Home Blog Page 18

काव्या मारन से भारी चूक, 10 गुना दाम में खरीदा फ्लॉप कप्तान, मुंबई-RCB से होड़ के चक्कर में हुआ नुकसान

0

IPL Auction 2024: आईपीएल 2024 (IPL Auction 2024) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी दुबई में हो रही है। इस नीलामी में सभी 10 टीमों के पास कुल 262.95 करोड़ रुपये थे| मौजूदा धनराशि से अधिकतम 77 खिलाड़ी खरीदे जा सकते थे। अब तक मिचेल स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया कप्तान कमिंस को 20.50 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा।

आईपीएल नीलामी के पहले सेट में कुल तीन खिलाड़ी बिके। विंडीज बल्लेबाज पॉवेल को राजस्थान ने और ब्रूक को दिल्ली ने खरीदा। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ट्रेविस हेड को हैदराबाद ने अपने साथ जोड़ा। पहले सेट में पॉवेल सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने। इस सेट में चार खिलाड़ियों पर बोली नहीं लगी|

आईपीएल नीलामी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ पर भी किसी टीम ने दांव नहीं लगाया। स्टीव स्मिथ का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था। दो करोड़ बेस प्राइस वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस को खरीदने में चेन्नई और मुंबई ने रुचि दिखाई। बाद में आरसीबी और हैदराबाद इस रेस में शामिल हुई।

अंत में सनराइजर्स हैदराबाद ने कमिंस ने 20.5 करोड़ रुपये में खरीदा। गौरतलब है कि कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में वर्ल्ड कप अपने नाम किया था| हालांकि वर्ल्डकप में कमिंस का खुद का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा| ऐसे में उनपर इतनी रकम लुटाना हैदराबाद के लिए नुकसान का सौदा हो सकता है|

IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने पैट कमिंस, इस टीम ने पानी की तरह बहा दिए 20.50 करोड़

0

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मिनी ऑक्शन दुबई में जारी है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उन्हें 20.50 करोड़ रुपए में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा. न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल 14 करोड़ रुपए में चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हो गए.

वहीं हर्षल पटेल इस ऑक्शन में सबसे महंगे भारतीय प्लेयर बने. उन्हें 11.75 करोड़ रुपए में पंजाब किंग्स ने खरीदा. न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र महज 1.80 करोड़ में बिक गए. वहीं श्रीलंका के वनिंदू हसरंगा भी 1.50 करोड़ में ही हैदराबाद का हिस्सा बन गए.

कमिंस के लिए भिड़ गए थे बेंगलुरु-हैदराबाद
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस में बिडिंग वॉर शुरू हुआ. 2 करोड़ की बेस प्राइस से मुंबई ने शुरुआत की, उन्होंने 5 करोड़ तक बोली लगाई. यहां से बेंगलुरु और चेन्नई में बिडिंग वॉर हुआ. दोनों ही टीमों को कप्तान की जरूरत है. चेन्नई ने 10 करोड़ तक बोली लगाई. बेंगलुरु और हैदराबाद ने 20 करोड़ तक बोली लगाई. हैदराबाद ने आखिरी में 20.50 करोड़ रुपए में उन्हें खरीदा.

मिचेल के लिए पंजाब-चेन्नई में बिडिंग वॉर
न्यूजीलैंड के बैटिंग ऑलराउंडर डेरिल मिचेल के लिए पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स में बिडिंग वॉर हुआ. 12 से 13.75 करोड़ रुपए तक दोनों टीमों ने बोली लगाई. आखिर में चेन्नई ने ही मिचेल को 14 करोड़ रुपए में खरीद लिया.

सुपर ओवर में जीता पाकिस्तान, न्यूजीलैंड को रौंद रचा इतिहास, ये बना प्लेयर ऑफ़ द मैच व सीरीज, टूटे कई रिकॉर्ड

0

Pakistan Womens tour of New Zealand, 2023: क्राइस्टचर्च (Hagley Oval, Christchurch) में खेले गए तीसरे वनडे में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड (NZ-W vs PAK-W) को सुपर ओवर में हराया. हालांकि 3 मैचों की सीरीज 2-1 से कीवी टीम के नाम रही. मैच (New Zealand Women vs Pakistan Women, 3rd ODI) में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 251/8 का स्कोर बनाया.

जवाब में पाकिस्तान ने भी पूरे 50 ओवर में 251/9 का स्कोर बनाया और मुकाबला टाई रहा. सुपर ओवर में पाकिस्तान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 11 रन बनाये और कीवी टीम को 12 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में न्यूजीलैंड ने अपने दोनों विकेट खोकर 8 रन बनाये और मुकाबला हार गई. पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ (86 गेंद 68) को प्लेयर ऑफ द मैच और न्यूजीलैंड की एमेलिया केर (164 रन और 5 विकेट) को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

New Zealand Women vs Pakistan Women, 3rd ODI

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले खेलते हुए कीवी टीम ने आठवें ओवर में इसाबेला गेज़ (9) 21 के स्कोर पर रन आउट हो गईं. दूसरी ओपनर सूजी बेट्स भी 24 रन बनाकर 43 के स्कोर पर पवेलियन लौट गईं. एमेलिया केर ने कप्तान सोफी डिवाइन के साथ मिलकर स्कोर को 99 तक पहुँचाया. डिवाइन ने 32 गेंदों में 29 रनों का योगदान दिया.

एमेलिया ने शानदार बल्लेबाजी कि और 77 रन बनाकर 38वें ओवर में 169 के स्कोर पर आउट हुईं. मैडी ग्रीन ने एक छोर संभाले रखा और 69 गेंदों में 65 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी पारी की मदद से ही न्यूजीलैंड 50 ओवर में 250 का स्कोर पार करने में सफल रही. पाकिस्तान की तरफ से गुलाम फातिमा और नशरा संधू ने सबसे अधिक दो-दो विकेट हासिल किये.

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत भी खास नहीं रही. पाक के दोनों ओपनर सस्ते में पवेलियन लौट गईं. इसके बाद बिस्माह मारूफ और आलिया रियाज़ ने मोर्चा संभालते हुए शतकीय साझेदारी की. आलिया रियाज़ 44 और बिस्माह 68 रन का योगदान देने में सफल रही. कप्तान फातिमा सना ने 36 और नतालिया परवेज ने भी 26 रनों का योगदान दिया.

22 साल के बैटर का शतक, सरफराज-शार्दुल ने उड़ाया गर्दा, प्लेसिस ने शतक व फिफ्टी जड़ ड्रा कराया मैच

0

India A tour of South Africa, 2023-24: भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच पहला अनाधिकारिक टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है. पॉचेफ्स्ट्रूम (Senwes Park, Potchefstroom) में खेले गए मुकाबले के आखिरी दिन मेजबान टीम ने दो विकेट पर 152 रन बनाए. इसके साथ पहला अनाधिकारिक टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हो गया. अफ्रीका ने पहली पारी में 319 रन बनाए थे. भारतीय टीम ने अपनी बारी में प्रदोष रंजन पॉल के शतक और सरफराज खान व शार्दुल ठाकुर के अर्धशतकों की मदद से पहली पारी में 417 रन का स्कोर बनाया. साउथ अफ्रीकी टीम के लिए दूसरी पारी में जीन डुप्लेसी और यासिन वली ने अर्धशतक लगाकर मैच ड्रा कराने में अहम भूमिका निभाई. अफ्रीका की तरफ से वली ने नाबाद 72 तो डुप्लेसी ने 50 रन बनाए. भारत की ओर से केवल तुषार देशपांडे और सौरभ कुमार ही विकेट ले सके. आपको बता दें अफ़्रीकी बल्लेबाज डुप्लेसी ने पहली पारी में शतक लगाया.

South Africa A vs India A, 1st unofficial Test

साउथ अफ्रीका ए दूसरी पारी में एक समय संकट में था. दूसरी पारी में अफ्रीका ने महज 48 रन पर कैमरन डीन शेकलटन और रुबिन हरमन के विकेट गंवा दिए. हालांकि वली और डुप्लेसी ने तीसरे विकेट के लिए 104 रन की नाबाद साझेदारी करते हुए भारत को पीछे धकेल दिया. वली की पारी में आठ चौके शामिल रहे. वहीं पहली पारी के शतकवीर डुप्लेसी ने पांच चौके लगाए. दोनों को भारतीय गेंदबाजों के सामने कोई समस्या नहीं हुई. पहली पारी में हैट्रिक समेत पांच विकेट लेने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने आठ ओवर फेंके लेकिन कोई विकेट नहीं मिला. शार्दुल ने सात ओवर किए और 15 रन खर्चे.

इससे पहले भारत की पारी 417 रन पर समाप्त हुई. टीम इंडिया ने छह विकेट पर 377 रन के स्कोर से आगे बैटिंग शुरू की. शार्दुल 70 रन बनाकर नाबाद थे. शार्दुल आखिरी दिन अपने स्कोर में केवल छह रन जोड़ सके. ठाकुर की पारी में नौ चौके व दो छक्के शामिल रहे. सौरभ कुमार ने 22 रन की पारी खेली जिससे भारत 400 के पार चला गया और उसे 98 रन की बढ़त बनाई. भारतीय पारी में तीसरे नंबर के बल्लेबाज प्रदोष ने शतक उड़ाया और 23 चौकों व एक छक्के से 163 रन की पारी खेली. सरफराज ने सात चौके व एक छक्का जड़ते हुए 68 रन बनाए..

30 करोड़ के आलीशान बंगले में रहते हैं रोहित शर्मा और रितिका सजदेह, देखें उनके मुंबई वाले महल की तस्वीरें

0

रोहित शर्मा और रितिका सजदेह का घर मुंबई के सबसे महंगे घरों में से एक है। उनका ये घर मुंबई के वर्ली स्थित आहूजा टॉवर्स में है। रोहित शर्मा ने रितिका से सगाई के बाद 2015 में ये घर 30 करोड़ रुपए में खरीदा था। आहूजा टॉवर भारत की सबसे महंगी आवासीय इमारतों में से एक है।

भारत के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह अक्सर अपनी लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा में रहते हैं। हिटमैन की पत्नी अक्सर स्टेडियम में उनके लिए चियर करती हुई भी दिखाई देती हैं। कपल की तस्वीरें और उनकी बेटी समायरा की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।

रोहित शर्मा और रितिका सजदेह का घर भी मुंबई के सबसे महंगे घरों में से एक है। उनका ये घर मुंबई के वर्ली स्थित आहूजा टॉवर्स में है। न्यूजीलैंड के आगामी दौरे के लिए भारत के कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा ने रितिका से सगाई के बाद 2015 में ये घर 30 करोड़ रुपए में खरीदा था। आहूजा टॉवर भारत की सबसे महंगी आवासीय इमारतों में से एक है।

सिंगापुर के डिजाइनर ने किया डिजाइन

रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका के इस घर को सिंगापुर के मशहूर डिजाइनर ‘पाल्मर एंड टर्नर’ ने डिजाइन किया है। उनके आलीशान आशियाने में मीटिंग के लिए ऑफिस रूम, मिनी थियेटर और स्वीमिंग पूल जैसी आकर्षक चीजे बनी हैं। 6000 स्क्वॉयर फीट में बना ये घर आहूजा टॉवर्स की 29वीं मंजिल पर स्थित है।

रोहित के इस घर में चार लग्जरी बेडरूम हैं और बालकनी में शानदार लकड़ी के फर्नीचर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा रोहित-रितिका के घर में नवीनतम उपकरणों से लैस जिम भी बना हुआ है। आप अक्सर रोहित और उनकी पत्नी द्वारा शेयर किए जाने वाले इंस्टाग्राम वीडियोज में उनके घर के अंदर की सुंदरता को देख सकते हैं।

रोहित शर्मा के इस बंगले की एक और खासियत है। उनका ये बंगला 29वें फ्लोर पर है और उनके घर के अंदर से अरब सागर का शानदार नजारा भी दिखता है। वे जिस बिल्डिंग में रहते हैं उसमें कुल 53 फ्लोर बने हुए हैं। इस टॉवर को कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं।

रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की मुलाकात युवराज सिंह के जरिए हुई थी। रितिका को युवराज की मुंह बोली राखी बहन भी कहा जाता है। 13 दिसंबर 2015 को दोनों की शादी हुई थी और उससे पहले 6 साल तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया था।

गुरु वसीम जाफर ने चली चाल, बांग्लादेश ने जीता एशिया कप, रिजवान का धमाल, ये बना मैन ऑफ द मैच व सीरीज

0

ACC U19 Asia Cup, 2023: दुबई में खेले गए अंडर-19 एशिया कप (Under-19 Asia Cup 2023) के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने यूएई को 195 रनों से हराया. इसके साथ ही बांग्लादेश की टीम ने पहली बार खिताब पर कब्ज़ा जमाया. फाइनल में पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में 282/8 का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश 24.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 87 का ही स्कोर बना सकी. बांग्लादेश के लिए शतक जड़ने वाले आशिकुर रहमान शिबली (149 गेंद 129) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Bangladesh U19 vs United Arab Emirates U19, Final

दुबई (Dubai International Cricket Stadium, Dubai) में खेले गये फाइनल में यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. आमंत्रण पर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की टीम को पांचवें ओवर में ही झटका लग गया. ओपनर जीशान आलम 15 गेंदों में 7 रन बनाकर 14 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. बांग्लादेश के दूसरे ओपनर आशिकुर रहमान शिबली ने मोहम्मद रिज़वान के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुँचाया. रिज़वान 71 गेंदों में 60 रन बनाकर 139 के स्कोर पर पवेलियन लौटे. अरिफुल इस्लाम 40 गेंदों में 50 रन बनाकर 225 के स्कोर पर चलते बने.

बांग्लादेश के कप्तान महफ़ुज़ुर रहमान रब्बी ने भी 21 रन बनाये. विकेटों के पतझड़ के बीच दूसरे छोर पर जमे आशिकुर रहमान ने बेहतरीन शतक जड़ा और 129 रन बनाकर 282 के स्कोर पर सातवें विकेट के रूप में आखिरी ओवर में आउट हुए. उनकी शतकीय पारी की मदद से ही बांग्लादेश टीम बड़े स्कोर तक पहुँचने में सफल रही. यूएई के लिए अयमान अहमद ने सबसे अधिक चार विकेट हासिल किये.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की तरफ से फ्लॉप बल्लेबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला. बांग्लादेश की गेंदबाजी के समक्ष UAE टीम की तरफ से सिर्फ दो बल्लेबाज दो अंकों के स्कोर तक पहुँचने में सफल रहे. UAE की तरफ से ध्रुव पराशर ने सबसे ज्यादा नाबाद 25 रन बनाये. वहीं अक्षत राय ने 11 रनों का योगदान दिया. इस तरह ख़राब बल्लेबाजी के कारण 25वें ओवर में ही यूएई की टीम ऑलआउट हो गई. वसीम जाफर की कोचिंग में बांग्लादेश ने खिताब जीता. फाइनल में बांग्लादेश की तरफ से मारूफ मृधा और रोहनाट डौला बोरसन ने तीन-तीन विकेट लिये. बांग्लादेश के आशिक़ुर रहमान शिबली को एशिया कप की 5 पारियों में दो शतक और दो अर्धशतक की मदद से 378 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.

पाकिस्तान की हार से टीम इंडिया को हुआ बड़ा फायदा, बनी नंबर 1 टीम, जीत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका

0

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पर्थ में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट (Australia vs Pakistan, 1st Test) में 360 रनों से करारी शिकस्त दी। सीरीज के पहले टेस्ट में जीता कोई और हारा कोई लेकिन फायदा टीम इंडिया को हो गया। पहले टेस्ट मैच में जीत के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट टेबल में भारत और पाकिस्तान दोनों से पीछे रह गई। दरअसल हम बात कर रहे हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के पॉइंट्स की जिस में अब टीम इंडिया नंबर 1 बन गई है।

क्या है WTC पॉइंट्स टेबल का हाल?

भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में 66.67 प्रतिशत विनिंग पर्सेंट के साथ टॉप स्थान पर है। वहीं टीम इंडिया का चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का भी विनिंग पर्सेंट उतना ही है। लेकिन टेबल में भारत टॉप पर और पाकिस्तान दूसरे स्थान पर काबिज है। वहीं पॉइंट्स टेबल में जीत के बावजूद कंगारू टीम पांचवें स्थान पर कायम है। मौजूदा चैंपियन कंगारू टीम 41.67 प्रतिशत के साथ पांचवें स्थान पर बनी हुई है। जबकि न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के भी बराबर 50-50 विनिंग पर्सेंट हैं। इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के पॉइंट्स टेबल में वेस्टइंडीज छठे (16.67 %) और इंग्लैंड सातवें (15 %) स्थान पर है।

ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान मैच का हाल

पाकिस्तान की टीम को पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने बुरी तरह रौंदा। इस मैच में विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में महज 89 रन पर ही पाकिस्तानी टीम ढेर हो गई। पहली पारी में भी ऑस्ट्रेलिया 487 रनों के जवाब में पाकिस्तान की टीम 271 रन बना पाई थी। इसके बाद 450 रनों का लक्ष्य चेज करते हुए पाकिस्तानी टीम सिर्फ 89 रन पर ही ऑलआउट हो गई। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया।

5 विकेट लेकर अर्शदीप ने रचा इतिहास, तोड़ा 30 साल का मिथक, कपिल देव-जहीर खान से निकले कोसों आगे

0

India tour of South Africa, 2023-24: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो गयी। दोनों टीमों के मध्य पहला मैच जोहानिसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम (New Wanderers Stadium, Johannesburg) में खेला जा रहा है। सीरीज के पहले वनडे मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 27.3 ओवर में महज 116 पर समेट दिया। टीम इंडिया की ओर से अर्शदीप सिंह ने पांच विकेट झटके। वहीं, आवेश खान को चार विकेट प्राप्त हुए। कुलदीप यादव ने नांद्र बर्गर को क्लीन बोल्ड कर अफ्रीकी पारी का अंत दिया।

South Africa vs India, 1st ODI

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को पहले ही ओवर से भारतीय तेज गेंदबाजों ने परेशान किया। अफ़्रीकी पारी के दूसरे ओवर में ही अर्शदीप सिंह ने लगातार दो गेंद पर दो विकेट झटककर अफ्रीका को बैकफूट पर धकेल दिया। इस ओवर की चौथी गेंद पर अर्शदीप ने रीजा हेंड्रिक्स को बोल्ड किया। गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेट पर जा लगी। सलामी बल्लेबाज रीजा खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद अगली ही गेंद पर अर्शदीप ने बल्लेबाजी करने उतरे रसी वान डर डुसेन को एल्बीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन की राह दिखाई।

रस्सी वान भी खाता नहीं खोल सके। हालांकि अर्शदीप हैट्रिक का मौका चूक गए। दूसरे सलामी बल्लेबाज टोनी डी जॉर्जी अच्छे टच में दिख रहे थे, लेकिन अर्शदीप ने उन्हें भी पवेलियन की राह दिखाकर रही सही कसर पूरी कर दी। तेज गेंदबाज अर्शदीप ने टोनी डी जॉर्जी को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच कराया। जार्जी ने 22 गेंद में 28 रन बना सके। इसके बाद पारी के 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर अर्शदीप ने हेनरिक क्लासेन (6) को बोल्ड कर अफ्रीका को बड़ा झटका दिया।

अर्शदीप के कहर के बाद भारतीय युवा गेंदबाज आवेश खान की घातक गेंदबाजी देखने को मिली। अफ्रीकी पारी के 11वें ओवर में अर्शदीप की राह पर चलते हुए आवेश खान हैट्रिक से चूक गए। शुरुआती दो गेंद पर अर्शदीप ने एडेन मार्करम और वियान मुल्डर को पवेलियन भेजा। आवेश ने फिर विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच कराया।

डेविड मिलर दो रन बना सके। इसके बाद आवेश खान ने केशव महाराज (4) को अपना चौथा शिकार बनाया। अर्शदीप को पांचवीं सफलता पारी के 26वें ओवर में मिली। अर्शदीप ने मैदान पर जम चुके एंडिले फेहलुकवायो को एल्बीडब्ल्यू आउट कर टीम को नौवा विकेट दिलाया। फेह्लुकवायो ने 49 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, कुलदीप ने आखिरी विकेट लिया। आवेश ने कुल मिलाकर चार विकेट हासिल किये।

अफ़्रीकी धरती पर 5 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने अर्शदीप सिंह

Most wickets for Indian pacers vs SA in an ODI inns:
9 at Johannesburg, today*
8 at Mohali, 1993
8 at Centurion, 2013

आवेश-अर्शदीप के तूफ़ान में उड़ा अफ्रीका, ध्वस्त 30 साल का रिकॉर्ड, अफ्रीका ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

0

India tour of South Africa, 2023-24: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो गयी। दोनों टीमों के मध्य पहला मैच जोहानिसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम (New Wanderers Stadium, Johannesburg) में खेला जा रहा है। सीरीज के पहले वनडे मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 27.3 ओवर में महज 116 पर समेट दिया। टीम इंडिया की ओर से अर्शदीप सिंह ने पांच विकेट झटके। वहीं, आवेश खान को चार विकेट प्राप्त हुए। कुलदीप यादव ने नांद्र बर्गर को क्लीन बोल्ड कर अफ्रीकी पारी का अंत दिया।

South Africa vs India, 1st ODI

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को पहले ही ओवर से भारतीय तेज गेंदबाजों ने परेशान किया। अफ़्रीकी पारी के दूसरे ओवर में ही अर्शदीप सिंह ने लगातार दो गेंद पर दो विकेट झटककर अफ्रीका को बैकफूट पर धकेल दिया। इस ओवर की चौथी गेंद पर अर्शदीप ने रीजा हेंड्रिक्स को बोल्ड किया। गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेट पर जा लगी। सलामी बल्लेबाज रीजा खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद अगली ही गेंद पर अर्शदीप ने बल्लेबाजी करने उतरे रसी वान डर डुसेन को एल्बीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन की राह दिखाई।

रस्सी वान भी खाता नहीं खोल सके। हालांकि अर्शदीप हैट्रिक का मौका चूक गए। दूसरे सलामी बल्लेबाज टोनी डी जॉर्जी अच्छे टच में दिख रहे थे, लेकिन अर्शदीप ने उन्हें भी पवेलियन की राह दिखाकर रही सही कसर पूरी कर दी। तेज गेंदबाज अर्शदीप ने टोनी डी जॉर्जी को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच कराया। जार्जी ने 22 गेंद में 28 रन बना सके। इसके बाद पारी के 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर अर्शदीप ने हेनरिक क्लासेन (6) को बोल्ड कर अफ्रीका को बड़ा झटका दिया।

अर्शदीप के कहर के बाद भारतीय युवा गेंदबाज आवेश खान की घातक गेंदबाजी देखने को मिली। अफ्रीकी पारी के 11वें ओवर में अर्शदीप की राह पर चलते हुए आवेश खान हैट्रिक से चूक गए। शुरुआती दो गेंद पर अर्शदीप ने एडेन मार्करम और वियान मुल्डर को पवेलियन भेजा। आवेश ने फिर विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच कराया।

डेविड मिलर दो रन बना सके। इसके बाद आवेश खान ने केशव महाराज (4) को अपना चौथा शिकार बनाया। अर्शदीप को पांचवीं सफलता पारी के 26वें ओवर में मिली। अर्शदीप ने मैदान पर जम चुके एंडिले फेहलुकवायो को एल्बीडब्ल्यू आउट कर टीम को नौवा विकेट दिलाया। फेह्लुकवायो ने 49 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, कुलदीप ने आखिरी विकेट लिया। आवेश ने कुल मिलाकर चार विकेट हासिल किये।

Most wickets for Indian pacers vs SA in an ODI inns:
9 at Johannesburg, today*
8 at Mohali, 1993
8 at Centurion, 2013

VIDEO: 4,6,6,2,6.. हैरी ब्रुक ने आखिरी ओवर में 22 रन कूट ENG को दिलाई जीत, टूटा युवराज-पांड्या का रिकॉर्ड

0

England tour of West Indies, 2023: इंग्लैंड ने ग्रेनाडा (National Cricket Stadium, St George’s, Grenada) में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले (West Indies vs England, 3rd T20I) में मेजबान वेस्टइंडीज को 7 विकेट से शिकस्त दी. तीसरे टी 20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 222 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए टार्गेट को इंग्लैंड की टीम ने 19.5 ओवर में 3 विकेट खोकर अर्जित कर लिया. इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने आंद्रे रसेल के आखिरी ओवर में 24 रन बनाकर टीम को एक अविश्वसनीय जीत दिला दी. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में इंग्लैंड का ये सबसे बड़ा रन चेज है. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में भी वापसी कर ली है.

West Indies vs England, 3rd T20I

मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड के आमंत्रण पर पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज ने 8 रन तक ही 2 विकेट गंवा दिए. हालांकि इसके बाद निकोलस पूरन और शाई होप ने विंडीज की पारी को संभाल लिया. निकोलस पूरन ने 19 गेंद पर 26 रन बनाए और शाई होप ने 45 गेंद पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 82 रनों की धुआंधार पारी खेली.

निचले क्रम में कप्तान रोवमैन पॉवेल और शेरफेन रदरफोर्ड ने भी अच्छी और तेजी से बल्लेबाजी की. कप्तान पॉवेल ने 21 गेंद पर 39 और रदरफोर्ड ने 17 गेंद पर 29 रन बनाए. जेसन होल्डर 5 गेंद पर दो छक्कों की मदद से 18 रन बनाकर नाबाद रहे. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत काफी शानदार रही. सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट और कप्तान जोस बटलर की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 11.2 ओवर में 115 रनों की जबरदस्त शतकीय साझेदारी निभाई. कप्तान बटलर ने 34 गेंद पर 51 रन का योगदान दिया. वहीं फिल साल्ट आखिर तक टिके रहे.

सलामी बल्लेबाज साल्ट ने 56 गेंद पर 4 चौके और 9 छक्के की मदद से 109 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. लियाम लिविंगस्टोन ने 18 गेंद पर ताबड़तोड़ 30 रन बनाए. आखिर में हैरी ब्रूक ने 7 गेंद पर 1 चौका और 4 छक्के की मदद से नाबाद 31 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. इंग्लैंड को जीत के लिए आखिरी ओवर में 21 रन चाहिए थे. ऐसे में आखिरी ओवर डालने आये रसेल की गेंदों पर ब्रूक ने 3 छक्के और एक चौका लगाकर टीम को रोमांचक जीत दिला दी.