Home Blog Page 15

हैदराबाद के 20 करोड़ी गेंदबाज ने मचाया गदर, तहस-नहस की पाकिस्तानी बल्लेबाज़ी, बनाया खास रिकॉर्ड

0

Australia vs Pakistan Melbourne Test: मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 264 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस दौरान आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 5 विकेट झटके. वहीं नाथन लायन ने 4 विकेट लिए.

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के कप्तान तेज गेंदबाज पैट कमिसं आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. उन्होंने ऑक्शन 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ में खरीदा है. सबसे महंगे खिलाड़ी मिशेल स्टार्क रहे जिन्हे कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा. कमिसं का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. लेकिन वे बेस प्राइस से कई गुना ज्यादा महंगे बिके. माना जा रहा था कि कमिंस को इतनी बड़ी राशि देना हैदराबाद को महंगा पड़ सकता है. लेकिन आईपीएल से पहले कमिंस ने पाकिस्तान के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद के खेमे में जरुर खुशी का माहौल कर दिया है.

मेलबर्न टेस्ट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहली पारी में 264 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस दौरान ओपनर अब्दुल्ला शफीक ने 109 गेंदों का सामना करते हुए 62 रन बनाए. शफीक की इस पारी में 5 चौके शामिल रहे. कप्तान शान मसूद ने 76 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया. मोहम्मद रिजवान ने 51 गेंदों में 4 रन बनाए. रिजवान की इस पारी में एक चौका और एक छक्का शामिल रहा.

कमिंस ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म, विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान को आउट किया. इसके अलावा उन्होने शफीक, आगा सलमान और हसन अली को पवेलियन भेजा.

पैट कमिंस की कप्तानी में इस साल ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने जहां इस साल छठीं बार वनडे विश्वकप अपने नाम किया है. तो वहीं पहली बार आईसीसी टेस्ट चैम्पियन भी अपने नाम की है. इसी के चलते सनराइजर्स ने कमिंस पर बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है.

सिराज-बुमराह का धमाल, डीन एल्गर ने ठोका विस्फोटक शतक, टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, टूटे कई महारिकॉर्ड

0

India tour of South Africa, 2023-24: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे सेंचुरियन (SuperSport Park, Centurion) टेस्ट का दूसरा दिन खत्म हो गया है। पहले टेस्ट मैच पर मेजबान साउथ अफ्रीका की पकड़ मजबूत दिख रही है। मुकाबले के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट खोकर टीम इंडिया की पहली पारी के जवाब में 256 रन बनाए लिए हैं। साउथ अफ्रीका की तरफ से डीन एल्गर 140 रन बनाकर क्रीज पर टिके हैं। इसके अलावा मार्को जानसेन 3 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय टीम के गेंदबाज विकेट लेने के लिए तरसते हुए दिखाई दिए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय गेंदबाजों ने कुल मिलाकर 5 विकेट अपने नाम किये। भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने सबसे अधिक 2-2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट और आर अश्विन ने भी एक विकेट अपने नाम किया।

दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी पूरी भारतीय टीम 245 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार शतकीय पारी खेली। विकेटकीपर केएल राहुल ने एक छोर संभालते हुए 133 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली। सेंचुरियन के मैदान पर केएल राहुल का ये दूसरा शतक है। राहुल के अलावा South Africa vs India, 1st Test में विराट कोहली ने 38 रन और श्रेयस अय्यर ने 31 रनों की पारी खेली। पहली पारी में साउथ अफ्रीका की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कागिसो रबाड़ा ने सबसे अधिक 5 विकेट अपने नाम किए।

दूसरे टेस्ट में आवेश खान ने तहस-नहस की अफ्रीका, अक्षर पटेल-नवदीप का धमाल, ऑलिवर न बचाई लाज

0

दक्षिण अफ्रीका ए और भारत ए (SA-A vs IND-A) के बीच दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच का पहले दिन का खेल बारिश की वजह से रद्द हो गया था. वहीँ दूसरे दिन भी खराब रौशनी के कारण पूरा खेल नहीं हो सका. हालाँकि, दूसरे दिन के खेल में में भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. स्टंप्स के समय तक दक्षिण अफ्रीका ने 55.5 ओवर में 164 रन पर 7 विकेट गंवा दिए हैं. अफ्रीका की तरफ से दूसरे दिन क्रीज पर बीजोर्न फॉर्टुइन 12 और डुआन ऑलिवर 17 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत की तरफ से तेज गेंदबाज आवेश खान सबसे सफल गेंदबाज रहे.

मुकाबले में भारत ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. आमंत्रण पर पहले खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम को पहला झटका जल्दी लगा. अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज जोशुआ रिचर्ड्स 22 गेंदों में 13 रन बनाकर छठे ओवर में 17 के स्कोर पर नवदीप सैनी का शिकार बने. इसके बाद कप्तान मैथ्यू ब्रीटज़के और ज़ुबैर हमज़ा (20) की जोड़ी ने स्कोर को 50 के पार पहुँचाया. अफ्रीका के कुल 52 के स्कोर पर हमज़ा रन आउट हो गए. इसी स्कोर पर खाया जोंडो बिना रन बनाये आउट हो गये.

ब्रीटज़के ने रयान रिकेल्टन के साथ मिलकर स्कोर टीम को 70 तक पहुँचाया. रिकेल्टन सिर्फ 6 रन बनाकर आवेश खान का शिकार बने. 106 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका ए को पांचवां झटका लगा. अफ़्रीकी बैटर ब्रीटज़के भी 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. सिनेथेम्बा केशिले ने 131 के स्कोर पर आउट होने से पहले 77 गेंदों में 34 रनों का योगदान दिया.

137 के स्कोर पर अफ्रीका ने सातवां विकेट गंवाया. बेयर्स स्वानपोल 10 रन बनाकर आउट हुए. यहाँ से बीजोर्न फॉर्टुइन और डुआन ऑलिवर की जोड़ी ने थोड़ी देर मोर्चा संभाला. आखिरी सत्र में खराब रौशनी के कारण खेल भी जल्दी समाप्त हो गया. भारत की तरफ से आवेश खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं, नवदीप सैनी अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को भी एक-एक विकेट मिला.

KL राहुल ने ठोका हाहाकारी शतक, तोड़ा सचिन-सहवाग व पोंटिंग का रिकॉर्ड, रोहित-कोहली से निकले कोसों आगे

0

India tour of South Africa, 2023-24: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन के स्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम (SuperSport Park, Centurion) में खेला जा रहा है। सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 245 रन पर सिमट गयी।

पहली पारी में टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार शतकीय पारी खेली। पहली पारी में विकेटकीपर केएल राहुल ने टीम इंडिया का संकटमोचक बन 133 गेंदों पर 101 रन बनाए। अपनी पारी से राहुल ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त किये| आइये जानें-

केएल राहुल टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की धरती पर अफ्रीका के खिलाफ पन्त (नाबाद 100) और महेंद्र सिंह धोनी (90 रन) को पीछे छोड़ते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।

शतक के साथ ही केएल राहुल सेंचुरियन के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

के एल राहुल शतक लगाकर सेंचुरियन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं।

केएल राहुल ने सेंचुरियन टेस्ट में अपने इंटरनेशनल टेस्ट करियर का 8वां शतक जड़ा है। इसके अलावा उनका इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का ये 17वां शतक है।

Most 50+ Scores for India in SENA
(WTC matches)

8 – Pujara (32)
6 – Pant (26)
5 – 𝗥𝗮𝗵𝘂𝗹 (15)*
4 – Shardul (16)
4 – Rohit (17)
4 – Kohli (24)
4 – Rahane (29)

बांग्लादेश ने पहले ही टी20 में न्यूजीलैंड को चटाई धूल, तहस-नहस हुआ बैटिंग ऑर्डर, 9 गेंदों पर टूटी कमर

0

New Zealand vs Bangladesh 1st T20: वनडे विश्वकप में खराब प्रदर्शन करने वाली बांग्लादेश की टीम अब न्यूजीलैंड पर कहर बनकर टूट रही है. तीसरे वनडे में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 98 रनों पर आउट कर जीत दर्ज की थी. इसके बाद अब पहले ही टी20 मुकाबले में बांग्लादेश ने मेजबान कीवी टीम को धूल चटा दी. नेपियर के मैक्लीन पार्क में खेले इस मैच में बांग्लादेश के गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. इस मैच में बांग्लादेश ने 5 विकेट से जीत दर्ज की.

एक रन पर गिरे तीन विकेट

पहले टी20 में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है और उसके गेंदबाजों ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित कर दिया. बांग्लादेशी गेंदबाजों ने सिर्फ एक रन पर ही न्यूजीलैंड के तीन विकेट गिरा दिए. इसके बाद 20 रनों पर कीवी टीम ने चौथा विकेट गंवा दिया. टिम सीफर्ट और फिन एलन शून्य पर आउट हुए. न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 134 रन ही बना सकी. इस दौरान निशम ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए.

5 विकेट से दर्ज की जीत

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 18.4 ओवर में 5 विकेट शेष रहते हुए मैच जीत लिया. बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. इसके अलावा सौम्य सरकार ने 22 रन बनाए.

Image

क्या है बॉक्सिंग डे टेस्ट? मैच से पहले चर्च में क्यों रखा जाता है बॉक्स, 131 साल पुराना है इतिहास

0

Boxing day test history:  आज से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ होने जा रहा है. पहला मैच सेंचुरियन में होगा. इसके अलावा पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से मेलबर्न में टेस्ट मैच की शुरुआत हुई है. 26 दिसंबर से शुरू हो रहे दोनों टेस्ट मैचों को बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जा रहा है. बॉक्सिंग डे टेस्ट क्या है? क्यों हर साल यह 26 दिसंबर यानी क्रिसमस के अगले दिन से खेला जाता है. चलिए इसी के बारे में आज बात करते हैं.

क्या है ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट

बॉक्सिंग डे शब्द क्रिकेट के लिए इस्तेमाल होता है. SENA देशों ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका में हर साल 26 दिसंबर से खेले जाने वाले टेस्ट मैच को बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जाता है.  पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट 1950 में खेला गया था. भारत अब तक 15 बॉक्सिंग डे टेस्ट खेल चुका है.

‘बॉक्सिंग-डे’ टेस्ट की शुरुआत कैसे हुई

पहला इंटरनेशनल बॉक्सिंग डे टेस्ट 1950 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. लेकिन क्रिकेट में एंट्री 1892 में हो गई थी. तब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शेफिल्ड शील्ड टूर्नामेंट में विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच क्रिसमस के दौरान एक मैच हुआ था. तब हर साल इसी दिन (26 दिसंबर) के आसपास मैच का आयोजन होने लगा और यह एक परंपरा सी बन गई.

कहां से आया ‘बॉक्सिंग डे’ शब्द

बॉक्सिंग डे शब्द को लेकर वैसे तो कई कहानी प्रचलित हैं. जिनमें से एक चर्च में बॉक्स रखने को लेकर है. कहा जाता है कि चर्च में क्रिसमस के दौरान एक बॉक्स रखा जाता है. चर्च आने वाले लोग इस बॉक्स में गरीबों और जरूरतमंदों के लिए गिफ्ट रखते हैं. क्रिसमस के अगले दिन उस बॉक्स को खोला जाता है और गिफ्ट में मिले सामानों को गरीबों में बांट दिया जाता है.

बॉक्सिंग डे को लेकर एक कहानी ये भी

बॉक्सिंग डे को लेकर प्रचलित एक अन्य कहानी के मुताबिक, यह दिन उन सभी लोगों को समर्पित किया जाता है जो क्रिसमस के दिन भी छुट्टी नहीं लेते हैं और काम करते हैं.25 दिसंबर को काम करने वाले ऐसे लोगों को तोहफे दिए जाते हैं. उनके छुट्टी ना लेकर काम में जुटे रहने के जज्बे को बॉक्सिंग डे के नाम से पुकारा जाता है.

बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत का प्रदर्शन

भारत अब तक ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट खेल चुका है. भारत ने अब तक कुल 15 बॉक्सिंग-डे टेस्ट खेले हैं. इसमें से टीम ने चार जीते हैं। नौ में उसे हार मिली और दो ड्रॉ रहे.

ऐसी ही और मज़ेदार खबर के लिए लॉग ऑन करें www.thefocuslive.com इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्वीटरयूट्यूबइंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर भी फॉलो कर सकते हैं.

VIDEO: लेडी हिटमैन ने निभाई धोनी की परंपरा, AUS को रौंदने के बाद लेडी धोनी को थमाई ट्रॉफी, जश्न से जीता दिल

0

Australia Women tour of India, 2023-24: भारतीय महिला टीम (India Womens Team) ने हरमन प्रीत कौर के नेतृत्व में एक नया इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराने का कारनामा किया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium, Mumbai) में खेले गए मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से शिकस्त देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। चौथ पारी में टीम इंडिया को जीत के लिए सिर्फ 75 रनों का टार्गेट मिला| जीत के लिए मिले लक्ष्य को इंडिया ने दो विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना 38 और जेमिमा रॉड्रिग्स 12 रन बनाकर नाबाद रहीं।

India Women vs Australia Women, Only Test

एकमात्र टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अपनी पहली पारी में 219 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ताहिला मैक्ग्रा ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली| वहीं अनुभवी बेथ मूनी ने 40 रन का योगदान देने में सफल रही। टीम इंडिया की तरफ से पूजा वास्त्रकर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं स्नेह राना ने भी 3 विकेट हासिल किये।

Imageइसके जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 406 रनों का विशाल स्कोर बनाकर ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी बढ़त हासिल कर ली। टीम इंडिया की तरफ से पहली पारी में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने सबसे अधिक 74 रन बनाए थे। इसके अलावा जेमिमा रॉड्रिग्स ने भी 73 रनों की पारी खेली। वहीं निचले क्रम में हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 78 और पूजा वास्त्रकर ने 47 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी में एश्ले गार्डनर ने सबसे अधिक चार विकेट प्राप्त किये।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम खेल के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजी के समक्ष 261 रन बनाकर सिमट गई। ताहिला मैक्ग्रा ने एक बार फिर टीम के लिए सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से गेंदबाजी में स्नेह राणा ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए। इस तरह से टीम इंडिया को जीत के लिए चौथी पारी में सिर्फ 75 रनों का लक्ष्य मिला| टीम इंडिया ने स्मृति मंधाना के 38 रनों की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया।

PLAYER OF THE MATCH
Sneh Rana (एक लाख रूपये)

Gamechanger of the Match Award
Pooja Vastrakar (एक लाख रूपये)

ऑस्ट्रेलिया को रौंदने पर BCCI ने स्नेह राणा पर की पैसों की बारिश, पूजा भी हुई मालामाल, लेडी धोनी का धमाल

0

Australia Women tour of India, 2023-24: भारतीय महिला टीम (India Womens Team) ने हरमन प्रीत कौर के नेतृत्व में एक नया इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराने का कारनामा किया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium, Mumbai) में खेले गए मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से शिकस्त देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। चौथ पारी में टीम इंडिया को जीत के लिए सिर्फ 75 रनों का टार्गेट मिला| जीत के लिए मिले लक्ष्य को इंडिया ने दो विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना 38 और जेमिमा रॉड्रिग्स 12 रन बनाकर नाबाद रहीं।

India Women vs Australia Women, Only Test

एकमात्र टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अपनी पहली पारी में 219 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ताहिला मैक्ग्रा ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली| वहीं अनुभवी बेथ मूनी ने 40 रन का योगदान देने में सफल रही। टीम इंडिया की तरफ से पूजा वास्त्रकर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं स्नेह राना ने भी 3 विकेट हासिल किये।

इसके जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 406 रनों का विशाल स्कोर बनाकर ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी बढ़त हासिल कर ली। टीम इंडिया की तरफ से पहली पारी में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने सबसे अधिक 74 रन बनाए थे। इसके अलावा जेमिमा रॉड्रिग्स ने भी 73 रनों की पारी खेली। वहीं निचले क्रम में हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 78 और पूजा वास्त्रकर ने 47 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी में एश्ले गार्डनर ने सबसे अधिक चार विकेट प्राप्त किये।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम खेल के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजी के समक्ष 261 रन बनाकर सिमट गई। ताहिला मैक्ग्रा ने एक बार फिर टीम के लिए सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से गेंदबाजी में स्नेह राणा ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए। इस तरह से टीम इंडिया को जीत के लिए चौथी पारी में सिर्फ 75 रनों का लक्ष्य मिला| टीम इंडिया ने स्मृति मंधाना के 38 रनों की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया।

PLAYER OF THE MATCH
Sneh Rana (एक लाख रूपये)

Gamechanger of the Match Award
Pooja Vastrakar (एक लाख रूपये)

टूटा 47 साल का रिकॉर्ड, भारत ने टेस्ट में पहली बार कंगारुओं को रौंदा, ये बनी मैन ऑफ़ द मैच, चमके कई सितारे

0

Australia Women tour of India, 2023-24: हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम इंडिया ने मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम (Wankhede Stadium, Mumbai) में इतिहास रच दिया है. महिला टीम इंडिया ने एकमात्र टेस्‍ट मैच (India Women vs Australia Women, Only Test) में ऑस्‍ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा पराजित कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. भारत की ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ यह पहली टेस्ट जीत है.

गौरतलब है कि हरमन प्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट में पहली बार जीत हासिल की. India Women vs Australia Women, Only Test में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने चौथे और आखिरी दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 75 रन का टारगेट दिया था. भारत ने दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर विजय हासिल की. सलामी बल्लेबाज स्‍मृति मांधना के बल्‍ले से ऐतिहासिक विनिंग चौका निकला.

भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्‍ट्रेलिया की दूसरी पारी को चौथे दिन के पहले सेशन में ही 261 रन पर ऑलआउट कर दिया था. टीम इंडिया की गेंदबाज स्‍नेह राणा ने सबसे अधिक चार विकेट लिए. वहीं राजेश्‍वरी गायकवाड़ और हरमनप्रीत कौर को 2-2 विकेट मिले. ऑस्‍ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 233 रन से आगे पारी को बढ़ाते हुए चौथे दिन की शुरुआत की थी. हालांकि अनुभवी एश्‍ले गार्डनर और एनाबेल सदरलैंड के आउट होने के बाद मेहमान टीम की पारी लड़खड़ा गई.

आपको बता दें मैच में इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली पारी में 219 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने चार बल्लेबाजों के पचासे की मदद से पहली पारी में 406 रन बनाकर मजबूत बढ़ा हासिल कर ली थी. ऑस्‍ट्रेलिया की दूसरी पारी पर भी भारतीय गेंदबाजों ने जल्‍दी रोक लगा दी थी. मुकाबले में पहली पारी की मजबूत बढ़त के दम पर भारत को चौथी पारी में जीत के लिए 75 रन का आसान लक्ष्य मिला.

PLAYER OF THE MATCH
Sneh Rana

साल 2023 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज, रोहित-सूर्या नहीं बल्कि ये बैटर मार गया बाज़ी

0

Most Sixes in 2023 All Formats Combined: साल 2023 अपने समापन की ओर बढ़ रहा है. क्रिकेटप्रेमी के लिए यह साल काफी खास रहा. इस साल दो बड़े आईसीसी इवेंट देखने को मिले. जिसमें जून में आईसीसी टेस्ट वर्ल्ड चैम्पियनशिप का फाइनल खेला गया. तो वहीं नम्बर में 13वें विश्वकप का भी आयोजन हुआ. इस साल कई रिकॉर्ड बने और बिगड़े. कई हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले. जिसमें चौको-छक्कों की खूब बारिश हुई.

  • साल 2023 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
  • इस अंजान बल्लेबाज ने लगा दिए रोहित-सूर्या से भी ज्यादा छक्के
  • तीनों प्रारूपों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

इस साल सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

बात करते हैं इस साल सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की तो. भारत के रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया. खासतौर पर वनडे विश्वकप के दौरान उन्होने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए खूब छक्के लगाए. इसके अलावा न्यूजीलैंड के डेरेल मिशेल, ऑस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श, भारत के सुर्यकुमार यादव और शुबमन गिल के बल्ले से खूब बड़े शॉट देखने को मिले. लेकिन इस साल सबसे ज्यादा छक्के लगाने में एक अनजान बल्लेबाज ने इन सब को पीछे छोड़ दिया. इस बल्लेबाज का नाम है मोहम्मद वसीम. जो कि यूएई के सलामी बल्लेबाज हैं. 

 इस अनजान बल्लेबाज ने रोहित-सूर्या को भी पछाड़ा

भारत के रोहित शर्मा ने साल 2023 में तीनों प्रारूपों में 80 छक्के लगाए. इस दौरान उन्होने 67 छक्के वनडे मैचों में लगाए. वहीं न्यूजीलैंड के डेरेल मिशेल ने 52 मैचों में 61 छक्के जड़े. लेकिन यूएई के मोहम्मद वसीम ने 45 मैचों में 98 छक्के लगाकर सबको पीछे छोड़ दिया. उन्होने इस दौरान 51 छक्के टी20 और 47 छक्के वनडे में जड़े.

Most Sixes in 2023 (All Formats Combined)