Home Blog Page 12

क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट, 642 गेंदों में खत्म हुआ मैच, टूट गया 147 साल का रिकॉर्ड

0

India vs South Africa Capetown Test:  दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया. केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले गया यह मैच दूसरे दिन दूसरे सेशन में ही खत्म हो गया. इस मैच में मात्र 107 गेंदों का खेल देखने को मिला. इस दौरान दोनो टीमों की तरफ से 33 विकेट भी गिरे. टेस्ट क्रिकेट के 147 के साल के इतिहास में यह सबसे छोटा मैच रहा. मैच में कुल 642 गेंदे फेंकी गई.


  • दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया
  • डेढ दिन में खत्म हुआ मैच, 642 गेंदे फेंकी गई 33 विकेट गिरे
  • टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास का सबसे छोटे मैच का रिकॉर्ड टूटा

इतिहास का सबसे छोटा मैच

टेस्ट इतिहास में यह पहला मौका है जब सबसे जल्दी टेस्ट मैच खत्म हुआ. इससे पहले 1932 में यानी 92 साल पहले टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मेलबर्न में 656 गेंदों में ही खत्म हो गया था. अब यहां केपटाउन टेस्ट भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 642 गेंदों में ही अंजाम तक पहुंच गया. जबकि यह इस सदी का भी पहला ऐसा टेस्ट मैच है जो इतनी जल्दी खत्म हुआ है.

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे जल्दी खत्म हुए मैच (गेंद के हिसाब से)

  1. 642 गेंद- SA vs IND, केपटाउन, 2024
  2. 656 गेंद- AUS vs SA, मेलबर्न, 1932
  3. 672 गेंद- WI vs ENG, ब्रिजटाउन, 1935
  4. 788 गेंद- ENG vs AUS, मैनचेस्टर, 1888
  5. 792 गेंद- ENG vs AUS, लॉर्ड्स,, 1888

 

मार्करम ने शतक ठोक तोड़ा IND का सपना, रोहित की एक गलती पड़ी भारी, राहुल ने फेरा बुमराह की मेहनत पर पानी

0

India tour of South Africa, 2023-24: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड (Newlands, Cape Town) पर खेला जा रहा है। गौरतलब है कि सीरीज पहला सेंचुरियन टेस्ट ढाई दिन में ही खत्म हो गया था। केपटाउन टेस्ट जिस मोड़ पर है ऐसा लग रहा है कि दुसरे दिन मैच का परिणाम सामने आ जाएगा। पहली पारी में पिछड़ने वाली साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 176 रनों पर ऑलआउट हो गई।

South Africa vs India, 2nd Test

भारत को केपटाउन टेस्ट में जीत अर्जित करने के लिए महज 79 रनों की जरूरत है। टीम इंडिया की तरफ से दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में 6 विकेट झटके। वहीं मुकेश को दो विकेट जबकि सिराज और कृष्णा को एक-एक विकेट मिला| आपको बता दें  दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में अपने पहले दिन के स्कोर 62/3 से आगे खेलने उतरी थी। अफ्रीका की तरफ से मार्करम ने 103 गेंद पर 106 रन की शानदार पारी खेली। मार्करम ने अपनी तूफानी शतकीय पारी में 17 चौके और दो छक्के लगाए। मार्क रम ने शतक जड़कर टीम इंडिया का एक पारी से मुकाबले जीतने के सपना तोड़ दिया| रोहित ने भी सिरजा से सुबह के टाइम गेंदबाजी नहीं कराई और अहम मौके पर राहुल ने मार्करम का कैच ड्राप कर दिया|

टेस्ट के पहले दिन दोनों टीमों की तरफ से कुल 23 विकेट गिरे| आपको बता दें टेस्ट मैच के पहले दिन सबसे ज्यादा विकेटों की बात करें तो यह दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। टॉप पर 25 विकेट हैं जो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 1902 में मेलबर्न के ग्राउंड खेले गये टेस्ट मैच में गिरे थे।

वहीं 1890 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही द ओवल के मैदान पर खेले गये टेस्ट मैच में एक दिन में 22 विकेट गिरे थे। यानी 133 साल बाद 22 विकेटों का आंकड़ा टूटा और केपटाउन टेस्ट के दौरान भारत और अफ्रीका के पहले दिन ही 23 विकेट गिर गए। आपको बता दें ओवरऑल किसी टेस्ट मैच के एक दिन में यह चौथा सबसे ज्यादा विकेटों का आंकड़ा है।

टेस्ट मैच के एक दिन में सबसे ज्यादा विकेट गिरने का आंकड़ा:-

27 विकेट – ENG vs AUS, लॉर्ड्स, 1888 (Day 2)
25 विकेट – AUS vs ENG, मेलबर्न, 1902 (Day 1)
24 विकेट – ENG vs AUS, द ओवल, 1896 (Day 2)
24 विकेट – IND vs AFG, बेंगलुरु, 2018 (Day 2)
23 विकेट – SA vs AUS, केप टाउन, 2011 (Day 2)
23 विकेट – SA vs IND, केपटाउन, 2024 (Day 1)

टूटा 133 साल का रिकॉर्ड, सिराज-बुमराह व मुकेश ने मचाई तबाही, टीम इंडिया ने अफ्रीका की उड़ाई धज्जियां

0

India tour of South Africa, 2023-24: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड (Newlands, Cape Town) पर खेला जा रहा है। गौरतलब है कि सीरीज पहला सेंचुरियन टेस्ट ढाई दिन में ही खत्म हो गया था। केपटाउन टेस्ट जिस मोड़ पर है ऐसा लग रहा है कि दुसरे दिन मैच का परिणाम सामने आ जाएगा।

South Africa vs India, 2nd Test

टेस्ट के पहले दिन दोनों टीमों की तरफ से कुल 23 विकेट गिरे| आपको बता दें टेस्ट मैच के पहले दिन सबसे ज्यादा विकेटों की बात करें तो यह दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। टॉप पर 25 विकेट हैं जो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 1902 में मेलबर्न के ग्राउंड खेले गये टेस्ट मैच में गिरे थे।

वहीं 1890 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही द ओवल के मैदान पर खेले गये टेस्ट मैच में एक दिन में 22 विकेट गिरे थे। यानी 133 साल बाद 22 विकेटों का आंकड़ा टूटा और केपटाउन टेस्ट के दौरान भारत और अफ्रीका के पहले दिन ही 23 विकेट गिर गए। आपको बता दें ओवरऑल किसी टेस्ट मैच के एक दिन में यह चौथा सबसे ज्यादा विकेटों का आंकड़ा है।

टेस्ट मैच के एक दिन में सबसे ज्यादा विकेट गिरने का आंकड़ा:-

27 विकेट – ENG vs AUS, लॉर्ड्स, 1888 (Day 2)
25 विकेट – AUS vs ENG, मेलबर्न, 1902 (Day 1)
24 विकेट – ENG vs AUS, द ओवल, 1896 (Day 2)
24 विकेट – IND vs AFG, बेंगलुरु, 2018 (Day 2)
23 विकेट – SA vs AUS, केप टाउन, 2011 (Day 2)
23 विकेट – SA vs IND, केपटाउन, 2024 (Day 1)

VIDEO: कोहली ने दिखाई दरियादिली, एल्गर के आउट होने पर साथियों को नहीं मनाने दिया जश्न, दर्शकों से की अपील

0

India tour of South Africa, 2023-24: न्यूलैंड्स (Newlands, Cape Town) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के अनुभवी बल्लेबाज डीन एल्गर (Dean Elgar) अपने टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला भारत के खिलाफ केपटाउन (Newlands, Cape Town) में खेलने उतरे। सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के बाद एल्गर (Dean Elgar) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।

करियर के आखिरी टेस्ट मुकाबले में एल्गर (Dean Elgar) को नियमित कप्तान टेम्बा बवुमा के चोटिल होने की वजह से कप्तानी करने का भी सौभाग्य मिला। एल्गर (Dean Elgar) के आखिरी मैच में जब वो आउट होकर पवेलियन वापस लौट रहे थे, तो भारतीय खिलाड़ियों ने अनोखे अंदाज में एल्गर (Dean Elgar) शानदार करियर की बधाई दी। कोहली ने साथी खिलाडियों को जश्न नही मनाने दिया|

आपको बता दें सेंचुरियन में खेले गये पहले टेस्ट में 36 वर्षीय एल्गर ने शानदार शतकीय पारी खेली थी| एल्गर (Dean Elgar) ने अफ़्रीकी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। हालाँकि, दूसरे मुकाबले में एल्गर (Dean Elgar) का बल्ला पूरी तरह से खामोश नजर आया। इस मैच में एल्गर (Dean Elgar) ने दोनों पारियों में क्रमश: 4 और 12 रन का योगदान दिया।

अफ्रीका की दूसरी पारी में मुकेश कुमार ने एल्गर (Dean Elgar) को विराट कोहली के हाथों कैच आउट किया। जैसे ही एल्गर (Dean Elgar) आउट होकर पवेलियन लौटने लगे, तो कोहली ने दर्शकों से खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाने का आग्रह किया। वहीं, विराट कोहली ने एल्गर से हाथ मिलाया और एल्गर (Dean Elgar) को गले लगाकर शानदार करियर की बधाई दी। इसके बाद टीम के बाकी खिलाड़ियों ने भी हाथ मिलाते हुए एल्गर (Dean Elgar) आखिर टेस्ट में विदाई दी।

मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहली बल्लेबाजी का निर्णय लिया| हालांकि पहले खेलते हुए अफ़्रीकी टीम महज 55 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद जवाबी पारी में टीम इंडिया की ओर से भी कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला| पूरी टीम इंडिया जवाब में 153 रनों पर ढेर हो गई। रोहित शर्मा एंड कंपनी को पहली पारी के आधार पर 98 रनों की बढ़त हासिल हुई थी। पहले दिन स्टंप्स तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए। एडेन मार्करम (36) और डेविड बेडिंगहम (7) रन बनाकर क्रीज पर हैं।

VIDEO:आखिरी मैच में OUT होते ही डीन एल्गर के उमड़े आंसू, कोहली ने लगाया गले, रोहित ने थपथपाई पीठ

0

India tour of South Africa, 2023-24: न्यूलैंड्स (Newlands, Cape Town) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के अनुभवी बल्लेबाज डीन एल्गर (Dean Elgar) अपने टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला भारत के खिलाफ केपटाउन (Newlands, Cape Town) में खेलने उतरे। सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के बाद एल्गर (Dean Elgar) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।

करियर के आखिरी टेस्ट मुकाबले में एल्गर (Dean Elgar) को नियमित कप्तान टेम्बा बवुमा के चोटिल होने की वजह से कप्तानी करने का भी सौभाग्य मिला। एल्गर (Dean Elgar) के आखिरी मैच में जब वो आउट होकर पवेलियन वापस लौट रहे थे, तो भारतीय खिलाड़ियों ने अनोखे अंदाज में एल्गर (Dean Elgar) शानदार करियर की बधाई दी। कोहली ने साथी खिलाडियों को जश्न नही मनाने दिया|

आपको बता दें सेंचुरियन में खेले गये पहले टेस्ट में 36 वर्षीय एल्गर ने शानदार शतकीय पारी खेली थी| एल्गर (Dean Elgar) ने अफ़्रीकी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। हालाँकि, दूसरे मुकाबले में एल्गर (Dean Elgar) का बल्ला पूरी तरह से खामोश नजर आया। इस मैच में एल्गर (Dean Elgar) ने दोनों पारियों में क्रमश: 4 और 12 रन का योगदान दिया।

अफ्रीका की दूसरी पारी में मुकेश कुमार ने एल्गर (Dean Elgar) को विराट कोहली के हाथों कैच आउट किया। जैसे ही एल्गर (Dean Elgar) आउट होकर पवेलियन लौटने लगे, तो कोहली ने दर्शकों से खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाने का आग्रह किया। वहीं, विराट कोहली ने एल्गर से हाथ मिलाया और एल्गर (Dean Elgar) को गले लगाकर शानदार करियर की बधाई दी। इसके बाद टीम के बाकी खिलाड़ियों ने भी हाथ मिलाते हुए एल्गर (Dean Elgar) आखिर टेस्ट में विदाई दी।

मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहली बल्लेबाजी का निर्णय लिया| हालांकि पहले खेलते हुए अफ़्रीकी टीम महज 55 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद जवाबी पारी में टीम इंडिया की ओर से भी कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला| पूरी टीम इंडिया जवाब में 153 रनों पर ढेर हो गई। रोहित शर्मा एंड कंपनी को पहली पारी के आधार पर 98 रनों की बढ़त हासिल हुई थी। पहले दिन स्टंप्स तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए। एडेन मार्करम (36) और डेविड बेडिंगहम (7) रन बनाकर क्रीज पर हैं।

ताश के पत्तों की तरह गिरी टीम इंडिया, 0 रन के अंदर आउट हुए आखिर 6 बल्लेबाज, 11 गेंदों में पलट गया पासा

0

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट केपटाउन में खेला जा रहाहै. इस मैच के पहले ही दिन विकटों का पतझड़ देखने को मिला. मैच में साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.2 ओवर में 55 रन पर सिमट गई. इसके जवाब में भारतीय टीम 34.5 ओवर में 153 रन बनाकर सिमट गई. भारत के लिए 46 रन बनाकर विराट कोहली टॉप स्कोरर रहे. भारत ने अपने आखिरी 6 विकेट 0 रन पर ही गंवा दिए. टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा देखने को मिला है.


  • केपटाउन टेस्ट में बल्लेबाजों की आई आफत, पहले दिन गिरे 23 विकेट
  • साउथ अफ्रीका की पहली पारी 55 रन पर सिमटी, जवाब में टीम इंडिया 153 पर ऑल आउट
  • भारतीय टीम के आखिरी 6 विकेट शून्य रन पर पवेलियन लौटे.
  • खाता नहीं खोल सके 6 खिलाड़ी

ताश के पत्तों की तरह गिरे अंतिम 6 विकेट

भारतीय टीम का स्कोर 33 ओवर तक 153 रन पर 4 विकेट था. विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर टिके थे. उम्मीद थी कि भारतीय टीम कम से कम 250 का स्कोर बनाएगी. लेकिन यहां से जो हुआ उस पर शायद किसी को भी विश्वास नहीं होगा. भारतीय टीम का स्कोर 153 से आगे बढ़ा ही नहीं कि पूरी टीम इतने ही स्कोर पर सिमट गई. 11 रन पर आखिरी 6 विकेट गिर गए.

 

भारत ने इस तरह 98 रनों की लीड ली और 60 ओवर भी नहीं हुए कि दोनों टीमों की पहली-पहली पारी खत्म हो गई. कुछ ही घंटों में अब एक बार फिर से भारतीय गेंदबाज फिर से मैदान पर उतर आए. लुंगी एनगिडी ने 34वें ओवर में तीन विकेट निकाले. उसके बाद रबाडा के 35वें ओवर में पांच गेंदों में ही तीन विकेट गिर गए. इस तरह देखते ही देखते भारतीय टीम की पारी कौलैप्स हो गई. विराट कोहली 46 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे.

खाता नहीं खोल सके 6 खिलाड़ी

इस पारी में भारत के छह खिलाड़ी खाता ही नहीं खोल सके. आखिरी बार 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा हुआ था जब भारत के छह खिलाड़ी डक पर आउट हो गए थे. यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा इस पारी में अपना खाता नहीं खोल सके.

PAK के 8वें क्रम के बैटर ने मचाया गदर, कमिंस ने फिर झटके 5 विकेट, टूटा 147 साल का रिकॉर्ड

0

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट आज (3 जनवरी) से सिडनी में शुरु हो गया है. मैच के पहले दिन पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के बेबस नजर आई. दोनो सलामी बल्लेबाज बिना खात खोले ही पवेलियन लौट गए. पहले दिन पाकिस्तान की टीम 77.1 ओवर में 313 रन बनाकर ऑल आउट हो गई


  • सिडनी टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान की टीम 313 रन पर ऑल आउट
  • सलामी जोड़ी ने तोड़ा 147 साल का शर्मनाक रिकॉर्ड
  • पैट कमिंस ने लगातार तीसरी पारी में झटके 5 विकेट
  • आठवें क्रम के बल्लेबाज आमिर जमाल ने 97 गेंदों पर खेली आतिशी पारी

पाकिस्तान की सलामी जोड़ी का फ्लॉप शो

मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन उसका यह दांव शुरुआती ओवर में ही उलटा नजर आया. टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज दूसरे ओवर में ही पवेलियन लौट गए. इस दौरान पाकिस्तान के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ा. दरअसल, 147 साल के क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब टेस्ट फॉर्मेट में दोनों ओपनर बल्लेबाज नए कैलेंडर ईयर का आगाज करते हुए शून्य पर आउट हो गए हैं. हालांकि, आज से यह शर्मनाक रिकॉर्ड अब पाकिस्तान के नाम दर्ज हो गया है.

बाबर फेल, रिज़वान-जमाल की उपयोगी पारी

पाकिस्तान ने अपने शुरुआती 5 विकेट केवल 96 रन के स्कोर पर ही गवां दिए थे. इस दौरान कप्तान शान मसूद और बाबर आज़म कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके. मसूद ने 35 और बाबर ने 26 रन का योगदान दिया. सऊद शकील 5 रन बनाकर आउट हुए. हांलकी, रिज़वान ने उपयोगी पारी खेलते हुए 88 रन बनाए. आगा सलमान 53 रन बनाकर आउट हुए. आखिर में आमिर जमाल ने 97 गेंदों पर 82 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंच दिया.

कमिंस का फीफर

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने नये साल का आगाज़ भी शानदार गेंदबाजी के साथ किया. उन्होने पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज़ में लगातार तीसरी पारी में 5 विकेट हासिल किए. कमिंस ने 18 ओवर में 61 रन देकर 5  विकेट लिए. इसके अलावा स्टार्क को 2 विकेट मिले. एक-एक विकेट हेजलवुड, मार्श और लियोन को मिला.

नवीन-उल-हक़ के तूफ़ान में उड़ा UAE, अफगानिस्तान ने जीती सीरीज, 6666… जादरान ने खेली तूफानी पारी

0

Afghanistan tour of United Arab Emirates 2023-24: शारजाह (Sharjah Cricket Stadium, Sharjah) में खेले गए तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान ने यूएई (UAE vs AFG) को 4 विकेट से हराया. इसके साथ ही अफगानिस्तान तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. मुकाबले United Arab Emirates vs Afghanistan, 3rd T20I) में पहले खेलते हुए यूएई ने 20 ओवर में 126/9 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने 18.3 ओवर में 128/6 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की. अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक़ (4/20) को शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

United Arab Emirates vs Afghanistan, 3rd T20I

सीरीज के आखिरी मैच में यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. UAE का यह फैसला शुरुआती ओवरों में ही गलत साबित होता नजर आया. ओपनर आर्यन लाकरा 1 और व्रत्य अरविन्द बिना कोई रन बनाये पवेलियन लौट गए. इसके बाद तनिश सूरी 7 रन बनाकर चलते बने. वहीं मध्यक्रम में ध्रुव पराशर अपना खाता भी नहीं खोल पाए. कप्तान मुहम्मद वसीम भी 25 गेंदों में चार चौके की मदद से 27 रन बनाये.

वसीम संघर्ष करने के बाद नौवें ओवर में 56 के स्कोर पर आउट हो गए. निचले क्रम से UAE के लिए अली नसीर ने 21 रनों का योगदान दिया. वहीं, मुहम्मद जवादुल्लाह (13*) और जुनैद सिद्दीकी (6*) ने 19* रन जोड़े और अपनी टीम के लिए T20I में 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया. इस तरह यूएई एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचने में सफल रही. अफगानिस्तान की तरफ से तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक़ ने सबसे ज्यादा चार और कैस अहमद ने तीन विकेट चटकाए.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान को पहला झटका चौथे ओवर में लगा. अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज 14 गेंदों में 20 रन बनाकर 30 के स्कोर पर आउट हो गये. हज़रातुल्लाह ज़ज़ाई और कप्तान इब्राहिम जादरान ने मिलकर टीम के स्कोर को 50 के पार पहुँचाया. जादरान 23 और ज़ज़ाई 36 रनों की पारी खेलकर 85 के स्कोर पर आउट हो गये. नजीबुल्लाह जादरान ने 13 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाकर अफगानिस्तान को जीत दिला दी. यूएई के लिए जुनैद सिद्दीकी ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.

PLAYER OF THE MATCH
Naveen-ul-Haq

टीम इंडिया ने अफ्रीका को रौंदा, पांडे का धमाल, शतक से चूका लखनऊ का बैटर, युवा बॉलर की घातक गेंदबाजी

0

South Africa U19 Tri-Series 2023-24: अंडर-19 टीमों के बीच खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से शिकस्त दी. इसके साथ ही टीम इंडिया ने श्रृंखला में अपनी दूसरी जीत दर्ज की.जोहान्सबर्ग (Old Edwardians Cricket Club A Ground, Johannesburg) में खेले गये मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम 46.1 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 240 रन ही बना सकी. जवाब में भारतीय टीम ने 40.5 ओवर में ही 244/3 का स्कोर बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया.

South Africa U19 vs India U19, 3rd Match

सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीकी ओपनर ने तूफानी शुरुआत की और 9 ओवर में ही 93 रन जड़ दिए. अफ़्रीकी टीम को पहला झटका दसवें ओवर में लगा और स्टीव स्टोक 27 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कप्तान डेविड टीगर कुछ खास नहीं कर पाए और 9 रन बनाकर 109 के स्कोर पर चलते बने. ओपनिंग करने आये लुआन-ड्रे प्रिटोरियस ने 67 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. रिचर्ड सेलेट्सवेन ने 19 रनों की पारी खेली और 27वें ओवर में 160 के स्कोर पर पवेलियन लौटे.

इसके बाद अफ़्रीकी टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और पूरे ओवर नहीं खेल पाई. अफ़्रीकी नकोबानी मोकोएना 28 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की तरफ से आराध्य शुक्ला ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किये. वहीं पिछले मैच के हीरो सौम्य पांडे ने तीन और अर्शिन कुलकर्णी ने दो विकेट लिए.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को आदर्श सिंह और अर्शिन कुलकर्णी की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए जबरदस्त शुरुआत दिलाई. आदर्श सिंह और अर्शिन कुलकर्णी दोनों ने पहले विकेट के लिए 117 रन जोड़े. आदर्श ने 66 रनों की पारी खेली और 23वें ओवर में आउट हुए. वहीं, दूसरे ओपनर अर्शिन शतक से चूक गए और 91 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

तीसरे क्रम के बल्लेबाज सचिन दास अपना खाता भी नहीं खोल पाए और 207 के स्कोर पर टीम को तीसरा झटका लगा. इसके बाद अरावली अवनीश ने कप्तान उदय सहारन (4*) के साथ मिलकर मैच खत्म किया और अपनी टीम को जीत दिलाई. अवनीश ने नाबाद 60 रनों की पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से नकोबानी मोकोएना ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.

David Warner: क्रिकेट जगत का सबसे तगड़ा ओपनर, डेब्यू मैच में ही 132 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

0

David Warner: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. पाकिस्तान के खिलाफ 3 जनवरी से शुरू होने वाला तीसरा टेस्ट उनका आखिरी आखिर मैच होगा. इससे पहले वार्नर वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह चुके हैं. जनवरी 2009 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का आगाज़ करने वाले डेविड वार्नर के नाम कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं.


  • ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने की टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा
  • 3 जनवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे अपना आखिरी मैच
  • डेब्यू मैच में रचा था इतिहास, तोड़ा था 132 साल का रिकॉर्ड

डेविड वॉर्नर ने इंटरनेशनल डेब्यू 1 जनवरी 2009 को किया था. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हें प्लेइंग-11 में जगह मिली थी. यहां दिलचस्प बात यह थी कि बिना फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई नेशनल टीम में एंट्री कर ली थी. यह 132 साल के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इतिहास में पहला मौका था, जब कोई खिलाड़ी बिना फर्स्ट क्लास क्रिकेट के अनुभव के राष्ट्रीय टीम में शामिल हो रहा था.

डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में लाजवाब ओपनर साबित हुए. उनके आंकड़े देखें तो पता चलेगा कि जब से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया है, तब से लेकर अब तक क्रिकेट जगत में उनके समकक्ष टेस्ट ओपनर नहीं आया है. उन्होंने इन बीते 13 सालों में बतौर सलामी बल्लेबाज जितने शतक जड़े, उतने शतक किसी अन्य टीम के सलामी बल्लेबाज नहीं जड़ पाए.

David Warner के आंकड़े

डेविड वॉर्नर ने अपने टेस्ट करियर में कुल 111 मुकाबले खेले. यहां उन्होंने 44.58 की बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 8695 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 26 शतक और 36 अर्धशतक ठोंके. टेस्ट क्रिकेट में वह तिहरा शतक भी जमा चुके हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 335 रन रहा है. वनडे और टी20 में भी वॉर्नर का बल्ला खूब चला है. वॉर्नर ने 161 वनडे में 45.30 की औसत से 6932 रन और 99 टी20 मैचों में 32.88 की औसत से 2894 रन बनाए हैं.