Home SPORTS इन 3 क्रिकेटर्स के बेटे भी खटखटा रहे टीम इंडिया का दरवाजा, न० 1 रहा फ्लॉप क्रिकेटर

इन 3 क्रिकेटर्स के बेटे भी खटखटा रहे टीम इंडिया का दरवाजा, न० 1 रहा फ्लॉप क्रिकेटर

0
इन 3 क्रिकेटर्स के बेटे भी खटखटा रहे टीम इंडिया का दरवाजा, न० 1 रहा फ्लॉप क्रिकेटर

हर क्रिकेट नौसिखिये का सपना होता है कि वह देश का प्रतिनिधित्व करे.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई दशकों से भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा है. टीम इंडिया को कई ऐसे होनहार खिलाड़ी मिले हैं, जिन्होंने रिकॉर्ड की मामले में ऐसी महारथ हासिल की है, जिसे तोड़ पाना किसी भी विदेशी खिलाड़ी के लिए मुश्किल है. इनमे से कुछ खिलाड़ी टीम इंडिया को अलविदा को अलविदा कह चुके हैं.

टीम इंडिया की तरफ से खेलने वाले कई खिलाड़ियों के बेटे भी उनकी तरह टीम इंडिया की तरफ से खेलने के लिए कमर कस चुके हैं. टीम के कई पूर्व खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके बेटे घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं और जल्द ही टीम इंडिया में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. आइये जानते हैं इनके बारे में-

3-राहुल द्रविड़ का बेटा समित द्रविड़
भारतीय क्रिकेट टीम में महान खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल रहे मशहूर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. हर फॉर्मेट में राहुल द्रविड़ का एक अलग ही जलवा रहा है. टीम इंडिया के कोच रहे द्रविड़ के बेटे स्मित द्रविड़ अपने पिता की तरह ही एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और घरेलू क्रिकेट में निरंतर कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. जिस तरह स्मित द्रविड़ घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन कर रहे हैं उस हिसाब से वह जल्द ही टीम इंडिया में दस्तक दे सकते हैं.

2-सचिन तेंदुलकर का बेटा अर्जुन तेंदुलकर
भारतीय टीम और क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर सचिन ने क्रिकेट जगत में एक से बढ़कर एक कीर्तिमान स्थापित किये हैं. सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल में मुंबई इंडियन्स का हिस्सा हैं. पूर्व क्रिकेटर सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी क्रिकेट में अपना भाग्य आजमाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर बीते कुछ सालों से मुंबई क्रिकेट के साथ ही भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में भी अपना दमखम दिखा चुके हैं. जिस तरीके से वो लगातार अपने आपको घरेलू फॉर्मेट के क्रिकेट में पेश कर रहे हैं, उससे जाहिर है कि आने वाले समय में वो टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

1-संजय बांगड़ का बेटा आर्यन बांगड़

Team India's batting coach Sanjay Bangar's son Aryan gets tips from bowling coach Bharat Arun

भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे पूर्व खिलाड़ी संजय बांगड़ एक खिलाड़ी के रूप में ज्यादा समय तक खेल नहीं सके. लेकिन पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी और कमेंटेटर संजय बांगड़ का क्रिकेट में कोच के तौर पर अच्छा प्रदर्शन रहा है. दरअसल संजय बांगड़ की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुछ ही टेस्ट और वनडे मैच खेले हैं.

हालांकि बल्लेबाजी कोच के तौर पर संजय बांगड़ ने अपनी टीम मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. संजय बांगड़ के बेटे आर्यन बांगड़ ने कुछ समय पहले घरेलू टूर्नामेंट कूच बिहार ट्रॉफी के में शानदार प्रदर्शन किया है. संजय बांगड़ के बेटे आर्यन बांगड़ को काउंटी क्रिकेट की जूनियर टीम में लिसेस्टरशायर के साथ करार किया गया है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आने वाले समय में संजय बांगड़ भी टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here