2022 टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ‘बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर’ के कारण आगामी आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
बुमराह ने कुछ समय पहले ही अपनी पीठ की समस्या से उबरते हुए भारतीय टीम में वापसी की थी लेकिन एक बार फिर वह चोट का शिकार हो गए हैं और उनके T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की खबरें आ रही हैं। बुधवार को तिरुवंतपुरम में खेले गए टी-20 मुकाबले में भी दाएं हाथ का तेज गेंदबाज पीठ में दर्द की शिकायत के चलते नहीं खेला था।
वहीं ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया टीम (Rest Of India) का ऐलान हो गया है। हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को इस टीम का कप्तान बनाया गया है और डोमेस्टिक क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले कई बेहतरीन प्लेयर्स को टीम में जगह मिली है। ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया का मुकाबला रणजी ट्रॉफी की चैंपियन टीम सौराष्ट्र से होगा।
रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम में युवा बल्लेबाज यश धुल और यशस्वी जायसवाल को शामिल किया गया है। यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में दिलीप ट्रॉफी में साउथ जोन के खिलाफ जबरदस्त दोहरा शतक लगाया था। उन्होंने सिर्फ तीन ही मैचों में 497 रन बना दिए थे। वहीं अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 का खिताब दिलाने वाले यश धुल भी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। अनुभवी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को भी टीम में जगह मिली है।
गेंदबाजी की अगर बात करें तो युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी शामिल किया गया है। हालांकि उमरान का परफॉर्मेंस अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है। न्यूजीलैंड ए के खिलाफ हाल ही में वो दो पारियों में सिर्फ एक ही विकेट ले पाए थे। वहीं उनके नाम आठ फर्स्ट क्लास पारियों में आठ विकेट ही हैं। रेस्ट ऑफ इंडिया और सौराष्ट्र के बीच ईरानी ट्रॉफी का मुकाबला 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक राजकोट में खेला जाएगा।