लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की जीत के बाद मोहम्मद सिराज की काफी तारीफें हो रहीं हैं.
मोहम्मद सिराज ने बेहद कम समय में ही अपनी गेंदबाजी का लोहा पूरी दुनिया में मनवा है. केवल 7 टेस्ट खेलने वाले सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई पिचों से लेकर इंग्लैंड के मैदानों तक सब जगह अपनी गेंद की धार से बल्लेबाजों को धाराशाही किया है. दूसरे टेस्ट में भारत की जीत में अहम किरदार निभाने वाले सिराज की तारीफ दुनियाभर में हो रही है.
पाकिस्तान की प्रसिद्ध खेल पत्रकार और टीवी एंकर जैनब अब्बास तो सिराज के शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी फैन हो गई हैं. उन्होने सिराज की तारीफ करते हुए उन्हे वर्ल्ड क्लास बताया है.
जैनब ने कहा, ‘मोहम्मद सिराज वर्ल्ड क्लास गेंदबाज बनते जा रहे हैं. जिस तरह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में विकेट चटकाए और अब लॉर्ड्स में भी उन्होंने विकेट चटकाए हैं. सिराज के पास स्पीड है, उनके पास गेंद को काबू में रखने की काबिलियत है. वो गेंद को बाहर की तरफ ले जाते हैं और उनकी लाइन-लेंग्थ कमाल है.’जैनब सिराज के साथ-साथ बुमरहा, इशांत और शमी की भी तारीफ की है. उन्होने कहा कि भारत के पास 10-15 साल पहले ऐसे तेज गेंदबाज नहीं थे. अब भारत तेज गेंदबाजों की वजह से अलग टीम बन चुका है. जैनब अब्बास ने कहा, ‘बुमराह की जितनी तारीफ की जाए कम है. इशांत शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी की. मोहम्मद शमी को भूलना नहीं चाहिए. शमी ने तो गजब की बल्लेबाजी भी की. उनकी बुमराह के साथ साझेदारी ने पूरा मैच पलट दिया.