Home ENTERTAINMENT Bollywood 16 की उम्र में सलमान से शादी के लिए अमेरिका से झूठ बोलकर आई ये एक्ट्रेस, धोखा मिलने पर अकेले गुजार रही जिंदगी

16 की उम्र में सलमान से शादी के लिए अमेरिका से झूठ बोलकर आई ये एक्ट्रेस, धोखा मिलने पर अकेले गुजार रही जिंदगी

0
16 की उम्र में सलमान से शादी के लिए अमेरिका से झूठ बोलकर आई ये एक्ट्रेस, धोखा मिलने पर अकेले गुजार रही जिंदगी

उम्र के किसी ने किसी पडाव पर इन्सान को मोहब्बत अवश्य होती है. हालांकि बहुत कम खुशनसीब लोग ही ऐसे होते हैं जिनकी मोहब्बत पूर्ण हो पाती है. अक्सर किसी ने किसी वजह से मोहब्बत रुसवा हो जाती है. कई ऐसे सेलेब्रेटी हैं जिनकी पहली मोहब्बत एकतरफा या अधूरी रह गयी.

अमेरिका से 16 साल की एक लड़की अपने घर से झूठ बोलकर सिर्फ बॉलीवुड के दबंग सलमान खान से मिलने के लिए मुंबई आती है. क्योंकि वह उसकी दीवानी होती और उससे मोहब्बत करती है, और उससे शादी करना चाहती है. वह सलमान खान के लिए कुछ भी करने को तैयार थी. जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं वह एक्ट्रेस सोमी अली हैं. सलमान खान से उनकी प्रेम कहानी काफी चर्चा में भी रह चुकी है.

अमेरिका की सोमी अली ने कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट भी किए लेकिन फिर सलमान खान के साथ चीजें ठीक नहीं रहीं. इसके बाद सोमी अली ने अपना एक्टिंग करियर और अपनी मोहब्बत को छोड़ दिया. सोमी ने भारत में जीवन पीछे छोड़ दिया और वापस अमेरिका चली गईं. बॉलीवुड में कार्य करने वाली सोमी ने अब अपना जीवन मानवीय कार्यों के लिए समर्पित कर दिया है.

सोमी अली बीते दिनों को याद करते हुए कहती हैं, ‘हम हिंदी फिल्में देखते थे. मैंने ‘मैंने प्यार किया’ देखी और सलमान पर क्रश हो गया. उस रात मैंने एक सपना देखा और मैंने भारत जाने का निर्णय किया. मैंने मां से कहा कि मैं सलमान खान से शादी करने के लिए मुंबई जा रही हूं. वह यानि सोमी की माता अमिताभ (बच्चन) के दौर की थी तो उन्होंने मुझसे पूछा ‘सलमान कौन है?

मैंने उन्हें बताया वह एक बड़े स्टार हैं और मैं उनके पास जाना चाहती हूं. इसके बाद मेरी मां ने तुरंत मुझे एक कमरे में बंद कर दिया. फिर मैंने पिताजी से कहा कि मैं मुंबई में अपने रिश्तेदारों से मिलना चाहती हूं और ताजमहल देखना चाहती हूं.

Somy Ali hasn't spoken to ex-partner Salman Khan in half-a-decade don't know how many girlfriends he has since she left in December 1999 | सोमी अली ने कहा- सलमान से दूर रहना

मैंने उन्हें मनाने के लिए धार्मिक कार्ड खेला. मैं पाकिस्तान गई और फिर मुंबई के लिए उड़ान भरी. इसके बाद सोनी और सलमान की प्रेम कहानी शुरू हुई. हालांकि दोनों की प्रेम कहानी बीच में ही खत्म हो गयी और सोमी ने अमेरिका वापस लौटना तय किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here