भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (Australia tour of India, 2022) का तीसरा मैच (India vs Australia, 3rd T20I) हैदराबाद में खेला गया। बता दें सीरीज (Australia tour of India, 2022) में ऑस्ट्रेलिया ने पहला टी20 और भारत ने दूसरे टी20 को अपने नाम किया था।
भारत ने तीसरे टी20 (India vs Australia, 3rd T20I) में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से करारी शिकस्त दी। रोमांचक मुकाबले (India vs Australia, 3rd T20I) में भारत को आखिरी ओवर में 11 रन की जरूरत थी। टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली और हार्दिक पांड्या क्रीज पर थे। डेनियल सैम्स गेंदबाजी कर रहे थे।
ओवर की पहली गेंद पर कोहली ने छक्का लगाकर ऑस्ट्रेलिया की उमीदें धूमिल कर दी। हालांकि, इसकी अगली ही गेंद पर कोहली फिंच को कैच थमा बैठे। तीसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने एक रन लिया। आखिरी तीन गेंदों पर भारत को चार रन की जरूरत थी।
How's that for a MAXIMUM from @imVkohli 💥
Don’t miss the LIVE coverage of the #INDvAUS match on @StarSportsIndia pic.twitter.com/fMHfv6LMLr
— BCCI (@BCCI) September 25, 2022
वहीं, चौथी गेंद पर हार्दिक कोई रन नहीं बना पाए। पांचवीं गेंद पर सैम्स ने वाइड यॉर्कर फेंकने की कोशिश की, लेकिन गेंद हार्दिक के बल्ले से लगकर थर्ड मैन पर चार रन के लिए चली गई। इस तरह भारत ने एक गेंद रहते तीसरे टी २० में जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
इससे पहले मैच (Australia tour of India, 2022) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 186 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कैमरन ग्रीन ने 21 गेंदों में 52 रन और टिम डेविड ने 27 गेंदों में 54 रन की पारी ताबड़तोड़ खेली। वहीं, भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किये।
टीम इंडिया ने 09 साल बाद अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टी 20 सीरिज में जीत दर्ज की है। बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टी 20 मैच जीतने के मामले में रोहित शर्मा ने विराट कोहली (32 जीत) को पीछे छोड़ा।