वेस्ट इंडीज (West Indies) ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली है. सीरीज के निर्णायक और आखिरी मुकाबले में मेजबान काइरन पोलार्ड (Kieron Pollard) की टीम ने इंग्लैंड की टीम को 17 रन से शिकस्त दी.
मैच में वेस्ट इंडीज (West Indies) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट पर 179 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 19.5 ओवर में 162 रन पर ऑल आउट हो गयी. आपको बता दें 5 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच से पहले दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर थी.
आखिरी और निर्णायक मैच में वेस्ट इंडीज (West Indies) की टीम ने 17 रन से जीत दर्ज कर सीरीज अपनें नाम की. मैच में वेस्टइंडीज (West Indies) टीम के कप्तान काइरन पोलार्ड नाबाद 41 रनों की पारी खेल टीम के सबसे बड़े स्कोरर रहे.
पोलार्ड के अलावा रोवमन पावेल 35 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले ब्रेंडन किंग और काइल मायर्स की जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े.
🥇 Player of the Match
🏆 Player of the SeriesJason Holder reflects on an incredible T20 series against England 👏#WIvENG pic.twitter.com/WCEIdYHHC7
— Cricket on TNT Sports (@cricketontnt) January 31, 2022
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की तरफ से जेम्स विंस के 55 रन और सैम बिलिंग्स के 41 रन को छोड़ कोई अन्य बल्लेबाज विकेट पर नहीं टिक सका. वेस्टइंडीज (West Indies) की तरफ से अकील हुसैन ने 30 रन पर 4 विकेट हासिल किये.
जेसन होल्डर ने हैट्रिक के साथ 27 रन देकर 5 विकेट अर्जित किये. इंग्लैंड के विरुद्ध अकील ने सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में शाहीन अफरीदी, इमरान ताहिर और स्टेन को पीछे छोड़ा. होल्डर को मैन ऑफ़ द मैच व सीरीज चुना गया.