चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन भारत को पहली सफलता बर्न्स के रूप में मिली.
रोरी बर्न्स 24 गेंद पर 8 रन बनाकर ठाकुर की गेंद पर पवेलियन लौटे. हालांकि इसके बाद हसीब हमीद ने शानदार अर्द्धशतक पूरा किया. इससे पहले केनिंग्टन ओवल में चौथे दिन चौथा टेस्ट जीतने के लिए भारत ने इंग्लैंड के सामने के लिए 368 रनों का लक्ष्य रखा है.
मैच के चौथे दिन चाय के बाद मेहमान भारतीय टीम दूसरी पारी में 466 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जिसके बाद उनको कुल 367 रन की बढ़त हासिल हुई. दूसरी पारी में भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा ने 127 रनों की शतकीय पारी खेली. वहीं मेजबान इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये.
भारत की तरफ से निचले क्रम के बल्लेबाज शार्दूल ठाकुर और ऋषभ पंत की जोड़ी ने सातवें विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को मजबूत स्थिति में पहुँचाया.
5️⃣0️⃣ for Haseeb!#ENGvIND pic.twitter.com/nDf1FnCCH6
— England's Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) September 6, 2021
पहली पारी में 57 रन की अर्धशतकीय पारी जड़ने वाले शार्दूल ने दूसरी पारी में भी जलवा बरकरार रखते हुए 72 बॉल में 60 रन की पारी खेली.
वहीं दूसरी तरफ पंत भी लय में नजर आए और उन्होंने 50 रन का योगदान दिया. दोनों धुरंधरों ने 400 का स्कोर पार कराते हुए टीम की लीड भी 300 पार पहुंचा दिया. इन दोनों के आउट होने के बाद जसप्रीत बुमराह ने 24 और उमेश यादव ने 25 रनों की पारी खेली.
Since the start of 2013, the pair of Rory Burns and Haseeb Hameed is the only opening partnership for England to have put on two century stands in Test cricket. #ENGvIND pic.twitter.com/59qLa1IIFg
— Wisden (@WisdenCricket) September 6, 2021
जबकि मोहम्मद सिराज 3 रन बनाकर नाबाद लौटे. मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी निभाई. आपको बता दें हसीब हमीद और बर्न्स की 2013 के इंग्लैंड के लिए दो बार शतकीय साझेदारी निभाने वाली पहली जोड़ी है.
हसीब हमीद ने पिछले मैच में भी अर्द्धशतक बनाया था. हमीद ने ICC टेस्ट चैम्पियनशिप में सर्वाधिक औसत से रन बनाने के मामले में कोहली (31.14) को पीछे छोड़ा. वहीं इस सीरीज में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में बाबर आजम को पीछे कर दिया है.
हसीब हमीद ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रहाणे (109 रन) को पीछे किया. आपको बता दें यह हसीब का इस सीरीज में दूसरा अर्द्धशतक है जबकि रूट ने सिर्फ एक अर्द्धशतक और तीन शतक जमाये हैं.