राजकोट में शनिवार से सौराष्ट्र और शेष भारत के बीच शुरू हुए पांच दिनी ईरानी ट्रॉफी मुकाबले (Saurashtra vs Rest of India, Irani Cup) के पहले दिन रेस्ट ऑफ़ इंडिया ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.
मैच (Saurashtra vs Rest of India, Irani Cup) में रेस्ट ऑफ इंडिया की घातक बॉलिंग के आगे सौराष्ट्र ने घुटने टेक दिए और सिर्फ 98 के स्कोर पर पूरी टीम ही आउट हो गई. रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से मुकेश कुमार और उमरान मलिक की तेज़ रफ्तार गेंदों ने कहर बरपाया.
उमरान और मुकेश के तूफ़ान को सौराष्ट्र के प्लेयर्स झेल ही नहीं पाए. रेस्ट ऑफ़ इंडिया की तरफ से पारी में मुकेश कुमार ने 10 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट लिए. वहीं उमरान मलिक ने 5.5 ओवर में महज 25 रन देकर 3 विकेट हासिल किये. 3 विकेट कुलदीप सेन ने भी हासिल किये.
रेस्ट ऑफ इंडिया के बॉलर्स ने सौराष्ट्र के टॉप ऑर्डर की पूरी तरह कमर तोड़ दी. सौराष्ट्र शुरुआती पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. सौराष्ट्र टीम के सिर्फ 4 बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा पार किया. सौराष्ट्र की पूरी टीम 98 के स्कोर तक पहुंच सकी.
💯 for Sarfaraz Khan! 🙌 🙌
What a stunning knock this has been by the right-hander! 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/u3koKzDR7B#IraniCup | #SAUvROI | @mastercardindia pic.twitter.com/O2XeAZ91RV
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 1, 2022
पहली पारी में 205/3 रन बनाकर रेस्ट ऑफ़ इंडिया ने सौराष्ट्र की टीम पर 107 रन (Rest of India lead by 107 runs) की बढत हासिल कर ली है. रेस्ट ऑफ़ इंडिया की तरफ से पहले दिन सरफराज खान 125 रन बनाकर जबकि हनुमा विहारी 62 रन बनाकर नाबाद हैं.
Highest first-class career batting average…
min 2000 runs
95.14 – Don Bradman 🇦🇺
81.49*- Sarfaraz Khan 🇮🇳
71.64 – Vijay Merchant 🇮🇳— Mohandas Menon (@mohanstatsman) October 1, 2022