Home Blog Page 13

सरफराज खान के भाई मुशीर ने 56 गेंद खेल मचाया धमाल, टीम इंडिया ने जीता पहला वनडे, युवा बैटर का शतक

0

South Africa U19 Tri-Series 2023-24: साउथ अफ्रीका में आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जाना है. अफ्रीका में होने वाले वर्ल्डकप में टीम इंडिया मौजूदा विजेता के तौर पर उतरेगी. यश ढुल की कप्तानी में भारत ने साल 2022 में ये टूर्नामेंट जीता था. वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया इस समय लय में दिखाई भी दे रही है. भारत की अंडर-19 टीम ने शुक्रवार को जोहानसबर्ग (Old Edwardians Cricket Club A Ground, Johannesburg) में खेले गए ट्राईसीरीज (South Africa U19 Tri-Series 2023-24) के पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल की है.

Afghanistan U19 vs India U19, 1st Match

मैच में अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवरों में महज 198 रनों पर ढेर हो गई. अफगानिस्तान द्वारा दिए गये आसान से लक्ष्य को भारत ने 36.4 ओवरों में हासिल कर लिया. भारत की इस जीत में बाएं हाथ के स्पिनर सौम्य कुमार पांडे का अहम रोल रहा. पांडे ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से अफगानिस्तान को बड़ा स्कोर खड़ा नहीं करने दिया.

सौम्य ने 10 ओवरों में महज 29 रन देकर छह विकेट हासिल किए. इस दौरान पांडे ने हैट्रिक भी ली. सौम्य ने 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर अफगानी बैटर जमशेद जादरान, अगली गेंद पर नुमान शाह और पांचवीं गेंद पर रहीमुल्लाह जुरमाती को आउट किया. अफगानिस्तान की तरफ से सोहेल खान ने सबसे ज्यादा 71 रन की पारी खेली. सोहेल के अलावा हसन इसाखी ने 54 रनों की पारी खेली. नासीर खान (25) और जमशेद जादरान (26) ही कुछ संघर्ष कर सके.

वहीं राज ने दो विकेट लिए जबकि मुशीर ने 10 ओवर में 30 रन खर्च किये. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आदर्श सिंह ने शानदार शतक जमाया. आदर्श ने 107 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 112 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई. सरफराज खान के भाई मुशीर खान आदर्श के साथ 39 रन बनाकर नाबाद रहे.

IPL ने ठुकराया टीम इंडिया ने अपनाया, अब अफ्रीका में हैट्रिक लेकर दिलाई जीत, युवा बल्लेबाज ने ठोका शतक

0

South Africa U19 Tri-Series 2023-24: साउथ अफ्रीका में आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जाना है. अफ्रीका में होने वाले वर्ल्डकप में टीम इंडिया मौजूदा विजेता के तौर पर उतरेगी. यश ढुल की कप्तानी में भारत ने साल 2022 में ये टूर्नामेंट जीता था. वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया इस समय लय में दिखाई भी दे रही है. भारत की अंडर-19 टीम ने शुक्रवार को जोहानसबर्ग (Old Edwardians Cricket Club A Ground, Johannesburg) में खेले गए ट्राईसीरीज (South Africa U19 Tri-Series 2023-24) के पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल की है.

Afghanistan U19 vs India U19, 1st Match

मैच में अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवरों में महज 198 रनों पर ढेर हो गई. अफगानिस्तान द्वारा दिए गये आसान से लक्ष्य को भारत ने 36.4 ओवरों में हासिल कर लिया. भारत की इस जीत में बाएं हाथ के स्पिनर सौम्य कुमार पांडे का अहम रोल रहा. पांडे ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से अफगानिस्तान को बड़ा स्कोर खड़ा नहीं करने दिया.

सौम्य ने 10 ओवरों में महज 29 रन देकर छह विकेट हासिल किए. इस दौरान पांडे ने हैट्रिक भी ली. सौम्य ने 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर अफगानी बैटर जमशेद जादरान, अगली गेंद पर नुमान शाह और पांचवीं गेंद पर रहीमुल्लाह जुरमाती को आउट किया. अफगानिस्तान की तरफ से सोहेल खान ने सबसे ज्यादा 71 रन की पारी खेली. सोहेल के अलावा हसन इसाखी ने 54 रनों की पारी खेली. नासीर खान (25) और जमशेद जादरान (26) ही कुछ संघर्ष कर सके.

वहीं राज ने दो विकेट लिए जबकि मुशीर ने 10 ओवर में 30 रन खर्च किये. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आदर्श सिंह ने शानदार शतक जमाया. आदर्श ने 107 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 112 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई. सरफराज खान के भाई मुशीर खान आदर्श के साथ 39 रन बनाकर नाबाद रहे.

इंटरनेशनल क्रिकेट में आया रोहित शर्मा से भी बड़ा ‘सिक्सर किंग’, 101 छक्के लगाकर रचा इतिहास

0

इंटरनेशनल क्रिकेट में छक्कों लगाने की बात हो तो फिर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम सबसे पहले आता है. बीते कुछ सालों में रोहित ने छक्कों के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया है. यही वजह है कि उन्हे ‘हिटमैन’ के नाम से जाना जाता है. लेकिन अब इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ऐसे बल्लेबाज़ की एंट्री हो चुकी है. जो छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा से भी आगे हैं. इस बल्लेबाज का नाम है मुहम्मद वसीम (Muhammad Waseem), जो कि यूएई के सलामी बल्लेबाज़ हैं.


  • क्रिकेट जगत के नये सिक्सर किंग बने यूएई के मुहम्मद वसीम
  • वसीम ने 2023 में 101 छक्के लगाकर रचा इतिहास
  • 2023 में रोहित ने 80 छक्के लगाए हैं

Muhammad Waseem ने रोहित शर्मा को पछाड़ा

पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के एक साल में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज था, जिसे अब यूनाइटेड अरब अमीरात के मुहम्मद वसीम ने अपने नाम कर लिया है. रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ने के साथ वसीम ने एक ऐसा भी खास रिकॉर्ड बनाया, जो अब तक कोई नहीं कर सका. दरअसल, यूएई के वसीम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के एक साल में 100 या उससे ज़्यादा छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने. इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के एक साल में 80 से ज़्यादा छक्के किसी बल्लेबाज़ नहीं लगाए थे, 80 छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा का था, जो अब धवस्त हो गया.

पिछले साल यानी 2023 में मुहम्मद वसीम ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 101 छक्के लगाए, जबकि 80 छक्के लगाने वाले रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर रहे. वसीम ने 2023 में टी20 और वनडे क्रिकेट खेला. वहीं, भारतीय कप्तान ने 2023 में वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेला. रोहित ने 2023 में कोई भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के एक साल में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़

  • 101 छक्के 2023 में- मुहम्मद वसीम (यूएई)
  • 80 छक्के 2023 में- रोहित शर्मा (भारत)
  • 78 छक्के 2019 में- रोहित शर्मा (भारत)
  • 74 छक्के 2018 में- रोहित शर्मा (भारत)
  • 74 छक्के 2022 में- सूर्यकुमार यादव (भारत).

6666… स्टोइनिस ने मचाया तूफ़ान, 290 के स्ट्राइक से रन कूट दिलाई जीत, मैक्सवेल ने गेंद-बल्ले से उड़ाया गर्दा

0

Big Bash League 2023-24: बिग बैश लीग के 13वें सीजन (BBL 2023-24) के 20वें मैच (Adelaide Strikers vs Melbourne Stars, 20th Match) में मेलबर्न स्टार्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 7 विकेट से पराजित किया. मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम ने 20 ओवर में 205/4 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में मेलबर्न स्टार्स ने 19 ओवर में ही 211/3 का स्कोर बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मेलबर्न स्टार्स के मार्कस स्टोइनिस (19 गेंद 55*) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

Adelaide Strikers vs Melbourne Stars, 20th Match

ऐडिलेड (Adelaide Oval, Adelaide) में खेले गये मेलबर्न स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. पहले खेलते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स की शुरुआत अच्छी रही. कप्तान मैथ्यू शॉर्ट ने डार्सी शॉर्ट के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए आसानी से 44 रन जोड़े. सलामी बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट 20 गेंदों में 25 रन बनाकर छठे ओवर में आउट हुए. हालाँकि, मैथ्यू शॉर्ट अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे और कप्तान ने 32 गेंदों में 56 रन बनाये.

उनके साथ मिलकर क्रिस लिन ने स्कोर को 100 के पार पहुँचाया. क्रिस लिन भी अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे. क्रिस लिन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 83 रनों की नाबाद पारी खेली. एडम होस ने 14 और जेमी ओवरटन ने नाबाद 19 रनों का योगदान दिया. इस तरह टीम ने 200 पार का स्कोर बनाया. मेलबर्न स्टार्स के लिए कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किये.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मेलबर्न स्टार्स की शुरुआत खराब रही. टीम के सलामी बल्लेबाज तीसरे ओवर में थॉमस रोजर्स 8 रन बनाकर 24 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. डैन लॉरेंस और ब्यू वेब्स्टर के बीच दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई. डैन लॉरेंस और ब्यू वेब्स्टर दोनों ने मिलकर स्कोर को 80 के पार पहुँचाया.

लॉरेंस ने 26 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली और 83 के स्कोर पर आउट हुए. वेब्स्टर को ग्लेन मैक्सवेल का साथ मिला. मैक्सवेल ने 17 गेंदों में ताबड़तोड़ 28 रन बनाये. यहाँ से बल्लेबाजी करने आये मार्कस स्टोइनिस ने तूफानी अंदाज दिखाया और 19 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए नाबाद 55 रन बनाकर अपनी टीम को आसानी से जीत दिला दी. उनके साथ वेब्स्टर भी 48 गेंदों में 66 रन बनाकर नाबाद रहे.

PLAYER OF THE MATCH
Marcus Stoinis

मोहम्मद नबी की तूफानी पारी बेकार, UAE ने अफगानिस्तान को रौंद रचा इतिहास, अली ने गेंदों से बरपाया कहर

0

Afghanistan tour of United Arab Emirates 2023-24: शारजाह (Sharjah Cricket Stadium, Sharjah) में खेले गए दूसरे टी20 मैच में यूएई ने अफगानिस्तान (UAE vs AFG) को बेहद रोमांचक तरीके से 11 रनों से हराया. इसके साथ ही यूएई ने तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई ने निर्धारित 20 ओवर में 166/7 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में अफगानिस्तान 19.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी. यूएई की तरफ से अली नसीर की खतरनाक गेंदबाजी (4/24) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

United Arab Emirates vs Afghanistan, 2nd T20I

दूसरे टी 20 में यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. UAE के ओपनर्स ने फैसले को पूरी तरह सही साबित किया. UAE के कप्तान मुहम्मद वसीम और आर्यन लाकरा की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए तेजी से 72 रन जोड़े. सलामी बल्लेबाज वसीम ने अर्धशतक जड़ा और 32 गेंदों में 53 रनों की पारी खेलकर नौवें ओवर में आउट हुए. इसके बादवृत्य अरविन्द 2 और बासिल हमीद 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

तनिश सूरी का भी कुछ खास योगदान नहीं रहा. तनिश सूरी भी महज 11 रन बनाकर चलते बने. बाकी के बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए. हालांकि ओपनिंग करने आये आर्यन आखिरी तक नाबाद रहे. आर्यन ने 47 गेंदों में 4 छक्के और तीन चौके जड़ते हुए 63 रनों की पारी खेली. आखिर में आकिफ राजा भी 13 रन बनाकर नाबाद रहे. अफगानिस्तान की तरफ से अज्मतुल्लाह ओमरज़ई और कैस अहमद ने दो-दो विकेट चटकाए.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान को हज़रातुल्लाह ज़ज़ाई और रहमानुल्लाह गुरबाज की ओपनिंग जोड़ी ने 47 रनों की ओपनिंग शुरुआत दिलाई.सलामी बल्लेबाज गुरबाज 21 रन बनाकर छठे ओवर में पवेलियन लौटे. वहीं कप्तान इब्राहिम जादरान का बल्ला नहीं चला.

कप्तान इब्राहिम 4 रन बनाकर आउट हुए. ज़ज़ाई भी 27 गेंदों में 36 रन बनाकर चलते बने. यहाँ से विकेटों का सिलसिला शुरू हुआ लेकिन एक छोर से अनुभवी मोहम्मद नबी ने उम्मीद बनाये रखी थी. अनुभवी मोहम्मद नबी 27 गेंदों में 47 रन बनाकर आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए. यूएई की तरफ से मुहम्मद जवादुल्लाह और अली नसीर ने ससे अधिक चार-चार विकेट लिए.

टूटा 41 साल का रिकॉर्ड, शर्मा जी की बेटी ने रचा नया इतिहास, शतक से चूकी लेडी धोनी घोष, AUS ने IND को रौंदा

0

Australia Women tour of India, 2023-24: ऑस्ट्रेलिया ने मुंबई (Wankhede Stadium, Mumbai) में खेले गये दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम को आखिरी गेंद पर 3 रनों से हराया. ऑस्ट्रेलिया ने इसी के साथ 3 मैचों की सीरीज (IND W vs AUS W) में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर ली है. दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 258/8 का स्कोर खड़ा किया.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवर में 255/8 का स्कोर ही बना सकी. भारत की तरफ से गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए. वहीं विकेटकीपर ऋचा घोष ने 96 रनों की शानदार पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड (29 गेंद 23 एवं 3/47) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

India Women vs Australia Women, 2nd ODI

दूसरे मैच (India Women vs Australia Women, 2nd ODI) में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. ऑस्ट्रेलिया को 10वें ओवर में 40 के स्कोर पर पहला झटका लगा. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हिली सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गई. इसके बाद फिबी लिचफील्ड (63) और एलिस पेरी (50) ने अर्धशतकीय पारियां खेली. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी निभाई. हालाँकि 24वें ओवर में 117 के स्कोर पर एलिस पेरी के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को नियमित अंतराल पर झटके लगते रहे. शर्मा की घातक गेंदबाजी की वजह से ऑस्ट्रेलिया ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना सकीं.

अंत में एलाना किंग ने 17 गेंदों में 28 रनों की तेज़ नाबाद पारी खेलकर टीम को 250 के पार पहुंचाया. भारत की तरफ से स्पिनर दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के 10 ओवर में 38 रन देकर 5 विकेट लिए. वहीं डेब्यू मैच खेल रही श्रेयांका पाटिल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और 10 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट लिया.

लक्ष्य के जवाब में भारत को पहला झटका सातवें ओवर में 37 के स्कोर पर लगा. टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज यस्तिका भाटिया 14 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद ऋचा घोष ने स्मृति मंधाना (34) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 34 रन रन जोड़े. इसके बाद घोष ने जेमिमा रॉड्रिग्स (44) के साथ तीसरे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी निभाई.

34वें ओवर में 159 के स्कोर पर जेमिमा रॉड्रिग्स और 36वें ओवर में 171 के स्कोर पर हरमनप्रीत कौर (5) के आउट हो गयी. इसके बाद विकेटकीपर ऋचा ने दीप्ति के साथ मिलकर टीम को 200 के पार पहुंचाया. ऋचा 117 गेंद पर 13 चौके जड़ते हुए 96 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उनके आउट होते ही मैच की दिशा बदल गई. दीप्ति शर्मा ने 36 गेंदों में 24 रनों की नाबाद पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सदरलैंड के अलावा जॉर्जिया वारेहम ने 2 और एश्ली गार्डनर, किम गार्थ एवं एलाना किंग ने 1-1 विकेट लिया.

दीप्ति ने तोड़ा 41 साल पुराना रिकॉर्ड

टीम इंडिया की स्टार गेंदबाज दीप्ति साथ ही अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे अच्छी गेंदबाजी करने वाली एशियाई गेंदबाज बन गई हैं. दीप्ति से पहले 1982 में भारत की सांड्रा ब्रेगैन्जा ने शानदार गेंदबाजी की थी. आइए देखते हैं सभी टॉप स्पेल:-

  • दीप्ति शर्मा (India) – 5/38
  • सैंड्रा ब्रैगेन्जा (India) – 4/24
  • नूशीन अल खदीर (India) – 4/41
  • रुमेली धर (India) – 4/53
  • झूलन गोस्वामी (India) – 3/6
  • शशी गुप्ता (India) – 3/19

स्मृति मंधाना-लेडी धोनी ऋचा का धमाल, आखिरी गेंद पर हारी टीम इंडिया, कंगारुओं ने जीती वनडे सीरीज

0

Australia Women tour of India, 2023-24: ऑस्ट्रेलिया ने मुंबई (Wankhede Stadium, Mumbai) में खेले गये दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम को आखिरी गेंद पर 3 रनों से हराया. ऑस्ट्रेलिया ने इसी के साथ 3 मैचों की सीरीज (IND W vs AUS W) में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर ली है. दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 258/8 का स्कोर खड़ा किया.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवर में 255/8 का स्कोर ही बना सकी. भारत की तरफ से गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए. वहीं विकेटकीपर ऋचा घोष ने 96 रनों की शानदार पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड (29 गेंद 23 एवं 3/47) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

India Women vs Australia Women, 2nd ODI

दूसरे मैच (India Women vs Australia Women, 2nd ODI) में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. ऑस्ट्रेलिया को 10वें ओवर में 40 के स्कोर पर पहला झटका लगा. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हिली सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गई. इसके बाद फिबी लिचफील्ड (63) और एलिस पेरी (50) ने अर्धशतकीय पारियां खेली. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी निभाई. हालाँकि 24वें ओवर में 117 के स्कोर पर एलिस पेरी के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को नियमित अंतराल पर झटके लगते रहे. शर्मा की घातक गेंदबाजी की वजह से ऑस्ट्रेलिया ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना सकीं.

अंत में एलाना किंग ने 17 गेंदों में 28 रनों की तेज़ नाबाद पारी खेलकर टीम को 250 के पार पहुंचाया. भारत की तरफ से स्पिनर दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के 10 ओवर में 38 रन देकर 5 विकेट लिए. वहीं डेब्यू मैच खेल रही श्रेयांका पाटिल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और 10 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट लिया.

लक्ष्य के जवाब में भारत को पहला झटका सातवें ओवर में 37 के स्कोर पर लगा. टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज यस्तिका भाटिया 14 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद ऋचा घोष ने स्मृति मंधाना (34) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 34 रन रन जोड़े. इसके बाद घोष ने जेमिमा रॉड्रिग्स (44) के साथ तीसरे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी निभाई.

34वें ओवर में 159 के स्कोर पर जेमिमा रॉड्रिग्स और 36वें ओवर में 171 के स्कोर पर हरमनप्रीत कौर (5) के आउट हो गयी. इसके बाद विकेटकीपर ऋचा ने दीप्ति के साथ मिलकर टीम को 200 के पार पहुंचाया. ऋचा 117 गेंद पर 13 चौके जड़ते हुए 96 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उनके आउट होते ही मैच की दिशा बदल गई. दीप्ति शर्मा ने 36 गेंदों में 24 रनों की नाबाद पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सदरलैंड के अलावा जॉर्जिया वारेहम ने 2 और एश्ली गार्डनर, किम गार्थ एवं एलाना किंग ने 1-1 विकेट लिया.

6666666…गुरबाज ने टी 20 में ठोका हाहाकारी शतक, तोड़ा कोहली-सूर्या का रिकॉर्ड, अफगानिस्तान ने जीता पहला मैच

0

Afghanistan tour of United Arab Emirates 2023-24: अफगानिस्तान के सलामी और विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने शुक्रवार को शारजाह (Sharjah Cricket Stadium, Sharjah) में यूएई के खिलाफ खेले गए सीरीज पहले टी-20 मुकाबले में आतिशी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। गुरबाज ने अफगानिस्तान की तरफ से ओपनिंग करते हुए विस्फोटक बल्लेबाजी की और महज 50 गेंदों में शतक ठोक डाला।

Rahmanullah Gurbaz ने 52 गेंदों में अपनी 100 रनों की पारी में 7 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के उड़ाए| Rahmanullah Gurbaz ने अपनी शतकीय पारी में 192.31 की स्ट्राइक रेट से रन कूटे। अपनी धमाकेदार पारी से गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने न केवल दर्शकों को एंटरटेन किया, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

सबसे तेज शतक जमाने वाले अफगानिस्तान के दूसरे खिलाड़ी

रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) अफगानिस्तान के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जमाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने करीब आठ साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास दोहराया। गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) से पहले अफगानी विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद ने शारजाह में ही 52 गेंदों में शतक जड़ा था।

मैच (United Arab Emirates vs Afghanistan, 1st T20I) में रहमानुल्लाह गुरबाज की धमाकेदार पारी की बदौलत अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 203 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। अफगानिस्तान की तरफ से गुरबाज के अलावा कप्तान इब्राहिम जादरान ने शानदार पारी खेली। इब्राहिम जादरान ने 43 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 59 रन बनाये, जबकि अजमतुल्लाह ने 8 गेंद पर 19 रन कूटे।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 131 रन ही बना सकी। इस तरह अफगानिस्तान ने मैच (United Arab Emirates vs Afghanistan, 1st T20I) 72 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया। शारजाह स्टेडियम में पहली जीत दर्ज करने के बाद अफगानिस्तान की टीम अब 31 दिसंबर को इसी मैदान पर दूसरा मुकाबला खेलेगी।

तिलक वर्मा ने 169 गेंद खेल मचाया धमाल, ध्रुव जुरेल-अक्षर पटेल का धुआंधार पचासा, भारत ए ने अफ्रीका से लिया बदला

0

India A tour of South Africa, 2023-24: बेनोनी (Willowmoore Park, Benoni) में खेले जा रहे दक्षिण अफ्रीका ए और भारत ए (SA-A vs IND-A) के बीच खेला गया दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट ड्रा. तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 102.3 ओवर में 263 के स्कोर पर सिमट गई. जवाब में South Africa A vs India A, 2nd unofficial Test के चौथे दिन टीम इंडिया ए ने 95.4 ओवर खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 327 रन बनाये. इसके बाद दोनों कप्तानों की सहमति से मैच ड्रा घोषित कर दिया गया.

South Africa A vs India A, 2nd unofficial Test

मुकाबले के दूसरे दिन के स्कोर 164/7 से आगे खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ए को 170 के स्कोर पर आठवां झटका लगा. अफ़्रीकी बल्लेबाज डुआन ऑलिवर 23 रन बनाकर तेज गेंदबाज आवेश खान की गेंद पर रजत पाटीदार को कैच दे बैठे. इसके बाद बीजोर्न फॉर्टुइन भी ज्यादा देर नहीं टिके. अफ़्रीकी बैटर बीजोर्न भी 19 रन बनाकर 184 के स्कोर पर नौवें विकेट के रूप में आउट हो गए. हालांकि आखिरी विकेट के लिए जोहान्स वान डाइक और त्सेपो मोरेकी ने 79 रन जोड़ते हुए टीम के स्कोर को 250 के पार पहुंचाया.

अफ़्रीकी टीम के लिए मोरेकी ने 84 गेंदों में 42 रन बनाये और 263 के स्कोर पर आउट हुए. वहीं वान डाइक 41 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ए की तरफ से आवेश खान ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए. वहीं अक्षर पटेल को दो, नवदीप सैनी और वॉशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ. जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. टीम के सलामी बल्लेबाज कप्तान अभिमन्यु ईस्वरन 15 गेंदों में 18 रन बनाकर 32 के स्कोर पर आउट हुए.

इसके बाद साई सुदर्शन और रजत पाटीदार ने दूसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े. साईं सुदर्शन ने 30 रनों की पारी खेली. पाटीदार ने सरफ़राज़ खान के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुँचाया. रजत 33 रन बनाकर आउट हो गये. अनुभवी बल्लेबाज सरफ़राज़ भी 40 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हो गए. स्टंप्स के समय बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा 14 और ध्रुव जुरेल 10 रन बनाकर नाबाद थे.

चौथे दिन ध्रुव और तिलक ने विकेट पर टिककर बल्लेबाजी की और अफ़्रीकी गेंदबाजों को कोई मौका नही दिया. तिलक ने 50 रन, ध्रुव जुरेल ने 69 रन और अक्षर पटेल ने ताबड़तोड़ अंदाज में 50 रन की नाबाद पारी खेली. वाशिंगटन सुंदर उनके साथ नौ रन बनाकर नाबाद रहे.दक्षिण अफ्रीका ए की तरफ से बीजोर्न फॉर्टुइन, ने सबसे अधिक तीन विकेट जबकि डुआन ऑलिवर, त्सेपो मोरेकी और जोहान वान डाइक ने एक-एक विकेट चटकाया.

पैट कमिसं ने 10 विकेट लेकर रचा इतिहास, पाकिस्तान की शर्मनाक हार, WTC में टीम इंडिया को नुकसान

0

मेलबर्न टेस्ट में के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 79 रन से हरा दिया. शुक्रवार को पाकिस्तान को दूसरी पारी में जीत के लिए 317 का लक्ष्य मिला था. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 237 रन पर ऑल आउट हो गया. पाक कप्तान शान मसूद और आगा सलमान ने अर्धशतक लगाया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली इनिंग में पांच विकेट लेने वाले टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने दूसरी पारी में भी पांच विकेट लिए. कमिंस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अब ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त के साथ सीरीज अपने नाम कर ली है. पहले टेस्ट में कंगारू टीम 360 रन से जीत दर्ज की थी. तीसरा और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी 2024 से सिडनी में खेला जाएगा.

हैदराबाद के 20 करोड़ी गेंदबाज ने मचाया गदर, तहस-नहस की पाकिस्तानी बल्लेबाज़ी, बनाया खास रिकॉर्ड

Pat Cummins ने रचा इतिहास

कमिंस ने मेलबर्न पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को आउट करते ही अपने 250 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए. कमिंस ने ये कारनामा 57 टेस्ट मैचों में किया है। इसके साथ ही कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में 250 से ज्यादा विकेट लेने वाले 10वें गेंदबाज बन गए.

W,W,W… शाहीन अफरीदी ने उड़ाई कंगारुओं की खुमारी, रफ़्तार के सामने ख्वाजा, लाबुशेन, स्मिथ भी खा गए गच्चा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका

मेलबर्न में मेज़बान टीम ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 79 रनों से हरा दिया. हालांकि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 की अंक तालिका में पाकिस्तान की टीम नंबर-2 पर, और भारत की टीम नंबर-5 पर मौजूद है.

  • नंबर-1 – साउथ अफ्रीका
  • नंबर-2 – पाकिस्तान
  • नंबर-3 – न्यूज़ीलैंड
  • नंबर-4 – बांग्लादेश
  • नंबर-5 – भारत
  • नंबर-6 – ऑस्ट्रेलिया
  • नंबर-7 – वेस्टइंडीज
  • नंबर-8 – इंग्लैंड
  • नंबर-9 – श्रीलंका