Home SPORTS बला की खूबसूरत हैं ख़ूँख़ार विलेन अमरेश पुरी की बेटी, बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को करती हैं फेल

बला की खूबसूरत हैं ख़ूँख़ार विलेन अमरेश पुरी की बेटी, बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को करती हैं फेल

0
बला की खूबसूरत हैं ख़ूँख़ार विलेन अमरेश पुरी की बेटी, बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को करती हैं फेल

Amrish Puri daughter Namrata Puri : भारत में शायद ही ऐसा कोई शख्स होगा जिसने फिल्म में अमरीश पुरी का किरदार नहीं देखा होगाआज हमारे बीच में अमरीश पुरी जी नहीं है लेकिन फिर भी उनके किरदार को बखूबी खूब पसंद किया जाता हैलाखों लोग आज भी उनके दीवाने हैं और कहीं ना कहीं उनकी मिमक्री कर उनके अंदाज को अपने अंदर ढा़लने का प्रयास करते हैंअमरीशपुरी की एक बेटी भी है जो खूबसूरती में ऐश्वर्या राय को फेल करती है.

अमरीश पुरी का जन्म 1932 में हुआ थाअमरीश पुरी ने हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगूमलयालमकन्नड़ और हॉलीवुड फिल्म में भी काम किया थाअमरीश पुरी को अब तक का सबसे फेमस विलन माने जाते हैंअमरीश पुरी विलेन का किरदार इतने अच्छे से निभाते थे की लोग वास्तविक जीवन में भी उन से डरने लगे थे.

Amrish Puri daughter Namrata Puri -thefocuslive.com

अपने पूरे करियर में अमरीश पुरी ने 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और उनमें से अमूमन सुपर हिट रहीजिसके बाद भाग्य ने अपना साथ छोड़ा और 12 जनवरी 2005 को अमरीश पुरी का निधन हो गयाअमरीश पुरी के नाम के चलते उनके बच्चों के लिए बॉलीवुड में अपना करियर बनाना कोई बड़ी बात नहीं हो सकती थी लेकिन फिर भी अमरीश पुरी का परिवार मीडिया लाइट से थोड़ा दूर ही रहता है.

Amrish Puri daughter Namrata Puri :अमरीश पुरी की बेटी की हाल ही में एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैअगर उनके परिवार की बात करें तो अमरीश पुरी ने साल 1957 में उर्मिला दिवेकर से शादी की थी जिससे उनको दो बच्चे नम्रता पुरी और राजीव पूरी हुए थे.

अमरीश पुरी के बच्चे लाइमलाइट पसंद क्यों नहीं करते थे

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि अमरीश पुरी के दोनों बच्चों की एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं थीअमरीश पुरी की बेटी नम्रता भारत में रहती ही नहीं हैवह विदेश में अपने पति के साथ रहती है और वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैदिखने में बेहद खूबसूरत नम्रता सादगी से अपना जीवन जीती है और क्लॉथ ब्रांडिंग जैसे काम भी करती हैवह एक मॉडल भी है और कई बिजनेस भी चलाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here