इस साल अक्टूबर में टी20 विश्वकप का आयोजन होना है.
टी20 विश्वकप से पहले इंग्लैंड का एक धाकड़ बल्लेबाज जबदरस्त फार्म में नजर आ रहा है. इन दिनों इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. इसके अलावा इग्लैंड में 100 गेंदो के क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन भी हो रहा है.
द हंड्रेड में इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन बेहद जबर्दस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं. लिविंग स्टोन की दमदार पारी के दम पर उनकी टीं बर्मिंघम फोएनिक्स ने फाइनल में जगह बना ली है. वह इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
लियाम लिविंगस्टोन ने इस टूर्नामेंट में अब तक 8 मैचों में 60.40 की औसत से 302 रन बनाए हैं. इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 171.59 है और वो 3 अर्धशतक लगा चुके हैं. लियाम लिविंगस्टोन ने अबतक इस टूर्नामेंट में 18 चौके और 23 छक्के लगाए हैं. छक्के लगाने के मामले में वो दूसरे किसी बल्लेबाज से काफी आगे हैं. लिविंगस्टोन के बाद ग्लेन फिलिप्स और मोइन अली ने 12-12 छक्के लगाए हैं.
लिविंगस्टोन ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ एलीमिनेटर मुकाबले में महज 40 गेंदों में नाबाद 92 रन ठोके थे. अपनी इस पारी में लिविंगस्टोन ने 10 छक्के और 3 चौके लगाए. इसके अलावा उन्होने रॉकेट्स के खिलाफ 31 गेंदों में 50 रन बनाए थे. लिविंगस्टोन का इतनी शानदार फॉर्म में होना इंग्लैंड के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से यूएई-ओमान में आयोजित होने है. अगर लिविंगस्टोन ऐसा ही प्रदर्शन करते हैं तो इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनने से शायद ही कोई रोक पाएगा.