शारजाह में खेले गए आईसीसी टी20 विश्वकप के 15वें मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया. श्रीलंका के आमंत्रण पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 171 रन बनाए. इसके जवाब में 18.5 ओवर में 5 विकेट शेष रहते हुए मैच जीत लिया.
बांग्लादेश की तरफ से मोहम्मद नईम ने 52 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 62 रन की पारी खेली. उन्होने लिंटन दास (16) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े. नम्बर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे शाकिब केवल 10 रन ही बना सके.
मुश्किफुर रहीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 57 रनों की पारी खेली. उन्होने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए. जिसके चलते बांग्लादेश ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 171 रन का स्कोर बनाया.
172 रन के लक्ष्य की पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरूआत खराब ही और कुशल परेरा पहले ओवर में 1 रन बनाकर नसीम की गेंद पर विकेट गवां बैठे. हांलकी इसके बाद असलंका ने मोर्चा संभालते हुए 80 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली.
उन्होने दूसरे विकेट के लिए निसांका (24) के साथ मिलकर 70 रन जोड़े. इसके बाद राजपक्षे (53) के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 86 रन जोड़कर टीम की नैया पार लगा दी.
असलंका ने 5 चौको और 5 छक्कों की मदद से 49 गेंदो पर नाबाद 80 रन बनाए. इसके अलावा राजपक्षे ने 3 चौको और 3 छक्कों की मदद से 53 रन की आतिशी पारी खेली. श्रीलंका की पारी में कुल 9 चौके और 9 छक्के लगे.
बांग्लादेश की तरफ से शाकिब और नसीम को दो-दो विकेट मिले. वहीं एक विकेट मोहम्मद सैफुद्दीन को मिला.