Legends League Cricket 2023: जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम (Molana Azad Stadium, Jammu) में खेले गये लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2023) के 9वें मुकाबले में रॉस टेलर की अगुवाई वाली साउदर्न सुपर स्टार्स ने हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की कप्तानी वाली मणिपाल टाइगर्स को 5 विकेट से पराजित किया।
मुकाबले (Manipal Tigers vs Southern Super Stars, 9th Match) में पहले बल्लेबाजी करते हुए मणिपाल टाइगर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 124 रन का स्कोर खड़ा किया| जवाब में साउदर्न सुपर स्टार्स ने टार्गेट को 19.4 ओवर में ही 5 विकेट खोकर अर्जित कर लिया। पवन नेगी को ऑलराउंड परफॉर्मेंस ( 2 विकेट एवं 25 रन) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
Manipal Tigers vs Southern Super Stars, 9th Match
मैच में मणिपाल टाइगर्स के कप्तान हरभजन सिंह ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया| हालांकि कप्तान हरभजन सिंह का निर्णय सही साबित नहीं हुआ। पहले खेलते हुए मणिपाल के महज 14 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा 11 और सुब्रमण्यम बद्रीनाथ सिर्फ 2 रन का योगदान दे सके। मिडिल ऑर्डर में हैमिल्टन मस्काद्जा ने 26 रन बनाए।
हालांकि मोहम्मद कैफ सिर्फ 7 रन बनाकर आउट होकर पवेलियन लौटे। मणिपाल की टीम ने महज 81 रन तक ही 5 विकेट गंवा दिए थे| इसके बाद एंजेलो परेरा ने 34 गेंद पर नाबाद 47 रन बनाकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। साउदर्न सुपर स्टार्स की तरफ से अब्दुर रज्जाक ने सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं जोहान बोथा और पवन नेगी ने भी 2-2 विकेट जबकि अशोक डिंडा ने एक विकेट चटकाया।
जवाब में टार्गेट का पीछा करने उतरी साउदर्न सुपर स्टार्स की शुरुआत शानदार रही। जेसी रायडर और उपुल थरंगा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। दोनों ही बल्लेबाजों ने क्रमशः 30-30 रन बनाए। इसके बाद निचले क्रम में पवन नेगी ने 11 गेंद पर नाबाद 25 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। नेगी ने आखिरी गेंद पर 6 लगाकर टीम को अविश्वसनीय जीत दिलाई| श्रीवत्स गोस्वामी भी 16 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे। मणिपाल की तरफ से इमरान खान और प्रवीण गुप्ता ने 2-2 विकेट हासिल किये।