इन दिनों पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 7 मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जा रही है. जिसका तीसरा मुकाबाल कराची में खेला गया. इस मैच में एक ऐसा घटा जिसने कुछ पल के लिए सबकी सांसे रोक दी. हुआ यूं कि हारिस रऊफ की एक बांउसर पर इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक जब शॉट खेल रहे थे तो गेंद उनके हेलमेट में फंस गई. जिसके बाद गेंदबाज और विकेकीपर दोनो तेजी से उनकी तरफ दौड़े और उनका हालचाल जाना. ये नजारा कमेंटेटर और खिलाड़ियों सहित सभी दर्शक को हैरान करने वाला था.
इंग्लैंड टीम के पारी के 17वें ओवर में हारिस रऊफ गेंदबाजी करने को आए. ओवर की चौथी गेंद पर हैरी ब्रूक ने शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके हेलमेट की ग्रिल में फंस गई. हारिस भी दौड़ते हुए उनके पास गए. हालांकि तुरंत हैरी ने अपने हेलमेट उतारा जिससे पता चला कि सब सुरक्षित है. बाद में विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान भी हैरी से कुछ बातचीत करते नजर आए.
हैरी ब्रूक ने इस मुकाबले में खूब रन बटोरे और वह नाबाद लौटे. हैरी ने 35 गेंदों पर 81 रन की अपनी तूफानी पारी में आठ चौके और पांच छक्के जड़े. इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 221 रन बनाए बनाए जिसके बाद पाकिस्तानी टीम आठ विकेट पर 158 रन ही बना सकी. ब्रूक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.