम कर लिया। मनिपाल टाइगर्स के लिए कप्तान हरभजन सिंह ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं परविंदर अवाना ने सबसे अधिक 4 अहम विकेट अपने नाम किये।

कैलिस ने 42 गेंद पर खेली ताबड़तोड़ पारी, हरभजन की टीम ने आखिरी ओवर में जीता मैच, अवाना की घातक गेंदबाजी

0

Legends League Cricket 2023: भारत में खेली जा रही लेजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2023) का दूसरा मुकाबला रांची के JSCA अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम काम्प्लेक्स (JSCA International Stadium Complex, Ranchi) में खेला गया। मैच (Manipal Tigers vs Gujarat Giants, 2nd Match) मनिपाल टाइगर्स और गुजरात जायन्ट्स (MT vs GGT) के बीच टक्कर हुई| मुकाबले को हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के नेतृत्व वाली टीम मनिपाल ने मुकाबले को अपने नाम किया।

मैच (Manipal Tigers vs Gujarat Giants, 2nd Match) पहले बल्लेबाजी करते हुए मनिपाल टाइगर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 173/8 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात जायन्ट्स 163/9 का ही स्कोर बना सकी| आखिर में गुजरात की टीम ने मुकाबले (Manipal Tigers vs Gujarat Giants, 2nd Match) को 10 रनों से गंवा दिया।

Manipal Tigers vs Gujarat Giants, 2nd Match

लीग के दूसरे मैच में गुजरात जायन्ट्स के कप्तान पार्थिव पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मनिपाल के सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा और चैडविक वाल्टन ने टीम सधी हुई शुरुआत दिलाई। सलामी बल्लेबाज वाल्टन 17 रन बनाकर रायड एमरित का शिकार बने। दूसरे विकेट के लिए हमिल्टन मस्काद्जा और उथप्पा ने 44 रन की साझेदारी की।

जिम्बाब्वे के मसकाद्जा ने 28 गेंदों पर तूफानी 37 रन की पारी खेली| सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने भी 23 रनों की पारी खेली। मध्यक्रम के लडखडाने के बाद श्रीलंका के थिसारा परेरा ने 32 रनों की धमाकेदार पारी खेली और इमरान खान ने 16 रनों का योगदान दिया| इस तरह से मनिपाल ने 173 स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। गुजरात के लिए रजत भाटिया ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।

जवाब में 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टीम की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और जैक्स कैलिस ने पहले विकेट के लिए 75 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की। सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल 38 रन बनाकर इमरान खान के शिकार बने| इसके बाद रिचर्ड लेवी 5 रन और केविन ओब्रायन 9 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए। चौथे विकेट के लिए कप्तान पार्थिव ने कैलिस का अच्छा साथ दिया। दोनों ने मिलकर 55 रन जोड़े| भारत के परविंदर अवाना ने एक ही ओवर में पहले कैलिस फिर चिराग खुराना को आउट कर मनिपाल की मैच में वापसी करवा दी।

19वें ओवर में पार्थिव पटेल और ट्रेंट जॉनस्टन भी आउट होकर पवेलियन लौट गए। मनिपाल ने लगातार विकेट हासिल करते हुए आखिरी ओवर में मुकाबले को 10 रनों से अपने नाम कर लिया। मनिपाल टाइगर्स के लिए कप्तान हरभजन सिंह ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं परविंदर अवाना ने सबसे अधिक 4 अहम विकेट अपने नाम किये।

क्रिस गेल की आतिशबाज़ी, एक हाथ से जड़ा गगनचुम्बी छक्का, 158 के स्ट्राइकरेट से खेली तूफानी पारी

0

Chris Gayle One Handed Six LLC 2023: वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हों, लेकिन उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से फैंस को एंटरटेन करना जारी रखा है. सोमवार को लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के तहत रांची में खेले गए मुकाबले में गेल एक बार फिर पुराने रंग में नजर आए.

उन्होंने गुजरात जायंट्स की ओर से ओपनिंग करते हुए मनिपाल टाइगर्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की. गेल ने 24 गेंदों में 7 चौके-1 छक्का ठोक 158 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 38 रन जड़े. इस दौरान उन्होंने एक हाथ से छक्का ठोक महफिल लूट ली.

छठे ओवर में कूटा एक हाथ से छक्का

ये नजारा छठे ओवर में देखने को मिला. कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने फ्री हिट फेंकी तो पहले से ही तैयार खड़े गेल ने शानदार पुल शॉट लगाया और डीप की ओर एक हाथ से करारा छक्का कूट डाला. ये नजारा देख स्टेडियम तालियों से गूंज उठा. इससे पहले गेल ने नो बॉल पर चौका कूटा था. कुल मिलाकर उनकी पारी शानदार रही.

 

हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. इस मैच में मणिपाल टाइगर्स ने 10 रनों से जीत दर्ज की. गेल आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने छक्कों की वजह से मशहूर रहे. उनके गगनचुंबी छक्के दर्शकों में रोमांच भर देते थे. अब एक बार फिर उन्होंने इस रोमांच को जीवंत करने की कोशिश की है.

 

 

गेल ने जून में कहा था कि मैंने संन्यास को लेकर अब तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. अभी भी मैं क्रिकेट खेल रहा हूं. लोग मुझे अभी भी खेलते देखना चाहते हैं. मैं खेलने के लिए काफी फिट हूं. हालांकि गेल को इंटरनेशनल क्रिकेट खेले काफी समय हो चुका है. 44 साल के गेल ने आखिरी टी-20 नवंबर 2021 में खेला था. इसके बाद से वह लीजेंड्स लीग्स जैसे टूर्नामेंट में नजर आते हैं.