IPL से पहले कीवी बल्लेबाज ने उधेड़ी गेंदबाजों की बखिया, 9 छक्के लगाए, आतिशी शतक से चूके

आईपीएल से पहले कीवी बल्लेबाज ने उधेड़ी गेंदबाजों की बखिया, 9 छक्के लगाए आतिशी शतक से चूके.

आईपीएल 2021 के दूसरे फेस के मुकाबले अगले हफ्ते से शुरू होने जा रहे हैं. इसके लिए सभी टीमों के खिलाड़ी यूएई पहुंचना शुरू हो गए हैं. हांलकी आईपीएल के कई खिलाड़ी अभी सीपीएल में भी अपना जलवा दिखा रहे हैं. आईपीएल की शुरूआत से पहले इन खिलाड़ियों की जबर्दस्त फॉर्म ने फैंस की बेसब्री और बढ़ा दी है.

रविवार को कैरोबियन प्रीमियर लीग में 3 मैच खेले गए. इसमें पहला मैच सेंट लूसिया किंग और बारबडोस रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मैच में बॉरबडोस रॉयल्स ने सेंट लूसिया को 8 विकेट से करारी शिकस्ती दी.

बारडोस की जीत के हीरो रहे ग्लेन फिलिप्स ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदो पर 80 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होने 2 चौके और 9 छक्के लगाए. फिलिप्स और कायले मेयर्स ने मिलकर चौथे विकेट के लिए नाबाद 154 रन जोड़कर टीम को जीत दिलाई.

सेंट लूसिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 190 रन बनाए थे. जिसके जवाब में बारबडोस ने 18.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 191 रन बनाकर मैच जीत लिया. न्यूजीलैंड के ग्लैन फिलिप्स आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. जो कि इस सीजन में खराब दौरा से गुजर रही है.

Leave a Comment