Home Blog Page 22

नसीम शाह के भाई के तूफ़ान में उड़ी टीम इंडिया, पाकिस्तान ने 8 विकेट से रौंदा, बेबी बाबर आजम ने ठोका शतक

0

ACC U19 Asia Cup, 2023: अंडर-19 एशिया कप (ACC U19 Asia Cup, 2023) में पाकिस्तान ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया है। दुबई के आईसीसी अकादमी मैदान (ICC Academy Ground, Dubai) में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने नौ विकेट खोकर 50 ओवर में 259 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान ने 47 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान की तरफ से अजान अवैस ने 105 रन और कप्तान साद बेग ने 68 रन की नाबाद पारी खेली। सलामी बल्लेबाज शमैल हुसैन आठ रन और दूसरे ओपनर शाजेब खान 63 रन बनाकर आउट हुए थे।

India U19 vs Pakistan U19, Group A

इससे पहले India U19 vs Pakistan U19, Group A मैच में भारत के लिए तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 62 रन आदर्श सिंह ने बनाए। इनके अलावा उदय सहारन ने 60 और सचिन दास ने 58 रन का योगदान दिया। अर्शिन कुलकर्णी 24 और रूद्रा पटेल एक रन बनाकर आउट हुए।

पाकिस्तान के कप्तान साद बैग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए टीम इंडिया बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रही| पाकिस्तान के लिए मोहम्मद जीशान ने सबसे अधिक चार विकेट लिए। आमिर हसन और नसीम शाह के भाई उबैद शाह ने गति से टीम इंडिया के बल्लेबाजों को छकाते हुए दो-दो विकेट लिए। वहीं अराफत मिन्हास ने एक विकेट झटका। वहीं टीम इंडिया की तरफ से अभिषेक ने दो विकेट चटकाए|

बेबी बाबर आजम के शतक में उड़ा भारत, एशिया कप में पाकिस्तान ने रौंदा, सचिन की तूफानी पारी गयी बेकार

0

ACC U19 Asia Cup, 2023: अंडर-19 एशिया कप (ACC U19 Asia Cup, 2023) में पाकिस्तान ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया है। दुबई के आईसीसी अकादमी मैदान (ICC Academy Ground, Dubai) में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने नौ विकेट खोकर 50 ओवर में 259 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान ने 47 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान की तरफ से अजान अवैस ने 105 रन और कप्तान साद बेग ने 68 रन की नाबाद पारी खेली। सलामी बल्लेबाज शमैल हुसैन आठ रन और दूसरे ओपनर शाजेब खान 63 रन बनाकर आउट हुए थे।

India U19 vs Pakistan U19, Group A

इससे पहले India U19 vs Pakistan U19, Group A मैच में भारत के लिए तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 62 रन आदर्श सिंह ने बनाए। इनके अलावा उदय सहारन ने 60 और सचिन दास ने 58 रन का योगदान दिया। अर्शिन कुलकर्णी 24 और रूद्रा पटेल एक रन बनाकर आउट हुए।

पाकिस्तान के कप्तान साद बैग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए टीम इंडिया बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रही| पाकिस्तान के लिए मोहम्मद जीशान ने सबसे अधिक चार विकेट लिए। आमिर हसन और उबैद शाह ने दो-दो विकेट लिए। वहीं अराफत मिन्हास ने एक विकेट झटका। वहीं टीम इंडिया की तरफ से अभिषेक ने दो विकेट चटकाए|

जानिए कौन हैं काश्वी गौतम, जिनपर गुजरात ने उड़ाए 2 करोड़, स्मृति को पछाड़ा, लड़कों के साथ खेला क्रिकेट

0

Kashvee Gautam: मुंबई में सम्पन्न हुई नीलामी में शनिवार को हुई वीमेन प्रीमियर लीग में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर सदरलैंड को दो करोड़ रुपये मिले. हालांकि ऑक्शन के बाद पूरी तरह से चर्चा कर्नाटक की 20 साल की वृंदा दिनेश (Vrinda Dinesh) और खासकर 20 साल की काशवी गौतम (Kashvee Gautam) की हो रहीं. काशवी एक अनकैप्ड भारतीय प्लेयर हैं.

काश्वी गौतम (Kashvee Gautam) को अभी भारत के लिए पहला मैच खेलना बाकी है. हालांकि उन्होंने आईपीएल ऑक्शन में मिली रकम के मामले में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी पीछे छोड़ दिया. ऑक्शन में अन्कैपड काशवी गौतम को गुजरात जायंट्स (Gujrat Giants) ने दो करोड़ रुपये में खरीदा. इस के साथ ही इतनी रकम के साथ काश्वी गौतम वीमेन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा रकम पाने वाली अनकैप्ड खिलाड़ी बन गईं.

पिछले साल पहली बार वीमेन प्रीमियर लीग की नीलामी हुई थी, तो पिछले कई सालों से भारत की कप्तानी कर रहीं हरमनप्रीत कौर को सिर्फ 1.80 करोड़ ही मिले थे. हालांकि एक साल बाद ही 20 साल की काशवी गौतम (Kashvee Gautam) को दो करोड़ रुपये मिलना बताता है कि वीमेन क्रिकेट का ग्रामर कितनी तेजी से बदल रहा है. आने वाले समय में वीमेन क्रिकेट का भविष्य काफी उज्जवल नजर आ रहा है.

घरेलू क्रिकेट में चंडीगढ़ के लिए खेलने वाली काशवी (Kashvee Gautam) के लिए यह साल 2020 क समय था, जब उन्होंने (Kashvee Gautam) अंडर-19 मैच में पचास ओवरों के मैच में पारी में सभी दस विकेट चटकाए. तब उन्होंने (Kashvee Gautam) 4.5 ओवरों में एक मेडन रखते हुए 12 रन देकर 10 विकेट लिए थे. और तब से उन्होंने सफर अब इस मुकाम तक आ पहुंचा है, जहां उन्होंने (Kashvee Gautam) 20 साल की उम्र में ही दो करोड़ रुपये कमा लिए. काश्वी गौतम(Kashvee Gautam) के पिता ने बताया घर के बाहर गली में बच्चे क्रिकेट खेलते थे, उन्हीं के साथ काशवी भी खेलती थी. उन्हीं के साथ खेलते धीरे -धीरे काशवी की खेल में रूचि बनी और वह उन्हीं लड़कों की टीम में उनके साथ खेलने लगी.

जानिए कौन हैं शबनम इस्माइल? जो मिनटों में बनीं करोड़पति, सबसे तेज गेंद फेंकने का है रिकॉर्ड

0

साउथ अफ्रीका की स्टार तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल को महिला प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़ा है. शबनम को अपने साथ जोड़ने के लिए गुजरात जॉयंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली लेकिन आखिरकार मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी. शबनम डब्ल्यूपीएल के पहले एडिशन में यूपी वॉरियर्स का हिस्सा थीं. शबनम के नाम महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है. वह 80 मील यानी 128 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंक चुकी हैं.

35 वर्षीय शबनम इस्माइल (Shabnim Ismail) खतरनाक बाउंसर से बैटर्स के दिलों में खौफ पैदा करती हैं. वह एक बेहतरीन तेज गेंदबाज के साथ साथ शानदार फील्डर भी हैं. मुंबई (Mumbai Indians) ने उन्हें खरीदकर अपनी पैस बैट्री को मजबूत किया है. उन्हें महिला आईपीएल के ऑक्शन में मुंबई ने 1.2 करोड़ में अपने साथ जोड़ा. ऑक्शन में शुरुआत में मुंबई और रॉयल चैलेंजर्स में बिडिंग वॉर देखने को मिली. हालांकि बाद में आरसीबी पीछे हट गया और गुजरात जॉयंट्रस की एंट्री हुई लेकिन बाजी मुंबई ने मारी. शबनम का बेस प्राइस 40 लाख था. शबनम इस्माइल मेडिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुकी हैं.

‘MI फैंस, मैं मुंबई आ रही हूं’
मुंबई इंडियंस से जुड़ने के बाद शबनम इस्माइल ने कहा कि वह दुनिया के सबसे बेहतरीन टूर्नामेंट में खेलने को लेकर रोमांचित हैं. उन्होंने वीडियो के जरिए कहा कि एमआई के फैंस मैं मुंबई आ रही हूं.’

शबनम इस्माइल को पिछले सीजन यूपी की ओर से 3 मैच खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने कुल 3 विकेट लिए थे. यूपी वॉरियर्स ने ऑक्शन से पहले शबनम को रिलीज कर दिया था. शबनम ने फरवरी 2023 में टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी रफ्तार का कहर दिखाया था. उन्होंने उस मुकाबले में 128 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर महिला क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

शबनम इस्माइल का इंटरनेशनल करियर
दांए हाथ की तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल ने 113 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 123 शिकार किए हैं जिसमें 12 रन देकर 5 विकेट उनकी बेस्ट गेंदबाजी रही है. 127 वनडे में शबनम के नाम 191 विकेट दर्ज हैं. 10 रन देकर 6 विकेट वनडे में उनकी बेस्ट गेंदबाजी रही है. शबनम एक टेस्ट मैच में 3 विकेट चटका चुकी हैं. साउथ अफ्रीका की यह महिला पेसर टी20 में सबसे ज्यादा विकेट के लेने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट के नाम सर्वाधिक 130 विकेट दर्ज हैं जबकि पाकिस्तान की निदा डार दूसरे नंबर पर हैं. विंडीज की अनीशा मोहम्मद 125 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर विराजमान हैं.

अक्षर पटेल की टूक-टूक बल्लेबाजी, प्रियांक पांचाल के शतक के बदले दो शतक, बंगाल ने गुजरात को रौंदा

0

Vijay Hazare Trophy 2023: विजय हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2023-24) में शनिवार को प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेले गए। पहले मैच में केरल ने महाराष्ट्र को 153 रन से शिकस्त देकर जीत दर्ज की। वहीं दूसरे मुकाबले में बंगाल ने गुजरात के खिलाफ 8 विकेट से जीत हासिल की। इन मुकाबलों की विजेता टीम को क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की करने का मौका मिला। आइये नजर डालते हैं इन मुकाबलों के हाल पर:

बंगाल vs गुजरात (Bengal vs Gujarat, 1st Preliminary quarter final)

राजकोट (Saurashtra Cricket Association Stadium, Rajkot) में खेले गये दूसरे प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 283/9 का स्कोर बनाया। Bengal vs Gujarat, 1st Preliminary quarter final में टीम के लिए ओपनर प्रियांक पांचाल ने बेहतरीन शतक जड़ा और 114 गेंदों में 9 चौके और सिक्स जड़ते हुए 101 रनों की शतकीय पारी खेली।

उमंग कुमार ने 65 और सौरव चौहान ने भी 2 छक्के जड़ते हुए 53 रनों का योगदान दिया। टीम इंडिया के हरफनमौला बल्लेबाज अक्षर पटेल कुछ खास नहीं कर पाए और 32 गेंदों में सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए। बंगाल की तरफ से सुमन दास और प्रदीप्त प्रमाणिक ने दो-दो विकेट हासिल किये।

लक्ष्य के जवाब में बंगाल ने 46 ओवर में ही 286/2 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। बंगाल की तरफ से टीम कप्तान सुदीप कुमार घरामी ने नाबाद 117 और अनुस्तुप मजूमदार ने नाबाद 102 रन बनाये। वहीं अभिषेक पोरेल ने भी 47 रनों का योगदान दिया। आपको बता दें विजय हजारे ट्राफी टूर्नामेंट में अब 11 दिसंबर को हरियाणा बनाम बंगाल, राजस्थान बनाम केरल, विदर्भ बनाम कर्नाटक और मुंबई बनाम तमिलनाडु के बीच क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेले जायेंगे।

2 शतक-2 फिफ्टी, संजू सैमसन की टीम ने की रनों की बारिश, श्रेयस ने गेंद से मचाया धमाल, हारी जाधव की टीम

0

Vijay Hazare Trophy 2023: विजय हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2023-24) में शनिवार को प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेले गए। पहले मैच में केरल ने महाराष्ट्र को 153 रन से शिकस्त देकर जीत दर्ज की। वहीं दूसरे मुकाबले में बंगाल ने गुजरात के खिलाफ 8 विकेट से जीत हासिल की। इन मुकाबलों की विजेता टीम को क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की करने का मौका मिला। आइये नजर डालते हैं इन मुकाबलों के हाल पर:

केरल vs महाराष्ट्र (Kerala vs Maharashtra, 2nd Preliminary quarter final)

राजकोट (Saurashtra Cricket Association Stadium C, Rajkot) में खेले गये मुकाबले में केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 383/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के ओपनर्स का जबरदस्त शतक रहा| केरल के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतक जड़ते हुए पहले विकेट के लिए 218 रनों की शुरुआत दिलाई। रोहन कुन्नूमल ने 95 गेंदों में 120 और कृष्णा प्रसाद ने 137 गेंदों में 144 रनों की शतकीय पारी खेली।

विष्णु विनोद ने 43 और अब्दुल बासित ने 18 गेंदों में ताबड़तोड़ 35 रनों की नाबाद पारी खेली। केरल टीम के कप्तान संजू सैमसन बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 29 रन बनाकर आउट हो गए। महाराष्ट्र की तरफ से चार गेंदबाजों प्रदीप, मनोज, घोष व अजीम काजी ने एक-एक विकेट चटकाया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए महाराष्ट्र की टीम 37.4 ओवर में सिर्फ 230 रन बनाकर सिमट गई। महाराष्ट्र की तरफ से ओम भोसले ने 71 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली| भोसले अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। कौशल ताम्बे ने भी 50 रनों का योगदान दिया। हालाँकि, अन्य बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। कप्तान केदार जाधव भी फ्लॉप रहे और उन्होंने सिर्फ 11 रन बनाये। केरल की तरफ से श्रेयस गोपाल ने सबसे अधिक चार विकेट चटकाए।

50 छक्के-चौके, रैना पर भारी पड़ी हरभजन की चाल, जीता लीजेंड्स लीग का खिताब, बिन्नी की मेहनत पर फिरा पानी

0

Legends League Cricket 2023: सूरत के लालभाई कॉन्ट्रेक्टर स्टेडियम (Lalabhai Contractor Stadium, Surat) में खेली जा रही लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2023) के फाइनल मुकाबले में मनीपाल टाइगर्स ने अर्बनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हराया. इसके साथ ही मणिपाल ने लीजेंड्स लीग 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है. सपाट पिच पर खेले गए मुकाबले (Urbanrisers Hyderabad vs Manipal Tigers, Final) में हैदराबाद ने पहले खेलते हुए आर क्लार्क के 80 और गुरकीरत सिंह के 64 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 187 रन बनाए. जवाब में मनीपाल ने रॉबिन उथप्पा के कारण अच्छी शुरूआत की. लेकिन एकाएक विकेट गिरने के बाद मध्यक्रम में असेला गुणारत्ने उठे और अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.

Urbanrisers Hyderabad vs Manipal Tigers, Final

इससे पहले फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरूआत खराब रही. टीम के ओपनर मार्टिन गुप्टिल 0 पर ही आऊट हो गए. लेकिन ड्वेन स्मिथ ने आर क्लार्क के साथ मिलकर टीम को मजबूती दी. स्मिथ 21 रन बनाकर आऊट हो गए. इसके बाद क्लार्क ने गुरकीरत सिंह के साथ मिलकर 122 रनों की शतकीय साझेदारी की. क्लार्क ने 52 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 80 रन बनाए. वहीं भारतीय बल्लेबाज गुरकीरत ने 36 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए. आखिर में ट्रेगो ने 6 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से तेजी से 17 रन बनाए.

जवाब में मनीपाल टाइगर्स ने 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आक्रामक शुरूआत की. सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने 27 गेंदों पर 40 रन, चाडविक वॉल्टन ने 17 गेंदों पर 29 रन का योगदान दिया. मध्यक्रम में असेला गुणारत्ने ने 29 गेंदों पर 5 छक्कों की मदद से 51 तो थिसारा परेरा ने 13 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाकर अपनी टीम को जीत सुनिश्चित की. इसके बाद कोलिन डी ग्रैंडहोम ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.

मनीपाल टाइगर्स का लीजेंड्स लीग में सफर

मनीपाल टाइगर्स बनाम गुजरात जायंट्स : 10 रन से जीते
मनीपाल टाइगर्स बनाम भीलवाड़ा किंग्स : 89 रन से जीते
मनीपाल टाइगर्स बनाम सार्दर्न सुपर स्टार्स : 5 विकेट से हारे
मनीपाल टाइगर्स बनाम इंडिया कैपिटल्स : 4 विकेट से हारे
मनीपाल टाइगर्स बनाम अर्बन राइजर्स हैदराबाद : मैच रद्द
मनीपाल टाइगर्स बनाम अर्बन राइजर्स हैदराबाद : 75 रन से हारे
मनीपाल टाइगर्स बनाम इंडिया कैपिटल्स : 6 विकेट से जीते
मनीपाल टाइगर्स बनाम अर्बन राइजर्स हैदराबाद : 5 विकेट से जीते

हरभजन की टीम ने जीता लीजेंड्स लीग का ख़िताब, फाइनल में रैना की टीम को रौंदा, उथप्पा-गुणारत्ने का धमाल

0

Legends League Cricket 2023: सूरत के लालभाई कॉन्ट्रेक्टर स्टेडियम (Lalabhai Contractor Stadium, Surat) में खेली जा रही लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2023) के फाइनल मुकाबले में मनीपाल टाइगर्स ने अर्बनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हराया. इसके साथ ही मणिपाल ने लीजेंड्स लीग 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है. सपाट पिच पर खेले गए मुकाबले (Urbanrisers Hyderabad vs Manipal Tigers, Final) में हैदराबाद ने पहले खेलते हुए आर क्लार्क के 80 और गुरकीरत सिंह के 64 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 187 रन बनाए. जवाब में मनीपाल ने रॉबिन उथप्पा के कारण अच्छी शुरूआत की. लेकिन एकाएक विकेट गिरने के बाद मध्यक्रम में असेला गुणारत्ने उठे और अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.

Urbanrisers Hyderabad vs Manipal Tigers, Final

इससे पहले फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरूआत खराब रही. टीम के ओपनर मार्टिन गुप्टिल 0 पर ही आऊट हो गए. लेकिन ड्वेन स्मिथ ने आर क्लार्क के साथ मिलकर टीम को मजबूती दी. स्मिथ 21 रन बनाकर आऊट हो गए. इसके बाद क्लार्क ने गुरकीरत सिंह के साथ मिलकर 122 रनों की शतकीय साझेदारी की. क्लार्क ने 52 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 80 रन बनाए. वहीं भारतीय बल्लेबाज गुरकीरत ने 36 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए. आखिर में ट्रेगो ने 6 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से तेजी से 17 रन बनाए.

जवाब में मनीपाल टाइगर्स ने 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आक्रामक शुरूआत की. सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने 27 गेंदों पर 40 रन, चाडविक वॉल्टन ने 17 गेंदों पर 29 रन का योगदान दिया. मध्यक्रम में असेला गुणारत्ने ने 29 गेंदों पर 5 छक्कों की मदद से 51 तो थिसारा परेरा ने 13 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाकर अपनी टीम को जीत सुनिश्चित की. इसके बाद कोलिन डी ग्रैंडहोम ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.

मनीपाल टाइगर्स का लीजेंड्स लीग में सफर

मनीपाल टाइगर्स बनाम गुजरात जायंट्स : 10 रन से जीते
मनीपाल टाइगर्स बनाम भीलवाड़ा किंग्स : 89 रन से जीते
मनीपाल टाइगर्स बनाम सार्दर्न सुपर स्टार्स : 5 विकेट से हारे
मनीपाल टाइगर्स बनाम इंडिया कैपिटल्स : 4 विकेट से हारे
मनीपाल टाइगर्स बनाम अर्बन राइजर्स हैदराबाद : मैच रद्द
मनीपाल टाइगर्स बनाम अर्बन राइजर्स हैदराबाद : 75 रन से हारे
मनीपाल टाइगर्स बनाम इंडिया कैपिटल्स : 6 विकेट से जीते
मनीपाल टाइगर्स बनाम अर्बन राइजर्स हैदराबाद : 5 विकेट से जीते

India Vs South Africa: 1st T20 Tomorrow, See probable Plying XI, Head to Head etc

0
In the first match of the T20 International series, Suryakumar Yadav-led India will take on South Africa at Kingsmead Durban on Sunday (December 10). With Shubman Gill back in India’s T20 squad, the newly-appointed IPL captain is likely to be one of the openers along with Ruturaj Gaikwad. It will be a toss-up between Ishan Kishan and Shreyas Iyer for the number three spot in India Playing 11 vs South Africa tomorrow, while Mohammed Siraj is expected to lead the Indian pacer attack.
Meanwhile, South Africa was rocked by injury concerns just before the series as Lungi Nigidi was ruled out of the T20 series.
1st T20: India vs South Africa Playing 11
India Playing 11 probable: Shubman Gill, Ruturaj Gaikwad, Ishan Kishan, Shreyas Iyer, Suryakumar Yadav, Rinku Singh, Ravindra Jadeja, Deepak Chahar, Ravi Bishnoi, Arshdeep Singh/Mukesh Kumar, Mohammed Siraj.
South Africa Playing 11 probable: Reeza Hendricks, Tristan Stubbs, Aiden Markram, David Miller, Heinrich Klaasen, Donovan Ferreira, Marco Jansen, Geral Coetzee, Keshav Maharaj, Lizaad Williams, Nandre Burger.
India vs South Africa head-to-head in T20s
India and South Africa have played against each other in 24 matches in T20 Internationals. Out of these 24 games, India have won 13 while South Africa have emerged victorious in 10 matches. 1 match ended without a result.
Total matches played: 24
India won: 13
South Africa won: 10
No result: 1
Squads of both the teams:
India T20 squad for South Africa series: Yashasvi Jaiswal, Shubman Gill, Ruturaj Gaikwad, Tilak Varma, Suryakumar Yadav (C), Rinku Singh, Shreyas Iyer, Ishan Kishan (wk), Jitesh Sharma (wk), Ravindra Jadeja (VC), Washington Sundar, Ravi Bishnoi, Kuldeep Yadav, Arshdeep Singh, Mohd. Siraj, Mukesh Kumar, Deepak Chahar.
South Africa T20 squad for India series: Aiden Markram (c), Ottniel Baartman, Matthew Breetzke, Nandre Burger, Gerald Coetzee (1st and 2ndT20Is), Donovan Ferreira, Reeza Hendricks, Marco Jansen (1st and 2nd T20Is), Heinrich Klaasen, Keshav Maharaj, David Miller, Lungi Ngidi (1st and 2nd T20Is), Andile Phehlukwayo, Tabraiz Shamsi, Tristan Stubbs, and Lizaad Williams

Meet Mallika Sagar: All You Need To Know About The WPL 2024 Auctioneer

0

The much-anticipated Women’s Premier League (WPL) 2024 auction is all set to commence on 3 pm (IST) on Saturday, December 9 in Mumbai. While this will be the first time WPL will get to experience the dynamics of a mini-auction with the inaugural edition of the tournament held last year, apart from the attention on the players who are likely to break records, there is a lot of talk about Mallika Sagar who will be the auctioneer for the WPL 2024.

It is pertinent to note that Mallika happens to be an art collector based in Mumbai. She is not new to auctions and has worked as an auctioneer for the past two decades. In 2001, she had achieved the unique distinction of being the first-ever woman auctioneer of Indian Origin at Chirstie’s. Even among league-based auctions, this won’t be the first time that Mallika will be in charge of the bidding war as she has not only been a part of the Pro Kababbdi League auction in 2021, she even conducted the WPL auction last year.

Meanwhile, even though there are reports which claim Mallika could even replace Hugh Edmeades as the auctioneer for the 2024 edition of the Indian Premier League (IPL), there is no confirmation on that regard as yet. The auction for IPL 2024 is slated to be held in Dubai on December 19.

WPL 2024 Auction: 165 Players Up For Auction In Mumbai

The WPL 2024 Auction will witness 165 players go under the hammer for a total of 30 spots across five teams. A further breakup of these 165 players is that 104 of them will be Indians and 61 overseas. 15 cricketers in this auction list happen to be from associate nations. The five participating teams in this auction are: Gujarat Giants, Mumbai Indians, Delhi Capitals, UP Warriorz and Royal Challengers Bangalore with Mumbai being the defending champions.