Home Blog Page 20

66666.. दीपक हूडा ने ठोका हाहाकारी शतक, सिर्फ 24 गेंद पर कूटे 106 रन, अभिनव मनोहर की मेहनत बेकार

0

Vijay Hazare Trophy 2023: 14 दिसंबर को राजकोट (Saurashtra Cricket Association Stadium C, Rajkot) में खेले गए विजय हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2023) के मौजूदा संस्करण के दूसरे सेमीफाइनल में कर्नाटक के खिलाफ राजस्थान ने 6 विकेट से जीत हासिल की. जीत के साथ ही राजस्थान ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक की टीम ने 50 ओवर में 282/8 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में राजस्थान ने 43.4 ओवर में 283/4 का स्कोर बनाया. सेमीफाइनल मुकाबले में राजस्थान के कप्तान दीपक हूडा (128 गेंद 180) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Rajasthan vs Karnataka, 2nd semi final

सेमीफाइनल में कर्नाटक के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले खेलते हुए कर्नाटक की शुरुआत खराब रही और छठे ओवर में ही कप्तान मयंक अग्रवाल का विकेट गिर गया. कप्तान मयंक 6 रन बनाकर 23 के स्कोर पर आउट हो गये. इसे बाद आर समर्थ भी 8 रन बनाकर 27 के स्कोर पर चलते बने. निकिन जोस और कृष्णन श्रीजीत की जोड़ी ने शानदार साझेदारी कर टीम के स्कोर को 70 के पार पहुँचाया. हालांकि निकिन 21 रन बनाकर 73 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद श्रीजीत 45 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हो गए.

विकेटों के पतझड़ के मध्य अनुभवी मनीष पांडे (28) के साथ मिलकर अभिनव मनोहर ने स्कोर को 170 के पार पहुंचाया. इसके बाद मनोहर ने भंडागे (39 गेंद 63) के साथ मिलकर स्कोर 271 तक ले गए. पारी की आखिरी गेंद पर आउट होने से पहले मनोहर ने 80 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 91 रन बनाये. इस तरह कर्नाटक की टीम ने 280 पार का स्कोर खड़ा किया. राजस्थान की तरफ से अनिकेत चौधरी और अजय सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही. राजस्थान की टीम ने सिर्फ 1 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए. 23 के स्कोर पर महिपाल लोमरोर भी 14 रन बनाकर आउट हो गये. इसके बाद दीपक हूडा ने करन लाम्बा के साथ मोर्चा संभाला. दीपक हूडा ने 85 गेंदों में शतक और लाम्बा ने 77 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 250 रनों से ज्यादा की साझेदारी निभाई. दोनों ने मिलकर टीम को जीत की स्थिति में पहुंचा दिया. 44वें ओवर में 278 के स्कोर पर आउट होने से पहले हूडा ने 128 गेंदों में 19 चौके और पांच छक्के की मदद से 180 रनों की पारी खेली. वहीं लाम्बा 112 गेंदों में 73 रन बनाकर नाबाद रहे.

टीम इंडिया के साथ सरेआम बेईमानी? अंपायर ने नहीं दिया DRS, फिर भी बुरी तरह हारी साउथ अफ्रीका

0

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग में टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 201 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में मेजबान टीम की बुरी हालत देखने को मिली. 8 ओवर के बाद अफ्रीका का स्कोर 51 पर 4 विकेट था. जब कप्तान सूर्या बुरी तरह चोटिल होकर पवेलियन लौट गए. उनकी जगह उपकप्तान रवींद्र जडेजा ने कप्तानी करी. फिर 9वें ओवर में जब जडेजा खुद गेंदबाजी कर रहे थे तब अंपायर ने मांगने पर भी उन्हें डीआरएस नहीं दिया. जबकि सामने वाले बल्लेबाज डेविड मिलर साफ आउट लग रहे थे.

क्यों नहीं मिला DRS?

अगर क्रिकेट की दुनिया में देखें तो यह पहला ऐसा मौका नहीं है. अक्सर टेक्निकल इश्यू के कारण डीआरएस नहीं मौजूद रहता है. इसी कारण तीसरे टी20 में जब पारी का 9वां ओवर चल रहा था यह देखने को मिला. गेंदबाजी कर रहे थे कप्तान रवींद्र जडेजा और चौथी गेंद पर डेविड मिलर बीट हुए. गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर जीतेश शर्मा के हाथों में गई. भारतीय टीम श्योर थी कि बाहरी किनारा लगा है. लेकिन फील्ड अंपायर ने उसे आउट नहीं दिया.

इसके बाद टेक्निकल फॉल्ट के कारण डीआरएस मौजूद नहीं था. इसी कारण जब कप्तान जडेजा ने अंपायर से पूछा तो उन्हें डीआरएस के लिए मना कर दिया. वैसे ऐसे केस में अक्सर अंपायर पहले से ही कप्तान को बता देता है. लेकिन शायद यहां फील्ड अंपायर ने जडेजा को इस बात की जानकारी नहीं दी थी. इसी कारण रवींद्र जडेजा नाराज दिखे. वहीं हेड कोच राहुल द्रविड़ भी बाउंड्री पर फोर्थ अंपायर के साथ इस पर चर्चा करते दिखे. यही कारण था कि इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी नया डिबेट शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर लोगों ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका को घेरा. साथ ही इस पर बेईमानी जैसे सुर भी उठने लगे.

पहले भी अफ्रीका में हो चुका है विवाद

अफ्रीका में इससे पहले पिछली सीरीज (2021–22) में भी डीआरएस पर काफी बवाल हुआ था. उस वक्त विराट कोहली, केएल राहुल और रविचंद्रन अश्विन टेस्ट सीरीज के दौरान काफी नाराज दिखे थे. उस समय विराट कोहली जो कप्तान थे स्टंप माइक में वहां के ब्रॉडकास्टर सुपर स्पोर्ट पर कमेंट करते दिखे थे. वहीं अश्विन और राहुल की भी रिकॉर्डिंग खासा वायरल हुई थीं.

सूर्या SKY ने रचा इतिहास, तोड़ा रोहित-कोहली व युवराज का रिकॉर्ड, शतक ठोक बने दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज

0

India tour of South Africa, 2023-24: भारत ने दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) को जोहान्सबर्ग (New Wanderers Stadium, Johannesburg) में खेले गये तीसरे टी20 (South Africa vs India, 3rd T20I) में 106 रनों से बुरी तरह हराया| इसके साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर किया। मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 201/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया|

जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 13.5 ओवर में सिर्फ 95 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने सिर्फ 17 रन देकर 5 विकेट लिए। भारत की तरफ से कप्तान सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने 56 गेंदों में 100 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को इस मैच में शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और तीन मैचों की सीरीज के 2 मैचों में 156 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

South Africa vs India, 3rd T20I

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने इस मैच में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, सूर्या (Surya Kumar Yadav) विराट कोहली (Virat Kohli) को पछाड़ते हुए भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा सूर्या (Surya Kumar Yadav) टी 20 में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले गैर ओपनर बल्लेबाज भी बन गये हैं|

किसी एक टीम के विरुद्ध सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट|
81.33 – Virat Kohli v PAK
68.60 – 𝗦𝘂𝗿𝘆𝗮𝗸𝘂𝗺𝗮𝗿 v SA*
67.80 – Virat Kohli v SL
58.83 – KL Rahul v WI
57.00 – Virat Kohli v WI
52.93 – Virat Kohli v AUS

Highest Score by Indian Captain in Overseas

Test – Virat Kohli (200)
ODI – Kapil Dev (175*)
T20I – 𝗦𝘂𝗿𝘆𝗮𝗸𝘂𝗺𝗮𝗿 (100)

 

सूर्यकुमार-कुलदीप का धमाल, भारत ने जीता तीसरा टी 20, टूटा रोहित-कोहली का रिकॉर्ड, ये बना मैन ऑफ द सीरीज

0

India tour of South Africa, 2023-24: भारत ने दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) को जोहान्सबर्ग (New Wanderers Stadium, Johannesburg) में खेले गये तीसरे टी20 (South Africa vs India, 3rd T20I) में 106 रनों से बुरी तरह हराया| इसके साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर किया। मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 201/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया|

जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 13.5 ओवर में सिर्फ 95 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने सिर्फ 17 रन देकर 5 विकेट लिए। भारत की तरफ से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 56 गेंदों में 100 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। सूर्यकुमार यादव को इस मैच में शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और तीन मैचों की सीरीज के 2 मैचों में 156 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

South Africa vs India, 3rd T20I

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत तेज़ हुई और पहले 2 ओवर में ही 29 रन बन गये| हालांकि तीसरे ओवर में अफ्रीका के नंबर 1 स्पिनर केशव महाराज ने लगातार दो गेंदों पर शुभमन गिल (6 गेंद 12) और तिलक वर्मा (0) को आउट करके टीम को बड़ी सफलता दिलाई।

इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने यशस्वी जायसवाल के साथ तीसरे विकेट के लिए 112 रनों की शतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया को संकट से उभारा। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 34 गेंदों में अपना तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाया| फिफ्टी जड़ने के बाद 14वें ओवर में 141 के स्कोर पर जायसवाल 41 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हुए।

सूर्यकुमार यादव ने 32 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था और उसके बाद सिर्फ 55 गेंदों में अपना चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया। सूर्या ने फिनिशर रिंकू सिंह (10 गेंद 14) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी निभाई। आखिरी ओवर में सूर्या ने 56 गेंदों में 100 रन बनाकर आउट हो गये। आखिरी ओवर में मोहम्मद सिराज ने आखिरी गेंद पर 2 रन लेकर टीम को 200 के पार पहुंचाया।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज और लिज़ाड विलियम्स ने 2-2 विकेट जबकि नांद्रे बर्गर एवं तबरेज़ शम्सी ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही| दूसरे ओवर में 4 के ही स्कोर पर अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्ज़के (4) आउट हो गये। इसके बाद चौथे ओवर में 23 के स्कोर पर रीज़ा हेंड्रिक्स (13 गेंद 8) एक धीमी पारी खेलकर रन आउट हो गये। छठे ओवर में 42 के स्कोर पर हेनरिक क्लासेन (5) पवेलियन लौटे|

इसके बाद सातवें ओवर में 42 के ही स्कोर पर एडेन मार्करम (14 गेंद 25) के आउट होने से दक्षिण अफ्रीका की जीत की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई। इसके बाद डेविड मिलर ने डोनोवान फरेरा (12) के साथ मिलकर 33 रनों की साझेदारी निभाई। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरी बार पारी में 5 विकेट लिए और उनके अलावा रविंद्र जडेजा ने 2 एवं मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह ने एक-एक विकेट हासिल किया।

वार्नर ने खेली 164 रन की धमाकेदार पारी, बेबस हुए पाक गेंदबाज़, लारा का रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास

0

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज का आतिशी अंदाज में आगाज किया. इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पर्थ में खेले जा रहे पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ शतक फोड़ दिया. डेविड वॉर्नर ने 211 गेंद में 164 रन का स्कोर बनाया. उनकी पारी में 16 चौके व चार छक्कों शामिल रहे. यह वॉर्नर का टेस्ट में 26वां शतक रहा. इस पारी के जरिए उन्होंने न केवल आलोचकों को करारा जवाब दिया जो उन्हें खिलाने के विरोध में थे बल्कि पाकिस्तानी बॉलर्स को एक बार फिर से असरहीन साबित किया. उन्होंने पाकिस्तान की अनुभवहीन गेंदबाजी का फायदा उठाते हुए एक साल में अपनी पहली टेस्ट सेंचुरी लगा दी. इससे ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन पांच विकेट पर 346 का स्कोर बनाया.

वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट के पहले दिन 41 गेंद में पचासा पूरा किया. फिर 125 गेंद में 100 रन का आंकड़ा पार किया. इसके बाद उन्होंने चिरपरिचित अंदाज में हवा में जंप लगाकर जश्न मनाया. यह उनका पाकिस्तान के खिलाफ छठा टेस्ट शतक रहा. इसमें भी खास बात यह है कि घर यानी ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने आखिरी छह पारियों में ही पाकिस्तान के खिलाफ पांचवां शतक जमा दिया. एक जिस पारी में शतक नहीं आया वहां उन्होंने अर्धशतक लगाया है. पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में वॉर्नर की आखिरी छह पारियां इस तरह है- 144, 113, 55, 154, नाबाद 335 और 164.

वॉर्नर का ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में 144 से ऊपर का औसत है. इस टीम के खिलाफ घर पर केवल एक टेस्ट में वह 50 के स्कोर तक नहीं पहुंचे. ऐसा 2016 में ब्रिस्बेन टेस्ट में हुआ था तब उनका सर्वोच्च स्कोर 32 रन का था. पाकिस्तान के खिलाफ वॉर्नर ने 11 टेस्ट में ओवरऑल 88.56 की औसत से 1417 रन बनाए हैं. छह शतक और चार अर्धशतक उन्होंने लगाए हैं. वॉर्नर का करियर टेस्ट औसत 45.05 का है.

वॉर्नर ने 164 रन की पारी के जरिए टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर जगह बना ली. इस टेस्ट से पहले वह मैथ्यू हेडन (8625) और माइकल क्लार्क (8643) को पीछे छोड़ा. वॉर्नर के नाम 8651 रन हैं.

पाकिस्तान के विरुद्ध सर्वाधिक शतक (तीनों फॉर्मेट में)

12 – कुमार संगकारा (108 पारियां)
11 – अरविंद डी सिल्वा (111 पारियां)
10 – डेविड वार्नर (47 पारियां)
9 – ब्रायन लारा (70 पारियां)

सरफराज खान की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, वायुसेना के जांबाज की घातक गेंदबाजी, भारत ने अफ्रीका पर कसा शिकंजा

0

India A tour of South Africa, 2023-24: पोटचेफस्ट्रूम (Senwes Park, Potchefstroom) में खेले जा रहे पहले अनाधिकारिक टेस्ट (South Africa A vs India A, 1st unofficial Test) में तीसरे दिन के स्टंप्स तक भारत ए ने अपनी पहली पारी में 77.2 ओवर में 377/6 का स्कोर खड़ा कर दिया है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ए की पहली पारी पहले खेलते हुए 319 के स्कोर पर सिमट गई। भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर पहली पारी के आधार पर अब 58 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

South Africa A vs India A, 1st unofficial Test

अनाधिकारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन के स्कोर 298/5 से आगे खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका को 95वें ओवर में 309 के स्कोर पर छठा झटका लगा| अफ़्रीकी बल्लेबाज जीन डू प्लेसी 213 गेंदों में 106 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट हुए। यहाँ से दक्षिण अफ्रीका के निचले क्रम को आउट होने में ज्यादा देर नहीं लगी| अफ्रीका की पूरी टीम 98.1 ओवर में ऑलआउट हो गई। एवन जोंस 20 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने हैट्रिक समेत सबसे अधिक पांच विकेट हासिल किये। वहीं सौरभ कुमार को तीन, वी कविराप्पा और शार्दुल ठाकुर को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरते हुए अपनी पहली पारी खेलते हुए भारत ए की शुरुआत खराब रही और 21 के स्कोर पर टीम इंडिया को पहला झटका लगा। टीम के ओपनर साई सुदर्शन 18 गेंदों में तीन चौके की मदद से 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। यहाँ से देवदत्त पडीक्कल और प्रदोष रंजन पॉल ने स्कोर को 71 तक पहुँचाया| इसके बाद अच्छी लय में नजर आ रहे देवदत्त पडीक्कल 37 गेंदों में 30 रन बनाकर 12वें ओवर में पवेलियन लौट गए। प्रदोष को सरफ़राज़ खान का साथ मिला और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई| दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुँचाया। सरफ़राज़ खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा और 85 गेंदों में 68 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान श्रीकर भरत सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने, वहीं ध्रुव जुरेल अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

भारत को ऐसी स्थिति में प्रदोष रंजन पॉल और शार्दुल ठाकुर ने उभारा और स्कोर को 370 के पार ले गए। प्रदोष ने बेहतरीन शतक जड़ा और 209 गेंदों में 163 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। वहीं तीसरे दिन शार्दुल ठाकुर 70 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ईथन बॉश और एवन जोंस ने दो-दो विकेट चटकाए।

प्रसिद्ध कृष्णा की हैट्रिक से दहला अफ्रीका, शार्दुल ठाकुर शतक के करीब, युवा बल्लेबाज ने निकाली SA की हेंकड़ी

0

India A tour of South Africa, 2023-24: पोटचेफस्ट्रूम (Senwes Park, Potchefstroom) में खेले जा रहे पहले अनाधिकारिक टेस्ट (South Africa A vs India A, 1st unofficial Test) में तीसरे दिन के स्टंप्स तक भारत ए ने अपनी पहली पारी में 77.2 ओवर में 377/6 का स्कोर खड़ा कर दिया है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ए की पहली पारी पहले खेलते हुए 319 के स्कोर पर सिमट गई। भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर पहली पारी के आधार पर अब 58 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

South Africa A vs India A, 1st unofficial Test

अनाधिकारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन के स्कोर 298/5 से आगे खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका को 95वें ओवर में 309 के स्कोर पर छठा झटका लगा| अफ़्रीकी बल्लेबाज जीन डू प्लेसी 213 गेंदों में 106 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट हुए। यहाँ से दक्षिण अफ्रीका के निचले क्रम को आउट होने में ज्यादा देर नहीं लगी| अफ्रीका की पूरी टीम 98.1 ओवर में ऑलआउट हो गई। एवन जोंस 20 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने हैट्रिक समेत सबसे अधिक पांच विकेट हासिल किये। वहीं सौरभ कुमार को तीन, वी कविराप्पा और शार्दुल ठाकुर को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरते हुए अपनी पहली पारी खेलते हुए भारत ए की शुरुआत खराब रही और 21 के स्कोर पर टीम इंडिया को पहला झटका लगा। टीम के ओपनर साई सुदर्शन 18 गेंदों में तीन चौके की मदद से 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। यहाँ से देवदत्त पडीक्कल और प्रदोष रंजन पॉल ने स्कोर को 71 तक पहुँचाया| इसके बाद अच्छी लय में नजर आ रहे देवदत्त पडीक्कल 37 गेंदों में 30 रन बनाकर 12वें ओवर में पवेलियन लौट गए। प्रदोष को सरफ़राज़ खान का साथ मिला और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई| दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुँचाया। सरफ़राज़ खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा और 85 गेंदों में 68 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान श्रीकर भरत सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने, वहीं ध्रुव जुरेल अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

भारत को ऐसी स्थिति में प्रदोष रंजन पॉल और शार्दुल ठाकुर ने उभारा और स्कोर को 370 के पार ले गए। प्रदोष ने बेहतरीन शतक जड़ा और 209 गेंदों में 163 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। वहीं तीसरे दिन शार्दुल ठाकुर 70 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ईथन बॉश और एवन जोंस ने दो-दो विकेट चटकाए।

SKY ने रचा इतिहास, धोनी का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, कोहली की बराबरी की, बने नम्बर 1 कप्तान

0

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव जबर्दस्त लय में नजर आए. मैच के दौरान कभी लगा ही नहीं कि वह भारत नहीं बल्कि अफ्रीकी जमीं पर शिरकत कर रहे हैं. उन्होंने ब्लू टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 155.56 की स्ट्राइक रेट से 56 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके एवं तीन बेहतरीन छक्के निकले.

सूर्यकुमार यादव ने मैच के दौरान एक खास उपलब्धि भी प्राप्त की. वह टी20 फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी जमीं पर बतौर कप्तान सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले यह खास उपलब्धि देश के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के नाम दर्ज था. 16 साल पहले यानी साल 2007 में माही ने बतौर कप्तान ब्लू टीम के लिए अफ्रीकी जमीं पर 45 रन की पारी खेली थी.

हालांकि, सूर्यकुमार यादव ने अब महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने बीते कल बतौर कप्तान 56 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली. यह उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 17वां अर्धशतक भी रहा.

सूर्यकुमार यादव के टी20 में 2000 रन हुए पूरे:

पोर्ट एलिजाबेथ में खेली गई उम्दा पारी के साथ ही सूर्यकुमार यादव ने टी20 फॉर्मेट में अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं. उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने में 56 पारियों का समय लगा है.

सूर्यकुमार यादव से पहले विराट कोहली ने भी इस खास उपलब्धि को 56 पारियों में प्राप्त की थी. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने यह कारनामा 52-52 पारियों में हासिल किया था.

WWW..6644.. आंद्रे रसेल का तांड़व, 207 के स्ट्राइक रेट से खेली विनिंग पारी, 3 विकेट भी लिए

0

वेस्टइंडीज ने आंद्रे रसेल के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की है. ब्रिजटाउन में खेले गए तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया. इस तरह कैरेबियन टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. रसेल ने दो साल से अधिक समय के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए 3 विकेट लेने के साथ ही 14 गेंदों पर नाबाद 29 रन की पारी खेली. वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

टॉस जीत कर वेस्टइंडीज ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने सभी विकेट खोकर 171 रन बनाए. वहीं 172 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने 11 बॉल शेष रहते हुए 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज के लिए आंद्रे रसेल और अल्जारी जोसेफ ने 3-3 विकेट लिए.

इंग्लैंड को ओपनर फिल साल्ट और कैप्टन जोस बटलर ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी हुई. साल्ट ने 20 गेंदों पर 40 रन और जोस बटलर ने 39 रन बनाए. इन दोनों के अलावा लियम लिविंगस्टन ने 19 गेंदों पर 27 रन बनाए.

वेस्टइंडीज की ओर से आंद्रे रसेल और अल्जारी जोसेफ ने 3-3 विकेट लिए. आंद्रे रसेल ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 और जोसेफ ने 3.3 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट लिए. इन दोनों के अलावा रोमारियो शेफर्ड ने 2 विकेट लिए. वहीं अकील हुसैन और जेसन होल्डर ने 1-1 विकेट लिए.

वेस्टइंडीज ने पावर प्ले में 1 विकेट खोकर 59 रन बनाए. वेस्टइंडीज को पहला झटका 32 रन पर लगा. ओपनर ब्रैंडन किंग 12 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद काइल मायर्स और साइ होप ने वेस्टइंडीज की पारी को संभाला. मायर्स ने 21 गेंदों पर 35 रन और होप ने 30 गेंदों पर 36 रन बनाए. इन दोनों के अलावा रोवमेन पावेल ने 15 गेंदों पर नाबाद 31 रन की पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से रेहान अहमद ने 3 विकेट लिए.

मैदान पर आई रिंकू सिंह की आंधी, लगाया ऐसा छक्का चकनाचूर कर दिया मीडिया बॉक्स का शीशा, VIDEO

0

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मैच में एक बार फिर से रिंकू सिंह नाम की आंधी देखने को मिली है. दूसरे मैच में रिंकू ने ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी बल्लेबाजी को देखकर बिल्कुल नहीं लगा की वे पहली बार साउथ अफ्रीका की धरती पर खेल रहे हैं.

इस मैच में रिंकू सिंह ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक भी जमाया है. अपनी पारी के दौरान रिंकू ने 9 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए. रिंकू ने एक छ्क्का तो ऐसा लगाया कि मैदान में एक शीशा ही टूट गया.

रिंकू का शीशा तोड़ छक्का

भले ही अपनी पारी के दौरान रिंकू सिंह ने दो छक्के लगाए हो, लेकिन इन दो छक्कों से उन्होंने स्टेडियम में बैठे फैंस का दिल जीत लिया. इनमे से एक छक्का उन्होंने ऐसा जड़ा जिससे स्टेडियम में मीडिया बॉक्स का शीशा ही टूट गया. जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.

 

तस्वीर को देखकर फैंस बोले रिंकू सिंह ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट का नुकसान कर दिया. वहीं एक यूजर ने लिखा शांत हो जाओ यह केवल एक गिलास है, रिंकू सिंह के खून में रिकॉर्ड तोड़ना है.

बारिश के चलते मैच रुके होने तक भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 180 रन बना लिए हैं. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन रिंकू सिंह ने बनाए है. रिंकू के बल्ले से 39 गेंदों पर 69 रन निकले हैं. इसके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली.

 

अपनी इस पारी के दौरान सूर्यकुमार ने 5 चौके और 3 शानदार छक्के लगाए. भारतीय टीम के विकेट जल्दी गिरते गए लेकिन साउथ अफ्रीकी गेंदबाज रनों पर अंकुश लगाने में नाकाम रहें. साउथ अफ्रीका की तरफ से गेंदबाजी करते हुए गेराल्ड कोएत्ज़ी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए.