बॉलीवुड स्टार्स बेहद फिल्मी दुनिया के अलावा बेहद धार्मिक होते हैं, अकसर इन्हें मं’दि’र-म’स्जि’द या किसी म’जा’र पर देखा जाता रहा है.
बॉलीवुड सितारे अक्सर ही फिल्मों की रिलीज के पहले या पर्सनल लाइफ को लेकर धा’र्मि’क स्थलों पर मन्नत मांने जाते हैं. सितारों की ऐसी की एक पसंदीदा जगह है अजमेर शरीफ दरगाह. यहां अक्सर ही सितारे सिर पर चादर रखकर दरगाह पर चढ़ाने आते रहते हैं. इन में से हर कोई यही चाहता है की उसकी स’र्वध’र्म समभाव की धरना उजागर हो और सभी लोग उन्हें ज्यादा प्यार दे,कभी कभी ये फ़िल्मी सितारे अपनी आने वाली फिल्म को लेकर दरगाह में आते रहते है,और कभी कोई सितारा अपनी तकलीफ परेशानी को लेकर के माथा टेकने आता है,ज्यादातर फ़िल्मी सितारे अपनी फिल्मो के सफलता के लिए ही आते है,आइये जानते है की कौन कौन अजमेर दरगाह आया है.
अमिताभ बच्चन- बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने दादा बनने की खुशी में 40 साल बाद अजमेर जाकर दरगाह शरीफ की जियारत की थी। बिग बी ने चालीस साल पहले मांगी गई मन्नत पूरी होने पर मन्नत का पवित्र धागा खोला और इसके बाद मन्नत का एक और धागा भी बांधा था।
दीपिका पादुकोण- अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कहना है कि वह इन स्थानों की यात्रा मन की शांति के लिए करती हैं.दीपिका ने कहा, ‘मैं वहां केवल एक बार गई हूं. मैं वहां इसलिए गई थी क्योंकि मैं भगवान और पूजा में विश्वास रखती हूं. जब भी हम ऐसे स्थानों पर जाते है, तो वह इसलिए नहीं होता की हम अपनी फिल्म का प्रचार करना चाहते हैं.
करीना कपूर खान- बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी अजमेर दरगाह आ चुकी है । उन्होंने सूफी संत ख्वाजा मोईनुददीन चिश्ती की मजार पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए थे। सैफ अली खान के साथ नि’का’ह करने के बाद यह पहली बार है जब वे अजमेर की दरगाह पहुंची थीं।
प्रियंका चोपड़ा- दोस्तों अभिनेत्री प्रियंका चौपड़ा भी अजमेर दरगाह आ चुकी है,लेकिन इन का दरगाह में आना इनकी सभी ध’र्मो के प्रति इज़्ज़त और धा’र्मिक व्यव्हार को दर्शाता है,प्रियंका के अनुसार सभी धर्म एक सवरूप है हमें सभी की इज़्ज़त करनी चाहिए,प्रियंका अजमेर निक जॉनसन से शादी करने से पहले आयी थी,इसी के साथ अपने आगामी फिल्मो की सफलता और सक्सेस की कामना भी की.
कंगना रनौत- कटेवरसी क़्वीन कंगना भी अजमेर आ चुकी है,कंगना ने अपनी दरगाह में अपनी आगामी फिल्म को लेकर के यहाँ चादर पेश की थी ओर माथा टिकाया था.यही नहीं कंगना देश में कई धा[र्मिक स्थलों पर जा चुकी है और प्राथना कर चुकी है.लेकिन कंगना अजमेर दरगाह कई बार आ चुकी है,कंगना के अनुसार कंगना को अजमेर दरगाह में अपने सरे दुःख द’र्द का विराम मिलता है,और यहाँ आने पर उन्हें सुकून मिलता है.
कैटरीना कैफ- अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी अजमेर आ चुकी है,यहाँ कैटरीना अपनी आगामी फिल्मो की सफलता के लिए आयी थी, जिसमे कैटरीना ने कई बार सफलता हासिल भी की,मखमली चादर और गुलाब के फूलों से भरी टोकरी बड़े ही अकीदतमंद से पेश की,कैटरीना अजमेर कई बार आ चुकी है,गुप् चुप तरीके से आने पर किसी को खबर भी नहीं लग पाती है.
बिपाशा बासु- दोस्तों ब्लेक ब्यूटी के नाम से प्रसिद्ध बिपासा बासु भी अजमेर कई बार आ चुकी है इन्हे सबसे पहले फिल्म आ’त्मा के सफलता के लिए दरगाह में चादर चढ़ाते हुवे देखा गया था जिसमे निर्देशक सुपर्ण वर्मा भी इनके साथ थे.दरगाह में भीड़ हो जाने के कारन इन्हे दरगाह से जल्द ही निकलना पड़ा
वीना मलिक- पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक भी अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाने जा चुकी हैं.फिल्म की कामयाबी के लिए अजमेर में हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती दरगाह पहुंची थीं।
अक्षय कुमार-सोनाक्षी सिन्ह- फिल्म ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा’ की रिलीज से पहले अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा अजेमर शरीफ पर माथा टेकने गए थे.लोगो की बढ़ती हुई भीड़ की वजह से दोनों सितारे अपने होटल को रवाना हो गए थे
अजय देवगन-काजोल- दोस्तों इस लिस्ट में अपने परिवार संग आने वाले एकलौते हीरो है अजय देवगन,जिन्होंने गर्मियों में अपने परिवार संग अजमेर में हाजरी दी थी,इस दर्शन में उनके साथ उनके परिवार की सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस कर्मी और बॉडी गार्ड भी साथ थे
संजय दत्त- जैसा की हम सब जानते है की संजय दत्त की माँ नरगिस थी और इन के पिता सुनील दत्त,तो जाहिर है की इंसान में सभी ध’र्मो के प्रति झुकाव आ ही जाता है.वैसे बॉलीवुड के महानायक कई बार अजमेर दरगाह में आ चुके है,सबसे ज्यादा संजय दत्त को जे’ल से बहार आने के बाद देखा गया है,
शाहरुख खान- शाहरुख खान अजमेर शरीफ के ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिस्ती पर काफी अकीदत रखते है, शाहरुख खान ने खुद बताया था की वे अपनी माँ के साथ अजमेर आया करते थे. शाहरुख खान का मानना है कि अजमेर शरीफ की दुआएं हमेशा उनके साथ रहती हैं.उन्हें आज भी ऐसा लगता है की उनकी माँ उनका अजमेर में इंतज़ार कर रही है,शाहरुख़ खान के अनुसार अजमेर दरगाह में आकर उन्हें ऐसा लगता है जैसे उनकी माँ उनके साथ साथ चल रही है,और कुछ यादें जो ताज़ा हो जाती है.