Home Blog Page 24

Time Out से लेकर ‘Handling The Ball’ तक क्रिकेट में इन 12 तरीकों से OUT हो सकता है बल्लेबाज़

0

पिछले महीने वनडे वर्ल्ड कप में टाइम आउट का नियम चर्चा में आया था. अब बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टेस्ट सीरीज में हैंडलिंग द बॉल नियम चर्चा में आ गया. यह दो ऐसे नियम हैं जो आईसीसी की रूल बुक का तो हिस्सा थे लेकिन शायद इससे पहले किसी को यह पता नहीं थे या फिर शायद ऐसा हुआ नहीं था. अब ये दो ही नहीं उन सभी 12 तरीकों को लोग जानना चाहते होंगे जिससे क्रिकेट में एक बल्लेबाज आउट हो सकता है.

 

क्या हैं वो 12 तरीके?

  1. बोल्ड- गेंद किसी बल्लेबाज के स्टंप में जाकर लगती है तो उसे बोल्ड आउट दिया जाता है.
  2. कैच आउट- अगर कोई बल्लेबाज शॉट खेलता है और गेंद सीधे किसी फील्डर के हाथ में जाती है तो वो कैच आउट होता है.
  3. LBW- इसे पगबाधा भी कहते हैं, जब गेंद बल्लेबाज के पैर पर लगती है और वो पैर स्टंप के सामने होता है तो उसे LBW आउट कहते हैं.
  4. रनआउट- रन लेते वक्त अगर कोई बल्लेबाज क्रीज से पीछे रहता है और थ्रो स्टंप पर लगता है तो उसे रनआउट कहते हैं.
  5. स्टंपिंग- अगर विकेटकीपर बल्लेबाज के गेंद मिस करने पर उसे स्टंप पर मार देता है और बल्लेबाज क्रीज से बाहर होता है तो उसे स्टंपिंग कहते हैं.
  6. टाइम आउट- अगर एक बल्लेबाज आउट होता है और दूसरा बल्लेबाज क्रीज पर 2 मिनट में जाकर गेंद नहीं खेलता है तो उसे टाइम आउट कहते हैं.
  7. ऑबस्ट्रक्टिंग द फील्ड- अगर कोई बल्लेबाज क्रीज से बाहर होता है और फील्डर गेंद थ्रो करता है. अगर बल्लेबाज उस थ्रो के सामने आता है या गेंद को रोकता है तो उसे इसके तहत आउट दिया जाता है.
  8. हैंडलिंग द बॉल- अगर कोई बल्लेबाज शॉट खेलने के बाद गेंद को हाथ से रोकता है तो उसे हैंडलिंग द बॉल के तहत आउट दिया जाता है.
  9. मांकडिंग- अगर नॉन स्ट्राइकिंग एंड का बल्लेबाज क्रीज से बाहर निकलता है और बॉलर गेंद फेंकने से पहले गेंद को स्टंप पर मार देता है तो उसे मांकडिंग के तहत आउट दिया जाता है.
  10. हिट विकेट- अगर कोई बल्लेबाज बैटिंग करते वक्त स्टंप से टच हो जाता या उसका बल्ला स्टंप से टच हो जाता है तो उसे हिट विकेट कहते हैं.
  11. डबल हिट- अगर कोई बल्लेबाज गेंद को दो बार बल्ले से मार देता है तो उसे आउट दिया जाता है.
  12. रिटायर्ड आउट- आमतौर पर 11 तरीके ही क्रिकेट में आउट के गिने जाते हैं, लेकिन एक ऐसा नियम भी है जिसमें बल्लेबाज अपनी मर्जी से बाहर जाता है और उसे रिटायर्ड आउट कहते हैं.

72 साल बाद हैंडलिंग द बॉल आउट हुआ कोई बल्लेबाज़, मुश्फिकुर ने बेवकूफी से गंवाया विकेट, VIDEO

0

Handling The Ball Dismissal, BAN vs NZ: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ढाका में खेला जा रहा है. पहले मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद यहां पहले खेलते हुए बांग्लादेश की टीम डगमगा गई. 145 के स्कोर पर ही टीम ने 8 विकेट गंवा दिए. इसी दौरान अनुभवी मुश्फिकुर रहीम का विकेट जिस तरह से गिरा उसने हर तरफ बवाल शुरू कर दिया. दरअसल यह आउट उन्हें दिया गया हैंडलिंग द बॉल के लिए.

कैसे आउट हुए मुश्फिकुर रहीम?

बांग्लादेश ने 47 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद अनुभवी रहीम ने पारी को संभाला. स्कोर 104 तक पहुंच गया था तब ही उन्होंने ऐसी गलती कर दी जिसकी शायद उनके जैसे अनुभवी क्रिकेटर से किसी को उम्मीद नहीं थी. 2017 में ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड के तहत हैंडलिंग द बॉल को नियम बनाया गया था. पारी के 41वें ओवर में काइल जैमीसन की ऑफ स्टंप के बाहर जाती एक गेंद को रहीम ने प्लेड किया और गेंद को हाथ से रोक लिया. इसके बाद कीवी खिलाड़ियों ने अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट दिया.

2017 से पहले 7 खिलाड़ी हुए ऐसे आउट

नियम के मुताबिक यह आउट देना का बिल्कुल सही तरीका था. आईसीसी द्वारा 2017 में इसको एक नियम के तहत लाकर नया नियम बनाया गया था. अब वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जहां पिछले महीने टाइम आउट पर चर्चा हो रही थी. वहीं अब हैंडलिंग द बॉल पर चर्चा होने लगी है. मुश्फिकुर रहीम इस तरह आउट दिए जाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बने हैं.

 

वहीं 2017 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में इस तरह आउट होने वाले मुश्फिकुर पहले खिलाड़ी बने हैं. जबकि आईसीसी की रिलीज के अनुसार 2017 से पहले 7 खिलाड़ियों को इस तरह टेस्ट क्रिकेट में आउट दिया जा चुका था. आईसीसी की रूल बुक में यह नियम 37.1.1 और 37.1.2 क्लॉस में दर्ज है. 2017 में इसे अपडेट करके ऑब्स्ट्रक्टिंग का फील्ड विकेट का एक तरीका बनाया गया था. रहीम के विकेट को भी OBS यानी Obstructing The Field ही लिखा गया.

20 छक्के-49 चौके, कैफ-रैना की टूक-टूक बल्लेबाजी, स्मिथ ने ठोका शतक, शान से फाइनल में रैना की टीम

0

Legends League Cricket 2023: सुरेश रैना की कप्तानी वाली अरबनाइजर्स हैदराबाद ने Legends League Cricket 2023 के पहले क्वालीफायर में मणिपाल टाइगर्स को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. सूरत के लालाभाई कॉन्ट्रेक्टर स्टेडियम (Lalabhai Contractor Stadium, Surat) में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने मणिपाल को 75 रन से पराजित किया. Manipal Tigers vs Urbanrisers Hyderabad, Qualifier 1 में हैदराबाद टीम की इस जीत में वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक ओपनर ड्वेन स्मिथ ने अहम भूमिका निभाई. सलामी बल्लेबाज स्मिथ ने 42 गेंदों पर शतक ठोककर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया. ओपनर स्मिथ ने लीजेंड्स लीग इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गये. स्मिथ ने अपनी शतकीय पारी में 226.42 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये.

Manipal Tigers vs Urbanrisers Hyderabad, Qualifier 1

मैच में मणिपाल टाइगर्स (Manipal Tigers) के कप्तान मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने टॉस जीतकर रैना (Suresh Raina) एंड कंपनी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. आमंत्रण पर अरबनाइजर्स (Urbanrisers Hyderabad won) की ओर से ओपनर ड्वेन स्मिथ ने 53 गेंदों पर 14 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 120 रन की पारी ताबड़तोड़ खेली. हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले भारत के ऑलराउंडर गुरकीरत सिंह ने 26 गेंदों पर 5 चौके और छक्का जड़ते हुए तेजी से 39 रन बनाए. वहीं रिकी क्लार्क ने 19 गेंदों पर 6 चौके और छक्के की मदद से 34 रन की पारी खेली. असगर अफगान ने आखिर में महज 8 गेंदों पर नाबाद दो छक्के जड़ते हुए 23 रन कूट डाले. अरबनाइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 253 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

जवाब में 254 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मोहम्मद कैफ की मणिपाल टाइगर्स टीम विशाल लक्ष्य के सामने बेबस नजर आई. मणिपाल टीम पूरे 20 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर सकी. मणिपाल की ओर से एंजेलो परेरा ने 30 गेंदों पर 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से तेजतर्रार 73 रन बनाए. हालांकि परेरा की पारी टीम के काम नहीं आ सकी. कप्तान मोहम्मद कैफ 14 गंदों पर 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मणिपाल टाइगर्स की पूरी टीम 16.3 ओवर में 178 रन पर ढेर हो गई. अरबनाइजर्स हैदराबाद की ओर से वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज जेरोम टेलर और पीटर ट्रेगो ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट हासिल किये.

666666.. स्मिथ ने ठोका लीजेंड्स लीग का सबसे तेज शतक, फाइनल में रैना की टीम, परेरा की छक्कों की बारिश बेकार

0

Legends League Cricket 2023: सुरेश रैना की कप्तानी वाली अरबनाइजर्स हैदराबाद ने Legends League Cricket 2023 के पहले क्वालीफायर में मणिपाल टाइगर्स को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. सूरत के लालाभाई कॉन्ट्रेक्टर स्टेडियम (Lalabhai Contractor Stadium, Surat) में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने मणिपाल को 75 रन से पराजित किया. Manipal Tigers vs Urbanrisers Hyderabad, Qualifier 1 में हैदराबाद टीम की इस जीत में वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक ओपनर ड्वेन स्मिथ ने अहम भूमिका निभाई. सलामी बल्लेबाज स्मिथ ने 42 गेंदों पर शतक ठोककर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया. ओपनर स्मिथ ने लीजेंड्स लीग इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गये. स्मिथ ने अपनी शतकीय पारी में 226.42 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये.

Manipal Tigers vs Urbanrisers Hyderabad, Qualifier 1

मैच में मणिपाल टाइगर्स (Manipal Tigers) के कप्तान मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने टॉस जीतकर रैना (Suresh Raina) एंड कंपनी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. आमंत्रण पर अरबनाइजर्स (Urbanrisers Hyderabad won) की ओर से ओपनर ड्वेन स्मिथ ने 53 गेंदों पर 14 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 120 रन की पारी ताबड़तोड़ खेली. हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले भारत के ऑलराउंडर गुरकीरत सिंह ने 26 गेंदों पर 5 चौके और छक्का जड़ते हुए तेजी से 39 रन बनाए. वहीं रिकी क्लार्क ने 19 गेंदों पर 6 चौके और छक्के की मदद से 34 रन की पारी खेली. असगर अफगान ने आखिर में महज 8 गेंदों पर नाबाद दो छक्के जड़ते हुए 23 रन कूट डाले. अरबनाइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 253 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

जवाब में 254 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मोहम्मद कैफ की मणिपाल टाइगर्स टीम विशाल लक्ष्य के सामने बेबस नजर आई. मणिपाल टीम पूरे 20 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर सकी. मणिपाल की ओर से एंजेलो परेरा ने 30 गेंदों पर 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से तेजतर्रार 73 रन बनाए. हालांकि परेरा की पारी टीम के काम नहीं आ सकी. कप्तान मोहम्मद कैफ 14 गंदों पर 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मणिपाल टाइगर्स की पूरी टीम 16.3 ओवर में 178 रन पर ढेर हो गई. अरबनाइजर्स हैदराबाद की ओर से वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज जेरोम टेलर और पीटर ट्रेगो ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट हासिल किये.

666666… संजू सैमसन ने ठोका हाहाकारी शतक, राहुल ने गेंद से मचाया बवंडर, युवराज के शतक ने छीनी जीत

0

Vijay Hazare Trophy 2023: विजय हजारे ट्रॉफी 2023-24 (Vijay Hazare Trophy 2023) में सातवें राउंड में 5 दिसम्बर को केरल को रेलवे के खिलाफ 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। बेंगलुरु के कीनी स्पोर्ट्स एरिना ग्राउंड (Kini Sports Arena Ground, Bengaluru) में खेले गए मैच में केरल के कप्तान संजू सैमसन के धांसू शतक पर रेलवे के युवा सलामी बल्लेबाज युवराज सिंह का शतक भारी पड़ गया।

Kerala vs Railways, Round 7, Group A

मुकाबले में रेलवे ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 255 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। युवराज के अलावा प्रथम सिंह ने रेलवे के लिए अहम पारी खेली। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आये प्रधम ने 77 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 61 रन बनाए| वहीं युवराज 136 गेंदों पर 13 चौके और एक छक्के की मदद से 121 रन की नाबाद पारी खेली।

रेलवे के कप्तान उपेंद्र यादव ने 27 गेंदों पर 31 रनों का योगदान दिया। इन तीनों के अलावा और रेलवे का अन्या कोई बल्लेबाज खास कुछ कर नहीं पाया। केरल की ओर से वैसाख चंद्रन ने सबसे अधिक दो विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए केरल की शुरुआत खराब रही और टीम ने महज 59 रनों तक चार विकेट गंवा दिए। केरल की कमान कप्तान सैमसन ने संभाली।

सैमसन ने इसके बाद दमदार बैटिंग करते हुए मैच (Kerala vs Railways, Round 7, Group A) में केरल की वापसी कराई। संजू सैमसन ने 139 गेंदों पर 128 रनों की पारी खेली| संजू सैमसन ने इस दौरान आठ चौके और छह गगनचुंबी छक्के भी लगाए। वहीं श्रेयस गोपाल ने 63 गेंदों पर 54 रन बनाए। इन दोनों ने मिलकर स्कोर को 59 रनों से सीधे 197 रनों तक पहुंचाया। श्रेयस गोपाल के आउट होते ही, दूसरे छोर से विकेट गिरने शुरू हो गए और सैमसन पर काफी ज्यादा दबाव आ गया|

कप्तान सैमसन आखिरी ओवर में 128 रन बनाकर आउट हुए। रेलवे की तरफ से राहुल शर्मा ने चार विकेट चटकाए| वहीं हिमांशु सांगवान ने दो विकेट और राज चौधरी तथा कर्ण शर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया। 50 ओवर में केरल आठ विकेट पर 237 रन ही बना सका|

10 बल्लेबाज 15 रन, अकील हुसैन-करुणारत्ने के सामने थर्र-थर्र काँपे दिल्ली के बैटर, जीती मोहम्मद आमिर की टीम

0

T10 League 2023: टी10 लीग 2023 (T10 League) में सोमवार को दो मुकाबले खेले गए। T10 League 2023 में 04 दिसम्बर को पहले मैच में न्युयॉर्क स्ट्राइकर्स ने दिल्ली बुल्स को महज 31 रन पर समेटकर 67 रनों से बुरी तरह हरा दिया। वहीं दूसरे मुकाबले में बांग्ला टाइगर्स की टीम ने टीम अबुधाबी को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी।

Delhi Bulls vs New York Strikers, 18th Match

शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi) में खेले गये पहले मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी न्युयॉर्क स्ट्राइकर्स ने निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 98 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए। अफगानिस्तान ने गुरबाज ने 24 गेंद पर 2 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 50 रनों की पारी खेली। इसके अलावा निचले क्रम में ओडियन स्मिथ भी 12 गेंद पर 25 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली की तरफ से पाक गेंदबाज वसीम अकरम ने 15 रन देकर 2 विकेट लिए।

टार्गेट के जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली बुल्स की टीम मात्र 31 रन पर ही सिमट गई। पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने सिर्फ 16 रन तक ही 8 विकेट गंवा दिए| दिल्ली का सिर्फ एक बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाया। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक समेत सारे बल्लेबाज फ्लॉप रहे। न्युयॉर्क की तरफ से अकील हुसैन और चमिका करुणारत्ने ने 3-3 विकेट लिए और मोहम्मद आमिर और सुनील नारायण ने भी एक विकेट हासिल किया।

6664444.. टीम इंडिया में चयन के बाद संजू सैमसन ने मचाई तबाही, 13 गेंद खेल पलटा मैच का पासा, अजहरुद्दीन फ्लॉप

0

Vijay Hazare Trophy 2023: विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 (Vijay Hazare Trophy 2023) में 3 दिसंबर को छठे राउंड के कई रोचक मुकाबले खेले गए। आपको बता दें पांच टीमों ने अगले चरण में जगह बना ली है, जिसमें मुंबई, केरल, हरियाणा, कर्नाटक और राजस्थान की टीमें शामिल हैं। रविवार को पंजाब ने भारत के लिस्ट ए इतिहास में गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

वहीं केरल के संजू सैमसन ने आक्रामक पारी खेली और अपनी टीम केरल को शानदार जीत दिलाई। वहीं टीम इंडिया से बाहर चल्र रहे वरुण आरोन ने घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और अपने लिस्ट ए करियर में 6 विकेट हासिल किये। वहीं, मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 78 रन बनाये| हालांकि रहाणे मुंबई टीम को हार से नहीं बचा सके।

केरल vs पांडिचेरी Kerala vs Puducherry, Round 6, Group A

अलूर (KSCA Cricket (2) Ground, Alur) में खेले गये इस मुकाबले (Kerala vs Puducherry, Round 6, Group A) में पांडिचेरी सिर्फ 116 रन बनाकर ढेर हो गई| केरल को जीत के लिए 117 का लक्ष्य दिया| जवाब में केरल ने 19.5 ओवर में 121/4 का स्कोर बनाकर शानदार जीत दर्ज की। केरल के कप्तान संजू सैमसन ने 13 गेंदों में चार चौके और तीन गगनचुंबी छक्के लगाते हुए नाबाद 35 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

मात्र 15 रन बना सके दिल्ली के 10 खिलाड़ी, ताश के पत्तों की तरह बिखरी पूरी टीम

0

टी10 लीग 2023 (T10 League) में सोमवार को दो मुकाबले खेले गए. पहले मैच में न्युयॉर्क स्ट्राइकर्स ने दिल्ली बुल्स को 67 रनों से बुरी तरह हरा दिया. वहीं दूसरे मुकाबले में बांग्ला टाइगर्स की टीम ने टीम अबुधाबी को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. न्युयॉर्क स्ट्राइकर्स की टीम इस बड़ी जीत की वजह से प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर आ गई है.

पहले मुकाबले की अगर बात करें तो टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी न्युयॉर्क स्ट्राइकर्स ने निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाए. टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए. गुरबाज ने 24 गेंद पर 2 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 50 रनों की पारी खेली. इसके अलावा निचले क्रम में ओडियन स्मिथ भी 12 गेंद पर 25 रन बनाकर नाबाद रहे. वसीम अकरम ने 15 रन देकर 2 विकेट लिए.

इस टार्गेट के जवाब में दिल्ली बुल्स की टीम मात्र 31 रन पर ही सिमट गई. टीम ने सिर्फ 16 रन तक ही 8 विकेट गंवा दिए थे और सिर्फ एक बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाया. क्विंटन डी कॉक समेत सारे बल्लेबाज फ्लॉप रहे. न्युयॉर्क की तरफ से अकील हुसैन और चमिका करुणारत्ने ने 3-3 विकेट लिए और मोहम्मद आमिर ने भी एक विकेट चटकाया.

दूसरे मैच की अगर बात करें तो टीम अबुधाबी पहले खेलते हुए सिर्फ 65 रन ही बना पाई. रुमान रईस ने आखिर में 8 गेंद पर 20 रन बनाकर किसी तरह टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया. बाकी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे. डेनियल सैम्स ने 11 रन देकर 3 विकेट लिए. जवाब में बांग्ला टाइगर्स ने इस टार्गेट को 4.5 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. जॉर्डन कॉक्स ने 23 गेंद पर नाबाद 56 रनों की पारी खेली.

हो गया फैसला रोहित शर्मा या पैट कमिंस कौन है साल 2023 का बेस्ट कप्तान, देखें चौंकाने वाले आंकड़े

0

Year Ender 2023: साल 2023 अपनी खट्टी मीठी यादों के साथ आखिरी पड़ाव पर है. क्रिकेट के लिहाज से यह साल भारतीय टीम के लिए बेहद सुनहरा रहा. ब्लू टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई यादगार मुकाबले अपने नाम किए. हालांकि, टीम का एक सपना नहीं पूरा हो सका. हर बार की तरह इस बार भी भारतीय टीम आईसीसी का कोई बड़ा खिताब अपने नाम करने में नाकामयाब रही.

बेशक शर्मा की अगुवाई में भी इतिहास नहीं बदला, लेकिन इस साल बतौर कप्तान विनिंग परसेंटेज के मामले में वह टॉप पर रहे. अब बात करें साल 2023 का सबसे बेहतरीन कप्तान कौन रहा तो आप उसका नाम सुनकर हैरान रह जाएंगे. आपको लगेगा इस खिलाड़ी का प्रदर्शन तो मैदान में इस साल कुछ खास नहीं रहा फिर यह कैसे नंबर-1 कप्तान बन सकता है. लेकिन उपलब्धियां बताती हैं कि वह रोहित से इस साल कोसो आगे रहे.

हम बात कर रहे हैं मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के बारे में जिन्हें पहले कप्तान बनने के लिए पुरानी परंपराओं से लड़ना पड़ा. दरअसल, क्रिकेट के इतिहास में बहुत ही कम बार देखा गया है कि कोई तेज गेंदबाज कप्तान बना हो. हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साहस दिखाते हुए ना केवल उन्हें कप्तान बनाया बल्कि लगातार उनपर भरोसा भी बनाए रखा.

30 वर्षीय कमिंस ने भी बोर्ड के भरोसे को बनाए रखा. उन्होंने अपनी अगुवाई में कंगारू टीम को डब्ल्यूटीसी का खिताब जिताया. इसके अलावा उन्होंने एशेज में भी बढ़त दिलाई. साल के आखिर में वह वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाते हुए दुनिया भर में छा गए. साल 2023 में कमिंस की अगुवाई में विनिंग परसेंटेज 76.92 का रहा जो रोहित से कम है, लेकिन उनके खाते में आईसीसी के कई बड़े खिताब हैं, जो उन्हें साल का बेस्ट कप्तान बनाते हैं.

पैट कमिंस इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:

बात करें कमिंस के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने कंगारू टीम के लिए अबतक कुल 193 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 158 पारियों में 1708 रन निकले हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम दो अर्धशतक दर्ज हैं. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने इतने ही मुकाबलों की 239 पारियों में 435 सफलता प्राप्त की है.

आंद्रे रसेल की आंधी में उड़ी चेन्नई, निकोलस पूरन ने 19 गेंद खेल मचाई तबाही, डेक्कन ने 6 ओवर में जीता मैच

0

T10 League 2023: अबुधाबी में खेली जा रही टी10 लीग 2023 (T10 League 2023) में रविवार को भी तीन मैच खेले गए। पहले मुकाबले में मोईन अली की कप्तानी में मोरिसविले सैम्प आर्मी ने दिल्ली बुल्स को 4 विकेट से पराजित किया। वहीं दूसरे मैच में डेविड मिलर के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत बांग्ला टाइगर्स ने नॉर्दन वारियर्स को नजदीकी मुकाबले में 2 रन से शिकस्त दी। वहीं रविवार को खेले गये तीसरे और आखिरी मैच में डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने चेन्नई ब्रेव्स को 10 विकेटों से बुरी तरह से रौंद कर जीत दर्ज की।

Bangla Tigers vs Northern Warriors, 16th Match

रविवार को शेख जायद स्टेडियम में खेले गये दूसरे मैच (Bangla Tigers vs Northern Warriors, 16th Match) में बांग्ला टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 137 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए डेविड मिलर ने 24 गेंद पर 4 चौके और 03 छक्के जड़ते हुए 50 रनों की धुआंधार पारी खेली। वहीं जॉर्डन कॉक्स ने भी 16 गेंद पर 35 रन बनाए। जवाब में नॉर्दन वारियर्स ने भी कड़ा मुकाबला किया लेकिन 5 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर के खेल में 135 रन ही बना सकी। हजरतुल्लाह जजई ने 20 गेंद पर 5 गगनचुंबी छक्कों की सहायता से 57 रनों की धुआंधार पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।

The Chennai Braves vs Deccan Gladiators, 17th Match

तीसरे मैच (The Chennai Braves vs Deccan Gladiators, 17th Match) में द चेन्नई ब्रेव्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 83 रन ही बना सकी। डेक्कन की तरफ से आंद्रे रसेल ने सिर्फ 12 रन देकर 2 विकेट लिए। इस टार्गेट को डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने 6.1 ओवर में ही हासिल कर जीत दर्ज की। टॉम कोहलेर कैडमोर ने 19 गेंद पर 3 छक्के और 5 चौके जड़ते हुए नाबाद 44 और कप्तान निकोलस पूरन ने 19 गेंद पर नाबाद 3 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 35 रनों की पारी खेली।