Home SPORTS 65 गेंदों पर बने 310 रन, थप्पड़ की तरह गेंदबाजों पर पड़े छक्के-चौके, 10 विश्व रिकॉर्ड हुए चकनाचूर

65 गेंदों पर बने 310 रन, थप्पड़ की तरह गेंदबाजों पर पड़े छक्के-चौके, 10 विश्व रिकॉर्ड हुए चकनाचूर

0
65 गेंदों पर बने 310 रन, थप्पड़ की तरह गेंदबाजों पर पड़े छक्के-चौके, 10 विश्व रिकॉर्ड हुए चकनाचूर

तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 16 रनों से हरा मात दी. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में अजय बढत हासिल कर ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 237 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

Image

इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 22 गेंदों पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 61 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं जवाब में अफ्रीका ने 20 ओवर में 221 रन बनाये.

Image65 गेंदों पर बने 310 रन

Imageमैच के दौरान अफ्रीका और भारतीय बल्लेबाजों ने कुल 25 छक्के और 40 चौके लगाये. 25 चौकों से कुल 150 रन बने. वहीं 40 चौकों से 160 रन बल्लेबाजों ने बनाये. इस तरह से मैच में कुल 65 गेंदों पर चौके और छक्कों से 310 रन बने.

मैच में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बने

Image१- सूर्यकुमार यादव अब एक हजार टी20 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. सूर्य कुमार यादव ने महज 31 पारियों में ही ये कारनामा किया.

२- वहीँ सुर्यकुमार यादव सबसे कम गेंदों पर 1000 टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. सूर्यकुमार यादव ने ये कारनामा सिर्फ 574 गेंदों पर किया.

Image३- रोहित शर्मा और राहुल की जोड़ी ने टी20 इंटरनेशनल में 15वीं बार फिफ्टी प्लस रनों की साझेदारी की. इसके साथ ही अब इस जोड़ी के नाम सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस साझेदारी का रिकॉर्ड हो गया.

४- रोहित और राहुल ने अभी तक 1744 रन अपनी साझेदारी के दौरान बनाए हैं. इस तरह ये दोनों भारत की तरफ से सबसे ज्यादा पार्टनरशिप रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर आ गये हैं.

५- रोहित शर्मा एक साल में सबसे ज्यादा टी20 खेलने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के साल 2016 में 21 मैचों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

Image६- कप्तान रोहित 400 टी20 मैच खेलने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. रोहित के बाद 368 टी20 खेलने वाले दिनेश कार्तिक दूसरे नंबर पर हैं. वहीं रोहित शर्मा एक साल में सबसे ज्यादा टी20 खेलने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के साल 2016 में 21 मैचों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

7- रोहित शर्मा एक साल में 500 टी20आई रन बनाने वाले भारत के पहले कप्तान बन गए हैं. रोहित ने साल 2022 में कप्तान के तौर पर 22 मैचों में 2 अर्धशतक जड़ते हुए 540 रन बना लिए हैं.

Image8- कप्तान रोहित हिटमैन विभिन्न कैलेंडर वर्ष में 2 बार 50 या उससे ज्यादा टी20I रन बनाने वाले टीम इंडिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
रोहित शर्मा और राहुल की जोड़ी ने टी20 इंटरनेशनल में 15वीं बार फिफ्टी प्लस रनों की साझेदारी की. इसके साथ ही अब इस जोड़ी के नाम सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस साझेदारी का रिकॉर्ड हो गया.

9- टी20 अंतरराष्ट्रीय में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा शिखर धवन के साथ 11 और केएल राहुल के साथ 10 बार 50 प्लस रनों की ओपनिंग साझेदारी कर चुके हैं.

Image10- डेविड मिलर 56 पारियों में 857 रनों के साथ डेथ ओवर में महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here