Home Blog Page 27

पाक क्रिकेटर का बड़ा फैसला, संन्यास के बाद फिर से करेगा इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी!

0

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में उठापटक जारी है. बोर्ड से नाराज चल रहे अनुभवी ऑलराउंडर इमाद वसीम ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. इमाद और पीसीबी के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद किसी से छुपा हुआ नहीं है. इमाद का आरोप था कि उनके लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद बोर्ड उन्हें नजरंअदाज कर रहा था. कहीं न कहीं यही वजह उनके संन्यास लेने का भी रहा.

अब जब पाक क्रिकेट में अहम पदो पर बदलाव हुए हैं तो उन्होंने फिर से वापसी के संकेत दिए हैं. उनका कहना है कि उन्होंने दिमागी शांति के लिए संन्यास का फैसला लिया है. सब कुछ सही रहा तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में फिर से वापसी कर सकते हैं.

34 वर्षीय ऑलराउंडर से जब सवाल किया गया कि उन्होंने महज 34 साल के ही उम्र में क्यों संन्यास ले लिया? इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘संन्यास लेने का फैसला मेरा निजी फैसला था. मुझे लगता है मैं दिमागी रूप से उस स्टेट ऑफ माइंड में नहीं था, जिसमें मुझे होना चाहिए था.’

उन्होंने आगे कहा, ‘दिमागी रूप से शांत रहने के लिए मैंने यह बड़ा फैसला लिया था. यह जीवन है. यहां कुछ भी संभव है. संन्यास का फैसला मैंने यू टर्न लेने के लिए नहीं लिया था. संन्यास लेना मेरा बड़ा फैसला था. देखते हैं जीवन में आगे क्या लिखा है.’

बात करें इमाद वसीम के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए अबतक कुल 121 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 84 पारियों में 1472 रन निकले हैं. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने इतने ही मुकाबलों की 118 पारियों में 109 सफलता प्राप्त की है.

राहुल द्रविड़ के बेटे ने बल्ले से मचाया धमाल, 133 गेंद पर खेली धमाकेदार पारी, खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

0

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे अन्वय ने पिता के नक्शेकदम पर कदम चलते हुए कुछ ऐसा किया है कि चारों ओर उनकी ही चर्चा हो रही है. अन्वय द्रविड़ इस वक्त विजय मर्चेंट ट्रॉफी में कर्नाटक की कप्तानी कर रहे हैं. विजय मर्चेंट में बतौर कप्तान अन्वय ने कमाल की कप्तानी पारी खेली है.

First U19 BCCI Tournament Match में उत्तराखंड के खिलाफ अन्वय ने शानदार अर्धशतक लगाया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 133 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली. इस दौरान अन्वय द्रविड़ के बल्ले से 8 चौके निकले.अन्वय ने 59 रन बेहद ही मुश्किल और बल्लेबाजों के प्रतिकूल पिच पर बनाए हैं. अन्वय द्रविड़ की टीम का यह मैच एसीए स्टेडियम की पिच पर हो रहा था वो बल्लेबाजी के लिए काफी मुश्किल थी. इसके बावजूद अन्वय द्रविड़ ने अपनी टीम की ओर से टॉप स्कोर बनाकर टीम को संभाला.

कर्नाटक के कप्तान अन्वय द्रविड़ ने उत्तराखंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. कर्नाटक के ओपनरों ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी. हालांकि सलामी बल्लेबाज तलहा शेरिफ के आउट होते ही इस टीम का मिडिल ऑर्डर बिखरने लगा. रेहान मोहम्मद 1 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद अनिकेत रेड्डी ने 36 रन पर अपना विकेट गंवा दिया.

इसके बाद अन्वय द्रविड़ क्रीज पर आए और उन्होंने विकेट पर राहुल द्रविड़ की तरह खूंटा गाड़ दिया. अन्वय द्रविड़ ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए शानदार 8 चौके लगाए. कर्णाटक के विरुद्ध अन्वय द्रविड़ अर्धशतक जमाने में कामयाब रहे. अन्वय किसी तरह अपनी टीम को 220 रनों तक ले गए. अन्वय द्रविड़ का विकेट गिरा तो टीम 236 रनों पर ढेर हो गई. लेकिन इसके बावजूद जिस तरह से अन्वय ने अपनी टीम को संभाला वो सच में काबिलेतारीफ है.

शनाका-जॉर्डन के छक्कों के तूफ़ान से दहली रसेल की टीम, विंडीज बैटर की छक्कों की बारिश, बंगला टाइगर्स की जीत

0

T10 League 2023: अबुधाबी में खेली जा रही टी10 लीग 2023 (T10 League) में गुरुवार को तीन मुकाबले खेले गए। T10 League 2023 के छठे मैच में एंजेलो मैथ्यूज की कप्तानी वाली नॉर्दन वारियर्स ने 10 विकेटों से बेहतरीन जीत हासिल की। वहीं दूसरे मुकाबले (7वां मैच) में फाफ डू प्लेसी की बेहतरीन पारी के दम पर मोरिसविले सैम्प आर्मी ने द चेन्नई ब्रेव्स को पराजित किया। वहीं तीसरे (8वां मुकाबला) और आखिरी मैच में बांग्ला टाइगर्स ने डेक्कन ग्लैडिएटर्स को 20 रनों से पराजित कर जीत दर्ज की।

The Chennai Braves vs Morrisville Samp Army, 7th Match

टी 10 लीग 2023 के सातवें मुकाबले में द चेन्नई ब्रेव्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 97 रन का स्कोर खड़ा किया। कप्तान चरित असालंका ने 13 गेंद पर 2 चौके और तीन छक्के जड़ते हुए 31 रनों की पारी खेली। अयान खान 11 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि राजपक्षे ने 6 गेंद पर 15 रन का योगदान दिया। Morrisville Samp Army की तरफ से करीम जनत और कप्तान मोईन अली ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में इस टार्गेट को मोरिसविले सैम्प आर्मी ने 9.5 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। एंड्रीस गौस ने 26 गेंद पर 43 और फाफ डू प्लेसी ने 16 गेंद पर 03 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 31 रनों की पारी खेली।

Bangla Tigers vs Deccan Gladiators, 8th Match

शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi) में खेले गये लीग के 8वें मुकाबले में बांग्ला टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 143 रन का स्कोर खड़ा किया। जॉर्डन कॉक्स ने 36 गेंद पर 6 छक्कों की मदद से 90 रनों की धुआंधार पारी खेली। वहीं मेंडिस ने 19 रन और शनाका ने 11 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए नाबाद 25 रन बनाये| हालांकि क्रिस लिन बिना खाता खोले आउट हो गए। जवाब में डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीम 3 विकेट पर 123 रन ही बना सकी। कप्तान निकोलस पूरन ने 17 गेंद पर 41 और फेबियन एलेन ने 16 गेंद पर नाबाद 5 छक्के जड़ते हुए 40 रन बनाए।

6666.. फाफ डू प्लेसिस के तूफ़ान में उड़ी चेन्नई, मोईन अली की जादुई गेंदबाजी, राजपक्षे की मेहनत पर फिरा पानी

0

T10 League 2023: अबुधाबी में खेली जा रही टी10 लीग 2023 (T10 League) में गुरुवार को तीन मुकाबले खेले गए। T10 League 2023 के छठे मैच में एंजेलो मैथ्यूज की कप्तानी वाली नॉर्दन वारियर्स ने 10 विकेटों से बेहतरीन जीत हासिल की। वहीं दूसरे मुकाबले (7वां मैच) में फाफ डू प्लेसी की बेहतरीन पारी के दम पर मोरिसविले सैम्प आर्मी ने द चेन्नई ब्रेव्स को पराजित किया। वहीं तीसरे (8वां मुकाबला) और आखिरी मैच में बांग्ला टाइगर्स ने डेक्कन ग्लैडिएटर्स को 20 रनों से पराजित कर जीत दर्ज की।

The Chennai Braves vs Morrisville Samp Army, 7th Match

टी 10 लीग 2023 के सातवें मुकाबले में द चेन्नई ब्रेव्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 97 रन का स्कोर खड़ा किया। कप्तान चरित असालंका ने 13 गेंद पर 2 चौके और तीन छक्के जड़ते हुए 31 रनों की पारी खेली। अयान खान 11 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि राजपक्षे ने 6 गेंद पर 15 रन का योगदान दिया। Morrisville Samp Army की तरफ से करीम जनत और कप्तान मोईन अली ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में इस टार्गेट को मोरिसविले सैम्प आर्मी ने 9.5 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। एंड्रीस गौस ने 26 गेंद पर 43 और फाफ डू प्लेसी ने 16 गेंद पर 03 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 31 रनों की पारी खेली।

Bangla Tigers vs Deccan Gladiators, 8th Match

शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi) में खेले गये लीग के 8वें मुकाबले में बांग्ला टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 143 रन का स्कोर खड़ा किया। जॉर्डन कॉक्स ने 36 गेंद पर 6 छक्कों की मदद से 90 रनों की धुआंधार पारी खेली। वहीं मेंडिस ने 19 रन और शनाका ने 11 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए नाबाद 25 रन बनाये| हालांकि क्रिस लिन बिना खाता खोले आउट हो गए। जवाब में डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीम 3 विकेट पर 123 रन ही बना सकी। कप्तान निकोलस पूरन ने 17 गेंद पर 41 और फेबियन एलेन ने 16 गेंद पर नाबाद 5 छक्के जड़ते हुए 40 रन बनाए।

11 छक्के-18 चौके, हजरतुल्लाह जजई-लुईस ने 9 ओवर में लूटी जीत, तबरेज शम्सी की घातक गेंदबाजी, आसिफ का धमाल

0

T10 League 2023: अबुधाबी में खेली जा रही टी10 लीग 2023 (T10 League) में गुरुवार को तीन मुकाबले खेले गए। T10 League 2023 के छठे मैच में एंजेलो मैथ्यूज की कप्तानी वाली नॉर्दन वारियर्स ने 10 विकेटों से बेहतरीन जीत हासिल की। वहीं दूसरे मुकाबले (7वां मैच) में फाफ डू प्लेसी की बेहतरीन पारी के दम पर मोरिसविले सैम्प आर्मी ने द चेन्नई ब्रेव्स को पराजित किया। वहीं तीसरे (8वां मुकाबला) और आखिरी मैच में बांग्ला टाइगर्स ने डेक्कन ग्लैडिएटर्स को 20 रनों से पराजित कर जीत दर्ज की।

Team Abu Dhabi vs Northern Warriors, 6th Match

शेख जाएद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi) में खेले गए मुकाबले में टीम अबुधाबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 103 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से टॉम बैंटन ने 17 गेंद पर 33 रनों की पारी खेली। वहीं हेल्स ने 20 रन, इनग्राम ने 10 रन और आसिफ खान ने 19 रन बनाये|

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए नॉर्दन वारियर्स ने इस टार्गेट को 9 ओवर में ही हासिल कर लिया। नॉर्दन की तरफ से केनार ल्युइस ने 27 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 46 और हजरतुल्लाह जजई ने 27 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 52 रन बनाकर टीम को विजयी बनाया।

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पूरी तरह बदल गई ODI टीम, कप्तान भी बदला

0

India vs South Africa Series, Team Announcement: भारतीय टीम 10 दिसंबर से साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत करने जा रही है. इस दौरे पर टीम इंडिया तीन-तीन वनडे व टी20 और दो टेस्ट मैच खेलेगी. इसके लिए अब भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस दौरे पर टीम इंडिया की तीन अलग-अलग खिलाड़ी कप्तानी करेंगे. वनडे, टी20 व टेस्ट तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान होंगे.

टीम इंडिया का स्क्वॉड

टी20 स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), जीतेश शर्मा, वाशिंग्टन सुंदर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह.

वनडे स्क्वॉड: केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, अक्षर पटेल, वाशिंग्टन सुंदर, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.

टेस्ट स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा.

Vijay Hazare Trophy: 666.. दिनेश कार्तिक ने बल्ले से मचाया कोहराम, नटराजन ने उगली आग, हारी बड़ौदा की टीम

0

Vijay Hazare Trophy 2023: विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 (Vijay Hazare Trophy 2023) में 29 नवंबर को चौथा राउंड खेला गया. चौथे राउंड के तहत टूर्नामेंट कई जबरदस्त मुकाबले हुए. चौथे रौद में हर्षल पटेल ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 5 विकेट झटके. वहीं तमिलनाडु के कप्तान दिनेश कार्तिक ने मैच जिताऊ अर्धशतक जड़ा.

Baroda vs Tamil Nadu, Round 4, Group E (बड़ौदा vs तमिलनाडु)

मैच में पहले खेलते हुए तमिलनाडु की टीम 33.3 ओवर में 162 रन ही बनाकर सिमट गयी. तमिलनाडु की तरफ से कप्तान दिनेश कार्तिक के सबसे अधिक 68 रनों का योगदान दिया. बड़ौदा की तरफ से मेरिवाला ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए. जवाब में बड़ौदा ने 124 के स्कोर तक अपने सभी विकेट गंवा दिए और मुकाबला हार गई. तमिलनाडु की तरफ से टी नटराजन ने सबसे अधिक 4 विकेट हासिल किये.

Kerala vs Tripura, Round 4, Group A (केरल vs त्रिपुरा)

अलुर (KSCA Cricket (3) Ground, Alur) में खेले गये मुकाबले में केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.1 ओवर में 231 रन बनाये. केरल की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सबसे अधिक 58 रन बनाये. जवाब में त्रिपुरा 27.5 ओवर में 112 के स्कोर पर ही ढेर हो गई. त्रिपुरा के लिए रजत ने सबसे अधिक 5 छक्के जड़ते हुए 46 रन बनाये.

Vijay Hazare Trophy: मोहम्मद अजहरुद्दीन ने खेली तूफानी पारी, रजत ने की छक्कों की बारिश, साहा हुए फ्लॉप

0

Vijay Hazare Trophy 2023: विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 (Vijay Hazare Trophy 2023) में 29 नवंबर को चौथा राउंड खेला गया. चौथे राउंड के तहत टूर्नामेंट कई जबरदस्त मुकाबले हुए. चौथे रौद में हर्षल पटेल ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 5 विकेट झटके. वहीं तमिलनाडु के कप्तान दिनेश कार्तिक ने मैच जिताऊ अर्धशतक जड़ा।.

Kerala vs Tripura, Round 4, Group A (केरल vs त्रिपुरा)

अलुर (KSCA Cricket (3) Ground, Alur) में खेले गये मुकाबले में केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.1 ओवर में 231 रन बनाये. केरल की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सबसे अधिक 58 रन बनाये. जवाब में त्रिपुरा 27.5 ओवर में 112 के स्कोर पर ही ढेर हो गई. त्रिपुरा के लिए रजत ने सबसे अधिक 5 छक्के जड़ते हुए 46 रन बनाये.

Baroda vs Tamil Nadu, Round 4, Group E (बड़ौदा vs तमिलनाडु)

मैच में पहले खेलते हुए तमिलनाडु की टीम 33.3 ओवर में 162 रन ही बनाकर सिमट गयी. तमिलनाडु की तरफ से कप्तान दिनेश कार्तिक के सबसे अधिक 68 रनों का योगदान दिया. बड़ौदा की तरफ से मेरिवाला ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए. जवाब में बड़ौदा ने 124 के स्कोर तक अपने सभी विकेट गंवा दिए और मुकाबला हार गई. तमिलनाडु की तरफ से टी नटराजन ने सबसे अधिक 4 विकेट हासिल किये.

अबूधाबी में आया जेसन रॉय का तूफ़ान, महज 13 गेंद पर कूटे 66 रन, चेन्नई की टीम की धमाकेदार जीत

0

T10 League 2023: टी10 लीग 2023 (T10 League 2023) के दूसरे दिन शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi) में कुल मिलाकर तीन मुकाबले खेले गए। पहले मैच (Deccan Gladiators vs Delhi Bulls, 3rd Match) में दिल्ली बुल्स ने डेक्कन ग्लैडिएटर्स को 9 विकेट से पराजित किया। वहीं दूसरे मुकाबले में द चेन्नई ब्रेव्स ने टीम अबुधाबी को 4 रनों से मात दी और तीसरे मैच में न्युयॉर्क स्ट्राइकर्स ने बांग्ला टाइगर्स को 8 विकेट से हराया।

Team Abu Dhabi vs The Chennai Braves, 4th Match

टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले (Team Abu Dhabi vs The Chennai Braves, 4th Match) में चेन्नई ब्रेव्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 115 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 39 गेंद पर 6 चौके और 7 छक्के की मदद से 84 रनों की नाबाद आतिशी पारी खेली। जवाब में टीम अबुधाबी निर्धारित 10 ओवर्स में सिर्फ 111 रन ही बना सकी। ल्युइस डी प्लोय ने 18 गेंद पर चार छक्के जड़ते हुए नाबाद 47 रन बनाए| हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला सके।

6666..रसेल-पूरण ने खेली धुआंधार पारी, डी कॉक ने की छक्कों की बारिश, दिल्ली की टीम ने 8 ओवर में जीता मैच

0

T10 League 2023: टी10 लीग 2023 (T10 League 2023) के दूसरे दिन शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi) में कुल मिलाकर तीन मुकाबले खेले गए। पहले मैच (Deccan Gladiators vs Delhi Bulls, 3rd Match) में दिल्ली बुल्स ने डेक्कन ग्लैडिएटर्स को 9 विकेट से पराजित किया। वहीं दूसरे मुकाबले में द चेन्नई ब्रेव्स ने टीम अबुधाबी को 4 रनों से मात दी और तीसरे मैच में न्युयॉर्क स्ट्राइकर्स ने बांग्ला टाइगर्स को 8 विकेट से हराया।

Deccan Gladiators vs Delhi Bulls, 3rd Match

अबुधाबी में खेले गए मुकाबले (Deccan Gladiators vs Delhi Bulls, 3rd Match) में डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 120 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से टॉम कोहलेर कैडमोर ने 21 गेंद पर 5 चौके और 03 छक्के जड़ते हुए 42 और आंद्रे फ्लेचर ने 20 गेंद पर 03 छक्के जड़ते 34 रनों की पारी खेली। आखिर में आंद्रे रसेल ने 5 गेंद पर 1 चौका और 02 छक्कों की मदद से नाबाद 19 रन बनाए।

जवाब में दिल्ली बुल्स ने इस टार्गेट को 8.3 ओवर में ही हासिल कर मैच (Deccan Gladiators vs Delhi Bulls, 3rd Match) में अपने नाम कर लिया। क्विंटन डी कॉक ने 26 गेंद पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 50 रन बनाए। वहीं जॉनसन चार्ल्स ने 13 गेंद पर 05 चौके और दो छक्के जड़ते हुए 36 रन और कप्तान रोवमेन पॉवेल ने 12 गेंद पर 5 चौके और एक चौका जड़कर नाबाद 31 रन बनाए।