रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (RSWS) के दूसरे सीजन का 17वां मैच ऑस्ट्रेलिया और विंडीज (Australia Legends vs West Indies Legends) के मध्य खेला गया. (Australia Legends vs West Indies Legends) मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स ने वेस्टइंडीज लेजेंड्स को 8 विकेट से पराजित किया.
ऑस्ट्रेलिया के ब्राइस मैकगैन को शानदार गेंदबाजी (3 विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. मैच (Australia Legends vs West Indies Legends) वेस्टइंडीज लेजेंड्स के कप्तान किर्क एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज टीम के ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 34 रन जोड़े.
वेस्टइंडीज लेजेंड्स के सलामी बल्लेबाज विलियम पर्किन्स 9 रन बनाकर आउट हुए. दूसरे सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने एक छोर से तेज बल्लेबाजी की. ड्वेन स्मिथ ने नरसिंघ देवनारायण (28) के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. ड्वेन स्मिथ ने 33 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 65 रन बनाये.
किर्क एडवर्ड्स ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और आउट होने से पहले तीन चौके और दो छक्के की मदद से 46 रन का योगदान दिया. वेस्टइंडीज ने पूरे ओवर खेलते हुए 6 विकेट खोकर 178 रन बनाये. ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स के लिए ब्राइस मैकगैन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किये.
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स (Australia Legends) के लिए पारी की शुरुआत करने आए शेन वॉटसन और एलेक्स डूलन ने 11.4 में 130 रन की साझेदारी की. डूलन 30 गेंदों में 6 छक्के जड़ते हुए 56 रन बनाकर आउट हुए. वहीं वॉटसन ने तूफानी अंदाज से बल्लेबाजी की और जमकर चौके-छक्के लगाए.
शेन वाटसन ने पहले 50 गेंदों में नौ छक्के और पांच चौके की मदद से 88 रन बनाये. बेन डंक ने नौ गेंदों में नाबाद 21 और कैलम फर्ग्युसन ने नाबाद 11 रन बनाये. इस मैच में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स (Australia Legends ) 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुँच गई है.
Australia Legends की टीम ने चार मैचों में दो जीते हैं और एक में हार का सामना किया. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा. वाटसन ने इस साल एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में युवी और पठान को पीछे छोड़ा.