Home Blog Page 28

क्रिकेट World Cup में पहली बार 20 टीमें लेंगी हिस्सा, 2024 में इस प्रारूप में खेला जायेगा विश्वकप

0

वनडे वर्ल्ड कप 2023 खत्म होने के बाद अब मोमेंटम टी20 की तरफ शिफ्ट हो गया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भी चर्चा होने लगी हैं ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप सोच रहे हैं कि टी20 वर्ल्ड कप इस बार की तरह अक्टूबर-नवंबर में होगा तो, जी नहीं. आगामी वर्ल्ड कप जून में खेला जाएगा. इसकी तारीख पर थोड़ा असमंजस है लेकिन 3 या 4 जून को इसकी शुरुआत होनी है. जबकि 30 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यूएसए और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा. यह वर्ल्ड कप इस लिए और खास होगा क्योंकि इसमें 10 या 12 टीमें नहीं बल्कि इस बार 20 टीमें हिस्सा लेंगी.

19 टीमों ने किया क्वालीफाई

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें खेलेंगी लेकिन इसमें से 19 अभी कंफर्म हो गई हैं. कुछ ने रैंकिंग के आधार पर डायरेक्ट एंट्री ली है तो कुछ ने अलग-अलग महाद्वीपों में खेले गए क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के साथ क्वालीफाई किया है. यूएसए और वेस्टइंडीज होस्ट होने के नाते ऑटोमेटिक एंट्री ले चुके हैं. 2022 टी20 वर्ल्ड कप के आधार पर भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, और श्रीलंका ने क्वालीफाई किया. अफगानिस्तान और बांग्लादेश को रैंकिंग के आधार पर एंट्री मिली.

कैसे क्वालीफाई करेगी एक टीम?

फिर यूरोप क्वालिफायर से स्कॉटलैंड और आयरलैंड ने क्वालीफाई किया. उसके बाद ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर से पापुआ न्यू गिनी ने क्वालीफाई किया. अमेरिका क्वालीफायर से कनाडा, एशिया क्वालीफायर से नेपाल और ओमान ने क्वालीफाई किया. अफ्रीका क्वालीफायर से नामीबिया ने क्वालीफाई कर लिया है. यूगांडा, जिम्बाब्वे, केन्या और नाइजीरिया में से कोई एक टीम क्वालीफाई करेगी. यानी 19 तय हैं और एक टीम अभी और क्वालीफाई करेगी.

क्या होगा इस टूर्नामेंट का फॉर्मेट?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट में 5-5 टीमों को चार ग्रुप में बांटा जाएगा. हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें क्वार्टरफाइनल यानी सुपर 8 में जगह बनाएंगी. इसके बाद यहां से नॉकआउट राउंड होगा और अपने-अपने मैच जीतने वाली टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी. फिर सेमीफाइनल में पहले का मैच चौथे और दूसरे का मैच तीसरे से होगा. इसके बाद 30 जून को सेमीफाइनल की दो विजेता टीमें फाइनल मुकाबला खेलने उतरेंगी.

93 साल का सूखा खत्म, विलियमसन ने ठोका हाहाकारी शतक, तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड, निशाने पर ब्रेडमैन का रिकॉर्ड

0

New Zealand tour of Bangladesh, 2023: न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियम्सन ने वनडे वर्ल्ड कप के बाद अब टेस्ट क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी जौहर दिखाना शुरू कर दिया है। न्यूजीलैंड की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनश 2023-25 की शुरुआत की है। सिल्हट (Sylhet International Cricket Stadium, Sylhet ) में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट में पहले खेलते हुए बांग्लादेश की टीम 310 रनों पर सिमट गई थी।

जवाब में कीवी टीम ने पहले दिन के खेल की समाप्ति ओअर 98 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। इसके बाद विलियम्सन ने कीवी टीम के एक छोर को संभाला। Kane Williamson ने डैरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स के साथ मिलकर न्यूजीलैंड की पारी को आगे बढ़ाया। केन विलियम्सन (Kane Williamson) ने पारी में अपना 29वां टेस्ट शतक पूरा किया। Kane Williamson ने अपनी पारी में 205 गेंदों पर 11 चौके जड़ते हुए 104 रन बनाए।

Kane Williamson ने शतक के साथ ही विराट कोहली और सर डॉन ब्रैडमैन के टेस्ट शतकों की बराबरी कर ली। कीवी बल्लेबाज विलियमसन दोनों दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ने से महज एक कदम दूर हैं। शतक के साथ ही विलियमसन लगातार चार टेस्ट मैचों में शतक बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही एंड्रयू जोन्स के बाद लगातार तीन टेस्ट पारियों में शतक बनाने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे हैं।

भारतीय गेंदबाज ने अबू धाबी में मचाया धमाल, 666..मोईन की तूफानी पारी की जमींदोज, टी 10 में मैथ्यूज ने ली हैट्रिक

0

T10 League 2023: अबुधाबी में टी10 लीग (T10 League 2023) के नए सीजन का आगाज हो गया है| टी 10 लीग के पहले दिन दो मुकाबले खेले गए। शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi) में खेले गये दूसरे मुकाबले में एंजेलो मैथ्यूज की कप्तानी वाली नॉर्दन वारियर्स ने मोरिसविले सैम्प आर्मी को 9 रन से हरा दिया।

Northern Warriors vs Morrisville Samp Army, 2nd Match

दूसरे मुकाबले (Northern Warriors vs Morrisville Samp Army, 2nd Match) की अगर बात करें तो नॉर्दन वारियर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 103 रन का स्कोर खड़ा किया। मुकाबले में कॉलिन मुनरो ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 15 गेंद पर 3 छक्के और दो चौके जड़ते हुए 36 रनों की पारी खेली। मोरिसविले सैम्प आर्मी की तरफ से कैस अहमद ने सिर्फ 12 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

इस टार्गेट के जवाब में मोरिसविले सैम्प आर्मी की टीम पुरे 10 ओवरों में 8 विकेट खोकर 94 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से कप्तान मोईन अली ने 23 गेंद पर 2 छक्के और दो चौके जड़ते हुए 37 रनों की पारी खेली| मोईन अली अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। एंजेलो मैथ्यूज ने नॉर्दन वारियर्स की तरफ से हैट्रिक विकेट लिए। वहीं अभिमन्यु मिथुन ने भी सिर्फ 12 रन देकर 2 विकेट चटकाए और मैन ऑफ द मैच बने।

करुणारत्ने के तूफ़ान में उड़ी रसेल की टीम, 6 छक्के जड़ इंग्लिश बैटर ने मचाई तबाही, जीती इमाद वसीम की टीम

0

T10 League 2023: अबुधाबी में टी10 लीग (T10 League 2023) के नए सीजन का आगाज हो गया है| टी 10 लीग के पहले दिन दो मुकाबले खेले गए। शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi) में खेले गये पहले मैच में निकोलस पूरन की अगुवाई वाली डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने किरोन पोलार्ड की न्युयॉर्क स्ट्राइकर्स को 22 रन से हराया।

Deccan Gladiators vs New York Strikers, 1st Match

शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी (Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डेक्कन ग्लैडिएटर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सिर्फ 11 रन तक ही टीम के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। टीम के कप्तान निकोलस पूरन सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए| वहीँ धाकड़ बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर भी 2 ही रन बनाकर रन आउट हो गये।

मिडिल ऑर्डर में आंद्रे रसेल भी दो चौके और छक्के की मदद से 17 रन ही बना सके। हालांकि सलामी बल्लेबाज टॉम कोहलेर कैडमोर एक छोर पर टिके रहे और सिर्फ 33 गेंद पर 4 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 68 रन बनाये| टॉम कोहलेर कैडमोर ने टीम को निर्धारित 10 ओवर्स में 118 के स्कोर तक पहुंचा दिया।

न्युयॉर्क स्ट्राइकर्स की तरफ से सी करुणारत्ने ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किये| जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए न्युयॉर्क स्ट्राइकर्स की टीम 6 विकेट खोकर 96 रन ही बना पाई। मुहम्मद वसीम ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए और आसिफ अली ने भी 24 रन बनाए जबकि आखिर में नरेन ने 10 रन बनाये।

टी20 सीरीज़ के बीच शादी के बंधन में बंधा ये भारतीय क्रिकेटर, इस हसीना के प्यार में हुआ क्लीन बोल्ड

0
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम के खेमे से एक अच्छी खबर आई है. गुवाहाटी में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टी20 मुकाबले से पहले टीम के साथ दीपक चाहर को मुकेश कुमार की जगह शामिल किया गया. मुकेश कुमार भारतीय टीम से छुट्टी लेकर विवाह बंधन में बंधने गए हैं. उन्होंने अपनी शादी के लिए बीसीसीआई से सीरीज के बीच छुट्टी मांगी थी. बीसीसीआई ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया और टीम से रिलीज कर दिया. मुकेश कुमार विवाह के बाद रायपुर में खेले जाने वाले चौथे टी20 के लिए टीम से जुड़ जाएंगे.
बिहार के गोपालगंज से ताल्लुक रखने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने इसी साल फरवरी में अपनी गर्लफ्रेंड दिव्या के साथ पारिवारिक समारोह में सगाई की थी. इस बात की जानकारी मुकेश ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें साझा करके दी थी. मुकेश की होने वाली पत्नी भी बिहार की ही रहने वाली हैं. मुकेश कुमार ने साल 2023 के आईपीएल नीलामी में सुर्खियों में आए थे जब उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 5.5 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर अपने दल में शामिल किया था. इसके बाद इसी साल वेस्टइंडीज दौरे पर मुकेश को भारतीय टीम के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों में डेब्यू करने का मौका मिल गया. हालांकि मुकेश टीम में लगातार बने हुए हैं लेकिन कोई बड़ा कारनामा अबतक नहीं कर पाए हैं.
कप्तान सूर्यकुमार यादव में गुवाहाटी टी20 से पहले मुकेश कुमार के टीम से बाहर होने की बात कही. उन्होंने कहा कि मुकेश अपने जीवन का सबसे बड़ा मैच खेलने यानी शादी करने गए हैं. इस वजह से वो टीम में आज नहीं हैं. पूरी टीम इंडिया की ओर से उन्हें विवाह बंधन में बंधने के लिए बहुत शुभकामनाएं.

BCCI ने मैक्सवेल पर की पैसों की बारिश, मालामाल हुए मैथ्यू वेड, ऑस्ट्रेलिया ने चेज किया सबसे बड़ा लक्ष्य

0

Australia tour of India, 2023: गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium, Guwahati) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 (India vs Australia, 3rd T20I) खेला गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीता और पहले भारत को बल्लेबाजी कराने का फैसला किया। मैच (India vs Australia, 3rd T20I) में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 222/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 123 रनों की तूफानी पारी खेली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम ने आखिरी गेंद पर जबरदस्त जीत हासिल की| ऑस्ट्रेलिया की अविश्वसनीय जीत में सबसे बड़ा योगदान ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की नाबाद शतकीय पारी का रहा।

India vs Australia, 3rd T20I

मैच में पहले खेलने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 6 रन और नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये इशान किशन बिना खाता खोले जल्दी पवेलियन लौट गए। 24 रनों पर 2 गंवाने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों पर 5 चौकों व 2 छक्के की मदद से 39 रन का योगदान दोय। कप्तान के आउट होने पर तिलक वर्मा ने ऋतुराज का साथ अच्छा निभाया| दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 59 गेंदों पर 141 रनों की साझेदारी हुई। ऋतुराज गायकवाड़ ने 13 चौके और 7 छक्के जड़ते हुए नाबाद 123 रनों की शतकीय पारी खेली। वहीं तिलक वर्मा ने भी 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहर्नडोर्फ, रिचर्डसन और हार्डी को 1-1 विकेट हासिल हुआ।

जवाब में 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तेज शुरुआत की| हालाँकि इसके बाद लगातार अन्तराल में विकेट गंवाए। आरोन हार्डी ने 16 व जोश इंग्लिश ने 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दूसरे छोर पर वर्ल्ड कप के हीरो ट्रेविस हेड ने 35 रनों की जबरदस्त पारी खेली लेकिन आवेश खान ने उन्हें रवि बिश्नोई के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। मध्यक्रम में ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ शॉट लगाने शुरू किये| दूसरे छोर पर मार्कस स्टोइनिस 21 गेंदों पर 17 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। स्टोइनिस के आउट होने के तुरंत बाद टिम डेविड भी रवि बिश्नोई की गेंद पर सूर्या के हाथों शून्य पर आउट हो गए।

134 रनों पर 5 विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम मुसीबत में नजर आई लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने कप्तान मैथ्यू वेड के साथ मिलकर मुकाबले को आखिरी गेंद पर समाप्त कर दिया। ऑस्ट्रेलिया को आखिरी 2 ओवर में 43 रनों की जरूरत थी। अक्षर पटेल के खिलाफ 19वें ओवर में 22 रन और अंतिम ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा के खिलाफ 23 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया टीम ने यह मुकाबला रोमांचक अंदाज में अपने नाम कर लिया। मैक्सवेल ने अपने 100वें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 48 गेंदों पर 8 चौके और 8 छक्के जड़ते हुए 104 रन बनाये| वहीं कप्तान मैथ्यू वेड ने 16 गेंदों पर 28 रन बनाये। प्रसिद्ध की खराब गेंदबाजी, सूर्या का कैच छोड़ना और किशन की खराब कीपिंग की वजह से टीम इंडिया जीता मुकाबला हार गयी|

मैन ऑफ द मैच- मैक्सवेल, एक लाख रूपये और ट्रॉफी
SBI लाइफ अपने लिए अपनों के लिए अवार्ड- मैथ्यू वेड, एक लाख रूपये और ट्रॉफी

Most sixes against a team in T20Is
42 – Leslie Dunbar (Serbia) vs Bulgaria
39 – Rohit Sharma (IND) vs WI
37 – Glenn Maxwell (AUS) vs IND
35 – Aaron Finch (AUS) vs ENG
35 – Hazratullah Zazai (AFG) vs IRE
35 – Nicholas Pooran (WI) vs IND

Most runs against India in T20Is
592 – Nicholas Pooran
554 – Glenn Maxwell
500 – Aaron Finch
475 – Jos Buttler
430 – Dasun Shanaka
429 – Matthew Wade

सूर्या-किशन व कृष्णा की बेवकूफी से हारा भारत, मैक्सवेल ने शतक के बदले ठोका शतक, टूटे कई रिकॉर्ड

0

Australia tour of India, 2023: गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium, Guwahati) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 (India vs Australia, 3rd T20I) खेला गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीता और पहले भारत को बल्लेबाजी कराने का फैसला किया। मैच (India vs Australia, 3rd T20I) में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 222/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 123 रनों की तूफानी पारी खेली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम ने आखिरी गेंद पर जबरदस्त जीत हासिल की| ऑस्ट्रेलिया की अविश्वसनीय जीत में सबसे बड़ा योगदान ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की नाबाद शतकीय पारी का रहा।

India vs Australia, 3rd T20I

मैच में पहले खेलने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 6 रन और नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये इशान किशन बिना खाता खोले जल्दी पवेलियन लौट गए। 24 रनों पर 2 गंवाने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों पर 5 चौकों व 2 छक्के की मदद से 39 रन का योगदान दोय। कप्तान के आउट होने पर तिलक वर्मा ने ऋतुराज का साथ अच्छा निभाया| दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 59 गेंदों पर 141 रनों की साझेदारी हुई। ऋतुराज गायकवाड़ ने 13 चौके और 7 छक्के जड़ते हुए नाबाद 123 रनों की शतकीय पारी खेली। वहीं तिलक वर्मा ने भी 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहर्नडोर्फ, रिचर्डसन और हार्डी को 1-1 विकेट हासिल हुआ।

जवाब में 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तेज शुरुआत की| हालाँकि इसके बाद लगातार अन्तराल में विकेट गंवाए। आरोन हार्डी ने 16 व जोश इंग्लिश ने 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दूसरे छोर पर वर्ल्ड कप के हीरो ट्रेविस हेड ने 35 रनों की जबरदस्त पारी खेली लेकिन आवेश खान ने उन्हें रवि बिश्नोई के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। मध्यक्रम में ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ शॉट लगाने शुरू किये| दूसरे छोर पर मार्कस स्टोइनिस 21 गेंदों पर 17 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। स्टोइनिस के आउट होने के तुरंत बाद टिम डेविड भी रवि बिश्नोई की गेंद पर सूर्या के हाथों शून्य पर आउट हो गए।

134 रनों पर 5 विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम मुसीबत में नजर आई लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने कप्तान मैथ्यू वेड के साथ मिलकर मुकाबले को आखिरी गेंद पर समाप्त कर दिया। ऑस्ट्रेलिया को आखिरी 2 ओवर में 43 रनों की जरूरत थी। अक्षर पटेल के खिलाफ 19वें ओवर में 22 रन और अंतिम ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा के खिलाफ 23 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया टीम ने यह मुकाबला रोमांचक अंदाज में अपने नाम कर लिया। मैक्सवेल ने अपने 100वें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 48 गेंदों पर 8 चौके और 8 छक्के जड़ते हुए 104 रन बनाये| वहीं कप्तान मैथ्यू वेड ने 16 गेंदों पर 28 रन बनाये। प्रसिद्ध की खराब गेंदबाजी, सूर्या का कैच छोड़ना और किशन की खराब कीपिंग की वजह से टीम इंडिया जीता मुकाबला हार गयी|

Most sixes against a team in T20Is
42 – Leslie Dunbar (Serbia) vs Bulgaria
39 – Rohit Sharma (IND) vs WI
37 – Glenn Maxwell (AUS) vs IND
35 – Aaron Finch (AUS) vs ENG
35 – Hazratullah Zazai (AFG) vs IRE
35 – Nicholas Pooran (WI) vs IND

Most runs against India in T20Is
592 – Nicholas Pooran
554 – Glenn Maxwell
500 – Aaron Finch
475 – Jos Buttler
430 – Dasun Shanaka
429 – Matthew Wade

123 रन कूट ऋतुराज गायकवाड़ ने रचा इतिहास, तोड़ा रोहित-कोहली व सूर्या का रिकॉर्ड, बने ऐसे नंबर 1 बल्लेबाज

0

Australia tour of India, 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium, Guwahati) में खेला जा रहा है। आपको बता दें सीरीज के पहले दो मैच जीतकर टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 2-0 से आगे है। मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

मुकाबले (India vs Australia, 3rd T20I) में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 223 रन का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही| शुरुआती झटकों से उभरते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 222 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 13 चौके और 07 छक्के जड़ते हुए 57 गेंद में 123 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा तिलक वर्मा 24 गेंद में 31 रन बनाकर नाबाद रहे।

तिलक और गायकवाड दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 59 गेंद में 141 रन की नाबाद साझेदारी हुई। ऑस्ट्रेलिया ने 20वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल को गेंदबाजी करने का मौका दिया। 20वां ओवर मैच में मैक्सवेल का पहला ओवर रहा और इस ओवर में ऋतुराज ने तीन छक्के और एक चौका लगाया। 20वें ओवर में ऋतुराज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 30 रन बटोरे। आखिरी पांच ओवर में टीम इंडिया ने धुआंधार करते झुए 79 रन बनाए। अब ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में वापसी करने के लिए 223 रन बनाने होंगे।

इसके साथ ही ऋतुराज (Ruturaj Gaikwad) टी20 में भारत के लिए शतक लगाने वाले आठवें भारतीय बने। ऋतुराज (Ruturaj Gaikwad) से पहले रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, विराट कोहली, दीपक हुड्डा और सुरेश रैना शतक लगा चुके हैं। वहीं, ऋतुराज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। ऋतुराज ने अपनी पारी में 13 चौके और सात गगनचुंबी छक्के लगाए। वहीं, तिलक ने अपनी पारी में चार चौके लगाए।

ऋतुराज (Ruturaj Gaikwad) से पहले यशस्वी जायसवाल छह रन बनाकर और ईशान किशन खाता खोले बिना आउट हुए। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ऋतुराज (Ruturaj Gaikwad) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की। कप्तान सूर्या 29 गेंद में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 39 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से केन रिचर्डसन, एरॉन हार्डी और जेसन बेहरेनडॉर्फ को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

Highest individual scores for India in T20Is
126* – Shubman Gill vs NZ, Ahmedabad, 2023
123* – Ruturaj Gaikwad vs AUS, Guwahati, 2023
122* – Virat Kohli vs AFG, Dubai, 2021
118 – Rohit Sharma vs SL, Indore, 2023
117 – Suryakumar Yadav vs ENG, Nottingham, 2022

66666.. ऋतुराज गायकवाड़ ने तूफानी शतक में उड़ा ऑस्ट्रेलिया, तिलक-सूर्या का धमाल, आखिरी ओवर में कूट 32 रन

0

Australia tour of India, 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium, Guwahati) में खेला जा रहा है। आपको बता दें सीरीज के पहले दो मैच जीतकर टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 2-0 से आगे है। मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

मुकाबले (India vs Australia, 3rd T20I) में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 223 रन का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही| शुरुआती झटकों से उभरते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 222 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 13 चौके और 07 छक्के जड़ते हुए 57 गेंद में 123 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा तिलक वर्मा 24 गेंद में 31 रन बनाकर नाबाद रहे।

तिलक और गायकवाड दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 59 गेंद में 141 रन की नाबाद साझेदारी हुई। ऑस्ट्रेलिया ने 20वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल को गेंदबाजी करने का मौका दिया। 20वां ओवर मैच में मैक्सवेल का पहला ओवर रहा और इस ओवर में ऋतुराज ने तीन छक्के और एक चौका लगाया। 20वें ओवर में ऋतुराज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 30 रन बटोरे। आखिरी पांच ओवर में टीम इंडिया ने धुआंधार करते झुए 79 रन बनाए। अब ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में वापसी करने के लिए 223 रन बनाने होंगे।

इसके साथ ही ऋतुराज (Ruturaj Gaikwad) टी20 में भारत के लिए शतक लगाने वाले आठवें भारतीय बने। ऋतुराज (Ruturaj Gaikwad) से पहले रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, विराट कोहली, दीपक हुड्डा और सुरेश रैना शतक लगा चुके हैं। वहीं, ऋतुराज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। ऋतुराज ने अपनी पारी में 13 चौके और सात गगनचुंबी छक्के लगाए। वहीं, तिलक ने अपनी पारी में चार चौके लगाए।

ऋतुराज (Ruturaj Gaikwad) से पहले यशस्वी जायसवाल छह रन बनाकर और ईशान किशन खाता खोले बिना आउट हुए। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ऋतुराज (Ruturaj Gaikwad) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की। कप्तान सूर्या 29 गेंद में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 39 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से केन रिचर्डसन, एरॉन हार्डी और जेसन बेहरेनडॉर्फ को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

मोहम्मद कैफ की टुक-टुक बलेबाजी, अशोक डिंडा की कंजूसी भरी गेंदबाजी, आखिरी मेरे ऊपर हरी हरभजन की टीम

0

Legends League Cricket 2023: जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम (Molana Azad Stadium, Jammu) में खेले गये लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2023) के 9वें मुकाबले में रॉस टेलर की अगुवाई वाली साउदर्न सुपर स्टार्स ने हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की कप्तानी वाली मणिपाल टाइगर्स को 5 विकेट से पराजित किया।

मुकाबले (Manipal Tigers vs Southern Super Stars, 9th Match) में पहले बल्लेबाजी करते हुए मणिपाल टाइगर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 124 रन का स्कोर खड़ा किया| जवाब में साउदर्न सुपर स्टार्स ने टार्गेट को 19.4 ओवर में ही 5 विकेट खोकर अर्जित कर लिया। पवन नेगी को ऑलराउंड परफॉर्मेंस ( 2 विकेट एवं 25 रन) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Manipal Tigers vs Southern Super Stars, 9th Match

मैच में मणिपाल टाइगर्स के कप्तान हरभजन सिंह ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया| हालांकि कप्तान हरभजन सिंह का निर्णय सही साबित नहीं हुआ। पहले खेलते हुए मणिपाल के महज 14 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा 11 और सुब्रमण्यम बद्रीनाथ सिर्फ 2 रन का योगदान दे सके। मिडिल ऑर्डर में हैमिल्टन मस्काद्जा ने 26 रन बनाए।

हालांकि मोहम्मद कैफ सिर्फ 7 रन बनाकर आउट होकर पवेलियन लौटे। मणिपाल की टीम ने महज 81 रन तक ही 5 विकेट गंवा दिए थे| इसके बाद एंजेलो परेरा ने 34 गेंद पर नाबाद 47 रन बनाकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। साउदर्न सुपर स्टार्स की तरफ से अब्दुर रज्जाक ने सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं जोहान बोथा और पवन नेगी ने भी 2-2 विकेट जबकि अशोक डिंडा ने एक विकेट चटकाया।

जवाब में टार्गेट का पीछा करने उतरी साउदर्न सुपर स्टार्स की शुरुआत शानदार रही। जेसी रायडर और उपुल थरंगा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। दोनों ही बल्लेबाजों ने क्रमशः 30-30 रन बनाए। इसके बाद निचले क्रम में पवन नेगी ने 11 गेंद पर नाबाद 25 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। नेगी ने आखिरी गेंद पर 6 लगाकर टीम को अविश्वसनीय जीत दिलाई| श्रीवत्स गोस्वामी भी 16 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे। मणिपाल की तरफ से इमरान खान और प्रवीण गुप्ता ने 2-2 विकेट हासिल किये।