Vijay Hazare Trophy 2023: 14 दिसंबर को राजकोट (Saurashtra Cricket Association Stadium C, Rajkot) में खेले गए विजय हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2023) के मौजूदा संस्करण के दूसरे सेमीफाइनल में कर्नाटक के खिलाफ राजस्थान ने 6 विकेट से जीत हासिल की. जीत के साथ ही राजस्थान ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक की टीम ने 50 ओवर में 282/8 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में राजस्थान ने 43.4 ओवर में 283/4 का स्कोर बनाया. सेमीफाइनल मुकाबले में राजस्थान के कप्तान दीपक हूडा (128 गेंद 180) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Rajasthan vs Karnataka, 2nd semi final
सेमीफाइनल में कर्नाटक के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले खेलते हुए कर्नाटक की शुरुआत खराब रही और छठे ओवर में ही कप्तान मयंक अग्रवाल का विकेट गिर गया. कप्तान मयंक 6 रन बनाकर 23 के स्कोर पर आउट हो गये. इसे बाद आर समर्थ भी 8 रन बनाकर 27 के स्कोर पर चलते बने. निकिन जोस और कृष्णन श्रीजीत की जोड़ी ने शानदार साझेदारी कर टीम के स्कोर को 70 के पार पहुँचाया. हालांकि निकिन 21 रन बनाकर 73 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद श्रीजीत 45 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हो गए.
विकेटों के पतझड़ के मध्य अनुभवी मनीष पांडे (28) के साथ मिलकर अभिनव मनोहर ने स्कोर को 170 के पार पहुंचाया. इसके बाद मनोहर ने भंडागे (39 गेंद 63) के साथ मिलकर स्कोर 271 तक ले गए. पारी की आखिरी गेंद पर आउट होने से पहले मनोहर ने 80 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 91 रन बनाये. इस तरह कर्नाटक की टीम ने 280 पार का स्कोर खड़ा किया. राजस्थान की तरफ से अनिकेत चौधरी और अजय सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही. राजस्थान की टीम ने सिर्फ 1 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए. 23 के स्कोर पर महिपाल लोमरोर भी 14 रन बनाकर आउट हो गये. इसके बाद दीपक हूडा ने करन लाम्बा के साथ मोर्चा संभाला. दीपक हूडा ने 85 गेंदों में शतक और लाम्बा ने 77 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 250 रनों से ज्यादा की साझेदारी निभाई. दोनों ने मिलकर टीम को जीत की स्थिति में पहुंचा दिया. 44वें ओवर में 278 के स्कोर पर आउट होने से पहले हूडा ने 128 गेंदों में 19 चौके और पांच छक्के की मदद से 180 रनों की पारी खेली. वहीं लाम्बा 112 गेंदों में 73 रन बनाकर नाबाद रहे.