भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच 22 जुलाई से 3 मैचों की वनडे सीरीज़ और 5 मैचों की टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसी दौरान टीम इंडिया के पास क्रिकेट इतिहास में पाकिस्तान का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.
इसके लिए भारत को वेस्टइंडीज पर वनडे सीरीज में जीत दर्ज करना होगा. बता दें कि यह रिकॉर्ड किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने का है. फिलहाल इस मामले में अभी भारत और पाकिस्तान बराबरी पर हैं.
2007 से कामय टीम इंडिया का विजय रथ
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक लगातार 11 द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती हैं. आखिरी बार मई 2006 में हार झेलनी पड़ी थी. फिर जनवरी 2007 से वनडे सीरीज में जीतना शुरू किया, तो टीम इंडिया का विजयरथ अब तक जारी है. यदि इस बार शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम वेस्टइंडीज को हराने में कामयाब होती है, तो पाकिस्तान का रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाएगा.
पाकिस्तान 26 साल से नहीं हारा
वैसे पाकिस्तान का यह रिकॉर्ड बेहद कमजोर टीम माने जाने वाली जिम्बाब्वे के खिलाफ बना है. पाकिस्तान ने वनडे क्रिकेट की द्विपक्षीय सीरीज में जिम्बाब्वे को लगातार 11 बार हराया है. दोनो टीमों के बीच 1996से द्वपक्षीय सीरीज़ खेली जा रही है. पाकिस्तान की टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ अब तक 14 में से एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी है. मगर शुरुआत की तीसरी सीरीज ड्रॉ रही थी. ऐसे में उसके बाद पाकिस्तान ने लगातार 11 सीरीज में फिर जीत दर्ज की.
किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे सीरीज जीत का रिकॉर्ड
11 बार भारत ने वेस्टइंडीज को हराया (2007 से अब तक)
11 बार पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को हराया (1996 से अब तक)
10 बार पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को हराया (1996 से अब तक)
9 बार साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को हराया (1995 से अब तक)
9 बार भारत ने श्रीलंका को हराया (2007 से अब तक)
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है-
शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज सीरीज का कार्यक्रम
पहला वनडे- 22 जुलाई
दूसरा वनडे- 24 जुलाई
तीसरा वनडे- 27 जुलाई
पहला टी-20- 29 जुलाई
दूसरा टी-20- 1 अगस्त
तीसरा टी-20- 2 अगस्त
चौथा टी-20- 6 अगस्त
पांचवां टी-20- 7 अगस्त