भारतीय टीम के व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को अब टीम का रेड बॉल क्रिकेट में भी कप्तान बना दिया गया है. यानी रोहित शर्मा अब टेस्ट क्रिकेट में भी भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे. भारत और श्रीलंका के बीच फरवरी और मार्च में 3 मैचों की T20I सीरीज़ समेत 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ भी खेली जानी है. दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज़ हारने के बाद विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद अब रोहित शर्मा को टीम का रेगुलर टेस्ट कप्तान बनाया गया है. ऐसे में टीम के चीफ सेलेक्टर ने रोहित को लेकर एक बड़ी बात कही है.
भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने रोहित शर्मा को टेस्ट की कप्तानी सौंपे जाने के प्रशन पर बताया कि रोहित इस काम के लिए उनकी और सभी अन्य सेलेक्टर्स की पहली पसंद थे. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि रोहित शर्मा देश के नंबर वन क्रिकेटर हैं.
चेतन शर्मा ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘ रोहित शर्मा कप्तानी के लिए सभी की पहली पसंद थे. वह देश के नंबर एक क्रिकेटर हैं और सबसे अहम बात यह है कि वह तीनों प्रारूप में खेल रहा हैं. महत्वपूर्ण यह है कि हम उनका वर्क लोड कैसे संभालते हैं. रोहित के कप्तान रहते हुए नए कप्तानों को तैयार किया जाएगा.’
रोहित शर्मा पहली बार भारतीय टीम की टेस्ट में कप्तानी करने जा रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में हिटमैन को बतौर कप्तान देखने के लिए दर्शक काफी ज़्यादा उत्साहित हैं. रोहित भारतीय टीम के 35वें टेस्ट कॅप्टन होंगे.
आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली घरेलू T20I सीरीज़ और टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव देखें गए हैं. जहां T20 सीरीज़ के लिए विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है, वहीं टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा और इशांत शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.