श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में ईशान किशन ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर खाता खोला. वह डेब्यू मैच में छक्का लगाने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं. वही ऐसे छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. जिन्होने पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाया है.
ईशान किशन से पहले जिन भारतीय बल्लेबाजों ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाया है उनमें महेंद्र सिहं धोनी, सचिन तेंदुलकर और जहीर खान का नाम शामिल है. धोनी ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कारनामा किया था. उन्होने कीरेन पोलार्ड की गेंद पर छक्का लगाकर यह रिकॉर्ड बनाया था.
इस मामले मे दूसरा नाम सचिन तेंदुलकर ने 2013 में टेस्ट मुकाबले में नाथन लियोन की गेंद पर लगातार 2 छक्के लगाए थे. वहीं जहीर खान ने 2013 टिम साउदी की गेंद पर छक्का लगाया था.इस मामले मे चौथे नम्बर पर ऋषभ पंत है जिन्होने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर छक्का लगाया था. वहीं इसी साल सूर्यकुमार यादव ने मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर इतिहास रचा था.