Home SPORTS VIDEO:466666.. इरफ़ान पठान ने 6 गेंद पर 36 रन कूट ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से छीनी जीत, फाइनल में इंडिया लीजेंड्स

VIDEO:466666.. इरफ़ान पठान ने 6 गेंद पर 36 रन कूट ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से छीनी जीत, फाइनल में इंडिया लीजेंड्स

0
VIDEO:466666.. इरफ़ान पठान ने 6 गेंद पर 36 रन कूट ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से छीनी जीत, फाइनल में इंडिया लीजेंड्स

इंडिया लीजेंड्स ने पहले सेमीफाइनल मैच (India Legends vs Australia Legends, Semi-final 1) में ऑस्ट्रेलिया की टीम को शिकस्त दी. पठान ने मैच में आतिशी पारी खेलते हुए महज 12 गेंदों पर 39 रन ठोके दिए. पठान ने ननेंस के एक ओवर में तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़े.

Image

आखिरी 6 गेंदों पर पठान ने 34 रन कूट दिए और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने इस दौरान 2 वाइड भी फेंकी. आखिरी ओवर में पठान ने ली की गेंद अपर विनिंग छक्का लगया. India Legends vs Australia Legends, Semi-final 1 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया.

Imageमैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन डंक ने सर्वाधिक 46 रन बनाए. 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया लीजेंड्स की शुरुआत अच्छी रही. सचिन और ओझा की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए अच्छी साझेदारी की. कप्तान सचिन तेंदुलकर 11 गेंद में 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

Imageइसके बाद सुरेश रैना भी 8 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हो गये. युवराज सिंह 15 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हो गए. युसूफ पठान ने भी निराश किया और बिन्नी और पठान लगातार ओवरों में आउट हुए. इसके बाद पठान ने नमन के साथ मिलकर मोर्चा संभाला. पठान ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर खबर ली.

Image19वें ओवर में इरफान पठान ने तीन छक्के जड़कर भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया. इंडिया लीजेंड्स को जीत के लिए आखिरी के दो ओवरों में 24 रन चाहिए थे. नमन ने अपनी 90 रन की पारी में 62 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 5 छक्के लगाए.

इंडिया लीजेंड्स ने नमन ओझा नाबाद 90 और फिर इरफान पठान की धमाकेदार पारी की बदौलत 4 गेंद शेष रहते 5 विकेट से ये मैच अपने नाम कर लिया. इस तरह से इंडिया लीजेंड्स ने फाइनल में जगह बना ली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here