भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला (India vs South Africa, 1st T20I) आज तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है. मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले साउथ अफ्रीका को बल्लेबाजी केने के लिए आमंत्रित किया.
पर्नेल और महाराज ने अफ़्रीकी पारी को संभाला. एक अच्छी साझेदारी के बाद पर्नेल आउट हुए. अक्षर पटेल ने वेन पार्नेल को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया. पार्नेल 37 गेंदों में एक चौका और एक छक्का जड़ते हुए 24 रन बनाकर आउट हुए. अफ्रीका की ढहती पारी को केशव महाराज ने संभाला.
केशव महाराज ने 41 रन की पारी खेल स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम ने 25 रन का योगदान दिया. इनके अलावा अफ्रीका का अन्य कोई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सका. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने तीन, दीपक चाहर और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट हासिल किये.
वहीं, बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को एक विकेट मिला. दक्षिण अफ्रीका के चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. इनमें कप्तान बावुमा, राइली रूसो, मिलर और स्टब्स शामिल हैं. दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 106 रन बनाए. इस तरह से दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने 107 रन का लक्ष्य रखा.
Lowest score at the fall of 5th wkt for SA
9/5 vs Ind Trivandrum 2022 *
10/5 vs WI Port Elizabeth 2007
31/5 vs Ind Durban 2007
भारतीय टीम की खिलाड़ी- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह.
Powerplay update from the 1st Mastercard #INDvSA T20I: Wickets, wickets and more wickets for #TeamIndia! 🤩#BelieveInBlue #INDvsSA pic.twitter.com/654odJH3ov
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 28, 2022
दक्षिण अफ्रीका की टीम- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी