Home Blog Page 11

Ranji Trophy: उमेश यादव की कातिलाना गेंदबाजी, युवराज ने 5 विकेट लेकर मचाई सनसनी, शतक के करीब रजत

0

Ranji Trophy 2023-24: भारत के घरेलू टूर्नामेंट (Ranji Trophy 2023-24) रणजी की 5 जनवरी से शुरुआत हुई। रणजी के इस सीजन में पहले राउंड में कुल मिलाकर 19 मैच खेले जा रहे हैं, जिसमें ग्रुप ए, बी, सी, डी के चार-चार और प्लेट ग्रुप के तीन मुकाबले खेले गए। पहले दिन टीम इंडिया के कई प्रमुख खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया के लिए अपना दावा मजबूत किया| हैदराबाद के तिलक वर्मा ने जबरदस्त शतक जड़ा, वहीं कर्नाटक के लिए देवदत्त पडीक्कल ने 80 रनों की नाबाद पारी खेली| एक अन्य मैच में उत्तर प्रदेश के लिए रिंकू सिंह ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। आइये नज़र डालते हैं रणजी ट्रॉफी के पहले दिन खेले गये कुछ मुकाबलों पर-

Chandigarh vs Railways, Elite Group C

रेलवे के खिलाफ चंडीगढ़ की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 96 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई। चंडीगढ़ की तरफ से युवराज सिंह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। जवाब में पहली पारी में शिवम चौधरी के 45 और विवेक सिंह के 28 रनों की पारियों की बदौलत रेलवे ने बिना किसी नुकसान के 73/0 का स्कोर बना लिया था।

Kerala vs Uttar Pradesh, Elite Group B

केरल के (Sanatana Dharma College Ground, Alappuzha) स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में उत्तर प्रदेश ने पहले दिन 244/5 का स्कोर बनाया। उत्तर प्रदेश की तरफ से रिंकू सिंह ने 71 और ध्रुव जुरेल ने नाबाद 54 रन बनाये। इन दोनों की साझेदारी से पहले यूपी 124 के स्कोर तक 5 विकेट गंवाकर काफी मुश्किल में नजर आ रही थी। हाल ही में CSK में शामिल हुए समीर रिजवी ने 18 गेंदों पर 2 चौके और दो छक्के जड़ते हुए 26 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली| केरल की तरफ से थम्पी, निधीश, चंद्रन, जलज और गोपाल ने एक-एक विकेट लिया|

Vidarbha vs Services, Elite Group A

नागपुर (Vidarbha Cricket Association Ground, Nagpur) में खेले जा रहे मैच में विदर्भ के खिलाफ सर्विसेज ने 223/8 का स्कोर बनाया| जिसमें कप्तान रजत पालीवाल के 84 और लवकेश बंशल के 73 रन शामिल हैं। विदर्भ की तरफ से तेज गेंदबाज उमेश यादव को सबसे अधिक 2 विकेट मिले।

Ranji Trophy: रिंकू सिंह ने खेली धुआंधार पारी, समीर रिजवी ने टेस्ट को बनाया टी 20, ध्रुव जुरेल का आतिशी पचासा

0

Ranji Trophy 2023-24: भारत के घरेलू टूर्नामेंट (Ranji Trophy 2023-24) रणजी की 5 जनवरी से शुरुआत हुई। रणजी के इस सीजन में पहले राउंड में कुल मिलाकर 19 मैच खेले जा रहे हैं, जिसमें ग्रुप ए, बी, सी, डी के चार-चार और प्लेट ग्रुप के तीन मुकाबले खेले गए। पहले दिन टीम इंडिया के कई प्रमुख खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया के लिए अपना दावा मजबूत किया| हैदराबाद के तिलक वर्मा ने जबरदस्त शतक जड़ा, वहीं कर्नाटक के लिए देवदत्त पडीक्कल ने 80 रनों की नाबाद पारी खेली| एक अन्य मैच में उत्तर प्रदेश के लिए रिंकू सिंह ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। आइये नज़र डालते हैं रणजी ट्रॉफी के पहले दिन खेले गये कुछ मुकाबलों पर-

Kerala vs Uttar Pradesh, Elite Group B

केरल के (Sanatana Dharma College Ground, Alappuzha) स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में उत्तर प्रदेश ने पहले दिन 244/5 का स्कोर बनाया। उत्तर प्रदेश की तरफ से रिंकू सिंह ने 71 और ध्रुव जुरेल ने नाबाद 54 रन बनाये। इन दोनों की साझेदारी से पहले यूपी 124 के स्कोर तक 5 विकेट गंवाकर काफी मुश्किल में नजर आ रही थी। हाल ही में CSK में शामिल हुए समीर रिजवी ने 18 गेंदों पर 2 चौके और दो छक्के जड़ते हुए 26 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली| केरल की तरफ से थम्पी, निधीश, चंद्रन, जलज और गोपाल ने एक-एक विकेट लिया|

Vidarbha vs Services, Elite Group A

नागपुर (Vidarbha Cricket Association Ground, Nagpur) में खेले जा रहे मैच में विदर्भ के खिलाफ सर्विसेज ने 223/8 का स्कोर बनाया| जिसमें कप्तान रजत पालीवाल के 84 और लवकेश बंशल के 73 रन शामिल हैं। विदर्भ की तरफ से तेज गेंदबाज उमेश यादव को सबसे अधिक 2 विकेट मिले।

ऑस्ट्रेलिया को रौंदने वाली साधू पर BCCI ने की पैसों की बारिश, मिले इतने सारे ईनाम, टीम इंडिया ने रचा इतिहास

0

Australia Women tour of India, 2023-24: मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम (Dr DY Patil Sports Academy, Navi Mumbai) में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया (IND-W vs AUS-W) को 9 विकेट से मात दी. इसके साथ ही टीम इंडिया ने पहले टी 20 में हराकर तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 की बढ़त बना ली है. मुकाबले में पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 19.2 ओवर में 142 का स्कोर बनाकर सिमट गयी. जवाब में भारतीय टीम ने 17.4 ओवर में 145/1 का स्कोर बनाकर मैच में विजय हासिल की. भारत की टी साधू (4/17) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

India Women vs Australia Women, 1st T20I

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. भारत के आमंत्रण पर पहले खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को चौथे ही ओवर में 28 के स्कोर पर पहला झटका लग गया. सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी 18 गेंदों में 17 रन बनाकर चलती बनीं. इसके बाद कप्तान एलिसा हीली भी कुछ खास नहीं कर पाईं और 8 रन बनाकर 32 के स्कोर पर आउट हो गईं. अनुभवी बल्लेबाज ताहलिया मैक्ग्रा और एश्ली गार्डनर अपना खाता भी नहीं खोल पाईं. पावरप्ले में सिर्फ 32 रनों पर चार विकेट गंवाने से ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी दबाव में आ गयी. हालांकिवनडे सीरीज में शानदार फॉर्म दिखाने वाली फिबी लिचफील्ड ने एलिस पेरी के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए पारी को संभाला.

लिचफील्ड अर्धशतक से चूक गईं और 49 रन बनाकर 112 के स्कोर पर पवेलियन लौटी. ग्रेस हैरिस और एनाबेल सदरलैंड ने क्रमशः 1 और 12 रनों का योगदान दिया. 19वें ओवर में 135 के स्कोर पर पेरी भी एलिस पेरी भी 37 रन बनाकर आउट हो गईं. यहाँ से स्कोर में सिर्फ 6 रनों का इजाफा हुआ और टीम पूरे ओवर खेले बिना ही ढेर हो गई. टीम इंडिया की तरफ से टी साधू ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किये. वहीं, श्रेयांका पाटिल और दीप्ति शर्मा को भी दो-दो विकेट प्राप्त किये.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत जबरदस्त रही. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा की जोड़ी ने पावरप्ले में ताबड़तोड़ 59 रन जड़ दिए. दोनों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम के स्कोर को 12वें ओवर में 100 के पार पहुँचाया. शैफाली और स्मृति दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे किये. इस जोड़ी को 16वें ओवर में जॉर्जिया वैरहम ने तोड़ा. सलामी बल्लेबाज मंधाना 7 चौके और एक छक्का जड़ते हुए 52 रन बनाकर आउट हुईं. वहीं शैफाली ने 44 गेंदों में 6 चौके और 03 छक्के जड़ते हुए 64 रनों की नाबाद पारी खेली. लेडी सहवाग के नाम से मशहूर शैफाली ने जेमिमा रॉड्रिग्स (6*) के साथ मिलकर भारत को 18वें ओवर में ही जबरदस्त जीत दिला दी.

PLAYER OF THE MATCH
Titas Sadhu

SBI अपने के लिए अपनों के लिए अवार्ड
Titas Sadhu

गेम चेंजर ऑफ द मैच अवार्ड
Titas Sadhu

6666..लेडी सहवाग-स्मृति मंधाना का धमाल, भारत ने पहले टी 20 में ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, ऐलिस पैरी की पारी बेकार

0

Australia Women tour of India, 2023-24: मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम (Dr DY Patil Sports Academy, Navi Mumbai) में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया (IND-W vs AUS-W) को 9 विकेट से मात दी. इसके साथ ही टीम इंडिया ने पहले टी 20 में हराकर तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 की बढ़त बना ली है. मुकाबले में पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 19.2 ओवर में 142 का स्कोर बनाकर सिमट गयी. जवाब में भारतीय टीम ने 17.4 ओवर में 145/1 का स्कोर बनाकर मैच में विजय हासिल की. भारत की टी साधू (4/17) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

India Women vs Australia Women, 1st T20I

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. भारत के आमंत्रण पर पहले खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को चौथे ही ओवर में 28 के स्कोर पर पहला झटका लग गया. सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी 18 गेंदों में 17 रन बनाकर चलती बनीं. इसके बाद कप्तान एलिसा हीली भी कुछ खास नहीं कर पाईं और 8 रन बनाकर 32 के स्कोर पर आउट हो गईं. अनुभवी बल्लेबाज ताहलिया मैक्ग्रा और एश्ली गार्डनर अपना खाता भी नहीं खोल पाईं. पावरप्ले में सिर्फ 32 रनों पर चार विकेट गंवाने से ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी दबाव में आ गयी. हालांकिवनडे सीरीज में शानदार फॉर्म दिखाने वाली फिबी लिचफील्ड ने एलिस पेरी के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए पारी को संभाला.

लिचफील्ड अर्धशतक से चूक गईं और 49 रन बनाकर 112 के स्कोर पर पवेलियन लौटी. ग्रेस हैरिस और एनाबेल सदरलैंड ने क्रमशः 1 और 12 रनों का योगदान दिया. 19वें ओवर में 135 के स्कोर पर पेरी भी एलिस पेरी भी 37 रन बनाकर आउट हो गईं. यहाँ से स्कोर में सिर्फ 6 रनों का इजाफा हुआ और टीम पूरे ओवर खेले बिना ही ढेर हो गई. टीम इंडिया की तरफ से टी साधू ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किये. वहीं, श्रेयांका पाटिल और दीप्ति शर्मा को भी दो-दो विकेट प्राप्त किये.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत जबरदस्त रही. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा की जोड़ी ने पावरप्ले में ताबड़तोड़ 59 रन जड़ दिए. दोनों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम के स्कोर को 12वें ओवर में 100 के पार पहुँचाया. शैफाली और स्मृति दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे किये. इस जोड़ी को 16वें ओवर में जॉर्जिया वैरहम ने तोड़ा. सलामी बल्लेबाज मंधाना 7 चौके और एक छक्का जड़ते हुए 52 रन बनाकर आउट हुईं. वहीं शैफाली ने 44 गेंदों में 6 चौके और 03 छक्के जड़ते हुए 64 रनों की नाबाद पारी खेली. लेडी सहवाग के नाम से मशहूर शैफाली ने जेमिमा रॉड्रिग्स (6*) के साथ मिलकर भारत को 18वें ओवर में ही जबरदस्त जीत दिला दी.

Ranji Trophy: 47 चौके 14 छक्के, तिलक वर्मा ने ठोका तूफानी शतक, पहले दिन बने 500 रन, राहुल का डबल धमाका

0

Ranji Trophy 2023-24: रणजी ट्रॉफी 2023 (Ranji Trophy 2023-24) के पहले दिन हैदराबाद का मैच नागालैंड से हो रहा है. मैच के पहले दिन हैदराबाद के राहुल सिंह गहलौत ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली. नागालैण्ड (Nagaland Cricket Stadium, Sovima, Dimapur) में खेले जा रहे मैच में इस बल्लेबाज राहुल ने केवल 143 गेंद में दोहरा शतक ठोक दिया. राहुल की आतिशी शतकीय पारी में 23 चौके और नौ छक्के शामिल रहे. 28 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल 157 गेंद में 214 रन बनाने के बाद आउट हुए. इसके साथ ही राहुल रणजी ट्रॉफी 2024 में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने.

राहुल सिंह गहलौत ने ठोका शतक

मैच (Nagaland vs Hyderabad, Plate) में पहली बार हैदराबाद की ओर से रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे राहुल छक्के के साथ दोहरे शतक पूरा करने में सफल रहे. Nagaland vs Hyderabad मैच में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने नगालैंड क्रिकेट स्टेडियम में पहले बैटिंग का आमंत्रण मिलने के बाद जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया. टीम लंच से पहले ही 350 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही. राहुल के अलावा दूसरे बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने 12 चौके जड़ते हुए 109 गेंद में 80 रन बनाए. तन्मय और राहुल के बीच दूसरे विकेट के लिए 227 रन की साझेदारी हुई.

तिलक वर्मा ने भी ठोका तूफानी शतक

तन्मय के विकेट के बाद राहुल ने फिर तीसरे विकेट के लिए कप्तान तिलक वर्मा (Tilak Varma) के साथ 118 रन की पार्टनरशिप की. दोनों ने मिलकर 101 गेंद में ही इतने रन जोड़ दिए. इसी दौरान राहुल ने अपना दोहरा शतक पूरा किया. राहुल के बाद कप्तान तिलक (Tilak Varma) ने भी शतक पूरा किया. कप्तान तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने 112 गेंद में छह चौकों व चार छक्कों से नाबाद 100 रन की पारी खेली. दोनों की शतकीय पारियों की बदौलत हैदराबाद ने पांच विकेट पर 474 रन बनाकर पहले ही दिन पारी घोषित कर दी.

टी20 विश्वकप 2024 का शेड्यूल आया सामने, एक ही ग्रुप में भारत-पाकिस्तान, ग्रुप ऑफ डेथ भी आया सामने

0

T20 World Cup 2024 Schedule: इस साल टी20 विश्वकप खेला जाना है. यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले इस टी20 विश्वकप का शेड्यूल सामने आ गया है. पहली बार इस टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी. यह टूर्नामेंट इस साल जून में खेला जायेगा. भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है.


  • टी20 विश्वकप 2024 का शेड्यूल आया सामने
  • जून में यूएस और वेस्टइंडीज में खेला जायेगा टूर्नामेंट, 20 टीमें लेंगी हिस्सा
  • भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में, इस दिन होगा महामुकाबला

वर्ल्डकप के इतिहास में पहली बार 20 टीमें हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट में कुल चार ग्रुप होंगे. जिसे ए, बी, सी और डी में बांटा गया है. हर एक ग्रुप में 5 टीमें रखी गई हैं. ग्रुप डी को ग्रुप ऑफ डेथ माना जा रहा है. इस ग्रुप में नेपाल के साथ साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश और नीदरलैंड मौजूद हैं. नेपाल ने भी टी20 क्रिकेट में पिछले कुछ महीनों में छाप छोड़ी है. वहीं इस ग्रुप की हर टीम काफी मजबूत है. ऐसे में यहां सभी के लिए कांटे की टक्कर हो सकती है.

किस ग्रुप में कौन सी टीम?

  • ग्रुप A- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए.
  • ग्रुप B- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान.
  • ग्रुप C- न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, यूगांडा, पीएनजी.
  • ग्रुप D- साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, श्रीलंका, नेपाल.

T20 World Cup 2024 Schedule: भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 9 जून को न्यूयॉर्क में हो सकता है. जबकि टीम इंडिया 5 जून से अपना अभियान शुरू कर सकती है. हालांकि, कुछ ही घंटों में इस पर से पर्दा हट जाएगा और पूरा शेड्यूल साफ हो जाएगा. इस वर्ल्ड कप की शुरुआत 4 जून से होना लगभग तय है. जबकि 26 और 28 जून को दोनों सेमीफाइनल. फिर 30 जून को फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है.

Ranji Trophy: 23 चौके-9 छक्के, राहुल ने 143 गेंद पर ठोका दोहरा शतक, हैदराबाद ने टेस्ट को बनाया टी 20

0

Ranji Trophy 2023-24: रणजी ट्रॉफी 2023 (Ranji Trophy 2023-24) के पहले दिन हैदराबाद का मैच नागालैंड से हो रहा है. मैच के पहले दिन हैदराबाद के राहुल सिंह गहलौत ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली. नागालैण्ड (Nagaland Cricket Stadium, Sovima, Dimapur) में खेले जा रहे मैच में इस बल्लेबाज राहुल ने केवल 143 गेंद में दोहरा शतक ठोक दिया. राहुल की आतिशी शतकीय पारी में 23 चौके और नौ छक्के शामिल रहे. 28 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल 157 गेंद में 214 रन बनाने के बाद आउट हुए. इसके साथ ही राहुल रणजी ट्रॉफी 2024 में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने.

मैच (Nagaland vs Hyderabad, Plate) में पहली बार हैदराबाद की ओर से रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे राहुल छक्के के साथ दोहरे शतक पूरा करने में सफल रहे. Nagaland vs Hyderabad मैच में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने नगालैंड क्रिकेट स्टेडियम में पहले बैटिंग का आमंत्रण मिलने के बाद जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया. टीम लंच से पहले ही 350 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही. राहुल के अलावा दूसरे बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने 12 चौके जड़ते हुए 109 गेंद में 80 रन बनाए. तन्मय और राहुल के बीच दूसरे विकेट के लिए 227 रन की साझेदारी हुई.

तन्मय के विकेट के बाद राहुल ने फिर तीसरे विकेट के लिए कप्तान तिलक वर्मा के साथ 118 रन की पार्टनरशिप की. दोनों ने मिलकर 101 गेंद में ही इतने रन जोड़ दिए. इसी दौरान राहुल ने अपना दोहरा शतक पूरा किया. राहुल के बाद कप्तान तिलक ने भी शतक पूरा किया. कप्तान तिलक वर्मा ने 112 गेंद में छह चौकों व चार छक्कों से नाबाद 100 रन की पारी खेली. दोनों की शतकीय पारियों की बदौलत हैदराबाद ने पांच विकेट पर 474 रन बनाकर पहले ही दिन पारी घोषित कर दी.

36 छक्के-चौके, हार के साथ विदा हुए क्विंटन डी कॉक, एंडरसन ने जबड़े से छीनी जीत, चमका भारतीय मूल का धुरंधर

0

Big Bash League 2023-24: बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन (Big Bash League 2023-24) के 26वें मैच (Melbourne Renegades vs Hobart Hurricanes, 26th Match) में होबार्ट हरिकेन्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से हराया। मेलबर्न (Docklands Stadium, Melbourne) में खेले गये टेस्ट में पहले खेलते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स ने निर्धारित 20 ओवर में 147/4 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए होबार्ट हरिकेन्स ने 18.4 ओवर में 148/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। मुकाबले में होबार्ट हरिकेन्स के सैम हैन (36 गेंद 51) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Melbourne Renegades vs Hobart Hurricanes, 26th Match

टूर्नामेंट के 26वें मैच में होबार्ट हरिकेन्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया| पहले ही ओवर में टीम का यह फैसला सही साबित हुआ। मेलबर्न रेनेगेड्स के ओपनर शॉन मार्श अपना खाता भी नहीं खोल पाए। मौजूदा सीजन का अपना आखिरी मैच खेलने वाले अफ़्रीकी विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक का खराब फॉर्म जारी रहा| कॉक 22 गेंदों में 20 रनों की धीमी पारी खेलकर पवेलियन लौटे। 50 के स्कोर पर जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क भी 26 रन बनाकर आउट हो गये।

शुरुआती झटकों से उभारते हुए जॉर्डन कॉक्स और जोनाथन वेल्स ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। कॉक्स अर्धशतक के करीब आकर 47 रन बनाकर आउट हुए। वहीं वेल्स ने 38 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, कप्तान विल सदरलैंड ने भी नाबाद 12 रन का योगदान दिया। होबार्ट हरिकेन्स की तरफ से टिम डेविड, राइली मेरेडिथ, कप्तान नाथन एलिस और निखिल चौधरी ने एक-एक विकेट चटकाया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए होबार्ट हरिकेन्स की शुरुआत भी निराशाजनक रही| टीम के ओपनर कालेब ज्वेल 13 रन बनाकर तीसरे ओवर में 27 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मैकलिस्टर राइट भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए| मैकलिस्टर राइट सिर्फ 8 रन बनाकर चलते बने। बेन मैकडरमॉट के रूप में टीम को 48 के स्कोर 23 गेंदों में 25 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे।

विपरीत परिस्थिति में सैम हैन और कोरी एंडरसन के बीच जबरदस्त साझेदारी देखने को मिली|सैम हैन और कोरी एंडरसन दोनों ने 65 गेंदों में 84 रन जोड़कर अपनी टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया। हैन 51 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए| वहीं एंडरसन अंत तक नाबाद रहे और 35 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 41 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। टिम डेविड ने भी नाबाद 6 रन बनाये। मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए फर्गस ओ’नील ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए।

9 बैटर 0 रन, टूटा 147 साल का रिकॉर्ड, 1-1 रन को तरसे बल्लेबाज, SRH के धुरंधर ने ठोका हाहाकारी शतक

0

India tour of South Africa, 2023-24: दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच केपटाउन (Newlands, Cape Town) में खेला गया दो मैचों की सीरीज (SA vs IND) का दूसरा टेस्ट मैच सिर्फ दो दिनों के अंदर ही समाप्त हो गया। इस मुकाबले (South Africa vs India, 2nd Test) में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की| इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराने में कामयाबी हासिल की|

गौरतलब है कि केपटाउन के मैदान में टीम इंडिया ने पहली टेस्ट जीत भी दर्ज की। 147 साल के टेस्ट इतिहास का यह सबसे छोटा मुकाबला रहा, जिसमें कोई टीम विजेता बनने में कामयाब रही हो। केपटाउन टेस्ट में सिर्फ 642 गेंदों का ही खेल देखने को मिला| इसी वजह से यह टेस्ट (South Africa vs India, 2nd Test) गेंदों के आधार पर अब तक का पूरा होने वाला सबसे छोटा मैच रहा। इस मुकाबले (South Africa vs India, 2nd Test) में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 23.2 और भारत ने अपनी पहली पारी में 34.5 ओवर खेले।

इसके बाद दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 36.5 ओवर खेलने में कामयाबी हासिल की| जवाब में भारत ने अफ्रीका द्वारा दिए गये निर्धारित लक्ष्य को 12 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस तरह मुकाबले (South Africa vs India, 2nd Test) में कुल 107 ओवर ही देखने को मिले। मैच में दोनों टीमों की तरफ से 9 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके|

PLAYER OF THE MATCH
Mohammed Siraj
PLAYER OF THE SERIES
Jasprit Bumrah
PLAYER OF THE SERIES
Dean Elgar

जीत के बाद WTC प्वाइंट टेबल में नम्बर 1 बनी टीम इंडिया, अफ्रीका-पाकिस्तान को तगड़ा नुकसान

0

World Test Championship 2023-25 Points Table: दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया. जीत के साथ ही टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के प्वाइंट्स में बड़ा फायदा हुआ है. केपटाउन में खेले गए इस मैच में जीत के बाद म इंडिया प्वाइंट्स टेबल में अव्वल नंबर पर पहुंच गई है. वहीं हारने वाले अफ्रीका दूसरे स्थान पर खिसक गई है.


  • केपटाउन टेस्ट में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया
  • जीत के बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बड़ा फायदा
  • प्वाइंट टेबल में नम्बर एक बनी टीम इंडिया, दूसरे स्थान पर खिसकी साउथ अफ्रीका

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के चक्र में भारतीय टीम अब तक चार टेस्ट खेल चुकी है, जिसमें उन्होंने 2 में जीत दर्ज की, एक गंवाया और एक ड्रॉ पर खत्म हुआ. 4 में 2 जीत हासिल करने के बाद भारत का जीत प्रतिशत 54.16 का हो गया है, जो सबसे ज़्यादा है. वहीं दक्षिण अफ्रीका का जीत प्रतिशत 50 पर पहुंच गया है. अफ्रीका ने अब तक नए टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में दो टेस्ट खेले हैं, जिसमें एक जीता और गंवाया.

प्वाइंट्स टेबल में न्यूज़ीलैंड 50.00 प्रतिशत जीत के साथ तीसरे नंबर पर है. न्यूज़ीलैंड ने भी 2 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1 गंवाया और 1 जीता है. फिर टेबल में बांग्लादेश पांचवें नंबर पर है. 2 टेस्ट खेलने के बाद बांग्लादेश का जीत प्रतिशत भी 50% है.

वहीं प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान टीम छठे नंबर पर मौजूद है. मौजूदा वक़्त में पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां तीन मैचों की सीरीज़ में वे शुरुआती दो मुकाबले हार चुकी है. 4 टेस्ट खेलने के बाद पाकिस्तान के पास 45.83 का जीत प्रतिशत मौजूद है.