Home Blog Page 23

WWWW.. मोहम्मद आमिर के तूफ़ान में उड़ी चेन्नई, 1 ओवर में तहस-नहस की बल्लेबाजी, वसीम-आसिफ का धमाल

0

T10 League 2023: टी10 लीग (T10 League 2023) में अबुधाबी (Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi) में बुधवार को भी तीन मुकाबले खेले गए। पहले मैच में मोहम्मद आमिर के जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत न्युयॉर्क स्ट्राइकर्स ने द चेन्नई ब्रेव्स को 5 विकेट से पराजित किया। वहीं दूसरे मुकाबले में मोरिसविले सैम्प आर्मी ने डेक्कन ग्लैडिएटर्स को 6 विकेटों से शिकस्त दी। वहीं तीसरे और आखिरी मैच में नॉर्दन वारियर्स ने क्विंटन डी कॉक की दिल्ली बुल्स को 13 रन से पराजित कर जीत दर्ज की।

The Chennai Braves vs New York Strikers, 23rd Match

शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi) में पहले मैच (The Chennai Braves vs New York Strikers, 23rd Match) में चेन्नई ब्रेव्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 75 रन ही बना पाई। टीम की तरफ से जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 18 रन बनाए| चेन्नई के अन्य सभी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे।

मुकाबले में न्युयॉर्क की तरफ से पाक के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने काफी खतरनाक गेंदबाजी की। मोहम्मद आमिर ने 2 ओवर में 1 मेडन रखते हुए सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट अर्जित किये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए न्युयॉर्क ने इस टार्गेट को 8.3 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मोहम्मद वसीम ने 18 रन और आसिफ अली 13 गेंद पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे।

सरफराज खान के भाई मुशीर का एशिया कप में धमाल, ताबड़तोड़ पारी खेल दिलाई भारत को जीत, गेंद से भी चमके

0

ACC U19 Asia Cup, 2023: दुबई में आज से अंडर-19 एशिया कप (ACC U19 Asia Cup, 2023) की शुरुआत हुई. ACC U19 Asia Cup, 2023 में पहले दिन दो मुकाबले खेले गए. ग्रुप ए के पहले मैच में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 75 गेंद शेष रहते 7 विकेट से शिकस्त दी. वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तान ने 142 गेंद शेष रहते नेपाल को 7 विकेट से रौंदा.

India U19 vs Afghanistan U19, Group A

दुबई के ICC एकेडमी मैदान (ICC Academy Ground, Dubai) में खेले गये टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पहले खेलते हुए अफगानिस्तान टीम बड़ा स्कोर बनाने से चूक गई. अफगानिस्तान ने 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 173 का स्कोर खड़ा किया. अफगानिस्तान के लिए जमशीद जादरान ने सबसे ज्यादा रन बनाये और 43 रनों की पारी खेली. वहीं मोहम्मद यूनुस ने 26 और नुमान शाह ने 25 रन का योगदान दिया. भारत की तरफ से अर्शिन कुलकर्णी और राज लिम्बनी ने तीन-तीन विकेट चटकाए.

लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही. टीम इंडिया को शुरूआती 10 ओवर के अंदर दो झटके लग गए. सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह 14 और रूद्र पटेल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. अर्शिन कुलकर्णी ने कप्तान उदय सहारन (20) के साथ मिलकर स्कोर को 76 तक पहुँचाया. यहाँ से कुलकर्णी और मुशीर खान ने 98 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिला दी. कुलकर्णी ने नाबाद 70 और मुशीर ने भी नाबाद 48 रनों की पारी खेली. मुशीर ने गेंद में भी हाथ दिखाते हुए एक विकेट हासिल किया.

राज व कुलकर्णी का धमाल, एशिया कप में भारत ने अफगानिस्तान को रौंदा, जादरान की तूफानी पारी बेकार

0

ACC U19 Asia Cup, 2023: दुबई में आज से अंडर-19 एशिया कप (ACC U19 Asia Cup, 2023) की शुरुआत हुई. ACC U19 Asia Cup, 2023 में पहले दिन दो मुकाबले खेले गए. ग्रुप ए के पहले मैच में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 75 गेंद शेष रहते 7 विकेट से शिकस्त दी. वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तान ने 142 गेंद शेष रहते नेपाल को 7 विकेट से रौंदा.

India U19 vs Afghanistan U19, Group A

दुबई के ICC एकेडमी मैदान (ICC Academy Ground, Dubai) में खेले गये टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पहले खेलते हुए अफगानिस्तान टीम बड़ा स्कोर बनाने से चूक गई. अफगानिस्तान ने 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 173 का स्कोर खड़ा किया. अफगानिस्तान के लिए जमशीद जादरान ने सबसे ज्यादा रन बनाये और 43 रनों की पारी खेली. वहीं मोहम्मद यूनुस ने 26 और नुमान शाह ने 25 रन का योगदान दिया. भारत की तरफ से अर्शिन कुलकर्णी और राज लिम्बनी ने तीन-तीन विकेट चटकाए.

लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही. टीम इंडिया को शुरूआती 10 ओवर के अंदर दो झटके लग गए. सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह 14 और रूद्र पटेल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. अर्शिन कुलकर्णी ने कप्तान उदय सहारन (20) के साथ मिलकर स्कोर को 76 तक पहुँचाया. यहाँ से कुलकर्णी और मुशीर खान ने 98 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिला दी. कुलकर्णी ने नाबाद 70 और मुशीर ने भी नाबाद 48 रनों की पारी खेली. मुशीर ने गेंद में भी हाथ दिखाते हुए एक विकेट हासिल किया.

सरफराज के बाद उनके भाई मुशीर का भी टीम इंडिया में चयन, एशिया कप में मचाएगा धमाल, भावुक हुए पिता

0

दुबई में शुक्रवार से अंडर-19 एशिया कप (ACC U19 Asia Cup, 2023) का आगाज़ हुआ है. ACC U19 Asia Cup, 2023 में पहला ही मैच टीम इंडिया का है जो अफगानिस्तान के खिलाफ खेल रही है. इस टीम में एक ऐसा प्लेयर भी है, जो अपने परिवार के रिवाज़ और पिता की मेहनत को आगे बढ़ा रहा है. बात हो रही है 18 साल के मुशीर खान की. मुंबई के खान परिवार से आने वाले मुशीर खान अंडर-19 टीम इंडिया के लिए एशिया कप खेल रह हैं. अफगानिस्तान के विरुद्ध ACC U19 Asia Cup, 2023 के पहले मैच में मुशीर खान टीम इंडिया का हिस्सा हैं.

कभी टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना देखने वाले नौशाद खान का बड़ा बेटा सरफराज़ खान, पहले ही अंडर-19 टीम इंडिया के लिए कमाल कर चुका है और आज आईपीएल और घरेलू क्रिकेट का एक बड़ा नाम है. अब उनका बेटा मुशीर खान अंडर 19 एशिया कप में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहा है. साथ ही उनके बड़े भाई सरफराज़ खान, इसी दौरान साउथ अफ्रीका में इंडिया-ए का हिस्सा होंगे, जहां साउथ अफ्रीका-ए के साथ उनकी सीरीज़ है. यानी खान परिवार के दोनों बेटे एक ही साथ दो अलग-अलग जगह देश के लिए खेल रहे होंगे.

मुंबई के रहने वाले नौशाद खान अपने छोटे बेटे का खेल देखने के लिए दुबई पहुंचे हैं. आज से 9 साल पहले भी नौशाद खान सरफराज खान को देखने के लिए दुबई गए थे. गौरतलब है कि तब उनके बड़े बेटे सरफराज़ अंडर-19 एशिया कप खेल रहे थे. यानी अब नौशाद साहब के दोनों ही बेटे भारतीय टीम के लिए कमाल कर रहे हैं. खुद सरफराज़ खान भी कहते हैं कि मैं अपने छोटे भाई को सारा अनुभव शेयर करता हूं, जिन चीज़ों ने मुझे फायदा पहुंचाया वो भी और जो गलतियां मैंने की हैं वो भी ज़रूर बताता हूं.

एक ओवर में 6 छक्के, 24 गेंदों पर शतक, 22 छक्के 14 चौके, टी10 में दोहरे शतक से चूका ये बल्लेबाज़

0

टी10 लीग में कैटेलोनिया जगुआर के सलामी बल्लेबाज हमजा सलीम डार ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने सिर्फ 43 गेंद में 193 रन की पारी खेली है. वह पारी की शुरुआत करने उतरे और अंत तक नाबाद रहे. यूरोपियन क्रिकेट सीरीज के 45वें मुकाबले में सोहल हॉस्पिटलेट की टीम कोई विकेट नहीं ले सकी. वहीं, कैटेलोनिया ने बिना कोई विकेट खोए. 10 ओवर में 25.70 के रन रेट से 257 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. इसमें सलीम के 193 रन के अलावा यासिल अली ने 58 रन का योगदान दिया. यासिर ने 19 गेंद में नाबाद 58 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और सात छक्के निकले. उनका स्ट्राइक रेट 305.26 का रहा.

सलीम ने अपनी ऐतिहासिक पारी में 14 चौके और 22 छक्के लगाए. उन्होंने 448.83 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और महज 24 गेंद में अपना शतक पूरा किया. इस पारी के दौरान उन्होंने एक ओवर में छह छक्के लगाने का कारनामा भी किया. कैटेलोनिया की पारी का नौवां ओवर करने आए मुहम्मद वारिस के ओवर में कुल 43 रन बने. सलीम ने इस ओवर में लगातार छह छक्के लगाए. नौ गेंद के इस ओवर में दो वाइड और एक नो गेंद भी शामिल थी. सलीम ने इस ओवर में एक चौका लगाया और इसके बाद लगातार छह छक्के लगाए.

कैटेलोनिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 257 रन बनाए. सलीम ने 193 और यासिर ने 58 रन की नाबाद पारियां खेलीं. दो ओवर में 44 रन देने वाले शहजाद खान सोहल टीम के सबसे किफायती गेंदबाज रहे. टीम के किसी भी खिलाड़ी को विकेट नहीं मिला. 258 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सोहल हॉस्पिटलेट की टीम आठ विकेट खोकर 104 रन ही बना सकी और 153 रन से मैच हार गई. सबसे ज्यादा 25 रन रजा शहजाद ने बनाए. कमर शहजाद ने 22 रन और आमिर सिद्दिकी 16 रन बनाकर आउट हुए. इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका.

कैटेलोनिया के लिए हमजा सलीम डार ने गेंद के साथ भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और तीन विकेट झटके. उनके अलावा फैजल सरफराज, फारुख सोहेल, अमीर हमजा और कप्तान उमर वकास को एक-एक विकेट मिला. सलीम ने अपने दो ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट लिए.

22 छक्के 14 चौके… टी10 क्रिकेट में इस बल्लेबाज़ ने लगाया रनों का अंबार, 43 गेंदों पर दोहरे शतक से चूका

0

European Cricket League: एक समय था जब बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट या वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाने के लिए जद्दोजहद करते हुए नजर आते थे, लेकिन हाल के दिनों में बहुत बदलाव हुआ है. टी20 और टी10 फॉर्मेट में भी खिलाड़ियों का बल्ला जमकर चल रहा है. अब वह दिन दूर नहीं है जब खिलाड़ियों को टी10 जैसे छोटे फॉर्मेट में भी दोहरा शतक लगाते हुए देखा जा सकता है.

आप सोच रहे होंगे कि टी10 फॉर्मेट में कोई बल्लेबाज कैसे दोहरा जड़ सकता है. तो बता दें कि हाल ही में यूरोपियन क्रिकेट संपन्न हुआ गया है. यहां एक बल्लेबाज ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए महज 43 गेंदों में नाबाद 193 रन कूट दिए. इसके बाद से आस जगी है कि टी10 जैसे फॉर्मेट में भी दोहरा शतक लगाया जा सकता है.

 

यूरोपियन क्रिकेट का हाल ही में एक मुकाबला कैटलुन्या जगुआर और सोहल हॉस्पिटलटेट के बीच खेला गया. मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में जगुआर की टीम उतरी. यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम बिना किसी नुकसान के 257 रन बनाने में कामयाब रही.

मैच के दौरान पारी का आगाज करते हुए जगुआर के सलामी बल्लेबाज हमजा सलीम डार बेहद आक्रामक नजर आए. उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल 43 गेंदों का सामना किया. इस बीच नाबाद 193 रन बनाने में कामयाब रहे.

हमजा के बल्ले से इस दौरान 22 छक्के एवं 14 चौके निकले. मैच के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 449 का रहा. विपक्षी टीम हॉस्पिटलटेट के लिए इस मुकाबले में सबसे महंगे गेंदबाज मुहम्मद वारिस रहे. उन्होंने अपनी टीम के लिए इस मुकाबले में कुल दो ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 73 रन लुटा दिए.

बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो कैटलुन्या जगुआर द्वारा दिए गए 258 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूरोपियन की टीम कभी भी मैच में नजर नहीं आई. हाल यह रहा है कि पूरी टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 104 रन ही बना सके. इस प्रकार इस एकतरफा मुकाबले में जगुआर की टीम को 153 रन से बड़ी जीत मिली.

अचानक चमकी सरफराज़ खान की किस्मत, साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया के साथ रवाना

0

टीम इंडिया अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दौरा करने जा रही है. जहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. जिसमें कई यवा खिलाड़ियों को पहली बार विदेशी दौरे पर जाने का मौका मिला है. जबकि कई प्लेयर्स की टीम में वापसी हुई. वहीं लंबे समय से भारतीय टीम में शामिल किए जाने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को भी इस टूर के लिए स्क्वाड़ में शामिल किया गया है.

Sarfaraz Khan पर चयनकर्ताओं ने दिखाया भरोसा

भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के घरेलू क्रिकेट में आकंड़े बेहद शानदार है. जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. उन्हें लंबे समय से नेशनल क्रिकेट टीम में शामिल किए जाने की मांग की जारी है. हालांकि उन्हें टीम इंडिया में तो नहीं लेकिन भारत ए (India A tour of South Africa, 2023-24) के लिए चुन लिया गया है.

भारत ए की टीम को भी अगले महीने साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान भरनी है. जहां 3 अनऑफिशियल टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का पहले मैच 11 दिसबंर को खेला जाएगा. जिसमें सरफराज खान (Sarfaraz Khan) खान बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. अगर उन्होंने इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया तो उनके लिए नेशनल क्रिकेट टीम के दरवाजे खुल सकते हैं.

जल्द ही टीम इंडिया में खत्म होगा डेब्यू का इंतजार

घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को अभी टीम इंडिया में डेब्यू का इंतजार करना पड़ रहा है. सरफराज ने रेड बॉल से काफी रन बनाए हैं. रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में एक नहीं कई बार सबसे अधिक रन बनाने का करिश्मा कर चुके हैं. सुनील गावस्कर से लकर कई अन्य खिलाड़ी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को टेस्ट टीम में शामिल किए जाने की मांग कर चुके हैं. मगर इस देरी के पीछे बीसीसीआई उनका आर्चन को दोषी ठहराया था. सरफराज का मैदान व्यवहार अच्छा नहीं है.

हालांकि आपको बता दें अगर वह अफ्रीका दौरे पर जबरदस्त प्रदर्शन करने पर सफल रहे तो आगे किए उनके रास्ते खुल सकते है और इंतजार की घड़ियां खत्म हो सकती है. रणजी ट्रॉफी 2022-23 उन्होंने 6 मैच की 9 पारियों में 92.66 की औसत के साथ 556 रन बनाए हैं. वहीं उनके घरेलू करियर की बात करें तो उन्होंने 39 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए 74.14 की औसत के साथ 3559 रन बनाए हैं. वहीं लिस्ट A की बात करें तो उन्होंने 35.86 की औसत के साथ 538 रन बनाए हैं. इसके अलावा 88 टी-20 मैच में घातक बल्लेबाज़ ने 22.48 की औसत के साथ 1124 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास में उन्होंने 13 शतक जड़े हैं तो  लिस्ट A में सरफराज़ के नाम 2 शतक दर्ज हैं.

शान मसूद के दोहरे शतक से कांपी ऑस्ट्रेलिया सरजमी, सरफराज का धमाल, युवा गेंदबाज ने झटके 5 विकेट

0

Pakistan tour of Australia, 2023-24: पाकिस्तान टेस्ट टीम के नए कप्तान शान मसूद (Shan Masood) ने ऑस्ट्रेलिया में प्राइम मिनिस्टर xi के विरुद्ध दोहरा शतक जड़ बड़ा कारनामा कर दिया. शान मसूद (Shan Masood) की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है.

सीरीज़ से पहले कैनबरा (Manuka Oval, Canberra) में पाकिस्तान प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ वॉर्मअप मुकाबला (Prime Ministers XI vs Pakistan, 4-day Warm-up match) खेल रही है. Prime Ministers XI vs Pakistan, 4-day Warm-up match में पाक टीम के नव नियुक्त कप्तान शान मसूद ने नाबाद रहते हुए दोहरा शतक जड़ दिया. पाक कप्तान शान मसूद (Shan Masood) ने जिम्मेदारी से खेलते हुए 201* रनों की पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.

Prime Ministers XI vs Pakistan, 4-day Warm-up match

चार दिन के वॉर्मअप मुकाबले (Prime Ministers XI vs Pakistan, 4-day Warm-up match) के दूसरे दिन मसूद (Shan Masood) ने दोहरा शतक पूरा किया. ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर जहां पाकिस्तान के बाकी बल्लेबाज़ लगभग फ्लॉप रहे, वहां शान मसूद (Shan Masood) के बल्ले ने जमकर रन उगले. मसूद (Shan Masood) के अलावा पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज़ अर्धशतक तक नहीं लगा.

Imageटीम के पूर्व कप्तान बाबर आज़म 40 रन का स्कोर कर आउट हुए. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज़ खान ने 41 और अब्दुल्ला शफीक ने 38 रन बनाए. मुकाबले के दूसरे दिन लंच के बाद पाकिस्तान ने 9 विकेट पर 391 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. पारी घोषित करते वक़्त कप्तान शान मसूद (Shan Masood) 201 रनों पर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से Jordan Buckingham ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए.

21 छक्के-39 चौके, गेल ने 55 गेंद खेल मचाई तबाही, पीटरसन की धुआंधार पारी, 434 रन की जंग में जीती गंभीर की सेना

0

Legends League Cricket 2023: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2023) के एलिमिनेटर मुकाबले में इंडिया कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 12 रन से हरा दिया। इसके साथ ही पार्थिव पटेल की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 223 रन का स्कोर खड़ा किया|

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात जायंट्स की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट पर 211 रन ही बना सकी। इसुरु उदाना को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी (1/22) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। इसके साथ ही इंडिया कैपिटल्स ने क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है, जहां उनका सामना पहले क्वालीफायर में हारने वाली मणिपाल टाइगर्स से होगा।

Gujarat Giants vs India Capitals, Eliminator

सूरत (Lalabhai Contractor Stadium, Surat) में गुजरात जायंट्स के कप्तान पार्थिव पटेल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया| पार्थिव पटेल का यह गलत साबित हुआ। आमंत्रण पर पहले खेलने उतरी इंडिया कैपिटल्स की शुरुआत काफी शानदार रही। सलामी बल्लेबाज किर्क एडवर्ड्स और कप्तान गौतम गंभीर की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 6.3 ओवर में ही 65 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की। एडवर्ड्स ने 20 गेंद पर 26 रन बनाए, वहीं गौतम गंभीर ने 30 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रनों की धांसू पारी खेली।

मिडिल ऑर्डर में केविन पीटरसन ने 15 गेंद पर तीन गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 26 और रिकार्डो पॉवेल ने 22 गेंद पर 28 रन का योगदान दिया। इसके अलावा बेन डंक ने भी 10 गेंद पर 4 छक्कों की मदद से 30 रनों की पारी खेली। जवाब में टार्गेट का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स के लिए सलामी बल्लेबाज जैक कैलिस सिर्फ 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शानदार फॉर्म में चल रहे अभिषेक झुनझुनवाला भी सिर्फ 13 रन ही बना सके।

हालांकि दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल एक छोर पर टिके रहे और 55 गेंद पर 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 84 रनों की शानदार पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में केविन ओ ब्रायन ने उनका अच्छा साथ दिया और 33 गेंद पर 7 चौके और एक छक्का जड़ते हुए 57 रन बनाए। हालांकि इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद बाकी खिलाड़ी टीम को जीत नहीं दिला पाए। Gujarat Giants vs India Capitals, Eliminator में इसुरु उदाना ने 4 ओवर में 22 रन देकर क्रिस गेल का अहम विकेट चटकाया।

666.. गौतम गंभीर के तूफ़ान में उड़ी गेल की टीम, श्रीसंथ की हुई जमकर कुटाई, इंडिया कैपिटल्स को मिली जीत

0

Legends League Cricket 2023: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2023) के एलिमिनेटर मुकाबले में इंडिया कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 12 रन से हरा दिया। इसके साथ ही पार्थिव पटेल की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 223 रन का स्कोर खड़ा किया|

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात जायंट्स की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट पर 211 रन ही बना सकी। इसुरु उदाना को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी (1/22) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। इसके साथ ही इंडिया कैपिटल्स ने क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है, जहां उनका सामना पहले क्वालीफायर में हारने वाली मणिपाल टाइगर्स से होगा।

Gujarat Giants vs India Capitals, Eliminator

सूरत (Lalabhai Contractor Stadium, Surat) में गुजरात जायंट्स के कप्तान पार्थिव पटेल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया| पार्थिव पटेल का यह गलत साबित हुआ। आमंत्रण पर पहले खेलने उतरी इंडिया कैपिटल्स की शुरुआत काफी शानदार रही। सलामी बल्लेबाज किर्क एडवर्ड्स और कप्तान गौतम गंभीर की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 6.3 ओवर में ही 65 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की। एडवर्ड्स ने 20 गेंद पर 26 रन बनाए, वहीं गौतम गंभीर ने 30 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रनों की धांसू पारी खेली।

मिडिल ऑर्डर में केविन पीटरसन ने 15 गेंद पर तीन गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 26 और रिकार्डो पॉवेल ने 22 गेंद पर 28 रन का योगदान दिया। इसके अलावा बेन डंक ने भी 10 गेंद पर 4 छक्कों की मदद से 30 रनों की पारी खेली। जवाब में टार्गेट का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स के लिए सलामी बल्लेबाज जैक कैलिस सिर्फ 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शानदार फॉर्म में चल रहे अभिषेक झुनझुनवाला भी सिर्फ 13 रन ही बना सके।

हालांकि दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल एक छोर पर टिके रहे और 55 गेंद पर 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 84 रनों की शानदार पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में केविन ओ ब्रायन ने उनका अच्छा साथ दिया और 33 गेंद पर 7 चौके और एक छक्का जड़ते हुए 57 रन बनाए। हालांकि इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद बाकी खिलाड़ी टीम को जीत नहीं दिला पाए। Gujarat Giants vs India Capitals, Eliminator में इसुरु उदाना ने 4 ओवर में 22 रन देकर क्रिस गेल का अहम विकेट चटकाया।