VIDEO:टीम इंडिया पर कहर बनकर टूटे एंडरसन, तोड़ा सिराज व बुमराह का रिकॉर्ड, बने ऐसे पहले गेंदबाज

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा मुक़ाबला हेडिंग्ले के लीड्स में खेला जा रहा है।

आज यानी 25 अगस्त 2021 को भारत और इंग्लैंड के मध्य खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। विराट कोहली ने इस मैच में दूसरे टेस्ट वाली ही प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना ही सही समझा।

वहीं, इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में दो बदलाव किये हैं है। इंग्लैंड की टीम ने डॉम सिबले की जगह डेविड मलान और मार्क वुड की जगह क्रेग ओवर्टन को अंतिम एकादश में शामिल किया हैं। भारत का इस मैदान में रिकॉर्ड काफी बेहतर रहा है। ऐसे में भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगा।

वहीं इंग्लैंड सीरीज में बराबरी करने के इरादे से उतरा है। हालांकि मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही। कप्तान विराट कोहली का पहले बल्लेबाजी चुनने का फैसला सही साबित नहीं हुआ। भारत ने 5 ओवर के भीतर ही अपने दो अहम विकेट केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा के रूप में गंवा दिए।

पांचवें ओवर की पहली गेंद पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पुजारा को जॉस बटलर के हाथों कैच कराया। पुजारा एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और सिर्फ एक रन ही बनाकर आउट हो गये।

अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने राहुल, पुजारा और कोहली को पवेलियन की राह दिखाकर टीम इंडिया को बैकफूट पर धकेल दिया। एंडरसन अब तक 8 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट हासिल कर चुके हैं।

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप ट्रॉफी में एंडरसन ने सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में सिराज (11 विकेट) और बुमराह (12 विकेट) को पीछे छोड़ा। एंडरसन चैम्पियन ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज बन गये हैं।

Leave a Comment