Home Blog Page 26

पाकिस्तानी बल्लेबाज ने जड़ा 158 मीटर लम्बा छक्का, मैदान पार कर गेंद : VIDEO

0

पिछले कुछ सालों में टी20 क्रिकेट के आने के बाद से क्रिकेट में बल्लेबाज अक्सर बड़े हिट लगाने की कोशिश में रहते हैं और इन्हीं बिग हिट्स की वजह से कई बार बल्लेबाज के बैट से गेंद इतनी दूर निकल जाती है कि उसका अता-पता भी नहीं चलता.

कारण साफ है कि बल्लेबाज बड़े हिटों के सहारे दर्शकों को अपना मुरीद बनाना चाहते हैं. लेकिन इस बीच सवाल उठता है कि क्रिकेट इतिहास में अब तक सबसे लंबा छक्का किस बल्लेबाज ने मारा होगा. तो आइए हम आपको बताते हैं आखिर किस बल्लेबाज के नाम है यह रिकॉर्ड.

पाकिस्तान बल्लेबाज ने जड़ा 157 मीटर लम्बा छक्का

सबसे लम्बे छक्के का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व विस्फोटक ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के नाम है. अफरीदी ने अपने पूरे करियर में कई खतरनाक और विस्फोटक पारियां खेलीं. उन्होने साल 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 158 मीटर का लंबा छक्का लगाया था. जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

 

दो भारतीयों का भी नाम है शामिल

सबसे लंबा ‘छक्का’ मारने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दो भारतीय भी शामिल हैं, जिसमें युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी का नाम है. युवराज सिंह 119 मीटर का सिक्स मार चुके हैं. युवी के नाम तो टी20 में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड शामिल है.

हीं एमएस धोनी 112 मीटर का सिक्स मार चुके हैं. साल 2007 में टी20 विश्व कप में भारत के युवराज सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 70 रनों की पारी के दौरान ब्रेट ली की गेंद पर 119 मीटर लंबा छक्का जड़ा था. ये छक्का इसलिए भी गजब था क्योंकि इसके लिए उन्होंने सिर्फ अपनी कलाइयों का इस्तेमाल किया था.

See also  रोहित-धवन-शमी-बुमराह का धमाल, भारत ने पहली बार इंग्लैंड को 10 विकेट से रौंदा, ये प्लेअर हुए मालामाल
Sr.NoPlayerTeamDistance(Meter)Year
1Shahid AfridiPakistan1582013
2Bret LeeAustralia1352005
3Martin GuptillNew Zealand1272012
4Corey AndersonNew Zealand1222014
5Yuvraj SinghIndia1202007
6Chris GayleWest Indies1162010
7Ijaz AhmedPakistan1151999
8MS DhoniIndia1122012

एक रिकॉर्ड ऐसा भी

अल्बर्ट ट्रॉट 19वीं सदी के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. वो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों के लिए क्रिकेट खेले हैं. इतिहास का सबसे लंबा ‘छक्का’ अल्बर्ट के नाम हैं. वो 164 मीटर का सिक्स मारने का कारनामा कर चुके हैं. 19वीं सदी में अल्बर्ट ट्रॉट के नाम से गेंदबाज खौफ खाते थे. इतना ही नहीं वो गेंदबाजी में भी बल्लेबाजों के लिए खौफ साबित हुए हैं.

नवीन उल हक़ व फारुखी की आंधी में उड़ी चेन्नई, रोवमेन पॉवेल-चार्ल्स ने की छक्कों की बारिश से जीती दिल्ली

0

T10 League 2023: अबुधाबी में खेली जा रही टी10 लीग (T10 League) में शुक्रवार को तीन मुकाबले खेले गए। T10 League 2023 के 9वें मैच में किरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली न्युयॉर्क स्ट्राइकर्स ने नॉर्दन वारियर्स को 3 विकेट से पराजित किया। वहीं टी 10 लीग के दसवें मैच में मोईन अली की कप्तानी वाली मोरिसविले सैम्प आर्मी ने टीम अबुधाबी को 35 रनों से मात दी। वहीं 11वें मैच में दिल्ली बुल्स ने चेन्नई ब्रेव्स को 35 रनों से शिकस्त दी।

The Chennai Braves vs Delhi Bulls, 11th Match

T10 League 2023 के 11वें मैच में दिल्ली बुल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 126 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जॉनसन चार्ल्स ने 21 गेंद पर 4 चौके और दो छक्के जड़ते हुए 40 रनों की पारी खेली। जेम्स विंस ने 14 गेंद पर 04 चौके और 2 छक्कों की मदद से 37 रन और कप्तान रोवमेन पॉवेल ने 15 गेंद पर 04 छक्के जड़ते हुए 35 रन बनाए। टार्गेट के जवाब में चेन्नई ब्रेव्स की टीम 8.5 ओवर में 61 रन बनाकर सिमट गई। नबी ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 15 गेंद पर 4 चौके जड़ते हुए 25 रन बनाए। वहीं नवीन उल हक, फजलहक फारुखी और रवि बोपारा ने 2-2 विकेट चटकाए।

चेन्नई ब्रेव्स टीम- जेसन रॉय, कोबे हर्फ़्ट, जॉर्ज मुन्से, चैरिथ असलांका (कप्तान), मोहम्मद नबी, काई स्मिथ (विकेटकीपर), अयान अफ़ज़ल खान, जुनैद सिद्दीकी, सैम कुक, ओबेद मैककॉय, इमरान ताहिर, भानुका राजपक्षे।

दिल्ली बुल्स टीम- डी कॉक (विकेटकीपर), जॉनसन चार्ल्स, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेम्स विंस, रिले रोसौव, रवि बोपारा, उस्मान खान, ड्वेन ब्रावो, नवीन-उल-हक, रिचर्ड ग्लीसन, मुहम्मद रोहिद खान, फजलहक फारूकी

666666.. होल्डर-प्लेसिस के छक्कों का तूफ़ान, मोईन अली की फिरकी पर नाचे बैटर, करीम जनात की तूफानी पारी

0

T10 League 2023: अबुधाबी में खेली जा रही टी10 लीग (T10 League) में शुक्रवार को तीन मुकाबले खेले गए। T10 League 2023 के 9वें मैच में किरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली न्युयॉर्क स्ट्राइकर्स ने नॉर्दन वारियर्स को 3 विकेट से पराजित किया। वहीं टी 10 लीग के दसवें मैच में मोईन अली की कप्तानी वाली मोरिसविले सैम्प आर्मी ने टीम अबुधाबी को 35 रनों से मात दी। वहीं 11वें मैच में दिल्ली बुल्स ने चेन्नई ब्रेव्स को 35 रनों से शिकस्त दी।

New York Strikers vs Northern Warriors, 9th Match

शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi) में नॉर्दन वारियर्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 88 रन का स्कोर खड़ा किया। नॉर्दर्न वारियर्स की तरफ से कॉलिन मुनरो ने 27 गेंद पर तीन छक्के जड़ते हुए 44 रनों की धुआंधार पारी खेली। जवाब में न्युयॉर्क स्ट्राइकर्स ने टार्गेट को 9.1 ओवर में ही 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मुहम्मद वसीम ने 11 गेंद पर 2 चौके और एक छक्का जड़ते जुए 23 रनों की पारी खेली। नॉर्दर्न वारियर्स की तरफ से एंजेलो मैथ्यूज ने 16 और अभिमन्यु मिथुन ने 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किये।

Team Abu Dhabi vs Morrisville Samp Army, 10th Match

शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi) में खेले गये दसवें मुकाबले में मोरिसविले सैम्प आर्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 118 रन का स्कोर खड़ा किया। फाफ डू प्लेसी ने 11 गेंद पर तीन छक्के जड़ते हुए 29 रनों की पारी खेली। करीम जनत और जेसन होल्डर ने भी 3-3 छक्कों की मदद से 29-29 रन बनाए। जवाब में टीम अबुधाबी 8 विकेट खोकर 83 रन ही बना सकी। जेसन होल्डर ने सिर्फ निर्धारित 2 ओवर में महज 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए। मोईन ने एक ओवर में चार रन देकर दो विकेट लिए|

6666.. कॉलिन मुनरो ने की आतिशबाजी, भारतीय गेंदबाज का धमाल, आखिर ओवर में जीती पोलार्ड की टीम

0

T10 League 2023: अबुधाबी में खेली जा रही टी10 लीग (T10 League) में शुक्रवार को तीन मुकाबले खेले गए। T10 League 2023 के 9वें मैच में किरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली न्युयॉर्क स्ट्राइकर्स ने नॉर्दन वारियर्स को 3 विकेट से पराजित किया। वहीं टी 10 लीग के दसवें मैच में मोईन अली की कप्तानी वाली मोरिसविले सैम्प आर्मी ने टीम अबुधाबी को 35 रनों से मात दी। वहीं 11वें मैच में दिल्ली बुल्स ने चेन्नई ब्रेव्स को 35 रनों से शिकस्त दी।

New York Strikers vs Northern Warriors, 9th Match

शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi) में नॉर्दन वारियर्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 88 रन का स्कोर खड़ा किया। नॉर्दर्न वारियर्स की तरफ से कॉलिन मुनरो ने 27 गेंद पर तीन छक्के जड़ते हुए 44 रनों की धुआंधार पारी खेली। जवाब में न्युयॉर्क स्ट्राइकर्स ने टार्गेट को 9.1 ओवर में ही 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मुहम्मद वसीम ने 11 गेंद पर 2 चौके और एक छक्का जड़ते जुए 23 रनों की पारी खेली। नॉर्दर्न वारियर्स की तरफ से एंजेलो मैथ्यूज ने 16 और अभिमन्यु मिथुन ने 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किये।

न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स टीम- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), मुहम्मद वसीम, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), आसिफ अली, ओडियन स्मिथ, सुनील नरेन, अकील होसेन, मुहम्मद जवादुल्लाह, चमिका करुणारत्ने, मोहम्मद आमिर, जॉर्ज स्क्रिमशॉ, कुसल परेरा।

नॉर्दर्न वॉरियर्स टीम- हैकेन्नर लुईस, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, कॉलिन मुनरो, एडम होज़, एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), जेम्स नीशम, कौनैन अब्बास (विकेटकीपर), जियाउर रहमान, राहुल चोपड़ा, तबरेज़ शम्सी, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, अभिमन्यु मिथुन|

30 छक्के-चौके, प्लेऑफ की जंग में रैना की टीम ने पठान की टीम को रौंदा, क्लार्क ने 7 छक्के जड़ मचाया तूफ़ान

0

Legends League Cricket 2023: जम्मू (Molana Azad Stadium, Jammu) लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 (Legends League Cricket 2023) के 12वें मैच में सुरेश रैना (Suresh Raina) की अगुवाई वाली अर्बनाइजर्स हैदराबाद ने इरफान पठान (Irfan Pathan) की कप्तानी वाली भीलवाड़ा किंग्स को 7 विकेट से पराजित किया। मैच (Urbanrisers Hyderabad vs Bhilwara Kings, 12th Match) में पहले बल्लेबाजी करते हुए भीलवाड़ा किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में अर्बनाइजर्स हैदराबाद ने टार्गेट को 17.3 ओवर में ही 3 विकेट खोकर आसानी से अर्जित कर लिया।

Urbanrisers Hyderabad vs Bhilwara Kings, 12th Match

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। किंग्स की शुरुआत खराब रही और महज 3 रन के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया। इसके बाद सोलोमन मीरे सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद लेंडल सिमंस और तिलकरत्ने दिलशान ने दूसरे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला। सिमंस ने 22 गेंद पर 21 रन बनाए और दिलशान ने 37 गेंद पर 6 चौके और एक छक्का जड़ते हुए 53 रनों की पारी खेली। निचले क्रम में यूसुफ पठान ने 25 गेंद पर 1 चौका और 3 गगनचुंबी छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली। आखिर में इरफान पठान भी 17 रन बनाकर नाबाद रहे।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अर्बनाइजर्स हैदराबाद ने भी 44 रन तक दो विकेट गंवा दिए। सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने 15 गेंद पर 25 और मार्टिन गप्टिल ने 11 गेंद पर 18 रन का योगदान दिया। हालांकि इसके बाद रिक्की क्लार्क ने जबरदस्त बल्लेबाजी करके मैच को अर्बनाइजर्स हैदराबाद की तरफ मोड़ दिया। क्लार्क ने सिर्फ 44 गेंद पर 2 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 73 रनों की पारी खेली| क्लार्क ने तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। आखिर में गुरकीरत सिंह ने भी 19 रन बनाए और कप्तान सुरेश रैना 6 रन बनाकर नाबाद रहे। जीत के साथ रैना की टीम प्ले ऑफ़ में जगह बनाने में सफल रही|

666.. युसूफ पठान के तूफ़ान में उड़ी रैना की टीम, इरफ़ान ने खेली धाकड़ पारी, दिलशान ने ठोका तूफानी पचासा

0

Legends League Cricket 2023: जम्मू (Molana Azad Stadium, Jammu) लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 (Legends League Cricket 2023) के 12वें मैच में सुरेश रैना (Suresh Raina) की अगुवाई वाली अर्बनाइजर्स हैदराबाद ने इरफान पठान (Irfan Pathan) की कप्तानी वाली भीलवाड़ा किंग्स को 7 विकेट से पराजित किया। मैच (Urbanrisers Hyderabad vs Bhilwara Kings, 12th Match) में पहले बल्लेबाजी करते हुए भीलवाड़ा किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में अर्बनाइजर्स हैदराबाद ने टार्गेट को 17.3 ओवर में ही 3 विकेट खोकर आसानी से अर्जित कर लिया।

Urbanrisers Hyderabad vs Bhilwara Kings, 12th Match

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। किंग्स की शुरुआत खराब रही और महज 3 रन के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया। इसके बाद सोलोमन मीरे सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद लेंडल सिमंस और तिलकरत्ने दिलशान ने दूसरे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला। सिमंस ने 22 गेंद पर 21 रन बनाए और दिलशान ने 37 गेंद पर 6 चौके और एक छक्का जड़ते हुए 53 रनों की पारी खेली। निचले क्रम में यूसुफ पठान ने 25 गेंद पर 1 चौका और 3 गगनचुंबी छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली। आखिर में इरफान पठान भी 17 रन बनाकर नाबाद रहे।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अर्बनाइजर्स हैदराबाद ने भी 44 रन तक दो विकेट गंवा दिए। सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने 15 गेंद पर 25 और मार्टिन गप्टिल ने 11 गेंद पर 18 रन का योगदान दिया। हालांकि इसके बाद रिक्की क्लार्क ने जबरदस्त बल्लेबाजी करके मैच को अर्बनाइजर्स हैदराबाद की तरफ मोड़ दिया। क्लार्क ने सिर्फ 44 गेंद पर 2 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 73 रनों की पारी खेली| क्लार्क ने तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। आखिर में गुरकीरत सिंह ने भी 19 रन बनाए और कप्तान सुरेश रैना 6 रन बनाकर नाबाद रहे।

बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराकर रचा इतिहास, भारत को पीछे छोड़ा, 10 विकेट लेकर तेजुल बने हीरो

0

बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को दो टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में 150 रन से हरा दिया. यह बांग्लादेश के टेस्ट इतिहास में घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली जीत है. सिलहट में शनिवार को न्यूजीलैंड ने 113/7 के स्कोर के आगे खेलना शुरू किया. टीम 181 रन पर ऑलआउट हो गई और बांग्लादेश पिछले 24 महीने में दूसरी बार न्यूजीलैंड से टेस्ट मुकाबला जीतने में सफल हुआ. इससे पहले आखिरी बार बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को पिछले साल के शुरुआत में उसके घर में 8 विकेट से हराया था. न्यूजीलैंड में खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी.

WTC रैंकिंग में बांग्लादेश का जलवा

बांग्लादेश ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शनिवार, 2 दिसंबर को न्यूजीलैंड को 150 रन से हरा दिया. इसके साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 की रैंकिंग (WTC Ranking) में बदलाव हुआ. बांग्लादेश इस जीत से रैंकिंग में भारत से आगे निकल गया. पाकिस्तान नंबर-1 पर काबिज है. न्यूजीलैंड समेत 3 टीमें हैं जिनका खाता अभी तक नहीं खुला है. साउथ अफ्रीका इस डब्ल्यूटीसी साइकल में अभी तक एक भी मैच नहीं खेली है.

पाकिस्तान इस डब्ल्यूटीसी साइकल में अभी तक 1 सीरीज खेला है. 2 मैच जीतकर 24 प्वाइंट्स और 100 पर्सेंट के साथ शीर्ष पर है. बांग्लादेश पहली सीरीज खेल रहा है. 1 मैच जीता है और 12 प्वांइट्स और 100 पर्सेंट के साथ दूसरे नंबर पर है. भारतीय टीम 1 सीरीज खेली है. 1 मैच जीती है और 1 मैच ड्रॉ रहा है. 16 प्वाइंट्स और 66.67 पर्सेंट के साथ तीसरे नंबर पर है. भारत दोनों बार फाइनल खेला है, लेकिन टेस्ट मेस उठाने से वंचित रहा है.

टीम इंडिया ने रचा नया इतिहास, तोड़ा पाकिस्तान का गुरुर, टी 20 में कायम की बादशाहत, कंगारुओं ने टेके घुटने

0

Australia tour of India, 2023: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium, Raipur) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला (India vs Australia, 4th T20I) खेला गया। सुर्याकी कप्तानी में मुकाबले को 20 रनों से अपने नाम कर टीम इंडिया ने सीरीज को जीत ली| चौथे टी 20 में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने एक बार फिर टॉस जीता और पहले टीम इंडिया को बल्लेबाजी कराने का निर्णय लिया। टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा की की ताबड़तोड़ पारियों के चलते मेहमान टीम को जीत के लिए 175 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया| जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 20 ओवर में 154 रन ही बना सकी।

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में जीत हासिल करते हुए इतिहास रच दिया है। ब्लू टीम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक जीत हासिल करने वाली पहली टीम बन गई है। इससे पहले यह खास उपलब्धि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नाम दर्ज थी। ग्रीन टीम ने टी20 के इतिहास में अबतक 135 जीत हासिल किए हैं। वहीं रायपुर में कंगारू टीम को मात देते हुए भारतीय टीम के नाम अब 136 जीत हो गए हैं।

AUS-IND: सीरीज जीत के बाद BCCI ने अक्षर पटेल पर की पैसों की बारिश, मालामाल हुए यशस्वी जायसवाल

0

Australia tour of India, 2023: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium, Raipur) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला (India vs Australia, 4th T20I) खेला गया। सुर्याकी कप्तानी में मुकाबले को 20 रनों से अपने नाम कर टीम इंडिया ने सीरीज को जीत ली| चौथे टी 20 में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने एक बार फिर टॉस जीता और पहले टीम इंडिया को बल्लेबाजी कराने का निर्णय लिया। टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा की की ताबड़तोड़ पारियों के चलते मेहमान टीम को जीत के लिए 175 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया| जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 20 ओवर में 154 रन ही बना सकी।

India vs Australia, 4th T20I

मैच (India vs Australia, 4th T20I) पहले बल्लेबाजी करने आये भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ऋतुराज के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। सलामी बल्लेबाज जायसवाल ने 37 रनों की जबरदस्त पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। जायसवाल के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर ओर सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया को निराश करते हुए सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। श्रेयस ने 8 तो कप्तान सूर्या ने 1 ही रन बना सके। इसके बाद दूसरे छोर पर खड़े ऋतुराज ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर टीम को लगातार झटकों से उबारा।

दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी हुई। ऋतुराज 32 रन बनाकर ग्रीन की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। 5वें विकेट के लिए रिंकू सिंह का साथ युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने दिया। जितेश शर्मा ने 19 गेंदों पर 35 रन बनाए जिसमें 1 चौका और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। दूसरे छोर पर रिंकू सिंह ने 46 रन बनाए और अपने अर्धशतक से चूक गए| युवा बल्लेबाज रिंकू ने 29 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए टीम इंडिया के लिए अहम पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वारशुइस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट जबकि बेहरनडोर्फ और तनवीर सांघा को 2-2 विकेट अर्जित हुए।

जवाब में टीम इंडिया द्वारा दिये गए मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम की शुरूआत तेज रही| हालांकि पहले जोश फिलिपी 8 रन और ट्रेविस हेड 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अक्षर पटेल ने बेन मैकडेरमोट को 19 व आरोन हार्डी को 8 रन पर आउट कर जल्दी पवेलियन भेज दिया। मैच (India vs Australia, 4th T20I) में टीम डेविड ने मध्यक्रम में तेज खेलना चाहा लेकिन वह भी 19 रन बनाकर दीपक चाहर की गेंद पर पुल करने के चक्कर में शिकार बने।

तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने मैथ्यू शॉर्ट को भी आउट कर भारत की तरफ मैच का रुख मोड़ दिया। अंत मे कप्तान मैथ्यू वेड ने बेहतरीन लड़ाई लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने 36 रन बनाए। भारत के लिए अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 3 व दीपक चाहर ने 2 विकेट हासिल किये।

Man of the Match: Axar Patel (IND) for picking three wickets for 16 runs in four overs. He got Rs 1 lakh and a trophy from IDFC First Bank.

Dream11 Game Changer of The Match: Axar Patel (Rs 1 lakh)

SBI Life Apne Liye Apno K Liye: Yashasvi Jaiswal (Rs 1 lakh)

जितेश शर्मा-अक्षर पटेल का धमाल, टीम इंडिया ने जीती टी 20 सीरीज, रिंकू ने रचा इतिहास, ये बना मैन ऑफ द मैच

0

Australia tour of India, 2023: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium, Raipur) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला (India vs Australia, 4th T20I) खेला गया। सुर्याकी कप्तानी में मुकाबले को 20 रनों से अपने नाम कर टीम इंडिया ने सीरीज को जीत ली| चौथे टी 20 में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने एक बार फिर टॉस जीता और पहले टीम इंडिया को बल्लेबाजी कराने का निर्णय लिया। टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा की की ताबड़तोड़ पारियों के चलते मेहमान टीम को जीत के लिए 175 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया| जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 20 ओवर में 154 रन ही बना सकी।

India vs Australia, 4th T20I

मैच (India vs Australia, 4th T20I) पहले बल्लेबाजी करने आये भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ऋतुराज के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। सलामी बल्लेबाज जायसवाल ने 37 रनों की जबरदस्त पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। जायसवाल के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर ओर सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया को निराश करते हुए सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। श्रेयस ने 8 तो कप्तान सूर्या ने 1 ही रन बना सके। इसके बाद दूसरे छोर पर खड़े ऋतुराज ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर टीम को लगातार झटकों से उबारा।

दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी हुई। ऋतुराज 32 रन बनाकर ग्रीन की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। 5वें विकेट के लिए रिंकू सिंह का साथ युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने दिया। जितेश शर्मा ने 19 गेंदों पर 35 रन बनाए जिसमें 1 चौका और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। दूसरे छोर पर रिंकू सिंह ने 46 रन बनाए और अपने अर्धशतक से चूक गए| युवा बल्लेबाज रिंकू ने 29 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए टीम इंडिया के लिए अहम पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वारशुइस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट जबकि बेहरनडोर्फ और तनवीर सांघा को 2-2 विकेट अर्जित हुए।

जवाब में टीम इंडिया द्वारा दिये गए मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम की शुरूआत तेज रही| हालांकि पहले जोश फिलिपी 8 रन और ट्रेविस हेड 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अक्षर पटेल ने बेन मैकडेरमोट को 19 व आरोन हार्डी को 8 रन पर आउट कर जल्दी पवेलियन भेज दिया। मैच (India vs Australia, 4th T20I) में टीम डेविड ने मध्यक्रम में तेज खेलना चाहा लेकिन वह भी 19 रन बनाकर दीपक चाहर की गेंद पर पुल करने के चक्कर में शिकार बने।

तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने मैथ्यू शॉर्ट को भी आउट कर भारत की तरफ मैच का रुख मोड़ दिया। अंत मे कप्तान मैथ्यू वेड ने बेहतरीन लड़ाई लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने 36 रन बनाए। भारत के लिए अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 3 व दीपक चाहर ने 2 विकेट हासिल किये।