Mohammad Nissar India’s First and furious pacer : आज टीम इंडिया के पास मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और उमेश यादव जैसे शानदार फ़ास्ट बॉलर्स की लम्बी फ़ौज है. इसी फ़ेहरिस्त में कभी ज़हीर खान, इरफ़ान पठान, जवागल श्रीनाथ और कपिल देव जैसे दिग्गजों के नाम शामिल रहे हैं. जिन्होंने कितनी ही बार अहम मौक़ों पर टीम इंडिया को जीत दिलाई है. लेकिन क्या आप जानते हैं भारत का पहला तेज़ गेंदबाज़ कौन था. अगर नहीं तो चलिए आज जानते हैं, भारत के पहले फ़ास्ट बॉलर के बारे में.
क्रिकेट की शुरूआत 1877 में हुई लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम को सदस्यता मिली 1926 में. इसके 6 साल बाद लॉर्ड्स के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया को अपना पहला मैच खेलने का मौक़ा मिला. सामने थी क्रिकेट की जनक इंग्लैंड की टीम और तारीख़ थी 25 जून 1932.
Mohammad Nissar India’s First and furious pacer
सींकें नायडू की कप्तानी वाली भारतीय टीम का डेब्यू मैच में प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रही. बल्लेबाज़ी काफ़ी लचर रही और टीम को 158 रनों से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इस मैच में एक खिलाड़ी ने काफ़ी प्रभावित किया, वो थे मोहम्मद निसार (Mohammad Nissar). निसार वही पहले बॉलर थे जिन्होंने भारत के लिए पहली गेंद फेंकी. निसार ने इस मैच की पहली पारी में इंग्लिश बल्लेबाज़ों की खूब छकाया, और शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट हासिल किए. निसार ने इस मैच में 6 विकेट हासिल किए. उनकी तेज़ रफ़्तार गेंद और शानदार लाइन लेंथ ने इंग्लिश बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी थी.
मोहम्मद निसार ने इस मैच में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए थे. मोहम्मद निसार ने केवल भारत के लिए पहली गेंद फेंकी, बल्कि भारत के लिए पहला विकेट भी उन्होने ही हासिल किया. इसके साथ ही पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी सबसे पहले निसार ने ही बनाया. यहीं नहीं वह एक समय तक भारत के हाईऐस्ट विकेट टेकर बॉलर भी बने रहे.
निसार का क्रिकेट करियर
10 अगस्त 1910 ब्रिटिश इंडिया के पंजाब में पैदा हुए निसार का क्रिकेट करियर ज़्यादा लम्बा नहीं रह सका. 1936 में उन्होंने अपना आख़िरी टेस्ट खेला. क्योंकि इसके बाद टीम इंडिया अगले 10 साल तक कोई मैच नहीं खेल सकी. निसार ने अपने टेस्ट करियर में 6 मैच खेले जिसमें उनके नाम 25 विकेट दर्ज है. उन्होंने 3 बार पारी में 5 विकेट लिए. 90 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.
मोहम्मद निसार ने फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में 93 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 396 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 32 बार पारी में 5 विकेट और 3 बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया.
विभाजन ने भुला दी उपलब्धियां
विभाजन के बाद मोहम्मद निसार (Mohammad Nissar) पाकिस्तान चले गए थे जहां 11 मार्च 1963 को पंजाब के लाहौर में उनका निधन हो गया. निसार के बारे में सीके नायडू ने अपने एक लेख में कहा था कि निसार इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हेराल्ड लारवुड से भी तेज थे. आज भी माना जाता है कि निसार जैसा तेज गेंदबाज भारत में कभी नहीं हुआ. द्वितीय विश्व युद्ध और भारत के बंटवारे के चलते उनकी उपलब्धियों को भुला दिया गया.