Home SPORTS VIDEO:666.. इरफ़ान पठान के छक्कों से दहली गेल की टीम, बिश्नोई-युसूफ का धमाल, 222 रन ठोक रचा इतिहास

VIDEO:666.. इरफ़ान पठान के छक्कों से दहली गेल की टीम, बिश्नोई-युसूफ का धमाल, 222 रन ठोक रचा इतिहास

0
VIDEO:666.. इरफ़ान पठान के छक्कों से दहली गेल की टीम, बिश्नोई-युसूफ का धमाल, 222 रन ठोक रचा इतिहास

लीजेंड्स लीग (Legends League Cricket 2022) के नौवें मैच में भीलवाड़ा किंग्स और गुजरात जायंट्स की भिडत हो रही है. मैच (Gujarat Giants and Bhilwara Kings) में भीलवाड़ा किंग्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 222 रन बनाये.

Image

मुकाबले (Gujarat Giants and Bhilwara Kings) में गुजरात के कप्तान सहवाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए भीलवाडा की टीम को आमंत्रित किया. मैच (Gujarat Giants and Bhilwara Kings) में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स की टीम की शुरुआत बेहद ही शानदार रही.

ImageMorne van Wyk और विलियम पॉटरफिल्ड ने पहले विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की. Morne van Wyk ने 28 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 50 रन बनाये. दूसरे सलामी बल्लेबाज विलियम पॉटरफिल्ड ने 33 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 64 रन की पारी खेली.

Imageवहीँ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये इरफ़ान पठान ने 3 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 34 रन ठोके. जेसल ने भी आतिशी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. जेसल ने 29 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्का जड़ते हुए 43 रन बनाये. युसूफ पठान ने आखिर में 5 गेंदों पर 2 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए नाबाद 14 रन बनाये.

आखिरी दो गेंदों पर राजेश बिश्नोई (Rajesh Bishnoi) ने दो गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 600 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 12 रन बनाये. भीलवाड़ा किंग्स (Bhilwara Kings) ने इस तरह से 20 ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 222/4 रन बना डाले.

भीलवाड़ा किंग्स: इरफान पठान (कप्तान), ओवेश शाह, शेन वॉटसन, Morne van Wyk, मॉन्टी पानेसर, मैट प्रायर, श्रीसंथ, नमन ओझा, मयंक तेहलान, तन्मय श्रीवास्तव, समित पटेल, टिम ब्रेसनन, निक कॉम्पटन, टिनो बेस्ट, फिदेल एडवर्ड्स, विलियम पोटरफिल्ड, दिनेश सालुंके, सुदीप त्यागी, राजेश बिश्नोई, समित पटेल, सुदीप त्यागी.

Imageगुजरात जायंट्स: वीरेन्द्र सहवाग (कप्तान), केपी अपन्ना, स्टुअर्ट बिन्नी, मनविंदर बिस्ला, एल्टन चिंगम्बुरा, अशोक डिंडा, रयात एमरित, क्रिस गेल, जोगिंदर शर्मा, रिचर्ड लेवी, मिचेल मैक्लाघन, अजंता मेंडिस, केविन ओब्रायन, पार्थिव पटेल, लेंडल सिमंस, ग्रीम स्वान, क्रिस ट्रेमलेट, डेनियल विटोरी, यशपाल सिंह.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here