ICC Mens T20 World Cup 2021 12वें मैच में पाकिस्तान की टक्कर भारत से हो रही है.
मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पाक के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही.
टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज शाहीन अफरीदी के द्वारा आउट हो गये. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को शाहीन अफरीदी ने बिना कोई रन बनाये पवेलियन की राह दिखा दी.
इसके बाद अगले ओवर में शाहीन अफरीदी ने लोकेश राहुल को 3 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये सूर्यकुमार यादव ने दो बेहतरीन शॉट खेले.
हालांकि सूर्य कुमार यादव भी 8 गेंदों पर 1 चौका और एक छक्का जड़ते हुए 11 रन बनाकर हसन अली की गेंद पर रिजवान को विकेट के पीछे कैच दे बैठे. शाहीन अफरीदी ने दो विकेट अर्जित किये.
शाहीन अफरीदी ने टी 20 विश्व कप 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में स्टार्क को पीछे छोड़ा. टी 20 विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शमी को पीछे छोड़ा.