Home SPORTS रिज़वान ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में बनाया एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, कोहली-बाबर भी नहीं कर सके ऐसा

रिज़वान ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में बनाया एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, कोहली-बाबर भी नहीं कर सके ऐसा

0
रिज़वान ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में बनाया एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, कोहली-बाबर भी नहीं कर सके ऐसा

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान इन दिनों करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर से गुज़र रहे हैं. एशिया कप में उन्होने अपने बल्ले से जो कमाल दिखाया वह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ में भी बरकरार है. पाकिस्तान की टीम मैच जीते या हारे लेकिन रिज़वान के प्रदर्शन में लगातार निरंतरता नज़र आ रही है. उन्होने एशिया कप में 6 पारीयों में 3 अर्धशतक की मदद से 281 रन बनाए थे. वहीं अब इंग्लैंड के खिलाफ तो खास कीर्तिमान बना दिया है.

       20

बुद्धवार को रिजवान ने इंग्लैंड के खिलाप पांचवे टी20 में 63 रन की शानदार पारी खेली. जिसके साथ ही उन्होने एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रिजवान का यह इंग्लैंड के खिलाफ मौदूगा सीरीज में अबतक खेले गए पांच मैचों में चौथा अर्धशतक है. वो पांच मैच में 68, 88*, 8, 88, 63 रन की पारियां खेल चुके हैं.

Asia Cup 2022: Update on Mohammad Rizwan's health

सीरीज के पांच मैच की पांच पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए 78.75 के औसत और 140.62 के स्ट्राइकरेट से 315 रन बना चुके हैं. इसके साथ ही उन्हें एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले एक टी20 सीरीज में किसी भी खिलाड़ी ने 300 या उससे ज्यादा रन नहीं बनाए थे. रिजवान से पहले ये रिकॉर्ड सर्बिया के लीस्ली दुनबार के नाम दर्ज था. उन्होंने बुलगारिया के खिलाफ चार मैच की सीरीज में 284 रन बनाए थे और अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड किया था. जिसे अब रिजवान ने तोड़ दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here