क्रिकेट जगत के सबसे वजनी खिलाड़ियों में शुमार वेस्टइंडीज के रहकीम कॉर्नवाल ने मंगलवार को आतिशी पारी खेलकर गेंदबाजों के होश उड़ा दिए. 140 किलो ग्राम वजनी 6 फीट 5 इंच लम्बे रहकीम ने सीपीएल में बारबाडोस रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ आतिशी पारी खेलते हुए 91 रन बनाए. इस दौरान उन्होने गेंदबाजों की बेरहमी से पिटाई की.
रहकीम कॉर्नवाल की इनिंग कितनी हाहाकारी रही उसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि उसमें एक, दो या तीन नहीं पूरे 11 छक्के शामिल रहे. इन 11 छक्कों की बदौलत उन्होंने 74 रन तो सिर्फ 13 गेंदों में ही ठोक दिए. यहां 13 गेंदों से मतलब उन बाउंड्रीज से है जो रहकीम के बल्ले से उनकी पूरी इनिंग में निकली. उन्होंने 11 तो सिर्फ छक्के मारे फिर 2 चौके लगाए, जिसका कुल योग 74 होता है.
Rahkeem produces a sensational performance to get the @Dream11 MVP for the first Qualifier match. He smacked 91 runs, including 11 sixes and he took 2 wickets!! #CPL22 #BRvGAW #CricketPlayedLouder #Dream11 #BiggestPartyInSport pic.twitter.com/2nU6T4xzjf
— CPL T20 (@CPL) September 27, 2022
बाउंड्रीज से बटोरे 74 रन के साथ रहकीम कॉर्नवाल ने अपनी फुल इनिंग में 54 गेंदों पर 91 रन बनाए. इसमें उनका स्ट्राइक रेट 168.51 का रहा. यानी देखा जाए तो वो शतक सिर्फ 9 रन से चूके हैं. रहकीम की इस विस्फोटक पारी की बदौलत बारबाडोस रॉयल्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 195 रन बनाए. जवाब में गयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम 196 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.4 ओवरों में 108 रन पर ही ढेर हो गई.